क्या आपने कभी AI यानि Artificial Intelligence के बाड़े में सुना है. आपको बताना चाहूँगा की इस तकनीक के आने से हमें बहुत फाएदा हुआ है. ये हमारी मेहनत और समय दोनों की बचत करता है. इस तकनीक की मदद से आप अपने छोटे से बाड़े कामो को चुटकियो में कर सकते है.
आज मैं आपको ऐसे ही
कुछ मजेदार websites के बाड़े में बताऊंगा जो AI पर बेस्ड है और जिस भी पर्पस के
लिए इन्हें बनाया गया है उसे सिर्फ कुछ हिंट या एक- दो क्लिक्स करके पूरा किया जा
सकता है. तो चलिए इन्हें विस्तार से समझते है.
नमस्कार दोस्तों,
मेरा नाम ऋषि चौधरी है और मैं एक ब्लॉगर हु और इस फील्ड में पिछले चार वर्षो से
काम कर रहा हु. gyanreach.com के माध्यम से मैं टेक्नोलॉजी, मेक मनी ऑनलाइन,
ब्लॉग्गिंग जैसे कई महत्वपूर्ण जानकारी शेयर करता हु.
Best AI Based Websites
1. Radio Garden
आपने कभी न कभी
रेडियो तो जरुर ही सुना होगा. आप जिस भी एरिया में रहते है आपने वह का रेडियो सुना
होगा. लेकिन अगर मैं आपसे पुछु की क्या आपने कभी पाकिस्तना, स्पेन, netherland,
Russia या किसी भी दुसरे देस, राज्य, जीले का रेडियो सुना है तो आपने नही ही सुना
होगा. लेकिन मन में जीज्ञासा जरुर उठ रही होगी की अभी किसी दुसरे जगह रेडियो पर
क्या बज रहा होगा. चलिए आपको सुनता हु.
इसके लिए आपको radio
garden की वेबसाइट पर जाना होगा. अब आपको पूरा वर्ल्ड इस ग्लोब में दिख रहा होगा.
दोस्तों आप जो ग्रीन डॉट्स देख रहे है ये अलग अलग जगहों के रेडियो स्टेशन है. बस
आपको जहा का रेडियो सुनना है वह ज़ूम करे और उस एरिया में मौजूद ग्रीन डॉट पर क्लिक
करे. और आपको रेडियो सुनाई देने लगेगा.
निचे की साइड में
आपको पूरा कण्ट्रोल सिस्टम मिलता है. यहाँ से आप अपने मन पसंद स्टेशन को फेवरिट्स
में ऐड करके जब मर्जी सुन सकते है. सर्च पर क्लिक करके किसी भी जगह को टाइप करे और
वह का रेडियो बजने लगेगा.
2. Rytr Me
अगर आपको छुट्टी के
लिए कोई leave application लिखना है. या कोई letter, email..इत्यादि लिखते है तो
सबसे पहले तो आपको इनकी जानकरी होनी चाहिए और आपको 30 से 45 मिनट का समय भी लग सकता
है लेकिन एक ऐसी वेबसाइट जिसकी मदद से 2 से 3 सेकंड में केवल एक क्लिक करके आप ऐसे
हजारो aaplication, letter, email.. आदि लिख सकते है तो आप जरुर जानना चाहेगे.
इसके लिए rytr me पर
जाइए. start writing पर क्लीक करके google, facebook...आदि से sign up कर लीजिए. एक
पॉप विंडो खुलेगा वह फिर start writing पर क्लिक करना होगा.
एक पेज open होगा.
बाई ओर कुछ विकल्प दिए गए है जैसे:-
Language – जिस भासा
में लिखना चाहते है उसे चुने. यहाँ कई सारे भाषाए है जिनमे hindi भी सामिल है.
Tone – अगर आर्टिकल
को funny way में लिखना चाहते है तो funny सलेक्ट करे. किसी critical situation पर
लिखते वक्त criticle को चुना एक बेहतर विकल्प हो सकता है.
Ryting – आप क्या
लिखना चाहते है email, letter, blog post..आदि को select करे. जैसे में email को
select करता हु.
Key Points- आप जिस
टॉपिक पर लिख रहे है उसे टाइप करे जैसे मैंने लिखा “office leave for 1 week”
निचे variet aur उसे
select करने के बाद start writing पर क्लिक करे. और रिजल्ट आपके सामने है. जैसा की
आप देख सकते है महज 2 से 3 सेकंड में ही इस वेबसाइट ने पूरा email लिख दिया. उस पर
क्लिक करके उसमे कुछ परिवर्तन भी किया जा सकता है.
3. Super Cook
जब हमरे घर पर खाने
की कम सामग्री होती है तो हम परेसान हो जाते है की इससे कुछ अच्छा क्या बनाए.
इसमें ये वेबसाइट आपकी बहुत मदद कर सकते है. आएई जानते है कैसे
सबसे पहले वेबसाइट open करिए और लेफ्ट साइड में आपको कुछ raw material की लिस्ट मिलेगी जैसे- sugar, milk, flour, eggs, buttter...इत्यादि. आपको उन चीजों को सलेक्ट करना है जो अभी आपके पास उपलब्द है. अब रिजल्ट आपके सामने है मैं 4 ingredients को सलेक्ट किया और इसने मुझे केवल चार सामग्री से 1200 से भी ज्यादा recipy बता दी. किसी भी रेसिपी पर क्लिक करके view फुल रेसिपी पर क्लिक करे और उसका स्टेप बी स्टेप tutorial आपके सामने खुल जायेगा.
आएई कुछ materials
को कम करते है मैंने केवल sugar और egg को चुना और इस वेबसाइट ने मुझे 800 से भी
ज्यादा केवल चीनी और अंडे से बनी dishes बनाकर दे दी है.
4. Magical Eraser
जब हम कोई पिक्चर क्लिक करते है तो उसमे कुछ unwanted parts भी आ जाते है जिसकी हमें कोई जरुरत नही होती. इन्फक्ट उसके होने से पिक्चर की खूबसूरती में भी कमी आ सकती है और अगर हम उसे remove करने की कोसिस करते है तो देखने से पता चल जाता है की वह से कुछ कट किया गया है
इसके लिए आप इस टूल
का इस्तमाल कर सकते है. इस वेबसाइट पर जाए और किसी पिक्चर को अपलोड करे. पिक्चर
open होने के बाद उस पार्ट को select करे जिसे आप remove करना चाहते है और erase
पर क्लिक करे और रिजल्ट आपके सामने होगा.
आप देख सकते है की
कितनी सफाई से इसने उस एलिमेंट को पिक्चर से remove कर दिया ऊपर download के
button पर क्लिक करके फोटो को download भी किया जा सकता है.
5. Cutout Pro
इस वेबसाइट की मदद
से आप अलग अलग तरह के pictures क्रिएट कर सकते है. यहाँ ऊपर प्रोडक्ट के आप्शन पर
क्लिक करके देख सकते है की यहाँ कौन कौन से features मौजूद है जिसे- image/ video
background remover, cartoon selfie, passport photo maker, Blur
Background...इत्यादि. चलिए कुछ को try करते है.
Image/Video Background Remover
यहाँ से आप किसी भी
पिक्चर का bg remove कर सकते है अर्थात उसे png में convert किया जा सकता है.
upload media पर क्लिक करके इमेज को चुने. और वेबसाइट automatic तो हमें कुछ करने
की जरुरत नही है और कुछ सेकंड में रिजल्ट आपके सामने है. बिना किसी कटाई के हमरा
background हट गया है ऐसे आप video का भी कर सकते है.
Cartoon Selfie
अपना फोटो अपलोड
करने के बाद आपकी cartoon जैसी selfie तैयार हो जाएगी साइड में आपको अलग अलग
cartoon के आप्शन मिलते है जिनपर क्लिक करके आप पिक्चर को को बदल सकते है.
Phassport Photo Maker
अभी हम passport
maker को try कर रहे है. ये मुझे इस वेबसाइट का सबसे useful tool लगता है. अगर
हमें किसी documnet में passport size पिक्चर की जरुरत होती है तो हमें बनवाना
पड़ता है. लेकिन यहाँ से आप खुद से अपना passport पिक्चर बना सकते है.
webistes पर जाने के
बाद प्रोडक्ट पर क्लिक करके passport फोटो maker पर जाए. फाइल अपलोड करते ही आपको
एक एडिटर दिखेगा. जो इस्तमाल करने में बेहद आसन है. सबसे पहले पिक्चर size सेल्क्ट
करे. background को चाहे तो बदल सकते है और तो और आप केवल एक क्लिक में अपने कपड़ो
को भी बदल सकते है. और आप passport photo बनकर तैयार है.
Last Words
तो आज हमने कुछ बेहतरीन websites के बाड़े में चर्चा की उम्मीद करता हु की ये आर्टिकल आपके लिए जरुर महत्वपर्ण रहा होगा और आपको पसंद भी आया होगा. इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और ऐसे की content के लिए gyanreach को अवश्य फॉलो करे. अपन कीमती वक्त निकाल कर इस आर्टिकल को पढने के लिए धन्यवाद.