अगर आप एक कंप्यूटर यूजर है कंप्यूटर या लैपटॉप का इस्तमाल करते है तो आपको ये तो पता ही होगा की कंप्यूटर हमारे काम को कितनी तेज़ी के साथ करता है जिससे हमारा और आपका काफी समय की बचत होती है
लेकिन कुछ ऐसी काम
भी होते है जिन्हें कंप्यूटर से करने पर भी हमें बहुत वक्त लग जाता है. आपके इसी
वाफ्त को बचाने के लिए आज मैं आपको इन्टरनेट पर मौजूद कुछ ऐसे उपयोगी websites के
बाड़े में बताऊंगा जिनकी मदद से आप वो सभी काम जिन्हें करने में आपको आधे से 1 घंटे
तक का समय लग जाता था उन्हें सिर्फ एक क्लिक में कर सकते है.
इस लिस्ट में जितने
भी websites है सभी फ्री है और आपको इसे इस्तमाल करने के लिए कोई पैसे कर्च करने
की जरुरत नही तो आएई बिना ज्यादा वक्त गवाए हम इस आर्टिकल में आगे बढ़ते है और
जानते best websites in हिंदी.
तो नमस्कार दोस्तों,
मैं ऋषि चौधरी स्वागत करता हु आपका gyanreach.com में जहा टेक्नोलॉजी, ब्लॉग्गिंग,
मेक मनी ऑनलाइन. कंप्यूटर जैसी तमाम जानकारिय बिलकुल फ्री में आप सभी के साथ शेयर
की जाती है.
1. Pixlr
अगर आप कोई इमेज बना
रहे है जैसे- Profile Picture, Youtube Thumbnail, Products Images..आदि तो इसमें
आपको कम से कम 1 घंटे का समय लगता ही होगा लेकिन अगर मैं आपसे कहू की ये सब कुछ आप
केवल एक क्लिक में बना सकते है तो आपको विस्वास नही होगा लेकिन ये सब संभव है
pixlr की मदद से चलिए जानते है कैसे.
इसके लिए आपको
pixlr.com पर चले जाना है. वह निचे आपको तीन आप्शन नज़र आयेंगे Pixle X, Pixle E,
Photomash Studio आपको Photomash Studio पर क्लिक करना है. दाई ओर select फोटो पर
क्लिक करके एक फोटो चुने. अब बाई तरफ आपको कुछ categery जैसे simple profile,
simple shop, trendy profile, youtube thumbnail, plant life..आदि के विकल्प
मिलेगे आप अपनी चुनी फोटो को जैसा बनाना चाहते है वैसे पिक्चर पर क्लिक करे.
जैसे मैं यहाँ simple profile के किसी एक पिक्चर पर क्लिक करता हु 1 से 2 सेकंड वेट करने के बाद आप देख सकते है की मेरा profile बनकर तैयार है यहाँ से आप इसके size को बड़ा- छोटा कर सकते है. साइड में आपको कुछ आप्शन मिलेंगे जैसे:-
Background- यहाँ से
आप अपने picture के background कलर को बदल सकते है साथ ही साथ gradient और images
भी लगा सकते है.
Outlin- यहाँ से आप बोर्डेर यानि अपने फोटो पर आउटलाइन लगा सकते है निचे आपको size और softness को customize करने का भी विकल्प उपलब्द है.
Shadow, Effects
& Text - यहाँ कई सारे shadow और effects को ऐड कर सकते है. अगर कुछ लिखना
चाहते है तो text पर क्लिक करके लिखा जा सकता है.
पूरी editing होने
के बाद save पर क्लिक करके इमेज को device में save कर लीजिए. न केवल profile फोटो
बल्कि आप इस websites के कई तरह के images केवल एक सिंगल क्लिक में बना सकते है.
2. Pixabay
अगर आप एक creator
है content बनाते है youtube, facebook या किसी अन्य platform में तो ऐसे में आपको
जरुरत पड़ती होगी कुछ compyright free images और videos की जिससे आपका video, आर्टिकल
और ज्यादा attractive लगे और ज्यादा से ज्यादा लोग आपके content को पसंद करे.
वैसे तो इन्टरनेट पर
कई ऐसे webistes है जो copyright free materials provide करती है लेकिन मुझे सबसे
अच्छा pixabay.com लगा क्योकि यहाँ हर टॉपिक से रिलेटेड high resolution images
अवेलेबल है. जिनका आप इस्तमाल कर सकते है.
इसके लिए
pixabay.com पर जाए सर्च बार में टॉपिक सर्च करे और जिस इमेज को डाउनलोड करना
चाहते है उसपर क्लिक करके फ्री download पर क्लिक करे. इमेज size को select कर
download पर क्लिक करे. अब आपको i am not a robot पर tick करके download पर क्लिक
करना है और इमेज को device में स्टोर कर लीजिए.
3. Cloud Convert
कभी कभी हमें अपनी
जरुरत के हिसाब से files या documnets के formate को बदलना पड़ता है. जैसे की आपके
पास कोई image png या jpg formate में और आप उसे pdf में convert करना चाहते है तो
ऐसे में इस वेबसाइट से आसानी से कर सकते है.
इस websites से ना
केवल images बल्कि videos, text, ebooks, Achieve, cad, audio, documnets,
snapseed, vector..आदि के formates को बिलकुल मुफ्त में बदल सकते है. cloudconvert
200 से भी ज्यादा formates को सपोर्ट करता है.
इसके लिए आपको ऊपर
में convert वाले आप्शन पर क्लिक करके अपना फाइल टाइप select करना है की वो audio,
video, image या फिर क्या है उसके बाद आप उसका current available formate select
करेंगे जिस formate में आपके पास फाइल है.
उसके बाद आपको तो
वाले आप्शन पर क्लिक करना है और ये select करना है की आप उस फाइल को किस formate
में convert करना करना चाहते है. फिर आपको निचे select फाइल के आप्शन पर क्लिक
करके file select कर लेना है और convert पर क्लिक करना है.
2 से 3 सेकंड वेट
करने के बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा निचे download पर क्लिक करके आप इसे अपने
device में download कर सकते है.
4. Remove.bg
अगर आपके पास कोई
picture है जिसका background उतना अच्छा नही है या आप उसे बदलना चाहते है तो इस
websites से बिलकुल फ्री में कर सकते है. ज्यादातर जो webistes या application
होते है उनमे हमें background को मैन्युअली कट करके अलग करना पड़ता है लेकिन 100%
automatic websites है इसके अन्दर आपको बस इमेज अपलोड करना है और आपका काम हो
जायेगा चलिए जानते है कैसे.
सबसे पहले remove.bg पर जाए और upload image पर क्लिक करके अपना picture select करे. 2 से 3 सेकंड वेट करने के बाद रिजल्ट आपके सामने होगा. जैसा की आप देख सकते है बिना कट किए ही हमारे फोटो को background remove हो चूका है अगर आप इसे इसी तरह download करना चाहते है तो simply download पर क्लिक करके कर सकते है.
लेकिन हमें तो इसका background
बदलना है इसके लिए आपको कार्नर पर एडिट button पर क्लिक करना है. आपको यहाँ कई
सारे backgrounds नज़र आयेंगे आप किसी भी background पर क्लिक करके उसे इमेज पर लगा
सकते है. यहाँ आप चाहे तो गैलरी से कोई दूसरा पिक्चर भी सेल्क्ट करके background
के रूप में सेट कर सकते है.
5. Canva
अभी तक मैंने आपको
जितने भी websites के बाड़े में बताया है उनमे से मेरा सबसे पसंददीदा canva है
क्योकि एक creator के लिए ये वेबसाइट बहुत काम में आती है. इसकी मदद से आप images,
videos और animations बहुत easily बना सकते है..
इसके लिए आपको canva.com
पर जाना है और sign up क्लिक करना है यहाँ आप google या facebook से sign उप कर
सकते है. उसके बाद आपको कई सारे आप्शन मिलेंगे यहाँ से आप Whiteboard, Youtube
Banner, Youtube Thumbnail, Video, Facebook Post, Facebook Cover, Instagarm
Story, Instagarm Reel, logo, Presentation, Resum और भी बहुत कुछ आप canva से
मुफ्त में बना सकते है आप जो भी बनान चाहते है उसपर क्लिक करे.
अब आपके सामने नया
विंडो open होगा यहाँ से आप पूरी editing कर सकते है अगर उतनी editing नही आती है
तो आपको यहाँ कई सारे pre-design templates नज़र आयेगे क्लिक करके आप उसका इस्तमाल
कर सकते है. निचे आपको elements, upload, style, text ..आदि का विकल्प मिलता है
जहा से आप अपनी मन मर्जी से editing कर सकते है.
Download करने के
लिए आपको ऊपर शेयर वाले आप्शन पर क्लिक करके download वाले आप्शन पर क्लिक करना
होगा. यहाँ से आप अपने documents का formate select करके इसे device में download
कर सकते है.
6. Smartmockups
अगर आप ऑनलाइन किसी
प्रोडक्ट या ब्रांड को प्रमोट करना चाहते है तो आपको उसके कुछ बैनर या पोस्टर्स
बनाने होंगे जिन्हें mockups कहते है. इसके लिए कई websites है लेकिन ज्यादातर
paid है और उनका interface भी difficult होता है लेकिन smartmocups की मदद से आप
फ्री में कुछ mockups क्रिएट कर सकते है.
इसके लिए सबसे पहले
आपको smartmockups.com पर जाना है और निचे upload your image पर क्लिक करके अपने
ब्रांड का लोगो या प्रोडक्ट select कर लीजिये.
browse all mockups
पर क्लिक के बाद आपके सामने कई सारे pre design mockups देखेंगे. बस आपको अपना
प्रोडक्ट या लोगो इसमें ऐड करना होगा इसके लिए किसी एक mockup पर क्लिक करे और दाई
वोर आपको एडिट का आप्शन पर क्लिक करना होगा.
यहाँ से आप अपने
select किए पिक्चर को क्रॉप करके फ्रेम में सेट कर सकते है then, आपको crop and
continue पर क्लिक कर लेना है अब जैसा की आप देख सकते है केवल एक क्लिक में हमने
एक बेहतरीन mockup बना लिए है. Download करने के लिए download पर क्लिक करके
quality select करे और mockups को device में save कर लीजिए.
7. Print Friendly
दोस्तों जब आप किसी
webiste के आर्टिकल को प्रिंट करना चाहते है तो इसके लिए अपने ब्राउज़र में ऊपर
3dot के आप्शन पर क्लिक कर प्रिंट आप्शन पर जाते है. यहाँ आपको preview में कई
सारे गैप्स नज़र आयेंगे ये खली जगह होते है adds के जो blogs monitize होते है उनके
आर्टिकल्स पर ऐड शो होती है जिस कारन आपको कई सरे गैप्स मिलेंगे. अगर आप इसे ऐसी
प्रिंट करंगे तो आपके कई सारे pages इन गैप्स की वजह से बर्बाद हो जायेंगे.
इससे बचने के लिए आप
printfriendly.com पर जाए और उस आर्टिकल के लिंक को पेस्ट करके preview वाले आप्शन
पर क्लिक करे. 2 से 3 सेकंड इंतज़ार करने के बाद आप देखेंगे की उस आर्टिकल से सारे
गैप्स remove हो गए है साथ ही साथ text की quality में भी कुछ इम्प्रूवमेंट है और
यहाँ से आप directly innecessary text को delete भी कर सकते है.
8. Clean Png
अगर आपको png images
की जरुरत होती है तो ये आपके लिए बड़े काम की वेबसाइट है. यहाँ आपको केवल png
images देखने को मिलेंगे यानि वैसे images जिनका background removed हो.
सबसे पहले आपको cleanpng.com पर जाना है और जो images की जरुरत है उसे सर्च बार में टाइप करके इंटर करे. अब आपके सामने कई सारे png image खुल कर समाने आ जाएंगे.
9. Auto Draw
ये वेबसाइट AI (artificial intelligence) पर आधारित है जिसके कारन हमें इसमें कम मेहनत और समय में बढ़िया रिजल्ट मिलते है. वैसे ये ड्राइंग के लिए बनाया गया है जैसे आप MS Paint का इस्तमाल करते है कुछ वैसा ही लेकिन ये उससे बहुत एडवांस है इसकी सबसे खास बात ये है की आप इसमें कैसी भी ड्राइंग बनाओ ये उसके एक बेहतर ड्राइंग में convert कर देता है automatically आएई जानते है कैसे.
सबसे autodraw.com पर जाए और create drawing पर क्लिक करे. यहाँ आप कुछ भी और कैसे भी ड्रा कर सकते है. अब जैसे ही आपने कुछ उल्टा सीधा ड्रा किया होगा आपको उपर में कुछ suggestion दिखेंगे आपकी ड्राइंग की हिस्साब से और उसपर क्लिक करते ही आपकी ड्राइंग पूरी तरह से बदल जाएगी. यहाँ से आप उसके size को बड़ा छोटा करने के साथ साथ बहुत कुछ एक्स्ट्रा भी कर सकते है.
10. Picture Restore
AI पर बेस्ड इस वेबसाइट का प्रयोग पुराने फटे Pictures को restore करने के लिए किया जाता है. अगर आपके पास कोई पुराना फोटो है जिसके coloures फीके हो गए है या फट चुके है तो आप यहाँ से फ्री में retore कर सकते है.
इसके लिए hotpot.ai पर जाए और कोई पुराना फोटो अपलोड करे. 5 से 6 सेकंड वेट करने के बाद रिजल्ट आपके सामने होगा. बी इना किसी मेहनत के केवल पिक्चर अपलोड करने से आपका काम ख़त्म हो गया.
Video के माध्यम से समझे.
Last Words
तो ये थे कुछ Top 10 useful websites on internet in hindi आशा करता हु की ये आर्टिकल आपके लिए जरुर जन्करिभारा रहा होगा और आपको बहुत पसंद भी आया होगा. इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर और और हमें फॉलो करना न भूले. अपना कीमती समय निकाल कर इस post को पढने के लिए धन्येवाद.