आज हम आपको 30 Useful and Free Chrome Extension के बाड़े में बताएँगे. आजकल हम आपना ज्यादातर काम कंप्यूटर और इन्टरनेट की मदद से करते है. कंप्यूटर में इन्टरनेट का प्रयोग करने के लिए आप किसी न किसी ब्राउज़र का इस्तमाल जरुर ही करते होंगे.
तो आपने काम को
आसान, तेज़ और मजेदार बनाने के लिए आपको कुछ browser extension का उपयोग करना चाहिए. ये कुछ
छोटे छोटे softwares होते है. जिन्हें आप कुछ ही seconds में डाउनलोड कर सकते है.
और केवल एक सिंगल क्लिक में activate कर सकते है.
वैसे मैं आपको
chrome के extension बता रहा हु. पर अभी जितने ब्राउज़र है. वो ज्यादातर extension
को सपोर्ट करते है. तो आप चाहे Chrome, Brave, Microsoft Edge, Firefox,
opera..इत्यादि use करते हो सभी में इनका इस्तमाल कर सकते है बिलकुल फ्री में. तो
चलिए जानते है.
दोस्तों extension
के बाड़े में जानने से पहले मैं आपको ये बताता हु की आप extension को कैसे डाउनलोड
करेंगे और फिर किस प्रकार उसका उपयोग करेंगे ?
Extension kaise lagate hain
1. सबसे पहले Chrome web store पर जाए.
2. वह आपको search
बॉक्स में कोई भी extension सर्च करना है.
3. अब एक लिस्ट
दिखेगी. आप किसी extension को select करे.
4. अब आपको “add to
chrome” पर क्लिक करना होगा.
5. आपका चाहे कोई
ब्राउज़र हो या chrome ही लिखा रहेगा. तो आपको चिंता करने की कोई जरुरत नही है.
6. ऊपर एक pop दिखेगा वह “add extension” पर क्लिक करे.
7. कुछ ही समय में आपका extension ब्राउज़र में add हो जाएगा.
How to activate extensions in chrome.
1. इसके लिए आपको ब्राउज़र में ऊपर 3 डॉट पर क्लिक करना होगा.
2. More tools पर
क्लिक करके extension को select करे.
3. यहाँ आपको सभी my chrome extension दिख जायेगा. किसी extension को पिन भी कर सकते है. जिनका आप ज्यादा
इत्समाल करते हो.
तो चलिए आगे बढ़ते है
और जानते है कुछ पावरफुल बेस्ट और तागरे extension के बाड़े में.
30 Useful and Free Chrome Extension
1. Forest chrome extension
अक्सर हम आपना काम
करते करते भटक जाते है. हम इन्टनेट पर जाते तो आपना कोई काम करने लेकिन वह इतनी
सारी चीज़े है जो हमें लुभाती है और हम आपना काम भूल कर उन्हें इस्तमाल करने लगते
है.
इससे बचने के लिए अब forest आपकी सहायता करेगा. इसे activate करने के बाद एक निश्चित समय सीमा तक ये आपको किसी भी दूरसे window को open करने ही नही देगा. हलाकि आप give up कर सकते है. लेकिन ये याद दिलाएगा की आप यहाँ आए क्यों थे. आखिर में आप अपना progress रिपोर्ट भी देख सकते है.
2. Black Box chrome extension
ये एक photo to text
converter है. अगर आप कोई online class कर रहे है. और आपको same चीज़ screen से
copy करके लिखना है. तो आप इसका इस्तमाल कर सकते है.
इसको activate करने के बाद उस text के area को select करे. अगर बढ़ने के बाद कुछ ही seconds में आपको image में लिखा data text में बदल जायेगा.
3. Noisli chrome extension
अक्सर हम कंप्यूटर
पर काम करते करते बोउर हो जाता है. अपने काम पर focus नही कर पाते ऐसे में ये
extension जरुर apply करे. ये हमें कुछ sounds सुनाता है जो आपका concerntartion
बनता है.
इस activate करते ही
आपको अलग अलग sound effect सुनने के option मिलेंग. जैसे- Rain, Thunderstrome,
Birds, Wind..etc इसे आप background में चला दे और आपना काम करते रहे.
4. Video Speed Controller chrome extension
अगर आप youtube पर
video देख रहे है तो वह आपको video की speed को adjust करने के option मिल जाता
है. लेकिन हर platform पर ऐसा नही है तो आप इस extension का use करिए.
जब आप video देख रहे
हो तो इस extension को activate करने के बाद आपको video को fast या slow करने का
option मिल जायेगा.
इसे भी पढ़े- कंप्यूटर कैसे चलते है - मुफ्त में कंप्यूटर चलाना सीखे ? (gyanreach.com)
5. Print Friendly chrome extension
जब कभी हम किसी web
page को प्रिंट करते है तो कंटेंट के साथ साथ कुछ विज्ञापन और खली जगह भी प्रिंट
हो जाती है. ये हमरे कई पेज को बर्बाद करता है.
इससे बचने के लिए इस extension का उपयोग करे. प्रिंट करते दौरान इसको activate करने से ये आपके आर्टिकल से सभी unwanted चीजों को हटा देगा. अगर कोई text delete करना चाहते है तो वो भी कर सकते है. इससे आपका प्रिंट बिलकुल साफ़ सुथरा होगा.
6. Black Box chrome extension
Online Study के
दौरान ऐसी कई चीज़े होती है जो हमें लिखनी पढ़ती है. अगर आपके पास कोई picture है
जिसमे कुछ लिखा है और उस Same text को वापस से टाइप कर रहे है. तो आपका बहुत
ज्यादा समय बर्बाद हो जाता होगा.
लेकिन ये extension
आपकी ये मेहनत और समय बचा सकता है. इसकी मदद से आप किसी भी image को select करेंगे
और ये उसमे लिखे हर शब्द को text में convert करके समय बचाएगा.
7. Screen Casting
अपने screen को
रिकॉर्ड करने के लिए न जाने हम कितने softwares का उपयोग करते है. इन्हें तो open
होने में ही अच्छा खासा समय लग जाता है. लेकिन अब आपको ऐसे किसी software को
इनस्टॉल करने की कोई जरुरत नही है.
अगर आप अपने ब्राउज़र
की screen को रिकॉर्ड करना चाहते है. तो इस extension का प्रयोग करे. अगर किसी को
कुछ समझाना हो तो भी यहाँ आसानी से हो सकता है क्योकि आपको marker, eraser,
text..etc जैसे कई options मिल जाते है.
8. Browsec vpn for chrome
Extension की बाते
कर रहे हो और chrome extension vpn न आए. ऐसा तो हो ही सकता है. ये हमें कई कामो में मदद करते है.
अब आपको अलग से इन्हें डाउनलोड करने की कोई जरुरत भी नही पड़ेगी.
इस extension को ऐड करके आप इसका इस्तमाल कर सकते है. बाकि सब की तरह ये भी फ्री है. यहाँ आपको ढेर सारे servers के location भी मिल जाएंगे. और यूजर interface भी बहुत simple है.
9. Unhook chrome extension
जब distraction की
बात कर ही रहे है. तो आप भी ये मानते होंगे की youtube पर आने वाले suggested
video हमरे बहुत ध्यान भटकाते है. हम youtube पर अगर कुछ सिखने का किसी काम से
जाते है लेकिन वो suggested video हमें बार बार दिखाई देते है और हम आपना काम
छोरकर उन्हें देखने लगते है.
इस extension को
activate करने से ये उन सभी suggested videos को block कर देगा. आपको youtube पर
केवल सर्च box ही नज़र आएगा और आप केवल वह video देख पाएंगे जो आपने search करा है.
दुसरे को नही तो इससे distraction काफी कम होगी.
10. Wordtune extension
ऐसे बहुत से शब्द है
जिनके मतलब एक ही होते है लेकिन कभी कभी कोई खास word हमारे लेख को अनोखा बना देता
है. अक्सर हम social media के post पर कमेंट करते रहते है. लेकिन सामान अर्थ वाले
विभिन शब्दों के प्रयोग से उन्हें औरो से बेहतर बनाया जा सकता है
ऐसे में ये
extension बहुत मदद करता है. जैसे मैंने लिखा good जिसका मतलब होता है “अच्छा”
लेकिन इसकी जगह अगर का प्रयोग किया जा जाए तो वो ज्यादा बेहतर लगता है. ये हमें
words के alternative suggest करेगा जिससे कोई email, article, letter..इत्यादि को
अनोखा बनाया जा सकता है.
इसे भी पढ़े- Internet से पैसे कमाने के अनोखे तरीके. (gyanreach.com)
11. Speechify chrome extension
हमें किसी चीज़ को
पढने में जितना वक्त लगता है उससे कही कम सुनने में लगता है. लेकिन अगर हमें कोई
email, letter, आर्टिकल को समझना चाहते है तो ऐसे में पढना तो पड़ेगा.
लेकिन ये extension हमारी ये समश्या दूर कर सकता है. यहाँ आपको कोई भी text लिखा हो ये उसे audio में convert करके आपको सुना देगा. यानि अब हमें कुछ खुद से पढना नही पड़ेगा. इससे हमरा समय भी बचेगा और एक साथ दो काम करने में सहायता मिलेगी.
12. Momentum extension
जब भी हम आपना
ब्राउज़र open करते है तो हमें वही टिपिकल सा interface देखने को मिलता है. हो सकता
है आप उससे बोर भी हो गए हो और अगर बदलते भी है तो बार बार करना पड़ता है.
इस extension को
activate करने के बाद आपको एक नया interface देखने को मिलेगा. उसमे कई अच्छे
wallpaper होने जो बार बार बदलते रहेंगे. यहाँ से आप आपना नाम भी लिख सकते है. ये
आपको time, date, temperature के साथ साथ wheater की भी जानकारी देता रहेगा.
13. Dark Reader chrome
ज्यादा कंप्यूटर या
फ़ोन इस्तमाल करना हमारी आखो के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. दरसल screen से
निकलने वाली white light सबसे अधिक नुक्सान पहुचती है. इससे बचने के लिए आप dark
mode का उपयोग कर सकते है. लेकिन अगर कोई ऐसी जगह पर visit कर रहे है जहा dark
mode का option ही ना हो तो ?
ऐसे में इस
extension का उपयोग करे. इसकी मदद से आप कही भी dark mode use कर सकते है. ये
light mode में भी light को warm बना देता है. जिससे आखे कम डैमेज हो और आप लम्बे
समय तक गैजेट उपयोग भी कर सके.
14. Wikiwand chrome extension
Wikipedia के बाड़े
में कौन नही जानता है. इन्टरनेट पर ज्यदातर सवालो के जवाब इससे ही मिलते है. लेकिन
कुछ लोगो को इसे पढने में परेसानी का सामना करना पड़ता है. उन्हें पता ही नही चलता
की उनकी काम की जानकारी कहा है
ये extension आपकी
बहुत मदद करेगा. इसे activate करने से wikipedia का formate थोरा बदल जायेगा. आपको
आपना कंटेंट दूढने में और चेजो को समझने में आसानी होगी.
15. Screenity chrome extension
वैसे हमने एक
स्क्रीन रिकॉर्डर के बाड़े में ऊपर ही समझ लिया है. लेकिन ये भी एक अच्छा extension
है. इसीलिए आप इसका भी प्रयोग करके देखे. जो आपको बेहतर लगे उसका इस्तमाल कर सकते
है.
16. VPN Proxy VeePN
ये भी एक बढ़िया VPN
है. ऐसे बहुत कम softwares है जो मुफ्त में इतने तगरे features हमको देते है.
जिनमे VPN Proxy एक है. इस VPN को अपने privacy के लिए इस्तमाल कर सकते है. आपको
कई servers के location मिलेगे.
इसे भी पढ़े- 10 Most Useful Websites on Internet- हिंदी में (gyanreach.com)
17. Go Full Page chrome extension
अगर मैं आपको मेरे
इस आर्टिकल का screenshot लेने को कहू तो आप क्या करंगे?
आप Window+ Print
Screen Key या Snipping tool का प्रयोग करंगे. लेकिन इसके लिए आपको page को
स्क्रॉल कर करके बार बार screenshot लेना पड़ेगा.
लेकिन ये tool इसे
कुछ seconds में कर सकते है. इसे activate करते ही ये पुरे page का screenshot
लेना सुरु कर देगा. वो भी केवल एक सिंगल क्लिक करने से आप इसे Png/Jpg के साथ साथ
direct pdf में भी export कर सकते है.
18. Buster capta solver for humans
अलग अलग website को
explore करने के सफ़र में सबसे ज्यदा परेशान करते है ये capta जो हमेसा कही न कही
से हमारे सामने आ जाते है. इन्हें solve करने में हमारा काफी समय बेकार हो जाता
है.
Buster एक capta solver है जिसे activate करने से ये आपके सभी captcha को चुटकियो में solve कर देगा.
19. Memefy this chrome extension
अगर आप भी meme देखने से सौकीन है और खुद से meme भी बनाना चाहते है. लेकिन अगर आपके पास editing की उतनी जानकारी नही है. कम समय में आप ये काम करना चाहते है तो इस extension को डाउनलोड करे.
इसे activate करने
के बाद जब आप किसी image को select करंगे तो ये वही आपको text add करने का option
दे देगा. आप वह कुछ seconds में उसका meme बनाकर save कर सकते है.
20. I Don’t care about cookies
जैस इसका नाम है
वैसा ही इसका काम भी है. किसी website पर visit करते दौरान आपको cookies को accept
या decline करने के लिए popups आते रहते है. लेकिन कही कही हम cookie को decline
करने का विकल्प ही नही मिलता.
ये extension सभी
cookies को automatically decline या accept कर देगा. जैसा आप इसमें set करोगे ये
वैसे ही work करके आपके समय को बचाएगा. आप आपको कही वो popups नही दीखेंगे.
21. Buyhatke extension
आजकल ज्यादतर लोग
ऑनलाइन ही shopping करते है. अक्सर हम देखते है की product के prices घटते- बढ़ते
रहते है. ऐसे में हम confuse हो जाते है की product कब लेना चाहिए.
इसके लिए इस
extension को activate करे. ये आपको किसी भी product का price history दिखा देगा.
इसे देखकर आप समझ जाएगे की product की price कब कम थी और कब ज्यदा. अगर किसी ऑफर
में prices कम हुई है तो आप ऑफर तक का इंतजार कर सकते है. लेकिन अगर graph
कांस्टेंट है तो अभी खरीद लीजिए.
22. Keepa extension
ये भी आपको products की price history की जानकारी देगा. लेकिन ये Amazon पर काम करता है और जो मैंने आपको ऊपर बताया वो flipkart पर work करेगा.
23. Clipt chrome extension
Apple के ecosystem
में Universal Clipboard नाम का एक feature होता है. जो आपके दुसरे apple products
को आपस में कनेक्ट करने का काम करता है. अगर आप कुछ आपने Iphone में copy करते है
तो उसे direct Macbook में paste किया जा सकता है.
लेकिन अगर आप
Android यूजर है तो ऐसा कोई feature आपको नही मिलता. लेकिन ये extension उसे बड़ी
आसानी से कर सकता है. इसके इस्तमाल से आप अपने products को कनेक्ट कर पाएंगे.
23. Pushbullet extension
ये भी ऊपर वाले की
तरह ही है. लेकिन यहाँ आप documnets को शेयर कर पायंगे. कंप्यूटर में इसे activate
करे और फ़ोन में pushbullet app को इंस्टाल करके इसका उपयोग कर सकते है.
इन्हें भी पढ़े- Digital Marketing क्या है. (gyanreach.com)
24. Grammerly chrome extension
जब हम कोई Letter,
Article, Post, Email टाइप कर रहे होते है तो उनमे कई mistakes हो जाते है.
जिन्हें ठीक करना तो आसान होता है लेकिन ढूढना बहुत मुस्किल. इसके लिए आपको पुरे
को वापस से पड़कर check करना पड़ता है. लेकिन फिर भी कोई गलती रह गई तो clients पर
बुरा impression पड़ सकता है.
grammerly आपकी काफी मदद करेगा. ये automatically आपके सभी mistakes को पकड़ लेगा. जिन्हें आप केवल एक सिंगल क्लिक करके सुधार सकते है. ये बेहद आसान है. आपका बहुत समाए बचाएगा.
25. Email traker extension
जब हम किसी को email
बेझते है और उनका reply नही मिलता तो हम परेशान हो जाते है. की शायद उन्हें हमरे
इस बात में कोई रूचि ना हो लेकिन ऐसा भी हो सकता है की सामने वाले ने अभी तक email
पढ़ा नही ना हो. तो ये हम कैसे पता कर सकते है?
इसमें ये extension
आपकी मदद करेगा. आप अपने भेजे गए email को ट्रैक कर पाएंगे की उसने email को पढ़ा
भी है या नही. ये आपके daily life में काफी काम आएगी.
26. Ugly email extension
ऊपर वाले तरीके से
तो कोई आपको भी ट्रैक कर सकता है. की आपने उनका भेजा email पढ़ा या नही. तो ऐसे में
आप इस extension का use करेंगे इससे आपको कोई track नही कर पायेगा.
27. Speed test chrome extension
इस extension को तो
जरुर ही add कर लीजिए. ये हमारे इन्टरनेट की speed को test करता है. ये आपकी
Downloading और Uploading speed दोनों check करके कुछ seconds में ही आपको रिजल्ट
दे देगा.
28. Google input tools chrome extension
जब हम कंप्यूटर या
स्मार्टफोन में Typing करते है तो वो English में टाइप होता है. लेकिन अगर आप किसी
दुसरे language में लिखना चाहते है तो इस extension का प्रयोग करे.
यहाँ आप किसी भी
language में लिख सकते है. अगर आप hindi को select करेंगे और लिखेंगे “accha” तो
ये automatically उसे hindi में “अच्छा” लिख देगा. तो इसे भी आ जरुर इस्तमाल करे.
29. Social blade chrome extension
अगर आप एक क्रिएटर
है तो ये extension आपकी बहुत मदद कर सकता है. हम क्रिएटर्स किसी भी टॉपिक पर
video या post बनाने से पहले बहुत सारा रिसर्च करते है. जो बहुत जरुरी भी है.
किन्तु इसके लिए बहुत म्श्कत करनी पड़ती है.
इस extension को activate करने से ये आपको videos का anylatics बगल में दिखा देगा. जिससे रिसर्च करना बेहद आसान और तेज़ बनेगा. इससे आप YouTube, twitter, twitch, Instagram.आदि पर रिसर्च कर पाएंगे.
30. One tap chrome extension
जब हम कोई work करते
है तो कई सारे tabs को open करते जाते है. और अगर आप system configuration उतना
स्ट्रोंग नही है तो ऐसे में आपका ब्राउज़र लैग करने लगेगा.
इससे बचने के लिए इस
extension का उपयोग करे. इसपर क्लिक करते ही. आपके सभी खुले tabs एक tab के अन्दर
list के रूप में बना देगा. इससे कंप्यूटर का लगबग 95% तक RAM फ्री रहता है.
इसे भी पढ़े- Iphones इतने महंगे क्यों होते है (gyanreach.com)
Last Words
तो आज मैं आपको 30 Useful and Free Chrome Extension in hindi के बाड़े में जानकारी दी. उम्मीद करता हु की ये
आर्टिकल में लिखी सभी बातो को आपने अच्छे से समझा होगा.
अगर आर्टिकल पसंद आया तो इसे शेयर जरुर करे. और ऐसे ही टेक्नोलॉजी से जुडी जानकारी के लिए gyanreach को फॉलो करना न भूले अपना कीमती वक्त निकल कर इस आर्टिकल को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद.