Apple जो की हमेसा ही अपने customers के लिए कुछ न कुछ नया लेकर आता है उसने हाल ही में अपनी Iphone 13 series को launch किया है जिसमे आपको Iphone 13 mini, Iphone 13, Iphone 13 pro और Iphone 13 pro max जैसे phones देखने को मिलते है. Apple की सबसे खास बात ये है की उसके सारे products काफी ज्यादा premium quality के होते है जिसकी वजह से उसके prices भी थोरे high होते है और एक normal android user चाहकर भी IOS पर shift नहीं कर पता है.
Market में जितनी भी company होते है वे यही चाहते है की उसके products ज्यादा से ज्यादा लोग इस्तमाल करे और उस company का अछा खासा profit हो.
और apple
भी यही चाहता है.
इसी को ध्यान में रखते हुए apple एक नया phone launch करने जा रहा है
जिसका नाम है Iphone SE 3 या फिर आप से iphone SE 2022 भी कह सकते है जो की एक 5G Phone है जिसकी prices बाकी Iphones के मुकाबले काफी कम होगी ताकि सभी लोग इसे afford कर पाए
इसीलिए इसे most affordable iphone भी कहा जा सकते है. तो
जो लोग भी इस phone में intrested है वे
इस post को अंत तक जरुर पढ़े क्योकि आज की इस पोस्ट में हम सबसे
सस्ते 5g iphone के बाड़े में बात करने जा रहे है
तो नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है rishi
chaudhary में एक blogger हु और मैं आपके लिए gyanreach.com पर technology से related
पोस्ट लिखता रहता हु. तो सबसे पहले बात करते है design or look के बाड़े में.
Iphone SE 3 design या Iphone SE 2022 design
इस phone का design बिलकुल इसके पहले वाले generation SE 2 के जैसा है जहा आपको 4.7 inces एक display और back side में एक 12 mega pixels rear view camera और flashlight देखने को मिलता है और front side में एक 7 mega pixels का selfie camera और front mounted fingerprint sensor भी दिया गया है.
Iphone SE 3 processor या Iphone SE 2022 processor
इस phone में आपको A15
bionic chepset मिल जाता है जिसकी वजह से आपका phone कभी lack नहीं करेगा साथ ही साथ इस processor की वजह से camera
की quality भी काफी हद तक improve भी हो जाती है और gaming performance भी अछा हो जाता
है. यहाँ आपको IOS 15.3 मिल जाता है.
Iphone SE 3 Memory या Iphone SE 2022 Memory
इस phone में आपको 4 GB Ram और 256 GB तक का internal storage मिल जाता है जिसके 3 अलग अलग variant है 64 GB variant, 128 GB variant और 256 GB variant
Iphone SE 3 build quality या Iphone se 2022 build quality
इसका body Aluminium से बनाया गया है और आपको front और back
side में ceramic shield glass दिया जाता है यह
वही glass है जो iphone 13 pro max जैसे
phone में इस्तमाल किया
गया है. इस phone का weight लगभग 144g है.
Iphone SE 3 Battery या Iphone se 2022 Battery
इसके अंदर आपको Li-on mah non removeable battery मिल जाती हैं हलाकि Apple ने ये नहीं बताया की इसमें exactly कितने mah की battery है बस इतना बताया है की इसकी battery SE 3 के मुकाबले बढ़ा दी गई है जो की 18 W fast charging को support करता है.
Iphone SE 3 launch date या Iphone se 2022 launch date
जैस की आपको पता ही होगा की 8
march को apple का एक event हुआ था जिसमे apple ने यह बताया की इसके pre
orders 11 march से start हो जायेंगे और finally 18 march को यह phone market और online stores में भी available हो जायेगा.
Iphone से 3 price या Iphone se 2022 price in india
(4, 64) GB variant - 43,900 see on amazon
(4, 128) GB variant - 48,900 see on amazon
(4, 256) GB variant - 58,900 see on amazon
इस post को पढ़ने के लिए धन्यवाद मुझे उम्मीद है की ये post आपके लिए जरूर जानकारीभरा रहा होगा और आपको बहुत पसंद भी आया होगा अगर आपको इसमें कोई problem हो या कोई dout हो तो आप निचे comment कर के पूछ सकते है |