Blogging के बाड़े मैं आपने जरुर सुना होगा और आपने यह भी सुना होगा की कैसे कोई blogging करके महीने के लाखो रुपये कमा लेता है लेकिन क्या आपको पता है की blogging से पैसे कैसे कमाए जाते है.
Blogging के बाड़े में ज्यादा जाने
दोस्तों, blogging से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले हमें एक blog बनाना पड़ता है. जिसके लिए हमें एक domain name और hosting खरीदना पड़ता है जिसमे कुछ पैसे लगते है और जो लोग blogging के field में नए होते है उनके पास investement करने के लिए पैसे नहीं होते लेकिन इसका मतलब यह बिलकुल नहीं है की आप blog नहीं बना सकते. मेरा यह मानना है की अगर आप एक नए blogger हो तो आपको free के साथ सुरुआत करनी चाहिए फिर चाहे आपके पास पैसे हो या नहीं और जब आप उससे कुछ पैसे कमा ले फिर आप invest कर सकते है.
Free blog kaise banaye - फ्री ब्लॉग कैसे बनाये
वैसे तो internet पर ऐसे काफी सारे अलग अलग free blogging platform है जिनकी
help से आप free blogging कर सकते है लेकिन उन में से सबसे popular platform है.
Blogger और wordpress आप इनमे से किसी पर भी blogging सुरु कर सकते है. आप
blogging mobile या laptop से कर सकते है.
तो नमस्कार दोस्तों मेरा नाम rishi chaudhary है में एक blogger हु और मैं आपके लिए gyanreach.com पर लगातार technology और online earnning से related पोस्ट लिखता रहता हु. तो चFree blog kaise banaye 2022
Blogger par free blog kaise banaye या Blogger par blog kaise banaye
blogger.com पर blog बनाने के लिए निचे दिए steps को follow करे :-
Step 1- सबसे पहले आपको अपने browser का मदद से www.blogger.com पर चले जाना है वह आपको अपने e-mail address और password enter करके sign-in कर लेना है
Step 2- अब आपको यहाँ अपने blog का tittle यानि की आपका blog किस नाम से रहेगा
वह enter कर के next पर click कर लेना है.
Step 3- अब आपको यहाँ अपने blog का address बना लेना है जिसकी मदद से कोई
visitors आपके blog तक पहुचेगा. ध्यान दे यह नाम unique होना चाहिए. वरना यहाँ
“this blog address is not available” का error आएगा. एक unique adress बनाने के
बाद आप next पर click कर सकते है.
Step 4- यहाँ आपको display name यानि की वह नाम जो आप लोगो को दिखाना चाहते है वह enter कर दे और finish पर click कर ले
अब आपका एक free blog blogger.com में तैयार हो चूका है अब आप यहाँ new post
पर click कर नया post लिखना सुरु कर सकते है.
Wordpress mein free blog kaise banaye या Wordpress par blog kaise banaye
wordpress में free blog बनाने के लिए निचे दिए steps को follow करे :-
Step 1- अपना browser open करे और उसमे www.wordpress.com पर जाये और start your
website वाले option पर click करे.
Step 2- उसके बाद अपना e-mail address, अपना username, और एक password बनाकर
create your account पर click कर ले.
Step 3- अब आपको domain यानि की अपने blog का adress choose करना है. यहाँ ये
आपको कुछ paid address बताएगा लेकिन आपको निचे free वाला adress select कर लेना
है.
Step 4- यहाँ आपको कुछ paid plans देखाए गए है लेकिन आपको इन्हें चौरकर ऊपर
में जहा start with a free site का option है उसे select कर लेना है.
Step 5- यहाँ आपको कुछ और option मिलेगा अगर आप एक writter है और blog लिखना
चाहते है तो “start writting” को select करे या आप अपने products को online sell
करना चाहते है मतलब e- commerce website बना रहे है तो “start selling” को select
कर ले. फिलहाल हम यहाँ blog लिखने आये है तो हम “start writting” पर click कर लेते
है.
Step 6- यहाँ अपने blog का name और tagline (अपने blog कर परिचय कम सब्दो में)
को enter कर सकते है. ये चीजे optional है आप चाहे तो skip this step पर click कर
सकते है.
Step 7- अब आप चाहे तो किसी एक option को select कर सकते है या फिर “skip to
my home” पर click कर के इसे skip भी कर सकते है.
इस तरह से हमारा एक free blog wordpress.com की मदद से बन चूका है
Free Blog se paise kaise kamaye
Blog से पैसे कमाने के लिए आप इन तरीको का इस्तमाल कर सकते है-
Google adsense
Digital products
अब आपको इन blogs पर लगातार पोस्ट लिखना है और जब आपका blog थोरा grow हो जाये फिर आप इससे बढ़िया पैसे earn कर सकते है.
इस post को पढ़ने के लिए धन्यवाद मुझे उम्मीद है की ये post आपके लिए जरूर जानकारीभरा रहा होगा और आपको बहुत पसंद भी आया होगा अगर आपको इसमें कोई problem हो या कोई dout हो तो आप निचे comment कर के पूछ सकते है |