Dark Web क्या है? और क्यों इससे दूर रहना चाहिए?

दुनिया में इन्टरनेट के आने से लोगो को बहुत मदद मिली है. इसकी वजह से ही आज Communication, Online Education, Business.आदि इतना तेज़ और सरल हो मनो कोई चमत्कार ही हो गया हो. लेकिन जैसे हर सिक्के के दो पहलू होते है एक अच्छा तो एक बुरा. ठीक ऐसा ही इन्टरनेट के साथ भी है. आजतक हम इसे इस्तमाल करते थे और लगता था की इससे अच्छा तो कुछ हो ही नही सकता लेकिन इस आर्टिकल को पढने के बाद आपको समझ में आएगा की इन्टरनेट बहुत खतरनाक भी हो सकता है.

drak web kya hai

अब आप समझ गए होंगे की मैं क्या बोल रहा हु. जी हां डार्क वेब आपने कभी न कभी इसके बाड़े पढ़ा या सुना होगा लेकिन आपको इसके बाड़े में ज्यादा जानकारी नही होगी. लेकिन आज हम इस डार्क वेब के हर पहलु पर बात करके इस अच्छे से समझेंगे और जानेंगे की Dark web kya hota hai तो चलिए सुरु करते है.

तो नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम ऋषि चौधरी है में पिछले चार वर्षो से ब्लॉग्गिंग कर रहा हु और इस वेबसाइट के माध्यम से टेक्नोलॉजी से जुडी महत्वपूर्ण जानकारिय आसान भासा में आप तक पहुचाता हु.

इन्टरनेट का प्रकार (Types of internet in hindi)

डार्क web को समझने से पहले आपको Surface और Deep web की जानकारी होनी चाहिए.

Surface Web

आप जो इन्टरनेट इस्तमाल करते है यानी google, Yahoo, Bing..आदि पर अपना कोई problem या doute सर्च करते है तो आपको जो रिजल्ट मिलता है यानि वैसे वेबसाइट जिन्हें कोई भी access कर सकता है सभी surface web के अंतर्गत आते है. इस web को clear web या clear net के नाम से भी जाना जाता है. आपको जानकर हैरानी होगी की हम जिस इन्टरनेट का उपयोग करते है वो पुरे इन्टरनेट का केवल 4% ही है. बाकि 96% Dark और Deep web है.

Deep Web and Dark web in hindi 

Deep Web

अब आता है deep web. ये इन्टरनेट का वह हिस्सा है जहा Acadmic Information, Medical Reports, Legal Documents, Scientific Reports, Subscription Information, Mutilingual Database, Government Resources.आदि जैसी तमाम तरह की जानकारी होती है जिसे उसके मालिक के अलावा और कोई access नही कर सकता.

जैसे मान लीजिये आपका email address है और उसमे आपने contracts, photos, documnets, personal details..इत्यादि save किया हुआ है. उसे आप अपने email और पासवर्ड की मदद से खोल सकते है लेकिन मैं या कोई और किसी दुसरे तरीके से उसे access नही कर सकता तो ये सभी चीजे deep web के अंतर्गत आती है.

Dark Web

जैस की इसके नाम से ही पता चलता है इन्टरनेट की काली दुनिया जहा illegal Information, Durg Trafficking, Child Trafficking, weapons.आदि जैसी illegal कामो को अंजाम दिए जाते है. यहाँ एक नोरमल यूजर का पहुच पाना बहुत मुस्किल है क्योकि इन websites को आप google, bing..आदि से access नही कर सकते है. इसके लिए आप tor जैसे browsers की जरुरत पढ़ती है.

types of internet in hindi

Dark Web क्या है (What is Dark Web in Hind)

इन्टरनेट का वह हिस्सा जो सर्च इंजन में इंडेक्स नही होता है. इसके Ip address को जानबुज कर छुपाया जाता है. इसे प्राइवेट कम्युनिकेशन के लिए सबसे अच्छा माध्यम माना जाता है क्योकि ये पब्लिक को visible नही होता और ट्रैक करना तो लगबग Impossible सा है. डार्क web का इस्तमाल अच्छे और बुरे दोनों कामो के लिए किया जाता है.

हलाकि यहाँ तक पहुचना बहुत कठिन है लेकिन नामुमकिन नही इसे कुछ स्पेशल tool या ब्राउज़र की मदद से access किया जा सकता है जिसमे tor ब्राउज़र बहुत पोपुलर है.

Dark Web कैसे काम करता है.

Surface web के मुकाबले डार्क वेब का काम करने का तरीका बिलकुल अलग है. Surface web में आपकी एक्टिविटीज का पूरा रिकॉर्ड होता है और आपको ट्रैक भी आसानी से किया जा सकता है. लेकिन डार्क web पर किसी को ट्रैक करना लगबग नामुमकिन होता है.

आपने जो websites देखे होंगे वो .com,.in,.org..आदि से ख़त्म होते है लेकिन डार्क web पर मौजूद websites (.onion) से ख़त्म होते है. जो highly encrypted domain है जिसे आप normal ब्राउज़र(Crome, Firefox, Edge, Safari..etc) से open नही कर सकते है इसके लिए आपको एक स्पेशल ब्राउज़र tor का उपयोग करना पड़ेगा. चलिए जानते है कैसे.

Dark Web को आपने कंप्यूटर से कैसे चलाए.

इस web पर hackers होते है जो आपने शिकार की तलास में घूमते रहते है और आपकी एक गलती आपको बहुत बड़ी मुसीबत में डाल सकती है. क्योकि यहाँ आपकी personal इनफार्मेशन को लीक करके आपसे पैसो की डिमांड या आपको blackmail या कुछ और भी hackers कर सकते है. हमारी यही सलाह होगी एक normal कंप्यूटर यूजर को डार्क वेब को access नही करना चाहिए. और किसी अच्छे उद्देश से करते है तो निम्न बातो का ख़ास ख्याल रखे:-

1. आपको एक सिक्योर VPN सर्विस की जरुरत होगी. जो आपकी identity को सुरशित रखे और आपको कोई खतरा ना हो.

ये आपके IP Address को Hide करने के साथ साथ Hackers से भी बचाती है जो आपके personal data को कंप्यूटर से चोरी कर सकते है.

ये रहे कुछ बढ़िया और safe VPNs- Express vpn, Ip vanish, Cyber ghost, Surfshark, Strong vpn, Private vpn, Nord vpn..etc

2. आपको Tor ब्राउज़र का download और इनस्टॉल करना होगा जो आपको drak web में सुरक्षित login कर सके. क्योकि ये highly encrypted और secure होता है

Note- Tor को हमेसा उसके ऑफिसियल साईट से ही download करे और update vesrion का प्रयोग करना जरुरी है.

3. Install करे tor ब्राउज़र को और डेस्टिनेशन फोल्डर select करने के बाद extract कर ले. उस फोल्डर में जाए जहा extract किया है और start tor browser पर डबल क्लिक करे.

ब्राउज़र पेज open होगा यहाँ से आप डार्क web में प्रवेस कर सकते है.

Note- बताई गई किसी जानकारी का गलत उपयोग ना करे. जैसा की मैंने आपको बताया डार्क web का इस्तमाल अच्छे और बुरे दोनों कामो के लिए किया जाता है. इन जानकारियों का केवल सही उपयोग करे अगर आप डार्क web पर किसी illegal साईट पर जाते है तो ये गैरकानूनी है और आपको गिरफ्तार भी किया जा सकता है. तो सावधान रहे और इससे जिनता दूर रहे आपके लिए उतना अच्छा होगा.

आखिर Drak Web इतना खतरनाक क्यों है.

अब आपके मन में ये सवाल उठ रहा होगा की क्यों हम डार्क web से दूर रहने की हिदायत दे रहे है चलिए जानते है.

Harmful Viruses

यहाँ black hat hackers होते है जो websites को इस तरह से design करते है की उसपर क्लिक करते ही आपके device में virus download हो जायेगा जो आपके कंप्यूटर में मौजूद इनफार्मेशन को hackers तक पहुचा देता है.

फिर ये लोग आपके इनफार्मेशन को बेच भी सकते है आपको blackmail करके पैसो की डिमांड भी कर सकते है. और तो और आपके प्राइवेट photos को वायरल करने की धमकी भी दी जा सकती है.

और डार्क web पर ऐसे hackers का भंडार है. और वहा जाना यानि चोरो को चोरी के लिए खुला निमंत्रण देने जैसा है.

Camera Hijacking

यहाँ पर कुछ ऐसी websites भी मौजूद है जो आपको लालच देकर या डराकर कही क्लिक करने के लिए या किसी परमिशन को allow करने के लिए उकसायेंगे. और ऐसा करते ही आपके system में RAT (Remote Admisnisation Tool) इंस्टाल कर देंगे जो आपके device के कैमरा को hijack करके उसके द्वारा videos रिकॉर्ड करेगा जिसका सारा data hackers तक पहुच जायेगा और आराम से आपकी सभी गतिबिधिया आपने कंप्यूटर पर एक CCTV फुटेज की तरह देख पायेगा.

Illegal Websites

यहाँ अगर किसी illegal websites पर चले गए जहा child tarfficking, drugs saleing, poronography..आदि जैसे illegal activities होती है और इसकी जानकारी जैसे की Police, Law Inforcement, ISP को पता चली तो आपके घर पुलिस की दस्तक हो सकती है यही तक की आपको arrest भी किया जा सकता है.

Dark Web Market

यहाँ पर हर तरीके का illegal काम होता है वो सभी काम जो law और goverenment विरोध करती है सभी डार्क web के जरिए ही ऑपरेट किए जाते है. यहाँ हर गैरकानूनी काम जैसे drugs बेचना या खरीदना, pornography, Child trafficking, Credit Card details, illegal weapons, hacked netflix accounts, Subscription Credentails, Fake Passport, Black Mooney, चोरी के प्रोडक्ट्स और हर तरह के गलत कामो को इन डार्क नेट मार्केट्स में अंजाम दिया जाता है.

यहाँ Cryptocurrency की मदद से भुगतान होता है जो की blockchain पर आधारित है इस कारन इसका भुगतान कौन और किसे कर रहा रहा ये पता लगाना बहुत मुस्किल होता है.

dark web ki suruaat kaise hui

Dark Web की क्या जरुरत है.

ज्यादातर लोग सोचते है की ये डार्क web बहुत बुरी चीज़ है पर आपको बताना चाहूँगा की कुछ antisocial elements को छोरकर इसके कई फायेदे भी है.

कुछ लोगो के लिए उनकी privacy के बड़ा concern होता है और ये डार्क web पुरे anonymity के साथ ऑपरेट होता है. यानि अगर आप थोरा Precuation ले तो आपको कोई भी ट्रैक नही कर सकता. अगर अपनी privacy को पूरी तरह कण्ट्रोल करना चाहते है जो की websites और ISP (Internet Service Provider) हमसे collect कर लेते है तो ऐसे में डार्क web आपकी मदद कर सकता है.

अगर कोई कंपनी या बिज़नस है तो आपनी identity को hidden रखकर दुसरो से प्राइवेट कम्युनिकेशन करना डार्क web पर ही संभव है. पत्रकार और कुछ खुपिया एजेंसी भी इसका इस्तमाल करती है.

Constitution में हर नागरिक को Freedom of Speech का अधिकार दिया गया है. कई लोग privacy को लेकर आपने विचार नही शेयर कर पाते जो यहाँ आप कर सकते है.

Dark Web की शुरुआत कैसे हुई.

ये जानने के बाद की डार्क web में कितने गलत काम होते है. आप सोच रहे होंगे की इसे किसी बड़े criminal ने illegal काम के लिए सुरु किया होगा. पर ऐसा बिलकुल नही है.

दरअसल इसे अमेरिका के Army और Milliatry officers ने अपने Secrate Agents से कम्यूनिकेट करने के लिए बनाया था. ताकि वो जो भी बात करे वो गोपनीय रहे और किसी को पता न चल सके जिसके लिए tor ब्राउज़र को भी बनाया गया था फिर बाद में इसे पब्लिक कर दिया गया और हर कोई tor की मदद से इस web को access कर सकता था और फिर यहाँ एंट्री हुई कुछ antisocial elements की जिसने डार्क web का गलत फाएदा उठाना सुरु किया और ये चीज़ दिन- प्रतिदिन बढती ही जा रही है.

इसे एक नेक इरादे से बनाया गया था और कई सारे लोगो के वरदान सभी हुआ है. लेकिन कहते है न की हर सिक्खे के दो पहलु होते है एक अच्छा तो एक बुरा ठीक वैसा यहाँ भी है.

अतः मैं यही कहना चाहूँगा की इसका तभी इस्तमाल करे जब कोई जरुरी काम हो, आपकी security strong हो और सबसे बाड़ी बात आपके इरादे नेक हो. वरना आपकी एक गलत हरकत आपको बहुत बाड़ी मुशीबत में डाल सकती है.  

Last Words

मुझे पूरी उम्मदी है की मेरे द्वारा लिखा ये आर्टिकल Dark web kya h in hindi आपको जरुर पसंद आया है. इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे क्योकि हर इन्टरनेट इस्तमाल करने वाले को इसकी जानकारी होना बेहद जरुरी है.

ऐसे ही और जानकारीभरे कंटेंट्स के लिए gyanreach को फॉलो जरुर करे. अपना कीमती वक्त निकल कर इस post को अंत तक पढने के लिए आपको धन्यवाद. 

Rishi Chaudhary

मेरा नाम Rishi chaudhary है. मैं एक part time blogger. मैं bihar के शहर muzaffarpur में रहता है. मुझे computer और technology से जुडी चीजो के बाड़े में जानना और दुसरो को भी सिकना पसंद है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने