अगर आप भी अपना एक website या blog बनाने के बाड़े में सोच रहे है तो आपको किस platform पर जाना चाहिए. वैसे तो internet पर ऐसे कई सारे platforms है जिनकी मदद से आप अपना blog या अपने company/bussines के लिए एक अछा सा website बना सकते है लेकिन उनमे से दो platforms जो की सबसे ज्यादा popular और आछे माने जाते है वे है blogger and wordpress.
अब आप थोरे से confuse हो गए होंगे की आखिर इन दोनों में से सबसे बढ़िया blogging platform कोन सा है और हमें किस platform पर जाना चाहिए. ये जानने के लिए आप इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े कैओकी आज की इस पोस्ट में हम blogger और wordpress को compare करेंगे और जानेंगे की इनमे से कोण सा platform आपके लिए बढ़िया रहेगा. तो चलिए इन्हें आपसे से compare करने से पहले इन दोनों platforms के बाड़े में थोरा बहुत जान लेते है.
Blogger- blogger को pyra labs नामक एक company ने बनाया था जिसे 2003 में google ने खरीद लिया अब इसका पूरा control google के पास है और blogger google का ही एक product है.
Wordpress- wordpress एक CSM यानि control management system है जिसकी help से आप अपने blog को manage कर सकते है. जिसके दो versions available है. पहला wordpress.com जो की बिलकुल free है. और दूसरा wordpress.org जिसके लिए हमें hostingऔर domain hostinger, bluehost, hostingator. etc जैसे company से खरीदना पड़ता है.
note- यहाँ हम blogger को wordpress.org यानि की paid वाले version के साथ compare करेंगे.
Blogger VS Wordpress
1. Design
इसका मतलब है आपके blog का look आपका blog देखने में
जितना attractive होगा visitors अपना
उतना ज्यादा समय आपके blog पर बीतना पसंद करेंगे. और ये depend
करता है आपके templete यानि theme के उपर.
blogger में आपको बहुत कम official template दिए जाते है
जो की उतने बढ़िया नहीं होते है. और अगर आप कोई दूसरा template किसी अन्य website
से download कर इस्तमाल भी कर लेते है फिर भी उसकी quality low होने की वजह से वे
आपके blog को एक professional look नहीं दे पाते है.
वही wordpress में आपको अलग अलग websites और
blogs के लिए एक से बढ़कर एक premium quality के templates मिल जाते है जो की आपके
blog को एकदम professional और attractive look दे देते है.
वही wordpress एक independent blogging platform
है जिसके मालिक आप स्वयं है. यहाँ बनाया गया website आपके server पर run करेगा
जिसका data आप acess कर सकते है. आप जब चाहे अपने blog को चला सकते है और जब चाहे
उस बंद कर सकते है ये पूरी तरह आप के ऊपर depend करता है.
3.Requirements
* Domain
Domain - domain का मतलब होता है आपकी website
का नाम जैसे मेरा website का नाम है gyanreach.com यहाँ gyanreach के बाद जो .com
लगा है उसे ही domain name कहते है ये कई तरह के होते है जैसे .in, .org, .net,
.co.in, .xyz....etc.
Sub-Domain- ये भी एक तरह का domain ही होता है
पर subdomain में आपकी website के नाम के आगे .com की जगह .blogspot.com ,.wordpress.com
..etc लगा दिया जाता है.
अगर आप अपनी website blogger में बनाते है तो
google आपको free में एक subdomain दे देता है जिसकी मदद से आप free में अपना blog
या website बना सकते है.
वही wordpress में आपको एक custom domain खरीदना
पड़ता है तभी आप wordpress.org का इस्तमाल कर सकते है लेकिन इसके free वाले version
(wordpress.com) में आपको एक subdomain मुफ्त में मिल जाता है और आपकी website के
आगे wordpress.com लगा दिया जाता है.
* Hosting
Hosting- आप अपने blog या website में जो भी
content upload करेंगे वो आपके web hosting में store हो जाता है. आप इसे अपनी
website का server भी बोल सकते है.
blogger में बनाया गया blog google की hosting
पर काम करता है वही wordpress में blog या website बनाने की लिए हमें एक hosting
खरीदना पड़ता है लेकिन इसके free version में आपको free hosting मिल जाती है.
* Laptop
हलाकि blogging करने के लिए आपका mobile phone
ही काफी है लेकिन अगर आप अपना blog blogger में बनाते है तो सुरुआत में कोई
problem नहीं होगी मगर जब आप अपने blog को customize करेंगे तो आपको coding करना
पढ़ सकता है जिसके लिए laptop थोरा जरुरी हो जाता है.
वही wordpress में आप अपने blog को lifetime
सिर्फ अपने mobile phone की मदद से customize और control कर पाएंगे.
4. SEO
Seo(search engine optimization) बहुत बड़ा role play करता है आपकी website को rank करवाने में जबतक आप अपने articles में seo नहीं करेंगे तब तक आपकी website rank नहीं करेगी.
blogger में बनाया गया website में seo करना थोरा सा मुस्किल है कैओकी यहाँ आपको seo से related कोई plugin नहीं मिलेगा.
वही wordpress में आपको rankmath, yono seo जैसे seo plugin मिल जाते है जिसकी मदद से आप बढ़िया seo करके अपनी website को google के first पेज पर rank करवा सकते है.
5.security
इस पूरी internet की दुनिया में google से
ज्यादा SAFE कुछ भी नहीं है अगर आप अपना blog/website blogger में बनाते है तो
इसका सारा data google अपने server में store करता है. और अगर किसी hacker को आपका
website हैक करना हो तो उसे google के server को acess करना होगा जो कसी के लिए भी
impassible है. blogger में बनाया गया blog सबसे ज्यादा safe और secure माना जाता
है.
वही self hosted wordpress में आपका खुद का
server होता है जिसकी security आपके हाथो में है. अगर आपने अपनी website की security
पर अच्छे से ध्यान नहीं दिया तो आपका website hack भी हो सकता है.
6.Easy to use
blogger बहुत ही simple blogging platform है
इसे इस्तमाल करना बहुत आसान है और इसमें errors भी बहुत कम आते है.
वही wordpress एक professional blogging
platform है. जिसे सिखने में आपको थोरा वख्त लग सकता है सुरु में थोरे बहुत errors
भी आ जाते है लेकिन इस आसानी से fix भी किया जा सकता है. wordpress इस्तमाल करने
के लिए technical knowledge होना जरुरी है.
7.Migrate
अगर आप किसी blogging platform को छोरकर किसी
दुसरे platform पर जाना चाहते है तो आपको अपने blog को migrate यानि transfer करना
पड़ेगा.
blogger में बने website को आप दुसरे platform
पर transfer तो कर सकते है लेकिन इससे आपके seo पर एक बुरा impact पड़ता है और आपको
कुछ errors भी आ जाते है.
वही wordpress से किसी अन्य platform पर
transfer करना बहुत ही आसान है और तो और आपके seo पर भी कोई असर नहीं पड़ता.
8. features
blogger एक free platform है इसी वजह से यहाँ
आपको ज्यादा features नहीं मिल पाते है. लेकिन अगर आप simple blogging करना चाहते
है तो इतने features sufficient है.
वही wordpress में आपको हर वो features मिल जाते
है जो की एक professional blog बनाने के लिए जरुरी है.
9. Updates and customizatin
blogger में updates न के बराबर आते है और
customization भी कुछ खास नहीं है. इसमें आप बस simple blogging ही कर सकते है.
wordpress में regular updates आते रहते है. और
यहाँ आप अपने blog को आछे से customize भी कर सकते है. जिसके लिए आपको free में
plugins भी मिल जाते है.
10. Earnning
वैसे तो blogging से पैसे कमाने के लिए दोनों ही
platforms बहुत अछे है और दोनों platforms में adsense भी आसानी से approve हो
जाता है लेकिन ऐसा देखा गया है की wordpress पर बनाए blog blogger के comprision
same traffic में ज्यादा revenu generate कर लेते है. कैओकी यहाँ आपको adds
placement का feature available है.
11. Downtime
इसका मतलब है website या blog का slow हो जाना
या फिर बंद पद जाना ज्यादा traffic की वजह से. अगर blogger की बात करे तो इसका
downtime ना के बराबर है कैओकी ये google की hosting पर work करता है. आपकी
website तभी बंद पड़ेगी जब google बंद हो जायेगा. जो की impossible सा है.
वही wordpress में अगर आपने सस्ती सी hosting ले लिया तो ज्यादा traffic आते है आपका website slow हो जयेगा या फिर crash भी हो सकता है.
One Short Table
Features | Blogger | Wordpress |
---|---|---|
Easy To use | Easy | Difficult |
Design | Basic | Proffesional |
Ownership | Blog creator | |
Domain | Free | Paid |
Hosting | Free | Paid |
Laptop | Required | Optional |
Security | Strong | Week |
SEO | Difficult | Easy |
Migrate | Difficult | Easy |
Customization | Less | More |
Updates | Rare | Regular |
Earnning | Low | High |
Downtime | Less | High |
SSL | Free | Paid |
Investment | No | Yes |
Conculsion- इतना सब कुछ जानने के बाद अब सवाल ये उठता है की इनमे से सबसे अछा platform कौन है.
ये depend करता है की आप किस तरह का website
बनाना चाहते है. अगर आप एक beginner है तो आपको blogger पर जाना चाहिए. लेकिन अगर
आप ब्लॉग्गिंग को लेकर serious है और इसमें अपना करियर बनाने के सोच रहे है तो
आपको wordpress के साथ सुरुआत करनी चाहिए.
अब कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो जाना तो wordpress
पर चाहते है लेकिन उनके पास invest करने के लिए पैसे नहीं है तो अब वे क्या करे.
इसका बहुत ही simple सा solution है सबसे पहले आप blogger में blog बनाकर कुछ पैसे earn कर ले. फिर उसी पैसे को hosting और domain में invest कर के wordpress पर अपने blog को transfer करले और फिर अप्निऊ blogging journey को आगे बढाये.
Nice
जवाब देंहटाएं