Phone Hack कैसे होता है? और इससे कैसे बचे?

टेक्नोलॉजी के आने से हमें काफी फायेदा हुआ है लेकिन इसके कई नुक्सान भी है. हम अक्सार सुनते रहते है किसी के Data को चोरी करके उसके साथ लाखो का फ्रॉड हो गया वही कभी किसी का Social Media account तो कभी किसी का पूरा phone ही hack हो जाता है.

इसे देखते हुए ये कहना बिलकुल गलत नही है की टेक्नोलॉजी हमरे लिए वरदान के साथ साथ आभिसाप भी है. लेकिन सवाल ये है आखिर smartphone hack होता कैसे है.

आज की इस आर्टिकल हम न केवल phone hack कैसे होता है जानेगे बल्कि आप अपने phone को hack होने से कैसे बचाए इसके बाड़े में भी विस्तार से समझेंगे. हर smartphone यूजर को ये पता होना बेहद जरुरी है. क्या पता की आप ये आर्टिकल जिस phone में पढ़ रहे है वो भी hack हो. इसके लिए मैं आपको कुछ संकेत बताऊंगा जिससे आप पता लगा सकते है की आपका phone hack है या नही.

phone hack kaise hote hai

तो नमस्कार दोस्तों, जैसा की आप जानते है मेरा नाम ऋषि चौधरी है में पिछले 4 वर्षो से ब्लॉग्गिंग के फील्ड में काम कर रहा हु और gyanareah.com के माध्यम से टेक्नोलॉजी से जुडी महत्वपूर्ण जानकारिय आप सभी के साथ साझा करता रहता हु.

Phone Hack कौन करता है.

हमरा phone hackers hack कर लेते है ये वो लोग होते है जिन्हें कंप्यूटर और programming के बाड़े में अपार ज्ञान होता और इसी ज्ञान के मदद से कुछ हैकिंग मेथड के जरिये वो किसी device को hack करते है.

इस दुनिया में मुखतः तो तरीके के hackers होते है. पहला white hat hackers और दूसरा black hat hackers. ये दोनों तरह के hackers phone या system को hack कर सकते है. white hat hackers किसी भी device को उसके मालिक के इजाज़त से उसकी security को check करने के hack करते है. ये अच्छे लोग होते है और ethecial हैकिंग पूरी तरह legal है.

वही black hat hackers किसी phone को hack करके उसके अन्दर से data को चोरी कर गलत कामो में इस्तमाल किया करते है. ये मालिक की परमिशन तो लेते है लेकिन गलत तरीके से ये बहुत बुरे लोग होते है. इनका उदेश आपको नुक्सान पहुचने का होता है. unethical हैकिंग illegal है. ये एक जुर्म है.

इस आर्टिकल में आगे की सभी बाते black hat hackers को लेकर करेंगे. वो क्या करते है? कैसे करते है? वगेरा वगेरा चलिए सीखते है.

Phone Hack क्यों किया जाता है.

Phone hack करने के पीछे हैकर का कुछ मक्साद छुपा होता है वो अच्छा भी हो सकता है और बुरा भी अगर आपका phone hack है और आपको इसकी जानकारी नही है तो ऐसे इस्त्तिथि में मक्साद बुरा ही होता  है.

आज इंसान इतना लालची हो गया है की वो पैसो के लिए कुछ भी कर सकता है. एक हैकर आपका data हासिल करके आपको ब्लैकमेल करके पैसे हस्सिल करता है. (जैसे आपके प्राइवेट photos और videos को वायरल करने के धमकी, आपके बैंक अकाउंट के साथ छेर- छार करना..आदि)

Phone हैक कैसे किया जाता है.

अगर आपने कभी फिशिंग की होगी तो आपने देखा होगा की मछली को जाल में फसाने के लिए चारे का इस्तमाल किया जाता है. यानि शिकार को अपनी वोर आकर्षित करने के लिए उसे लालच दिया जाता है. ठीक उशी प्रकार hackers हमारे साथ करते है.

Victim को आपने चंगुल में फसाने के लिए Phone, Cash Prize, Car, Gifts, Cashbacks.आदि जैसे लालच दिए जाते है और कहा जाता है की claim करने के लिए इस app या software को इंस्टाल करे. और लालच में आकर आप कर भी देते है. और आपका phone hack कर लिया जाता है.

Phone हैक करने के तरीके

आए दिन hackers फ़ोन को हैक करने के नए नए तरीके बनाते रहते है लेकिन हम कुछ मुख्य तरीको के बाड़े में ही चर्चा करेंगे.

Phone या कोई Device हैक करने के लिए hackers को target के phone में कोई virus या software डालना पड़ता है. लेकिन hackers ऐसा खुद नही कर सकता इसीलिए ये काम आपसे धोके से करवाया जाता है चलिए जानते है कैसे होता धोके का ये खेल.

phone hack karne ke tarike

Mallious Softwares

ये ऐसे softwares होते है जिनके अन्दर harmful virus और codes छुपे होते है. इन्हें black hat hackers के द्वारा बनाया जाता है. इन्हें इस तरीके से प्रोग्राम किया जाता है की किसी के phone में download होते है उसका सारा data hackers को शेयर कर देता है.

ऐसे softwares को offical और trusted app stores पर allow नही किया जाता है. इसलिए इस तरह से आपस आपको किसी थर्ड पार्टी webistes पर उपलब्द करवाई जाती है.

आमतौर पर इन softwares को इंट्रेस्टिंग बनाया जाता है ताकि लोगो के मन को आसानी से लुभा सके. इसमें कभी prize जितने के लिए तो कभी phone को हैकिंग से बचने के लिए download करने की हिदायत दी जाती है और अगर आपने बहकावे में आकर इंस्टाल कर लिए तो ये automatically background में रन करेगा और आपका सारा data चोरी कर लिया जायेगा और आपको पता भी नही चलेगा.

Pishing

हर इंसान का दिमाग तब काम करना बंद कर देता है. जब वो ख़ुशी में हो या परेसानी में hackers इन्ही दोनों कमजोरियों को फायेदा उठाते है. आपने कभी न कभी नोटिस किया होगा की आपके phone में किस sms आते है जो lottery, cashback या जॉब जैसे ऑफर देते है.

कुछ केसेस में victim को बैंक अकाउंट से पैसे काटने, अकाउंट बंद करने अथवा phone hack होने तक की धमकी दे कर डराया जाता है.

यहाँ आपको फर्जी message के साथ एक लिंक भी दिया जाता है और आपको उसपर क्लिक करने की हिदायत दी जाती है और जब आप उसपर क्लिक करते है तो एक webpage पर पहुच जाता है जो की दिखने में बिलकुल आसली लगेगा या आपसे कुछ परमिशन मांगे जाते है और आपको आपका prize लेने के लिए ragistratin करने को कहा जाता है और अगर आप इस चंगुल में फस गए तो phone hacked.

Spam Links

कभी कभी हमें कुछ spam links भेजे जाते है और अनजाने में अगर हमने उसपर क्लिक कर दिया तो कोई mallious सॉफ्टवेर और virus आ जाता है जो हमरे phone का data हैकर तक पहुचाता है.

ये links आपको social media (Whatsapp, Facebook, Instagarm ..आदि) पर या sms के माध्यम से target के phone पर भेजे जाते है.

Internet Browsing

1. POP UP Window

इन्टरनेट ब्रोव्सेरिंग के दौरान के automatically कुछ पॉप उप notification आता है जिसमे phone में virus पाया गया है जल्दी स्कैन करे और आपने phone को hack होने से बचाए जैसी बाते कही जाती है. जिस software को download करने के लिए कहा जाता है उसके अन्दर virus होता है जो phone को hack कर लेता है.

2. Downloading

जब हम किसी untrusted webistes से कुछ (photos, videos, documents, sofware..आदि) download करते है तो उसके साथ साथ Virus Infected Files भी download हो जाते है. और आपके device में आने के बाद उसका सारा data धीरे धीरे हैकर के पास पहचाते है.

Rooted Phones

अगर आपने phone को रूट किया है तो ऐसे में आपके phone को hack करना बहुत आसन है. हलाकि phone रूट करने के बाद आप उसमे काफी कुछ कर सकते है लेकिन इसकी security बिलकुल कतम हो जाती है इसीलिए अगर आपको अपने data की परवाह है तो rooted phone इस्तमाल करने से बचे.

अब इसका उपाए किया है? आखिर कैसे हम अपने phone को hack होने से बचाए? ये जानने से पहले मैं आपको कुछ ऐसे संकेत बताना चाहूँगा जिससे आप पता लगा सकते है की आपका phone hack है या नही.

कैसे पता करे की phone hack है या नही

Battery का जल्दी ख़त्म होना.

Phone के पुराने होने के साथ साथ बैटरी का जल्दी ख़त्म होना आम बात है लेकिन अगर आपके फोन की बैटरी अचानक से जल्दी ख़त्म होने लगी है तो हो सकता है की आपका phone hack हो.

ऐसा इसलिए होता है की जो virus और mallious softwares स्क्रीन off करने के बाद भी background में रन करते रहते है जिससे बैटरी जल्दी ख़त्म हो जाती है.

Device का Slow या Hang होना.

Phone का आचानक से स्लो होना, बार बार हैंग होना, स्क्रीन का फ्रीज़ हो जाना, फ़ोन का क्रैश होना. हैकिंग से सामान्य लक्षण होते है.

phone hack hone ke sanket

Unknown Sources से मेसेज आना.

अगर आपके device में अननोन messages आ रहे है. जैसे बार बार अकाउंट log in, log out, otp तो यहाँ आपको अपने एकाउंट्स check करने की बहुत जरुरत है क्योकि हो सकता है आपका phone हैक हो. ऐसी इस्तिथि में आपको अपने बैंक से मदद लेनी चाहिए.

Unknown Calls का आना.

अगर आपके मोबाइल पर unknown calls या messages लगतार आ रहे है तो ऐसे में आपको ध्यान देने की जरुरत है. इसके लिए आप अपने सर्विस प्रोवाइडर से contact करके मदद मांग सकते है.

Phone Hack होने से कैसे बचाए.

1. कभी भी किसी unknown calls और messages में बताई गई बातो का आँख बंद करके पालन ना करे.

2. Cashprize, lottery, Jobs..आदि जैसी चीज़े देने का दावा करने वाले फर्जी messages से दूर रहे.

3. किसी भी आप को offical और trusted app store से ही download करे. किसी थर्ड पार्टी websites या स्टोर से सतर्क रहे.

4. पॉपअप में बताए security issues से ना घबराए. सोच समझ कर ही किसी लिंक पर क्लिक करे.

5. अगर कोई aap या वेबसाइट ऐसे permissions मांग रहा है जिसकी उसे कोई जरुरत नही तो ऐसे परमिशन को allow कभी ना करे.

smartphone hack kone se kaise bachaye

6. Emails या Messages के साथ भेजे अटैचमेंट्स को बिना जाचे परखे download न करे. अगर सामने वाला वेक्ति आपके लिए unknown है तो उससे दूर रहे.

7. कभी rooted phone का इस्तमाल न करे. बेसक इसके फायेदे है लेकिन security के मामले में इसकी वैल्यू जीरो है.

अगर आप इन बातो का ध्यान रखते है तो आपके phone के hack होने की संभावना न के बराबर है फिर भी अगर आप चाहे तो किसी paid antivirus का प्रयोग करे. इन्टरनेट पर कुछ फ्री antivirus भी मौजूद है लेकिन वो उतने असरदार नही है.

Video के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी 

Last Words

तो आज हमने सीखा की phone hack kaise hote hai hindi. उम्मीद करता हु की ये आर्टिकल आपके लिए जरुर जन्करिभारा रहा है. ऐसी ही और आर्टिकल्स पढने के लिए हमें फॉलो जरुर करे और इस post को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि और लोग भी आपने phone को hack होने से बचा सकते. अपना कीमती वाफ्त निकल कर इस आर्टिकल को पढने के लिए आपका धनयेवाद. 

Rishi Chaudhary

मेरा नाम Rishi chaudhary है. मैं एक part time blogger. मैं bihar के शहर muzaffarpur में रहता है. मुझे computer और technology से जुडी चीजो के बाड़े में जानना और दुसरो को भी सिकना पसंद है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने