कंप्यूटर कैसे चलते है - मुफ्त में कंप्यूटर चलाना सीखे ?

अगर आपको अभी तक कंप्यूटर कैसे चलाए की जानकारी नही है तो आप औरो से थोरा पीछे है. लेकिन अभी भी देर नही हुई है अगर आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते है तो आज computer kaise chalaye in hindi के ऊपर पूरी जानकारी मिल जाएगी और आप आसनी से कंप्यूटर चलाना सिख जाएंगे.

आज के दौर में कंप्यूटर की शिक्षा बहुत जरुरी है. आज हर छेत्र में में कंप्यूटर का अपना महत्व है. फिर वो चाहे education हो, कृषि हो, स्वाश्थ हो या फिर देश के विकाश का कार्य सब कुछ कंप्यूटर की वजह से बहुत तेज़ और सरल हो गया है. कंपनी भी वैसे लोगो को ही जॉब देना चाहते है जिन्हें कंप्यूटर की अच्छी जानकारी हो ऐसे में अगर आप कोई स्टूडेंट या किसी जॉब की तलास में कंप्यूटर कैसे चालते है जानना बेहद जरुरी है. तो चलिए जानते है.

computer kaise chalate hai

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम ऋषि चौधरी है. मैं पिछले चार वर्षो से ब्लॉग्गिंग के फील्ड में काम कर रहा हु और gyanraech की मदद से टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर..आदि से जुडी जानकारी आपके साथ शेयर करता हु.

Computer in Hindi

कंप्यूटर कैसे चलाए जानने से पहले आपको इसके basics की जानकारी होना जरुरी है. क्योकि किसी भी चीज़ को सिखने से पहले हमें उसके बाड़े में पता होना अनिवार्य होता है तो चलिए जानते है.

Computer क्या है.

कंप्यूटर अंग्रेजी के Compute से बना है जिसका मतलब होता है गणना करना. सुरुआती दौर में इसे कैलकुलेशन के लिए बनाया गया था. लेकिन जैसे जैसे इसपर रिसर्च होता गया. इसमें नए नए functions को जोड़ा जाने लगा. और आज तो कंप्यूटर हामरे कितने सारे कामो को चुटकियो में कर देता है.

Computer Meaning in Hindi

कंप्यूटर को हिंदी में गणक, संगणक या अभिकलन भी कहा जाता है.

कंप्यूटर का फुल फॉर्म 

Common Operating Machine Purposely Used for Technological and Educational Research.

Computer ko kisne banaya

कंप्यूटर को Charles Babbage और Sam Pitroda ने मिलकर बनाया 

कंप्यूटर के प्रमुख भाग (Parts of Computer in Hindi)

कंप्यूटर को मुखतः दो भागो में बाटा जा सकता है:-

Internal Parts (आन्तरिक भाग)

कंप्यूटर के वैसे भाग जो थोरे sophisticated है जिन्हें cabinet के अन्दर रखा जाता है उन्हें हम इंटरनल parts कहते है. कंप्यूटर की प्रोसेसिंग का कार्य इन्ही parts के द्वारा होता है. जैसे- CPU, motherboard, drives.इत्यादि.

External Parts (बाहरी भाग)

कंप्यूटर के वैसे भाग जो बहुत हार्ड होते है. जिनकी मदद से यूजर कंप्यूटर को कमांड देता है. उन्हें हम एक्सटर्नल parts कहते है. जैसे- Monitor, Mouse, Keyboard..इत्यादि.

Output Devices Vs Input Devices

Input Device

जिन devices की मदद से कंप्यूटर के अन्दर data feed किया जाता है या यु कहे की कंप्यूटर को कमांड देते है कोई काम करने के लिए उन्हें हम इनपुट device कहते है.

Input devices of computer

  • KeyBoard
  • Mouse
  • Pendrive
  • Scanner
  • Microphone

Output Device

जिन devices की मदद से यूजर कंप्यूटर के द्वारा process किए data को देख पता है. या फिर यु कहे की वोप device को कंप्यूटर के process किए data को दर्शाने का काम करता है output device कहलाता है.

Output devices of computer

  • Monitor
  • Speaker
  • Printer
  • Projector
  • Headphone /.Earphone

ये थे कंप्यूटर के साथ इस्तमाल होने वाले devices की लिस्ट. अब आएई एक एक करके इनके बाड़े में विस्तार से समझते है.

KeyBoard

इसकी मदद से हम कंप्यूटर में कुछ टाइप करने का काम करते है. अगर आप कंप्यूटर में कुछ सर्च करते है, चैटिंग करते है, या कुछ टाइप करते है तो इन सभी कामो में आपको कीबोर्ड की जरूरत होगी. normal कीबोर्ड में 108 button होते है.

Mouse

कंप्यूटर में माउस कनेक्ट करते ही आपको एक कर्सर दिखेगा. आप इसे जहा रक् कर क्लिक करेंगे वो प्रोग्राम या फाइल open हो जायेगा. इसके बिना कंप्यूटर का इस्तमाल करना थोरा मुस्किल है.

Monitor

कंप्यूटर में चल रहे कार्यो को देखने के लिए मॉनिटर का उपयोग करते है. ये दिखने में एक टीवी के जैसा प्रतीत होता है. ये अलग अलग आकार का होता है. आजकल आपको मार्किट में कई प्रकार के मॉनिटर देखने को मिलेंगे जैसे- LCD, LED या Plasma

UPS (Uninterruptible Power Supply)

हलाकि इसके बिना भी कंप्यूटर को इस्तमाल किया जा सकता है. लेकिन ये हमारे कई कामो को बिगड़ने से बचा सकता है. ये कंप्यूटर को power supply देता है. अगर आप कंप्यूटर पर काम कर रहे है और अचानक से बिजली चली जाती है. तो ऐसे में ups आपको कुछ समय  का पॉवर देगा जिससे आप जरुरी files को save कर सकते है.

CPU (Central Processing Unit)

CPU को कंप्यूटर का दिमाग भी कहा जाता है क्योकि इसके बिना कंप्यूटर का काम कर पाना असंभव है. कंप्यूटर में आपके input data को process करने के काम cpu ही करता है और जितने भी devices जैसे- mouse, keyboard ...etc भी cpu में ही कनेक्ट किए जाते है. ये कंप्यूटर का सबसे कीमती पार्ट है.

Image Scanner

इसकी मदद से किसी भी image को scan करके उसकी एक कॉपी तैयार की जा सकती है. जिसे आप कंप्यूटर में save करने के साथ साथ प्रिंट भी कर सकते है.

Printer

प्रिंटर का उपयोग किसी document या images को प्रिंट करने के लिए किया जाता है.

ऑनलाइन कंप्यूटर कैसे सीखे

कंप्यूटर की कार्य प्रणाली क्या है 

कंप्यूटर मुखतः 3 चरणों में काम करता है

Input---------Processing----------Output

Input- वो data जो आप कंप्यूटर में input device की मदद से feed करते है या यु कहे की कंप्यूटर को कोई कार्य करने के लिए आप कमांड देते है. उसे input कहा जाता है.

Processing- आपके दिए आदेश के अनुसार कंप्यूटर उसे process करता है. ये काम software और processor जो cpu के कैबिनेट में होते है उनकी मदद से किया जाता है.

Output- process किया data यानि रिजल्ट को जब कंप्यूटर output device की मदद से आपके सामने रखता है. तो उसे output या रिजल्ट कहते है.

आएई इसी चीज़ को एक उद्धरण के माध्यम से अच्छे से समझने की कोसिस करते है.

मान लीजिए आपने कोई पिक्चर कंप्यूटर में pendrive (input device) की मदद से डाला और अब आप उसे प्रिंट करना चाहते है जिसके लिए आपने कंप्यूटर को प्रिंट करने का कमांड दिया तो कुछ वक्त तक कंप्यूटर उसे processing करेगा और फिर printer (output device) की मदद से आपको दे देगा. तो कुछ ऐसे कंप्यूटर काम करता है.

कंप्यूटर चलाना सीखना क्यों जरुरी है ?

आज हर छेत्र में कंप्यूटर का इस्तमाल किया जाता है. जहा किसी काम को करने में इंसान घंटो तक उलझते थे आज ये मशीन उन्हें चुटकियो में ही कर डालती है. अब कैलकुलेटर को ही ले लीजिये. पहले हमें बड़े बड़े numbers कैलकुलेट करने में घंटो लगते है लेकिन कैलकुलेटर उसे कुछ ही पलो में कर सकता है बस देर है तो नंबर दर्ज करने की.

आज सबकुछ डिजिटल हो गया है. हर कर ऑनलाइन शिफ्ट हुआ है और कोरोना के आने के बाद तो इसका इस्तमाल बहुत बाद गया है. बस या ट्रेन टिकेट बुक करने से लेकर घर का रासन भी आप ऑनलाइन माँगा सकते है. गवर्नमेंट से लेकर हर कंपनी के रिकॉर्ड और database कंप्यूटर में ही स्टोर होता है.

आज अगर आप किसी फील्ड में कर करना चाहते है. या आपना खुद का कोई बिज़नस करना चाहते हो हर काम करने के लिए और दुनिया के साथ कंधे से कन्धा मिलाने के लिए कंप्यूटर की जानकरी अत्यंत आवश्यक है.

कंप्यूटर की शिक्षा आज नौकरी की लिए भी बेहद जरुरी है क्योकि कोई भी कंपनी चाहती है की उसका एम्प्लोए कंप्यूटर की जानकारी रखता हो तभी वो कंपनी में कार्य कर पायेगा. तो एक स्टूडेंट होने के नाते अपने भवष्य की चिंता है तो कंप्यूटर की जानकरी जरुर प्राप्त करे.

कंप्यूटर के UI यानि User Interface को समझे.

किसी भी gadget को सिखने से पहले हमें उसके यूजर interface को समझाना होता है. जब आप कंप्यूटर open करते है तो आपको जो स्क्रीन पर दीखता है उसे ही desktop या यूजर इंटरफ़ेस कहते है.

स्क्रीन पर आपको कुछ छोटे छोटे pictures नज़र आ रहे होंगे इन्हें icons कहा जाता है. यहाँ आपको This Pc, Recycle Bin, Crome..etc किसी भी प्रग्राम को open करने के लिए उसके icon पर double click करके खोल सकते है.

computer user interface(UI)

Start Button- left में निचे की साइड आपको window का icon दिखेगा वह क्लिक करके start menu open होगा जहा आपको कुछ प्रोग्राम्स दिखेंगे. निचे all प्रोग्राम पर क्लिक करके कंप्यूटर में मोजूद सभी application और softwares को देखा जा सकता है किसी को open करने के लिए उसपर डबल क्लिक करे.

Taskbar- निचे आपको लम्बी स्ट्रिप नज़र आएगी. इसे टास्कबार बोलते है आप जो भी प्रोग्राम run करेंगे उन्हें यहाँ से देखा जा सकता है और साथ ही साथ बंद भी कर सकते है. अथवा किसी मनपसंद प्रोग्राम को टास्कबार में जोड़ने के लिए start button पर क्लिक करके प्रोग्राम पर left क्लिक करे और Pin to taskbar पर क्लिक करे दीजिए.

System Tray- right साइड में निचे की तरफ कुछ और विकल्प मिल जाते है जैसे wifi, battery, sound.etc. और एक notification का button जिसपर क्लिक करते ही notification panel खुलता है. यहाँ और कई settings का shortcut आपको मिल जायेगा.

कंप्यूटर कैसे चलते है.

तो चलिए अब आपको कंप्यूटर कैसे चलते है की जानकारी देते है और बिलकुल सिरे से सुरुआत करते है.

Computer ko start kaise kare in hindi

1. सबसे पहले main switch को onn करे जहा से कंप्यूटर को पॉवर की supply मिल सके.

2. अगर Ups लगा है तो उसके switch को onn करे और फिर cpu के switch को भी onn करे. अगर ups नही है तो direct cpu से switch को onn करना है.

3. Monitor के switch को onn करने के बाद आपको login स्क्रीन नज़र आएगा. अगर कोई पासवर्ड लगाया है तो पासवर्ड इंटर करने के बाद आप कंप्यूटर का प्रयोग कर सकेंगे.

Computer ko band kaise kare

1. सबसे पहले विंडो button पर क्लिक करे.

2. अब आपको पॉवर button दिखेगा उस पर क्लिक करे यहाँ से आप कंप्यूटर को restart, shut down या sleep कर सकते है.

3. इसके अलावा आप keyboard में Alt+F4 press करके भी इस विकल्प तक पहुच सकते है.

कंप्यूटर में इंटरनेट कैसे चलाये

1. सबसे पहले कंप्यूटर को ethernet, wifi, modem..आदि से connect करके कंप्यूटर/ लैपटॉप में इन्टरनेट access करे.

2. उसके बाद कोई web browser जैसे- crome, firefox, safari..etc को open करे.

3. यहाँ आप अपने मर्जी का कोई content इसके सर्च इंजन में सर्च करके पता कर सकते है. आप जो भी इंटर करेंगे ब्राउज़र उसके ऊपर जानकारी आपको प्रदान कर देगा.

कंप्यूटर में software कैसे install करे.

1. सबसे पहले उस software को ब्राउज़र की मदद से download करे.

2. उसका .ext file आपके कंप्यूटर में download हो जायेगा.

3. उस पर डबल क्लिक करने से एक पॉप उप विंडो open होगा वह आपको yes करके आगे आने वाले permission को allow करना पड़ेगा और आखिर में software कंप्यूटर में सफलतापूर्वक इंस्टाल हो जायेगा.

कंप्यूटर में software uninstall कैसे करे.

1. सबसे पहले control panel open करे. इसे आप application में जाकर या simply सर्च करके ढूंढ सकते है.

2. उसके अन्दर program वाले आप्शन के निचे uninstall a program के आप्शन पर क्लिक करे.

3. यहाँ आपके कंप्यूटर के सभी application और software की लिस्ट होगी किसी भी aaplication को delete करने के लिए उसपर left क्लिक करके uninstall पर क्लिक करे. और app delete हो जायेगा.

कंप्यूटर में microsoft office का कैसे प्रयोग करे.

1. कंप्यूटर में अगर आपने MS Office इनस्टॉल किया है तो उसे सर्च करके किसी भी app को open करे जैसे- word, powerpoint, excel....etc

2. उसके बाद आप उसका प्रयोग कर सकते है. काम ख़त्म होने के बाद save पर क्लिक करके उसे save कर लीजिए.

3. आपके चुने डेस्टिनेशन पर वो फाइल save हो जाएगी. जिसे आप बाद में देख और एडिट आसानी से कर सकते है.

कंप्यूटर में नेट कैसे चलाए

1. कंप्यूटर में इन्टरनेट का इस्तमाल करने के लिए सबसे पहले आपको wifi वाले आप्शन पर जाना पड़ेगा.

2. उसके बाद अपने phone का hotspot open करे और Pc में wifi का पासवर्ड इंटर करके कनेक्ट करे.

3. आप चाहे तो USB या Bluetooth की मदद से भी phone का इन्टरनेट कंप्यूटर लैपटॉप में चला सकते है.

3. अब आपका कंप्यूटर इन्टरनेट ब्राउज़िंग के लिए तैयार है.

कंप्यूटर में email कैसे send करे.

1. किसी भी ब्राउज़र को open करे. और उसमे email का वेबसाइट टाइप करे. जैसे gmail.com

2. वेबसाइट पर जाने के बाद वह अपना email और password डाल कर login करे. अगर कोई email अभी तक नही बनया है तो जल्दी से बना लीजिए.

3. इसके बाद आपको email dashboard दिखेगा. वह compose email पर क्लिक करना होगा.

4. अब आपको email लिखने की जगह दिखाई देगी.

To- यहाँ उस वेक्ति या कंपनी का email लिखे जिसे आप भेजना चाहते है.

Subject- यहाँ email भेजने का उद्येश या वजह लिखना होता है.

5. अब आप पूरा email लिखे और निचे send पर क्लिक कर email को उस वेक्ति के पास भेजा जा सकता है.

6. यहाँ आपको inbox का आप्शन मिलेगा. जो email आपको किए जांएगे उन्हे आप यहाँ से check कर सकते है.

Computer ka wallpaper kaise change kare

1. सबसे पहले desktop पर जाकर left क्लिक करे यहाँ निचे आपको personalised का आप्शन मिलेगा वह जाए और आपना मनचाहा wallpaper सेल्क्ट करके apply कर दीजिए.

2. अगर device में कोई दूसरा इमेज रहा है और उसे wallpaper में लगाना चाहते है तो फाइल manager open करे इमेज पर left क्लिक करके set as desktop wallpaper पर क्लिक करके लगा सकते है.

फ्री में कंप्यूटर चलाना कैसे सीखे.

अगर आप कंप्यूटर को बिना पैसे खर्च किए सीखना चाहते है तो निचे दिए गए तरीको की मदद से आसानी से सिख सकते है.

Computer Shortcut Keys

Ctrl+A- Select All

Ctrl+B - Bold

Ctrl+C - Copy

Ctrl+V - Paste

Ctrl+X - Cut

Alt+F4 - Shut Down Window

Window+D - Switch Programs

F5- Refresh

F11- Minimize/ Maximize

ज्यादा जाने- Useful Shortcut keys for beginners - हिंदी में (gyanreach.com)

ऑनलाइन कंप्यूटर कैसे सीखे 

YouTube

दुनिया के सबसे बड़े video watching और sharing platform youtube की मदद से न केवल कंप्यूटर बल्कि कुछ भी सिखा जा सकता है. अगर आप youtube पर सर्च करेंगे computer kaise chalaye in hindi तो आपको कई videos मिल जाएंगे. यहाँ पर आपको ढेर सारे फ्री कंप्यूटर कोर्स भी मिल जाएंगे जिनकी मदद से घर बढे बिना एक रुपया खर्च किए कंप्यूटर की शिक्षा ले सक्रते है.

Google

अगर आप google पर सर्च करते है learn computer for free in hindi तो आपको कई ऐसे websites के लिंक मिल जाएंगे जो मुफ्त में कंप्यूटर की शिक्षा प्रदान करती है. इन websites में गेम्स भी होते है जिन्हें खेलते खलेते आप typing भी सिख सकते है. कुछ websites फ्री में अलग अलग कंप्यूटर कोर्स भी देती है जिन्हें आप केवल इन्टरनेट और कंप्यूटर की मदद से फ्री में enroll कर सकते है.

Computer courses in hindi 

मैंने आपको फ्री वाले तरीको के बाड़े में तो बता ही दिया. अब आएई कुछ paid तरीको को भी जान लेते है. क्योकि यहाँ आप अपने  doubt को  टीचर्स से discuss कर सकते है.

Applications

जब बात आती है आप घर बठे कंप्यूटर कैसे सीखे तो इन्टनेट पर कई ऐसे apps है जिनका subscription लेकर आप कंप्यूटर को सिख सकते है. ये आपको स्टेप बी स्टेप सारा process बतांगे. यहाँ आप कंप्यूटर का कोई भी कोर्स जैसे- DCA, Tally सिख सकते है.

अगर आपको कोडिंग और programming में रूचि है तो ये education apps आपको लिए भी कोउसेस देते है जहा आप HTML, C programming, C++, Python, Java...etc को सिख सकते है. इन्हें सिखने से आपको किसी भी कंपनी में आसानी से जॉब मिल जाएगी.

Computer Class

इसके लिए आप किसी अच्छे computer insititute को join भी कर सकते है. या अगर आप अपने आस पास देखेंगे तो आपको कई अच्छे coaching centre भी नज़र आयेगे आप वह से भी कंप्यूटर की पढाई कर सकते है. यहाँ practically teachers आपको हात पकड़ कर सिखाएगे और आप अपने डाउट को भी उनसे पूछ सकते है. अगर आप google पर सर्च करेंगे computer classes near me तो आपको आपके आस पास के classes की लिस्ट मिल जाएगी जिनसे आप contact करके join कर सकते है.

computer class

Last Words

आज हमने सिखा कंप्यूटर चलाना कैसे सीखे हिंदी में उम्मीद करता हु की ये आर्टिकल से कंप्यूटर सिखने में आपको काफी मदद मिलेगी. मैंने तमाम जरुरी बातो को इस आर्टिकल में लिखने की कोसिस की है.

तो अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे. ऐसे ही और कंटेंट्स के लिए आप हमें फॉलो भी कर सकते है. अपना कीमती वक्त निकाल कर इस आर्टिकल को अंत तक पढने की लिए धन्यवाद. 

Rishi Chaudhary

मेरा नाम Rishi chaudhary है. मैं एक part time blogger. मैं bihar के शहर muzaffarpur में रहता है. मुझे computer और technology से जुडी चीजो के बाड़े में जानना और दुसरो को भी सिकना पसंद है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने