जब बात आती है Online पैसे कमाने की तो Affiliate Marketing को एक बहुत अच्छा तरीका माना जाता है आज के तारिक में Affiliate Marketing Internet से पैसा कमाने का एक Popular, Safe और आसान तरीका है कई सरे लोगो के मन में Affiliate Marketing को लेकर काफी सरे Douts होते है जैसे की Affiliate Marketing क्या होता है कैसे काम करता है और इससे पैसे कैसे कमाए जाते है अगर आप Affiliate Marketing को अच्छे से समझना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े |
आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की :-
- Affiliate Marketing क्या होता है|
- Affiliate Marketing कैसे काम करता है |
- Affiliate Marketing से जुड़े कुछ Basic Definitions.
- Affiliate Marketing से की हुई Earnnings कैसे प्राप्त करे |
- क्या Affiliate Marketing के लिए Blog या Website होना जरुरी है |
तो चलिए एक एक कर के इन सभी चीजों को समझने की कोसिस करते है:-
Affiliate Marketing क्या होता है |
Affiliate Marketing का मतलब होता है किसी भी Company या Organisation के Products को अपने Blog या Website के जरिये Promote करना जिसके बदले में वह Company या Organisation Website Owner को कुछ Commission देती है |
Affiliate Marketing कैसे काम करता है |
जिस किसी Blog या Website Owner को Affiliate Marketing में Interest होता है वह अपनी मर्जी के किसी भी कंपनी के Affiliate Program को Join कर लेता है और उसके Products के Banner या Link को अपने वेबसाइट पर लगाता है और कोई भी Visitor जब उसकी Website पर Visit करता है तो उसे Website में लगे Link या Banner को देखता है और जैसे ही वह उस पर Click करता है तो उस कंपनी या आर्गेनाईजेशन के Website पर पहुंच जाता है और वहा से जो कुछ भी ख़रीदता है उसका कुछ हिस्सा Website Owner को Comision के रूप में मिल जाता है |
Affiliate Marketing से जुड़े कुछ Basic Definitions: -
Affiliate - Affiliate उन लोगो को कहा जाता है जो किसी भी Company या Organisation के Affiliate Program को Join करते है और उनके Products को अपने Website या किसी अन्य Socia media Platform पर Promote करते है |
Affiliate marketplace - जो company या organisation अपना affiliate program offer करती है उन्हें affiliate marketplace कहा जाता है|
जरुर पढ़े -Games खेल कर पैसे कैसे कमाए (gyanreach.com)
-Blogging क्या है और इससे पैसा कैसे कमाए (gyanreach.com)
Affiliate ID - जो लोग Affiliate Program को Join करते है उन्हें उस Company या Organisation के तरफ से उनकी एक Unique ID दी जाती है जो उनको जिसकी मदद वे Affiliate Account में Sign IN कर सकते है|
Affiliate Link - जो लोग Affiliate Program को Join करके अपने Affiliate ID से Sign IN करते है तो उन्हें हर Products के लिए एक Unique Link दिया जाता है जो वह आगे Promote कर सकते है उसे Affiliate Link कहा जाता है |
Commission - जब आपके दिए Link से कोई भी वेक्ति कुछ ख़रीदता है तो आपको उसके बदले में कुछ पैसे दिए जाते है जो उस Products का कुछ हिस्सा या निर्धारित राशि भी हो सकती है जिसे Comission कहा जाता है |
Link Clocking - जो Link आपको आगे Promote करने के लिए दिए जाते है वह काफी बड़े और अजीब होते है उन्हें छोटा और सुन्दर बनाने के लिए हम Link Sourtner का use करते है इस Process को Link Clocking कहते है |
Affiliate Manger- जो लोग Affiliate Program Join करके Affiliate बन जाते है उनके Help और Douts Clear करने के लिए कुछ वेक्ति नियुक्त किये जाते है जिन्हे Affiliate Manger कहा जाता है |
Payment Mode - इसका मतलब होता है पैसे Transfer करने का माध्यम(medium) जिसके जरिये आपके कामये गए पैसे आपको मिलेंगे अलग अलग Affiliate Program यह अलग अलग होता है जैसे - Paypal, Wire Transfer आदि |
Payment Threshold - यह minimum राशि होती है जो पूरी करने के बाद ही आप अपने पैसे Transfer कर सकते है अलग अलग Affiliate Program में Payment Threshold अलग अलग होता है|
Affiliate Marketing से की हुई Earnnings कैसे प्राप्त करे |
जब आप अपने Payment Threshold को पूरा कर लेंगे तब आपको अपना Payment Mode अर्थात पैसे Transfer करने का माध्यम (Medium) चुनना होगा जैसे Paypal, Wire Transfer आदि फिर आपके कामये हुए पैसे Safely अपने Bank Account में Transfer कर सकेंगे |
क्या Affiliate Marketing के लिए Blog या Website होना जरुरी है |
बिलकुल नहीं अगर आपके पास कोई Blog या Website नहीं है फिर भी आप Affiliate Marketing से काफी अच्छी Earnning कर सकते है हलाकि Blog या Website Affiliate Marketing से पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा जरिया माना जाता है लेकिन अगर आपके पास कोई वेबसाइट नहीं तो आप अपना Affiliate Link किसी भी Social Media Platform जैसे Whatsapp, Facebook, Instagram,आदि पैर शेयर कर सकते है |
Last Words
इस post को पढ़ने के लिए धन्यवाद मुझे उम्मीद है की ये post आपके लिए जरूर जानकारीभरा रहा होगा और आपको बहुत पसंद भी आया होगा अगर आपको इसमें कोई problem हो या कोई dout हो तो आप निचे comment कर के पूछ सकते है.