अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है और उसके लिए कोई आसान और साधारण रास्ता दूँढ रहे है तो आपकी तलास यहाँ आके ख़त्म होती है. क्योकि आज हम आपको ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए के ऊपर विशेष जानकारी देंगे.
Facebook इसका नाम
अपने जरुर सुना होगा आज के दौर में सायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जिसने facebook का
उपयोग नही किया आप में से ज्यादातर लोगो का facebook पर अकाउंट भी जरुर होगा.
वैसे घर बैठ पैसे कमाने के कई रास्ते है लेकिन कैसा रहेगा की जिस facebook पर आप घंटो समय बिताते है हमसे कुछ न कुछ पोस्ट भी करते रहते है उशी का इस्तमाल करके पैसे कमाए जाए.
Facebook से पैसे
कमाना बहुत आसान है लेकिन ये और भी ज्यादा आसान हो जायेगा जब आप इस आर्टिकल को अंत
तक पढोगे क्योकि आज मैं आपको फेसबुक पेज बानने से लेकिन पैसे कमाने तक का पूरा
process इस आर्टिकल में बताऊंगा. तो पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े.
नमस्कार दोस्तों,
जैसा की आप जानते ही है मेरा नाम ऋषि चौधरी है में पीछे चार सालो से ब्लॉग्गिंग के
फील्ड में काम करता आ रहा हु और gyanreach.com की मदद से technology से जुडी
जानकारिय आप सभी तक पहुचाने का काम करता हु.
Facebook से पैसे कैसे कमाए.
इसके लिए आपके पास एक
facebook अकाउंट होना चाहिए. इसी का इस्तमाल करते हुए हम एक facebook page या
group बनायेंगे और उसपर वैसे ही photos और videos अपलोड करेंगे जैसे आप अक्सर किया
करते है. फिर मेरे द्वारा इस आर्टिकल में बताए कुछ आसान तरीको से आप दिन का 2,000
से 5,000 रुपये कमा सकेंगे.
Facebook पर account कैसे बनाए
ज्यादातर लोगो के
पास fb अकाउंट पहले से होगा और जिनके पास नही है वे नीच लिखे इन steps की मदद से
फ्री में अकाउंट बना सकते है:-
Step 1- सबसे पहले
ब्राउज़र open करे और facebook.com पर जाए.
Step 2- वह आपको
sign up या create new account पर क्लिक करना होगा.
Step 3- आपना name
और surname इनपुट करके next पर क्लिक करे.
Step 4- आपनी जन्म
तिथि यानि Date of Birth enter करके next पर क्लिक करे.
Step 5- आपना 10 digits का मोबाइल नंबर enter करे. यदि
आप email से अकाउंट बनाना चाहते है तो निचे sign up with email address पर क्लिक
करके अपना ईमेल दर्ज करे और next करे.
Step 6- जो मोबाइल
नंबर या ईमेल आपने दिया है उसपर एक OTP आएगा उसमे लिखे कोड को यहाँ enter करके
verify करे.
Step 7- आपना gender
ऐड करे.
Step 8- एक पासवर्ड
बनाकर enter करे ये आपके facebook अकाउंट का पासवर्ड होगा इसे थोरा लम्बा बनाए और
special करैक्टर (@, #.आदि) का प्रयोग जरुर करे जिससे आपका पासवर्ड स्ट्रोंग हो
जाए
Step 9- अपना एक
photo जो आपकी facebook profile पर दिखाया जाएगा उसे सेलेक्ट करे या skip पर क्लिक
करके आगे बढे.
अब आपका facebook
अकाउंट create हो चूका है. लेकिन पैसे कमाने के लिए हमारा एक page होना जरुरी है
तो आईए जानते है की facebook पर page कैसे बनाते है.
Facebook पेज कैसे बनाए
Facebook page बनाने
के लिए इस steps को फॉलो करे.
Step 1- Facebook
होम पेज पर जाए और राईट में मौजूद create वाले आप्शन पर क्लिक करे.
Step 2- Page information
वाले आप्शन पर क्लिक करे.
Step 3- अपने page
का नाम enter करे.
Step 4- अपनी
केटेगरी सेलेक्ट करे.
Step 5-
डिस्क्रिप्शन के अन्दर आपने पेज के बाड़े में या आप उसपर जो कंटेंट डालने वाले है
उसके बाद में कुछ महत्वपूर्ण बाते लिखे और create page पर क्लिक करे.
Step 6- अपनी page
का एक बढ़िया profile पिक्चर ऐड करे.
Step 7- अब अपने
page का कवर पिक्चर अपलोड करे.
Step 8- अपना मोबाइल
नंबर enter करे. उसपर एक verification कोड आएगा उसे enter करके आपना पेज verify कर
ले.
अब हमने page बना
लिया है और हम तैयार facebook से लाखो रुपए कमाने के लिए आइए जानते है की हमरा ये
लक्छ कैसे पूरा होगा.
दोस्तों अब आपको
अपने page पर पोस्ट अपलोड करने होंगे ये कुछ भी हो सकता है जिसे photos, videos.etc
लगातार आपको इसपर
कंटेंट अपलोड करते रहना है कुछ समय बाद जब आपके followers increase हो जाए तब आप
निचे लिखे इन तरीको की मदद से अच्छे पैसे कमा सकते है.
1. Facebook Watch
facebook पर आप जो
videos देखते रहते है उनके निर्माता अपनी उस विडियो से लाखो की कमाई करते है जब वो
कर सकते है तो आप क्यों नही लेकिन इसके लिए आपको अपने page पर विडियो अपलोड करना
होगा.
आपको जिस भी फील्ड
में जानकारी या रूचि हो आप वैसा विडियो बना सकते है जिसे – Comedy, Education, Body
Building, Drawing, Music, Dancing...etc अब सवाल आता है की :-
इन्हें भी पढ़े -Instagram से पैसे कैसे कमाए (gyanreach.com)
Amazon से कमाए 50- 70, 000 रुपए महीना (gyanreach.com)
Facebook Watch से पैसे कैसे कमाए.
जब आपके page पर
पिछले 60 दिनों में 10,000 followers और सभी विडियो का मिलके 30,000 views पुरे हो
जाए tab आप फेसबुक वाच program ज्वाइन कर सकते है. उसके बाद आपका page मोनेटाइज हो
जायेगा और आपकी videos पर विज्ञापन आना सुरु होगा और जिसका पैसा आपको ऑनलाइन बैंक
अकाउंट में भेजा जायेगा.
2. Sponsership
जब आपका page या
group पोपुलर हो जाएगा तो ब्रांड्स आपसे संपर्क करके अपना ब्रांड प्रमोट करने के
लिए कहेंगे. इसका मतलब है की उनके पास कोई प्रोडक्ट है जो की वो आपके page पर शेयर
करना चाहते है और क्योकि आपके page या group के बाड़े में ज्यादा लोगो को पता है तो
इससे उनके प्रोडक्ट का विज्ञापन हुआ और इनकी सेल में बढ़ोतरी होगी.
लेकिन ये काम फ्री
में नही होता वो ब्रांड आपसे प्रमोशन के लिए कांटेक्ट करे tab आप उनसे पैसे चार्ज
कर सकते है वो एक अमाउंट होगा जो की आपको दिया जायेगा और उसके बदले आप उनके
प्रोडक्ट को अपने page या group के मेम्बेर्स के साथ शेयर करेंगे.
आपके जिंतने ज्यादा
followers होंगे आपका page जितना बड़ा होगा आपको उनते ज्यादा sponsership मिलेंगे
और आपको पैसे भी कही ज्यादा दिए जायेंगे.
3. Affiliate Marketing
एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब है किसी कंपनी या आर्गेनाईजेशन के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करना जिसके बदले वो आपको उस प्रोडक्ट का कुछ हिस्सा comission के रूप में देती है. इसपर काम करने से पहले इसे विस्तार से आवश्य समझे.
आप किसी भी कंपनी
जैसे- Amazon, Flipkart, Hostinger..etc को ज्वाइन कर लीजिये और उसके प्रोडक्ट्स
के लिंक को pictures और videos के साथ लगाकर अपने page या group पर शेयर करे. और
जब कोई उस लिंक के कुछ खरीदता है तो आपको अपने एफिलिएट अकाउंट में पैसे मिलेंगे
जिसे आप अस्सानी से बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है. इस तरीके से आजकल लोग
लाखो रुपए की कमाई कर रहे है.
जरुर पढ़े -Affiliate Marketing क्या होता है (gyanreach.com)
4. Freelencing
आप एक फ्रीलेंसर के
रूप में facebook पर काम कर सकते है. freelencing में हम अपने knowledge और
exprence के आधार पर दुसरे person, company या आर्गेनाईजेशन के काम को करते है और
पैसे चार्ज करते है.
आप जिस फील्ड में
काम करना चाहते है जैसे- Video Editing, Designer.etc आप अपना काम के बाड़े में और
चार्जेज facebook के जरिये लोगो तक पंहुचा सकते है और अगर किसी को पसंद आता है तो
वो आपका काम देंगे और इस तरह पैसे कमाए जा सकते है.
Freelencer के रूप
में काम करते समय हमरा सबसे बड़ा लक्छ होता क्लाइंट्स को विस्वास दिलाना की आप एक
अच्छे और अनुभवी वीक्ति है और उसके काम को बढ़िया से और वक्त पर ख़त्म करेंगे तभी
आपको ज्यादा क्लाइंट्स कांटेक्ट करेंगे और facebook इस काम को अच्छे से कर सकता
है.
जरुर पढ़े- Freelencing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए (gyanreach.com)
5. PPD (Pay Per Download) Sites
इन्टरनेट पर कुछ ऐसी
websites है जो आपको PPD लिनक्स provide करवाती है जिनसे आप पैस कमा सकते है. अब
सवाल ये उठता है की आखिर ये PPD होता क्या है.
देखिए PPD का मतलब
है पे पर डाउनलोड. ये एक तरह का लिंक होता है जिसे हम किसी डाउनलोड करने वाले
आप्शन में लगते है. जब कोई विजिटर हमरे द्वारा दिए किसी file, photo, video.आदि
को डाउनलोड करने की कोसिस करता है तो उसे एक विज्ञापन दिखाया जाता और उशी का पैसा
आपको मिलता है.
अब इसके लिए आपको
कुछ ऐसे कंटेंट facebook पर अपलोड करने होंगे जिसे लोग डाउनलोड करे तभी आप इस
तरीके से कमा सकते है.
इसके लिए आपको सबसे
पहले किसी भरोसेमंद PPD साईट पर अकाउंट बनाना है और वहा से लिंक उठकर facebook पर
लगा देना है.
6. Product Selling
अगर आपका कोई
प्रोडक्ट है तो उसे facebook के जरिये शेयर करके आप अपनी सेल बढ़ा सकते है.
अगर आप paintings,
photos, videos को बेचना चाहते है तो उसे facebook की मदद से easily customers तक
पहुचाया जा सकता है.
Video के माध्यम से पूर्ण जानकारी
Last Words