क्या आपके भी phone की बैटरी बहुत जल्दी ख़त्म हो जाती है जिसकी वजह से आप परेसान हो चुके है. तो आज आपकी ये परेशानी भी दूर हो जाएगी क्योकि आज मैं आपको एक नही, दो नहीं बल्कि दस ऐसे तरीके बताऊंगा जिसकी मदद से आप अपने phone ki battery kaise bachaye
दोस्तों, कभी कभी
आपने नोटिस किया होगा की आपके बिना phone इस्तमाल किए ही बैटरी कम होती जा रही है.
आपको बताना चाहूँगा की ये ऐसे ही नही होता बाकि इसमें आपकी कुछ गलतिया छुपी होती
है आप जाने- अनजाने में कुछ ऐसी settings को on या off कर देते है जिसकी वजह से phone
की बैटरी performance कम हो जाती है.
तो आज इन्ही सब
problems का solutions के बाड़े में बात करने वाला हु तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर
पढ़े नही तो आप जरुरी बाते मिस कर देंगे.
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम ऋषि चौधरी है मैं पिछले चार वर्षो से ब्लॉग्गिंग के छेत्र में लगातार काम करता आ रहा हु और gyanreach.com की माध्यम से टेक्नोलॉजी, ब्लॉग्गिंग, मोबाइल टिप्स और ऑनलाइन घर बैठे पैसा कैसे कमाए जैसी जानकारिय शेयर करता हु.
How To Save Phone Battery
Use Dark Wallpaper
ये तो हम सभी जानते
है की phone में live या video वॉलपेपर इस्तमाल करने से बैटरी जल्दी ख़त्म होती है
इसीलिए हम normal wallpaper का प्रयोग करते है लेकिन क्या आपको पता है की इससे भी
बैटरी की कुछ खास बचत नही होती है.
क्योकि colourful
wallpaper लगाने से phone के डिस्प्ले से लगातार रौशनी निकलती रहती है और अगर
बैटरी बचाना चाहते है तो इस लाइट को निकलने से रोकना होगा या कम करना होगा.
इसके लिए आपको डार्क
wallpapers का इस्तमाल करना चाहिए. एक ऐसा wallpaper जो पूरी तरह black हो या उसका
ज्यादा से ज्यादा पार्ट डार्क होना चाहिए. वो आपकी बैटरी को काफी हद तक बचाएगा.
Turn off Vibration
जब हमरे smartphone
पर कोई call या messages आते है तो हमारा phone vibrate करता है. इस वाइब्रेशन के
लिए phone में एक छोटा सा मोटर लगा होता है जो वाइब्रेशन से दौरांन चालू हो जाता
है. जिससे phone की बैटरी पर थोरा प्रभाव पढता है इसके लिए settings में जाकर call
या message के समय होने वाला वाइब्रेशन को बंद करे.
Turn off Sounds Effects
आजकल के phones के
अन्दर कई तरह से साउंड effects होते है जो charging, typing, message, lock screen
के समय बजते है. जिनसे हमें कुछ खास फायेदा तो नही होता लेकिन हा बैटरी ख़त्म जरुर
होती है. यकीन मानिए अगर आप इन्हें off करते है तो phone की बैटरी life को काफी हद
तक बढ़ा सकते है.
इसके लिए settings
में साउंड and वाइब्रेशन पर जाए और साउंड्स जैसे screen lock sound, charging
sound, keypad tones, dailing tones...इत्यादि तो बंद कर दीजिए.
Disable Autosync
अगर आपने अपने phone
में autosync को इनेबल कर रखा है तो इससे आपकी बैटरी के साथ साथ data भी लगातार
use होता रहता है. इसके लिए आपको settings में जाना है और एकाउंट्स पर क्लिक करके
ऊपर more वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा. अब आप autosync को disable कर सकते है.
Turn off Background Data
हमारे phone में ऐसे
कई application और softwares होते है जो स्क्रीन बंद होने पर भी लगातार background
में रन करते रहते है. जिससे phone की बैटरी तो ख़त्म होती ही है साथ ही साथ मोबाइल
data भी उपयोग होता रहता है. अगर आपका data भी बहुत जल्दी ख़त्म होता है तो आप इसे
off कर लीजिये.
इसके लिए phone में
settings के अन्दर जाए data usages पर क्लिक करे और background data के विकल्प पर
जाए. यहाँ से आप सभी apps या वैसे आपस जिन्हें data की कोई जरुरत नही उन्हें बंद
कर दे. इससे आपकी बैटरी लम्बे समय तक चलेगी.
Enable Battery Optimization
आपका phone भी यही
चाहता है की बैटरी ज्यादा से ज्यादा देर तक चले इसके लिए मोबाइल में बैटरी
ऑप्टिमाइजेशन का feature होता है जिसे on करने से बैटरी save होती है. आएई जानते
है की इसे कैसे on किया जाता है.
इसके लिए settings
के अन्दर बैटरी पर जाए. battery usages पर क्लिक करके ऑप्टिमाइज़ बैटरी usages से
all apps को select करे और check करे की आपके एप्लीकेशन ऑप्टिमाइज़ है या नही. यहाँ
से आप इन्हें on या off कर सकते. Make sure जितने हो सकते उतने प्रोग्राम्स on हो.
Disable Auto Update
हमरे phone में कुछ
ही ऐसे apps होते है जिनका हम ज्यदातर इस्तमाल करते है. लेकिन अगर आपके सभी apps
automatically अपडेट हो रहे है तो ऐसे में आपको इन्हें off करना चाहिए और जब आपको
अपडेट करना हो तो मैन्युअली भी कर सकते है.
अपने phone में play
store को open करे और profile पर tap करके settings में जाए. network prefences पर
क्लिक करके app download prefences पर जाए और ‘ask me every time’ को select कर
ले. निचे आपको apps update prefences पर जाकर “don’t auto update apps” को सलेक्ट
करना होगा. आप चाहे तो auto play videos को भी D’ont auto play पर सेट कर सकते है.
इससे phone की बैटरी औशत से ज्यादा चलेगी.
Turn off Location, Wifi..etc
अगर आप अपने phone
में notification panel को open करेंगे तो ये पाएंगे की उसमे location, wifi,
bluetooth..etc on है. हम काम के वक्त इन्हें चालू तो कर लेते है लेकिन off कर भूल
जाते है. जब आप अपने phone को एक जगह से दुसरे जगह ले जाते है तो ये आसपास में
मौजूद wifi, location या devices को scan करने लगता है या network ढूंढता रहता है
जिससे बैटरी अधिक मात्रा में consume होती है इसीलिए जब काम न हो तो इन्हें off
करके रखे.
Turn off Notifications
phone में हर वक्त
बहुत सारे notification आते रहते है इनमे से कुछ ही हमरे लिए महत्वपूर्ण होते है.
इससे दो नुक्सान है एक तो phone की बैटरी पर असर पढता है और और important
notification उन फालतू notifications में छुप जाते है. जिससे हमें काफी परेसानी
होती है.
इसके लिए settings
में जाए. notification सर्च करके उसपर क्लिक करे और उन सभी apps की notifications
को बंद कर दे जो आपके लिए जरुरी नही है.
Enable Dark Theme
देखिये phone की
बैटरी सबसे ज्यादा तब ख़त्म होती जब आपके स्क्रीन से लाइट्स निकल रहे हो इसके अलावा
ये हमरी आखो को भी बहुत नुक्सान पहुचाते है. इसके लिए आजकल के सभी phones में
डार्क mode का feature आता है. इसे इनेबल करने से आपका phone का theme black हो
जायेगा और स्क्रीन से white लाइट नही निकलेगी और ओवरआल बैटरी की life increresae
हो जाती है.
आप चाहे तो phone के
साथ साथ वैसे apps जिनका आप ज्यादा उपयोग करते है उनमे भी डार्क theme इनेबल करे.
Charge Only 80% to 85%
हम अक्सर आपने phone
को तब चार्ज करते है जब उसकी बैटरी low हो या phone switch off हो जाए. और जब चार्ज
करते है तो 100% तक कर देते है. लेकिन ये गलत है और बैटरी को डैमेज कर सकता है. जब
आपके phone में कम से 25 से 30 परसेंट बैटरी हो तो उसे चार्ज पर लगाए और 80 से 85
परसेंट तक ही चार्ज करे.
Don’t Use Phone While Charging.
Phone को कभी चार्ज में लगाकर इस्तमाल नही करना चाहिए इससे बैटरी पर बहुत असर पड़ता है. इसी कारन कंपनी अपने data केबल की length को छोटा करती जा रही है ताकि लोग उसे charging के दौरान इस्तमाल न कर सकते. ऐसा करने से बैटरी में कभी कभी short circuit भी हो जाता है
Video के माध्यम से समझे.
Last Words
तो आज हमने सिखा की phone ki battery jyada kaise chalaye उम्मीद करता हु की ये आर्टिकल आपके लिए जरुर जानकारीभरा रहा होगा और आपको पसंद भी आया है. इस post को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और ऐसे ही कंटेंट के लिए हमें फॉलो जरुर करे. अपना कीमती वक्त निकल कर इस आर्टिकल को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद.