Internet से पैसे कमाने के अनोखे तरीके.

इन्टरनेट जब मार्किट में तो आपने साथ कई Carrier Opportunities भी लेकर आया. जिसका फाएदा हम सभी को हो रहा है. आज ज्यादातर लोग कोई ऑफलाइन जॉब करने की बजाय इन्टरनेट से पैसा कैसे कमाए में दिल्चस्बी ले रहे है क्योकि इसमें घर बठे जब, जहा, जैसे मन करे काम किया जा सकता है. यहाँ तक की घर से बहार निकले की भी कोई जरुरत नही है.

अगर आप एक स्टूडेंट या ग्रहिणी है, कोई छोटा सा व्यापर करते है यहाँ तक की अगर आप एक जॉब भी करते है फिर यहाँ पार्ट टाइम काम करके अच्छा पैसा कमा सकते है. इससे आपकी इनकम बढेगी और आप अपने जीवन को और अच्छे से जी सकेंगे.

internet se paisa kaise kamaye

तो चलिए जानते है इन्टरनेट से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके. नमस्कार दोस्तों मेरा नाम ऋषि चौधरी है मैं पिछले चार वर्षो से ब्लॉग्गिंग के फील्ड में काम कर रहा हु और gyanreach की मदद से टेक्नोलॉजी और मेक मनी ऑनलाइन जैसी जानकारी साझा करता रहता हु.

अब मैं आपको पैसे कमाने के अलग अलग तरीको के बारे में बताऊंगा लेकिन इसपर एक आर्टिकल में पूरी जानकारी देना असंभव है इसलिए आपको जो तरीका पसंद आता है उसके निचे दिए लिंक पर क्लिक करके उस आर्टिकल पर पहुच जाएंगे जहा आपको विस्तार से उस वीसए पर समझाया जायेगा. तो चलिए जानते है इन्टरनेट से पैसे का तरीका 

1. Question- Answer

दोस्तों आपको किसी न किसी छेत्र जरुर जानकारी होगी वो कुछ भी हो सकता है जैसे रेसिपी, एजुकेशन, मार्केटिंग, बिज़नस..आदि. आप अपनी जानकारी को अपने तक सिमित न रखते हुए दुसरो के साथ शेयर कर सकते है और सबसे अच्छी बात ये है की इसके पैसे भी मिलते है.

वैसे इसके लिए कई माध्यम है लेकिन एक पोपुलर platform है quora जहा लोग आपने हर तरह के सवाल पूछते है और जानकर लोग उसके जवाब देते है. ये ठीक वैसा है की घर का कोई वेक्ति आपसे सलाह ले रहा है. सबसे पहले quora पर जाकर एक स्पेस बनाए और लोगो के पूछे सवालों के जवाब टाइप कर post कर दे. फिर इसे monitize करे बढ़िया पैसे कमाए जा सकते है.

2. Affiliate Marketing

हर कंपनी आपनी सेल बढ़ाना चाहती है ताकि उसे ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट हो इसलिए amazon, flipkart, Bluehost, Hostinger जैसी कंपनी आपने affiliate प्रोग्राम चलती है जिसे आप फ्री में join कर सकते है. और उसके बाद आपको इन कंपनी के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करना है इसकी सेल करनी है. ऐसा करने से आपको कुछ पैसे comission के रूप में मिलेंगे.

मान लीजिये कोई phone मार्किट में नया आया है जिसकी कीमत 20 हज़ार है आपने उसका लिंक कॉपी करके social media पर post किया और जब मैंने उस लिंक पर क्लिक करके phone को देखा तो मुझे वो पसंद आ गया और मैंने उसे खरीद लिए

तो ऐसे में आपको commison मिलेगा क्योकि मैंने आपके दिए लिंक से ख़रीदा है और अगर उसपर 10% का commison है तो आपको एक phone बिकवाने के 2000 रुपये मिलेंगे लेकिन जब आप post करेंगे तो मैं अकेला तो नही देखूंगा और भी लोग देखेंगे तो सोचिए आपको कितने पैसे मिलेंगे अगर 20 लोगो ने भी खरीद लिए तो आप एक दिन में ही 40,000 कमा लेंगे.

ऐसे कमाते है एफिलिएट मार्केटिंग से महीने के लाखो रुपए 

3. Facebook

जिस facebook का इस्तमाल आप मनोरंजन के लिए वो पैसे कमाने का भी एक बढ़िया विकल्प है. आप आपने facebook पेज को monitize करके पैसे कमा सकते है बस आपको कोई video या post शेयर करना होगा. आपको बता दे की यहाँ sponsership करने के भी लाखो रुपए दिए जाते है. अगर आपका कोई पेज या ग्रुप है तो बड़ी ही आसानी से हर महीने 35,000 से 55,000 कमा सकते है और दिन प्रतिदिन आपकी कमाई बढेगी.

facebook से पैसे कमाने के बारे में पूर्ण जानकारी 

4. Freelencing.

कुछ लोगो को Internet se paisa kamana बहुत मुस्किल लगता है लेकिन दुनिया में ढेरो ऐसे लोग और कम्पनी है जो आपने छोटे बाड़े काम फ्रीलेंसिंग sites पर डालती है जिसे पूरा करके आप उनसे डायरेक्ट पैसे काम सकते है. आएई समझते है कैसे;-

मान लीजिये की आपको photo editing आती है. और मुझे कुछ photos को एडिट करना है जिसका काम मैंने फ्रीलेंसिंग sites पर डाल दिया है तो आपको मुझसे contact करके मेरा वो काम कर देंगे और आपनी मन मर्जी के वाजिब पैसे मुझसे ले सकते है. यहाँ काम करवाने वाले और काम करने वाले यानि फ्रीलेंसर की सभी जानकारी( Name, contact info..आदि) मौजूद होती है.

freelencing क्या है इससे पैसे कैसे कमाए 

5. Sale Old Products.

ये इन्टरनेट से पैसे कमाने का कोई तरीका तो नही है. लेकिन इससे भी अच्छे पैसे बनाए जा सकते है. अगर आपके घर में कोई पुराना प्रोडक्ट पड़ा है जैसे( Cycle, Bike, phone, laptop, Earphone, Speakers..आदि)

तो उसे आप कुछ websites की मदद से भेज सकते है. जिनमे Olx और Quicker कुछ पोपुलर websites है. यहाँ आपको अपने सामना की पिक्चर और उसके कुछ बेसिक details के साथ price को मेंशन करना होगा वह आप अपना contact info भी ऐड करेंगे जिससे की customers आपसे contact कर सकते है.

internet se paise kaise kamaye in hindi

6. Instagarm

जी हां विस्वास नही हो रहा लेकिन सच है आप जिस instagarm का घंटो उपयोग करते है अपने photos, reels और stories शेयर भी करते है लेकिन क्या आपको पता है की इस instagarm से लाखो रुपय भी कमाए जा सकते है जिसके ढेर सारे तरीके है.

यहाँ आपको वही करना है जो आजतक आप किया करते थे. लेकिन एक दुसरे तरीके से सबसे पहले तो आपको अपने अकाउंट को proffesional अकाउंट में convert करना है और फिर वह आप photos, reel और stories शेयर करके अच्छी खासी audiance गेन कर लेंगे. फिर आप याह sponsership और प्रमोशन के माध्यम से पैसे कमा सकते है.

ऐसे कमा रहे है लोग instagarm से दिन के हजारो रपए 

7. YouTube

इसके बारे में तो मुझे बताने की कोई जरुरत नही इससे तो आप भली-भाति वाकिफ होने. आपको बताना चाहूँगा की मेरे अनुसार इससे पैसे कमाना का दुसरे सबसे अच्छा तरीका और कोई नही. क्योकि यहाँ भी हम अलग अलग मेथड से पैसे बना सकते है. यहाँ आपको पैसे के साथ साथ फेम और रेस्पेक्ट भी मिलेगी.

बस आपको एक चैनल बनाना है जिसमे मुस्किल से 2 मिनट का वक्त लगता है वह आप अपनी रूचि और जानकारी से सम्भंदित छेत्र में केवल अपने मोबाइल phone के मदद से रोजाना 1 से 2 घंटे काम करके इतने पैसे कमा सकते है जो आपको कोई जॉब भी नही दे सकती. आपने कई बाड़े youtubers की lifestyle को भी देखा होगा जो कुछ साल पहले तक कुछ भी नही थे आज केवल youtube की मदद से इस मुकाम पहुच गए. तो आप भी केवल video देखिए नहीं बनाना भी सुरु करे और आपनी youtube journey आज से ही सुरु करे.

8. Blogging

ब्लॉग्गिंग आज की तारिक में best online earnning method बन गया है क्योकि यहाँ हर उम्र के लोग अपनी जानकारी को दुनिया के साथ साझा करके लाखो की कमाई कर रहा है. जब आप ब्लॉग्गिंग करते है तो ना केवल आप पैसे कमाते है बल्कि उससे बहुत कुछ सिखने को भी मिलता है. इससे आपको अपनी छेत्र में जानकारी के मामले में महारत हासिल होगी. जो आपको जीवन के दुसरे पहलु में मदद करेगी.

इसके लिए आप फ्री में ब्लॉगर की मदद से blog बनाकर काम सुरु कर सकते है. यहाँ सफलता प्राप्त करने के लिए पेशेंस से काम लेना होगा. धीरे धीरे ही सही लेकिन लगातार महनत करनी पड़ेगी. जब आपके blog पर थोरा ट्रैफिक आने लगे तो google adsence का approval लेकर आप इसे monitize कर सकते है. और फिर सुरु होगी आपके पैसे कमाने का सिलसिला.

9. Ecommerce

अगर आपके पास अपना कोई प्रोडक्ट है लेकिन आपके पास इतना बजट नही की आप उसे offline दुकान खोलकर बेच सकते तो ऐसे में ecommerce sites आपकी बहुत मदद कर सकती है. यहाँ आप बिनाकिसी ख़ास मेहनत के अपने प्रोडक्ट्स को बेच सकते है.

सबसे पहले अपने मनपसंद ecommerce साईट पर सेलर अकाउंट बनाए और आपने प्रोडक्ट्स को लिस्ट करना होगा और जब कोई उस साईट पर से आपके प्रोडक्ट्स को खरीदता है तो उसका सारा डिटेल आपको मिल जायेगा और यहाँ से आप प्रॉफिट कमा सकते है.

10. Cryptocurrency

आपने bitcoin के बाड़े में तो सुना ही होगा ये सबसे पोपुलर क्रिप्टोकरेंसी है. आपको ऐसे बहुत से application मिलेंगे जहा आप क्रिप्टो को खरीद और बेच सकते है. कई सारे लोगो के ये बहुत मुस्किल और रिस्की लगता है लेकिन असल में उतना ही आसान है.

सबसे पहले आप किसी भी क्रिप्टोकरेंसी को खरीद लीजिये. आपको बता दे की ये vartiual करेंसी होती है जिसे आप डिजिटल वॉलेट में स्टोर करके रख सकते इसके price में निरंतर उतार- चढाव देखने को मिलता है तो सबसे पहले आपको कोई करेंसी खरीदनी है और जब उसका price बढे तो उसे बेच सकते है.

 मान लीजिये आपने 1000 मूल्य की 12 coins ख़रीदे और कुछ समय बाद उसकी price बढकर 1300 हो गई तो अब आपके 12 coins जिसे आपने 12,000 में ख़रीदा था उसे बेचने पर आपको 15,600 रुपए मिलेगेंगे तो हुआ ना बिना कुछ किए 3,600 का फायेदा और आप इसमें जितना इन्वेस्ट करेगे आपको उतना प्रॉफिट होगा और सबसे अच्छी बात तो ये है की अगर आप coins खरीद कर सिर्फ रखते है तो उसपर भी आपको इंटरेस्ट मिलता रहेगा जब तक आप coin को बेच नही देते. 

cryptocurrency क्या है कहा और कैसे invest करे 

11. Dropshipping

ये online पैसे कमाने का बिलकुल नया concept है. यहाँ आपको अपना वेबसाइट स्टोर बनाना होता है. shofily भी आजकल बहुत पोपुलर है स्टोर बनाने के लिए. यहाँ आप किसी भी प्रोडक्ट को लिस्ट कर सकते और उसका सेल्लिंग price fix कर दे.

यहाँ सुनने में तो एफिलिएट मार्केटिंग जैसा है पर असल में उससे थोरा अलग concept है. मान लीजिये amazon पर कोई प्रोडक्ट 500 रुपए का है मैंने उशी प्रोडक्ट अपना स्टोर पर लिस्ट कर उसका price 550 रुपए रखा. इसे social media पर प्रमोट किया और कुछ लोगो ने प्रोडक्ट को आर्डर भी कर दिया.

अब उसका सारा डिटेल मुझे मिल जायेगा और मैं घर बठे उशी प्रोडक्ट को यूजर तक amazon से पहुचवा दूंगा. यहाँ पर ना ही मेरा प्रोडक्ट है और न ही delivery करने की झंझट.

प्रोडक्ट था 500 का और मैंने बेचा 550 में तो मुझे 50 का प्रॉफिट हुआ एक सेल पर. अगर मैं दिन में 55 से 60 प्रोडक्ट भी बेचता तो आराम से 500 से 600 हर दिन कमाए जा सकते है.

12. Share Market

शेयर मार्किट के बाड़े में तो आपने जरुर सुना है. अधिकतर बड़ी बड़ी कंपनी आपने बिज़नस को बढ़ने के लिए या यु कहे की पैसे को ग्रो करने के लिए शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करती है.

ज्यादातर लोगो को लगता है की इसमें बहुत रिस्क है लेकिन यकीन मानिए अगर आप इसे अच्छे से समझ लेंगे और सोचा समझ कर इन्वेस्ट करेंगे तो आपको बहुत फाएदा होगा.

और जहा तक रिस्क की बात है तो life जो भी काम करते है सब में रिस्क होता है. सड़क पर चलने में भी accident होने का risk है. फिर भी हम चलते है न. तो अगर आपको कुछ बड़ा करना है तो थोरा रिस्क तो लेना पड़ेगा.

13. Games

हम अपने फ्री समय में गेम खेलना ही पसंद करते है. लेकिन आप जो गेम्स खेलते है वो केवल आपको मनोरंजन दे सकते है. लेकिन इन्टरनेट पर ऐसे कई गेम्स मौजूद है जो खेलने की पैसे दते है.

मतलब आपने फ्री समय में गेम्स खेलिए और पैसे भी कमाईए. यहाँ आप जो भी पैसे कमाएंगे वो आपके वॉलेट में जमा होता रहेंगा जिसे आप जब चाहे ऑनलाइन paytm, phone pe, google pay..आदि से easily withdraw कर सकते है. तो जाइए खेलिए और जीतिए.

14. Website Flipping

अगर आपको इन्टरनेट पर वेबसाइट बनाना आता है और seo( Search Engine OPtimization) के बाड़े में थोरी बहुत जनकारी है और अगर नही है तो यहाँ से सिख सकते है.

आपको एक वेबसाइट बनानी और उसे थोरा रैंक करवा लेना है उसक बाद आप उसे सेल कर सकते है जब कोई देखेगा की वेबसाइट already बनी हुई है और ट्रैफिक भी थोरा-बुहत आ रहा है तो वो उसे खरीदना चाहेगा और वेबसाइट बेच कर बुहत अधिक पैसे कमा सकते है.

15. Domain Investment

दोस्तों इन्वेस्टमेंट की बात कर ही रहे है तो ये कैसे पीछे रह सकता आपको बता दे की आप go daddy, hostinger..आदि से domain खरीद सकते है. फिर इसे बेच कर अच्छे पैसे कमाए जा सकते है.

अगर कोई expiry domain आपने ragister करवा लिए तब तो आपकी निकल पड़ी. ऐसे domain की बहुत डिमांड होती है और 600- 700 रुपए के domain के लिए लोग लाखो देने के लिए खुसी खुसी राज़ी हो जाते है.

Last Words

तो आज हमने Internet se paisa kaise kamaye in hindi  के कुछ बेहतरीन तरीको के बारे में जाना उम्मीद करता हु की ये आर्टिकल आपके लिए जरुर हेल्पफुल रहा होगा. आप इस जानकारी की मदद से जरुर पैसे कमा सकेंगे आपको इनमे से कौन सा तरीका सबसे ज्यादा पसंद आया निचे कमेंट करके जरुर बताए और post को शेयर और blog को फॉलो करना ना भूले. आपना कीमती वक्त निकल कर इस आर्टिकल को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद.

Rishi Chaudhary

मेरा नाम Rishi chaudhary है. मैं एक part time blogger. मैं bihar के शहर muzaffarpur में रहता है. मुझे computer और technology से जुडी चीजो के बाड़े में जानना और दुसरो को भी सिकना पसंद है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने