आपके Social Media Apps में Instagram जरुर सामिल होगा ये एक बहुत पोपुलर socail media platform है जिसका इस्तमाल आजकल लगबग हर कोई करता है.
Instagram अपने
users के craze को देखते हुए हमेसा कुछ न कुछ नया feature ऐड करता रहता है. इसी
कारन इसकी popularity दिन प्रतिन और बढती जा रही है. हमने इसपर expermient कर कर
के कुछ ऐसे hidden settings और tricks का पता लगाया है जिसके बाड़े में बहुत कम लोग
जानते होंगे.
और मैं ये दावे के
साथ कह सकता हु की अगर आप इन settings को समझ लेते हो तो आप इन्स्तागार्म के अन्दर
और भी बहुत कुछ कर सकते है जो सायद ही किसीको पता होगा. इसीलिए आज मैं आपको कुछ
ऐसी ही best instagarm settings के बाड़े में बताने वाला हु.
तो नमस्कार दोस्तों,
मेरा नाम ऋषि चौधरी है. मैं ब्लॉग्गिंग के फील्ड में पिछले चार वर्सो से काम कर
रहा हु और gyanreach.com के माध्यम से टेक्नोलॉजी, मेक मनी ऑनलाइन, ब्लॉग्गिंग,
कंप्यूटर.. आदि से सम्बंधित अनोखी जानकारिया आप सभी तक पहुचाता रहता हु.
Amazing Instagarm Tricks In Hindi
Trick No 1
आप में से कई लोगो
ने आज से सालो पहले अपना इन्स्ताग्राम अकाउंट बनाया होगा. आज से 4 साल, 5 साल या
जब भी आपने अकाउंट बनाया था उस वक्त आपने किस reel या potst को like किया, किस
post पर क्या Comment किया, किसकी स्टोरी पर क्या क्या replay दिया ये सब कुछ आप
देख सकते है इस ट्रिक
की मदद से इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना है.
Step 1.
इन्स्ताग्राम पर प्रोफाइल वाले आप्शन पर जाए.
Step 2. उपर 3 लाइन
पर क्लिक करे
Step 3. निचे पॉप उप
विंडो open होगा वह your acitivity के आप्शन पर क्लिक करके interaction पर चले
जाए.
यहाँ आपको comments,
likes और story replys जैसे विकल्प मिलेंगे. अगर आप comments पर क्लिक करेंगे तो
आपने अभी तक उस अकाउंट से जितने भी comments किए है सभी आपको दिख जायेंगे आप ऐसे
ही बाकि को भी देख सकते है और साथ ही साथ इसे delete भी किया जा सकता है.
Trick No 2
अगर आप एक content
creator है और आपका instagarm कोई पेज है तो उसपर आप रोजाना post, reel..आदि अपलोड
करते रहते होंगे. आपको बता दे की instagarm हमसा कुछ न कुछ ट्रेंड करता रहता है
अगर आप अपने post या reel को वायरल करना चाहते है तो trending hashtag से ऐसा किया
जा सकता है इसके लिए पास आपको कैप्शन में उस टैग कोई ऐड करना होता है. लेकिन सवाल
ये है की हमें कैसे पता चलेगा की अभी कोण सा hashtag trending में है. इसे जानने
के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे.
Step 1.
इन्स्ताग्राम open करे और सर्च बार में जाए.
Step 2. वह # टाइप
करे और अपने पेज की categery(जिस टॉपिक पर आप post या reel बनते है जैसे- tech,
fitness, cooking, travel..etc) type करे.
अब आपको कई सारे
tags नज़र आ रहे होंगे ये सभी tags अभी trending में अगर आप अपने post में इनका
प्रयोग कर्नेगे तो आपका post भी वायरल होगा. आप समय समय पर trending tags पता करके
अपने post या reel में ऐड करे इससे आपके पेज को ग्रो होने में काफी मदद मिलेगी.
Trick No 3
दोस्तों जब आप अपने story के views में जायेंगे तो आपको वो सभी
एकाउंट्स की लिस्ट मिलेगी जिन्होंने आपकी story को देखा है ये लिस्ट इस तरह से
arrenge होते है की पहले आपकी story को किसने देखा उसके बाद किसने देखा लेकिन ऐसा
देखा गया है की अगर आपकी story पर 50 या उससे ज्यादा views आते है तो instagarm का
एक alogrithum काम करता है और सबसे ऊपर आपको वो एकाउंट्स नज़र आयेंगे जो आपकी post
या reel को ज्यादा देखते है, या आपके आकोउंत को बार बार check करते है या आपके
अकाउंट को ज्यादा सर्च करते है. तो इससे आप ये पता लगा सकते है की कौन आपके अकाउंट
पर ज्यादा विजिट करता है.
Trick No 4
हम हमेसा अपने account पर कुछ upload कर देते है और अगर वो हमें पसंद
नही आता तो हम उसे delete भी कर दिया करते है या कभी कभी तो गलती से भी हमसे कोई
post या reel delete हो जाता है. लेकिन आपको बता दे की instagarm के अन्दर एक ऐसा
hidden feature भी मौजूद है जो आपके सभी delete किए post को स्टोर कर लेता है. ये
पता करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे.
Step 1. instagarm पर profile वाले आप्शन पर जाए
Step 2. ऊपर 3 line पर क्लिक करके your acitivity पर क्लिक करे.
Step 3. निचे स्क्रॉल करे और recently delete पर जाए
यहाँ आपको आपकी साड़ी delete की हुई post नज़र आयेंगे आप चाहे तो उसे
restore भी कर सकते है. इसके लिए उस post पर क्लिक करे और निचे 3 dot पर क्लिक
करके restore पर क्लिक करे. वापस से restore पर क्लिक करे और आपका post फिर से उस
जगह पर चला जायेगा जहा से आपने उसे delete किया था.
Trick No 5
जब आप किसी का instagarm story को देखते है तो वो उसके views में जाकर
आसानी से पता लगा सकता है की आपने उसका story देख लिया है लेकिन अगर आप ये चाहते
है की आप उसका story देख भी ले और सामने वाले को पता भी न चले तो आपको सबसे पहले
इन्स्ताग्राम को एक दो बार रिफ्रेश करना है और अपना इन्टरनेट या wifi off कर लेना
है फिर आप उसकी story को देख लीजिये और instagarm को close कर दे.
अब आपने सामने वाला का story देख भी लिया लेकिन उस ये पता ही नही
चलेगा. उम्मीद करता हु की ये tricks आपको पसंद आ रहे होगे चलिए कुछ और मज़ेदार
ट्रिक्स को जानते है.
Trick No 6
Instagram पर हमेसा कोई न कोई song ट्रेंड करता है ऐसे में जो लोग उस
गाने पर reel बनाते है तो उनका reel भी रातोरात वायरल हो जाता है उसने trending
song पर reel बनाया है लेकिन अगर आप कोई ऐसा reel बना रहे है जिसमे आपको उस गाने
के जरुरत नही है.
अब ऐसे में
आपको क्या करना है आप अपना reel अपलोड करेंगे और एक trending music भी उसके अन्दर
ऐड करेंगे लेकिन उसका volume बिलकुल low कर देंगे जिससे उसका साउंड reel में सुनाई
न दे. इस तरह से आपका reel भी ट्रेंड करेगा क्योकि आपने trending music use किया
है और आपके reel को भी उस गाने के साउंड से कोई फर्क नही पड़ेगा.
Trick No 7
जब आप कोई post अपलोड करते है तो उसे कई सारे लोग reshare कर देते है.
अगर आप अपने reshare किए post को देखना चाहते है तो इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो
करे.
Step 1. Instagarm में profile वाले आप्शन पर जाए.
Step 2. किसी भी post पर क्लिक करे जिसका आप check करना चाहते है.
Step 3. ऊपर 3 dot के आप्शन पर क्लिक करे और view story reshare पर
जाए. अब आप easily अपने reshares को देख सकते है
Trick No 8
अगर आप reel बनाना चाहते है लेकिन आपको editing नही आती या फिर आप
photos और videos को सही से arrange नही कर पाते जिसकी वजह से अच्छे video shoot
करने के बावजूद आप एक प्रोफेशनल reel video नही बना पते है तो इसका एक बढ़िया सलूशन
मैं आपको बताने वाला हु बस मेरे बताए स्टेप्स को फॉलो करे.
Step 1. इन्त्सग्राम open करे और reel वाले button पर क्लिक करे.
Step 2. ऊपर कैमरा वाले आप्शन पर क्लिक करे.
Step 3. यहाँ reel के साइड में आपको templates का आप्शन मिलेगा
instagarm के अन्दर पहले से ही कुछ pre design templates जिनकी मदद से
बिना editing किए आप एक प्रोफेशनल reel बना सकते है इसके लिए बस किसी टेम्पलेट को
सेलेक्ट करे और ऐड media पर क्लिक करके photos और videos को सेलेक्ट करे अब आपका
reel बनकर तयार है. next पर क्लिक करके इसे अपलोड कर सकते है.
Trick No 9
जब आप किसी प्राइवेट अकाउंट पर message करते हो तो सामने वालो को message
के साथ साथ एक रिक्वेस्ट भी जाता है अगर वो चाहे तो बिना रिक्वेस्ट एक्सेप्ट किए
ही आपके mesaages को देख सकता है.
इसके लिए आपको किसी का चाट open करना है और स्वाइप डाउन करना है जिससे
की vanish mode इनेबल हो जाए अब अगर आप उसे message करते है तो वो बिना request
एक्सेप्ट किए message नही देख सकता है.
Trick No 10
हम अक्सर instagarm पर कोई न कोई story अपलोड करते रहते है. और 24
घंटे बाद वो delete भी हो जाता है. लेकिन आजतक आपने जितनी भी story अपलोड की है वो
सब achieve में स्टोर रहती है जिसे आप आसानी से देख सकते है.
इसके लिए आपको profile वाले आप्शन पर क्लिक करके ऊपर 3 line पर क्लिक
करना होगा. निचे से एक पॉप उप विंडो open होगा वह आपको achieve का आप्शन पर क्लिक
करना होगा और आपके सभी पुराणी story आपके सामने आ जाएगी.
Trick No 11
जब हम अपने smartphone में instagarm इस्तमाल करते है तो reel और post
आसानी से अपलोड हो जाते है लेकिन प्रॉब्लम तब आती है जब हम कंप्यूटर या लैपटॉप से
reel अपलोड करने की कोसिस करते है. वह हम न ही डायरेक्ट reel अपलोड कर पते है और न
ही सही से एडिट कर पाते है
इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर में crome web store पर जाकर inssit web
client नाम का एक्सटेंशन ऐड करना होगा और उसके बाद जब आप instagarm अपने लैपटॉप
में open करेंगे तो वो बिलकुल smartphone जैसा खुलेगा.
Trick No 12
जब आप अपनी लगाई story पर लिखे text पर ज्यादा जोर देना चाहते है की हर किसी की नज़र उस पर पढ़ जाए तो ऐसे में आपको text पर shadow का use करना चाहिए. इसके लिए कोई effect तो नही है लेकिन एक ट्रिक जरुर है.
आपको अपनी story पर text के आप्शन पर जाना है और कुछ भी टाइप कर लेना
है और उसे black colour कर देना है. अब आप वापस text पर जाकर same text टाइप करेंगे
और उसका कोई दूसरा colour select करेंगे और उसे पहले वाले text पर लाकर रख देंगे.
अब यहाँ आपको shadow जैसा effect देखने को मिलेगा. ये बहुत ज्यादा
attractive लगता है.
Video के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी
Last Words
तो आज अपने जाना Best Intsagram Tricks In Hindi उम्मीद करता हु की ये आर्टिकल आपके लिए जरुर जन्करिभारा रहा होगा और आपको बहुत पसंद भी आया होगा. ऐसी ही टेक्नोलॉजी से रिलेटेड content के लिए आप हमें फॉलो कर सकते है. साथ ही साथ आप इस post को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि सभी को ये tricks पता चल जाए.