काम तो दुनिया में सभी लोग करते है और यह बहुत जरुरी भी है पैसे कमाने के लिए कुछ लोगो का काम बहुत आसान होता है वही कुछ का बाड़ा मुस्किल प्रायः देखा गया है की जो काम ज्यादा कठिन होता है उसके लिए हमें ज्यादा पैसे मिलते है वही जो आसान काम होता है उसके लिए हमें उतने अच्छे पैसे नहीं मिल पाते है.
लेकिन आज मैं
आपको एक ऐसे काम के बाड़े मैं बताने जा रहा हु जिसमे आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरुरत
नहीं है या फिर यह कहे की इसके लिए आपको घर से बाहर निकलने की जरूरत नहीं है सारा काम
आप अपने बिस्तर पर बैठे बैठे अपने mobile या computer की मदद से कर सकेंगे और महीने के लाखो
रुपये भी कमा पायेंगे.
जी हां आज हम जिस online
earnning method की बात करने जा रहे है वह है blogging जो की आज की तारिक मैं internet से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका माना जाता है जिस वजह से जादातर लोग
blogging को अपना career बना रहे है. blogging करके न सिर्फ आप पैसे कमा सकते है बल्कि
internet की इस दुनिया मैं अपना नाम और अपनी कूद
की एक पहचान भी बना सकते है अगर आप भी blogging मैं intrested है तो किर्प्या इस लेख को अंत तक जरुर
पढ़े क्योकि इस पोस्ट में हम ना सिर्फ blogging को समझेंगे बल्कि blogging
करके पैसे की कमाने है इसके बड़े में भी
पूरी जानकारी हासिल करेंगे.
तो नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है rishi chaudhary मैं एक blogger
हु और मैं आपके लिए gyanreach.com पर technology
और online earnning से सम्बंदित जानकरी लेकर आता है. तो चलिए
सबसे पहले जानते है blog क्या होता है और bloggers किसे कहते है.
# Blog क्या है या Blog क्या होता है
Blog वह जगह होता है जहां लोग अपने विचार और
जानकारी को लोगो तक पहुचाते है.
अभी के लिए आप बस इतना समझ लो की जब हम google पर कुछ भी search करते है तो कुछ websites नीचे results के रूप मैं आते है उन्हें ही blogs कहा जाता है.
# Bloggers कौन होते है.
जो वेक्ति Blog लिखता है उसे हम bloggers कहते है.
उदहारण के तौर पर जब कोई वेक्ति Youtube पर video
बनता है उसे हम youtuber कहते है ठीक उसी प्रकार जब कोई वेक्ति अपने
Blog पर लेख लिखता है अर्ताथ Blogging करता है उसे हम blogger का नाम देते है.
# Blogging क्या है
जब कोई Blogger
अपना Blog बनाकर उस पर post,
article या लेख लिखता है तो उस process को हम Blogging
कहते है.
Note- आप जो अभी पढ़ रहे है उसे ही article, post या लेख कहा जाता है.
* Blogging के प्रकार | Types of Blogging *
1. Event Blogging
Event Blogging को हम Temporoary
Blogging भी कह सकते है कैओकी इस तरह की Blogging सीमित समय के लिए की जाती है इस तरह के blogs मे हमें ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ता है ऐसे blogs को हमें जल्द से जल्द ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाना पड़ता है.
event blogging भले ही कुछ समय के लिए की जाती है लेकिन
इसमें बहुत जादा पैसे कमाए जा सकते है और अगर किसी कारनवस नहीं चला तो सारी म्हणत बर्बाद
हो जाती है इस तरह के blogs
को सफल बनाने के लिए बहुत कम समय मिलता
है.
उदहारण के तौर पर अगर आप whatsaap, facebook या किसी अन्य social media का इस्तमाल करते होंगे तो आपने यह जरुर notice किया होगा की त्योहारो से समय हमें कुछ links भेजे जाते है जिस पर click करते ही वे हमें एक website पर ले जाता है जहा भेजने वाले का नाम और त्योहारो की सुभकामनाये मिलती
है उस तरह के blogs को event blog कहते है और जो वेक्ति उस तरह की blogging करता है उसे event blogger कहते है ऐसे blogs temporary इसलिए होते है कैओकी त्योहारो ख़त्म होने
के बाद इनका इस्तमाल कोई भी नहीं करता है इसी कारन से जादातर लोग इस blogging को पसंद नहीं करते है.
2. Permanent blogging
जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है इस तरह के blogging permanent होती है जिसे आप जीवन भर कर सकते है ऐसे
blogs को बनाने मैं बहुत मेहनत लगती है और इसपर regular लेख डालना पड़ता है इस तरह के blogs को grow होने में थोरा अधिक समय लगता है लेकिन एक
बार grow होने के बाद पैसे कमाने का इससे आछा रास्ता कोई भी नहीं होता इसीलिए आमतौर
पर लोग ज्यादा पैसे कमाने के लिए और अपनी पहचान बनाने के लिए permanent blogging का सहारा लेते है.
उदहारण के तौर पर आप हमारा ही blog ले लीजिये जो की एक permanent blog है जिसपर हम regularly
technology से related
लेख डालते है.
अब हम blogging के बाड़े में काफी कुछ जान चुके है तो आब सवाल यह उठता
है की इससे पैसे कैसे कमाए जाए .
इसके लिए आपको एक blog बनाना पड़ेगा. वैसे तो internet पर ऐसे काफी सारे
platforms है जिनकी मदद से आप एक blog बना सकते है लेकिन उनमे सबसे अछा और popular
platform है blogger.com और wordpress.com जिसका इस्तमाल जादातर लोग करना पसंद करते
है.तो चलिए एक एक कर के इनके बाड़े में समझते है.
1. blogger
2 wordpress
wordpress कोई platform नहीं है बल्कि एक control management system (CSM) है जिसकी मदद से आप अपने blog को control और manage कर सकते है. इसके लिए आपको एक domain name और hosting खरीदना पड़ेगा जिसमे थोरा पैसा लग सकता है जो blogger आपको free में दे रहा है लेकिन wordpress में आपको कुछ extra freatures मिलते है जो blogger में नहीं है.
3. weebly
weebly.com एक free blogging platform है जो आपको drag एंड
drop और कुछ extra feature देता है इस platform का इस्तमाल कर एक अछा blog बनाकर पैसे
कमाना सुरु कर सकते है.4. Tumblr
अब हमने एक blog बना लिया है लेकिन इतना काफी नहीं है पैसे कमाने के लिए. अब आपको अपने blog पर लगातार लेख लिखना पड़ेगा और जब आपका blog थोरा grow हो जाए और कुछ visitors आपके blog पर आने लगे तो आप निचे दिए गए तरीको का इस्तमाल करके पैसे कामना सुरु कर सकते है.
1. Google adsense
2. Affiliate marketing
इसका इस्तमाल करके आप blog से लाखो रुपये कमा
सकते है इसके लिए आपको amazon, flipkart, bluehost..etc जैसे company के affiliate program को join कर लेना है उसके बाद उनके products का affiliate links को अपने blog पर लगा सकते है जब कोई visitor आपके blog पर visit करके दिए links से कोई product buy करता है तो आपको कुछ पैसे commission के रूप में मिलता है जादातर लोगो का मानना है की वे google adsense से ज्यादा पैसे affiliate marketing से अपने blog का इस्तमाल करके कमा लेते है.
3. Android App
4. Digital products
5. youtube
इसके बाड़े में तो मुझे बताने की जरुरत नहीं आप इसके बाड़े में जानते ही होंगे youtube online पैसे कमाने का एक अछा तरीका है अगर आपका एक youtube channels है और अगर उसपर visitors नहीं आते है तो आप अपने blog के जरिये उसे promote भी कर के बढ़िया पैसे कमा सकते है.
तो कुछ इस तरीके से अप एक free blog बनाकर उसकी मदद से पैसे कमा सकते है. इस post को पढ़ने के लिए धन्यवाद मुझे उम्मीद है की ये post आपके लिए जरूर जानकारीभरा रहा होगा और आपको बहुत पसंद भी आया होगा अगर आपको इसमें कोई problem हो या कोई dout हो तो आप निचे comment कर के पूछ सकते है |