WhatsApp के दस Amazing Tricks ?

WhatsAap का उपयोग आज कौन नही करता. ये लोगो को कनेक्ट करने का सबसे secure और आसान माध्यम है लेकिन अभी हाल में ही WhatsAap का एक update आया है जिसमे कई सारे नए और Intresting features को WhatsAap के अन्दर जोड़ा गया है. आप इन Features की मदद से बहुत कुछ कर सकते है जो पहले कर पाना असंभव था. ये आपके WhatsAap इस्तमाल करने के अनुभव को दोगुना कर सकता है.

आज हम इन्हें WhatsApp new features के बाड़े में जानेंगे और साथ ही साथ WhatsApp के कुछ useful settings के बाड़े में भी चर्चा करंगे. तो अगर आप whatsaap का इस्तमाल करते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े. इससे आपको बहुत कुछ नया सिखने को मिलेगा.

WhatsApp new features

तो नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम ऋषि चौधरी है. मैं पिछले 4 वर्षो से ब्लॉग्गिंग कर रहा हु और gyanreach.com के माध्यम से टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, स्मार्टफोन, ब्लॉग्गिंग..इत्यादि से जुडी जानकारी शेयर करता हु.

1. Create Poll

अब आप whatsapp की मदद से polling भी कर सकते है. जैसे आपने कभी न कभी youtube या instagarm पर देखा होगा की कोई creator हमसे कोई question पूछता है और उसके कुछ आप्शन हमें मिलते है जिसमे से हम आपने मन मर्जी का जवाब चुनकर vote कर सकते है. अब ऐसा आप whatsapp में भी कर सकते है.

अगर आपका कोई ग्रुप है education से related या आप अपने ग्रुप के members से कोई सलाह या उनका opinion जानना चाहते है. तो पोल डालकर पुच सकते है.

WhatsApp par poll Kaise Kare

WhatsApp पर पोल बनाने के लिए निम्न चरणों का पालन करे:-

1. W.A पर किसी भी contact या group पर क्लिक करे.

2. निचे attachemnet के सेक्शन पर क्लिक करे.

3. यहाँ आपको poll का नया feature मिलेगा. उसपर क्लिक करे.  

4. अब आप अपना question जो आप पूछना चाहते है उसे type करे.

5. निचे आप आप्शन create कर सकते है. एक आप्शन लिखने के बाद दूसरा आप्शन लिखने की जगह आप automatically मिल जाएगी.

6. पूरा लिखने के बाद इस ग्रुप या contact को शेयर करे. किसी आप्शन को कितने votes मिले है. वो भी आप देख सकते है.

2. Message Yourself

whatsaap के नए update के बाद आपको ये आप्शन भी मिल जाता है. यहाँ आप अपने आप को message कर सकते है. अब आप सोच रहे होंगे की हम खुद को ही message करके क्या करेंगे ?

दोस्तों, कभी कभी हमें कोई जरुरी काम होता है और हमें उसे करना भूल न जाए इसीलिए हम उसे कही लिख कर रख लेते है. लेकिन वो भी कभी हम देखना भूल जाते है. लेकिन हम whatsaap को तो हमेसा थोरे थोरे देर पर open करते रहते है. messages को check करने के लिए. तो आप कुछ भी text (Message Yourself) पर Send करे. ताकि आपकी नज़र उसपर पड़ती रहे.

अगर आपके फ़ोन में बहुत सारे photos या videos है तो आपको कोई जरुरी document ढूंढते समय जरुर परेसानी होती होगी क्योकि वोह हमरे बाकि documnets में मिल जाता है. ऐसे में आप message yourself contact पर कोई भी documnet शेयर कर दीजिए. ऐसा करने से आपको हर चीज़ समय पर मिल जाएगी. ये message आपके अलावा और कोई नही देख सकता है.

Whatsapp message Yourself Feature का उपयोग कैसे करे:-

1. सबसे पहले Whatsapp को open करे.

2. निचे Select contact पर क्लिक करे.

3. यहाँ आपको सबसे ऊपर आपके नाम का contact दिखेगा. जैसे- Rishi (You), Aman (You)...etc. अगर ऐसा ना मिले तो सर्च में you लिखे.

4. उस contact पर क्लिक करे. और जो चाहे वो message भेज सकते है.

3. WhatsApp undo delete for me

अगर आपने किसी को message send करने के बाद delete for everyone करने की कोसिस करी होगी. तो कभी न कभी गलती से delete for me पर click हो गया होगा.

ऐसे में अब आप कुछ नहीं कर सकते है. लेकिन Whatsapp के नए अपडेट के बाद आप ऐसा कर सकते है. जैसे ही आप किसी message को delete for me करेंगे. तुरंत निचे से एक undo को option मिलेगा जिसपर क्लिक करके आप message को वापस प्राप्त कर सकते है.

4. Add Link To Caption

Whatsapp में आप status में कोई लिंक लगाकर मार्केटिंग कर सकते है. जब हम लिंक लगते है तो वो सीधा बीच में आ जाता है. जो दिखने में बिलकुल सही नही था और बहुत कम audiance का ध्यान capture कर पाता था.

लेकिन नए अपडेट के बाद आप caption में भी link add कर सकते है. इससे फाएदा ये है की अगर आप कुछ प्रमोट करना चाहते है तो उसका picture status में लगाए. और निचे caption में लिंक जोड़ दे. इससे लोगो को पहले पता चल जायेगा की वो लिंक किससे रिलेटेड है. और ज्यादा लोग उसकी ओर आकर्षित होंगे. ये उन लोगो के लिए बहुत लाभदायक है जो कही न कही marketing sector से जुड़े है.

5. Create Your Avatar

ये Feature बहुत से social Media Platforms में पहले से था लेकिन whatsapp में अभी हाल में ही आया है. कुछ लोग आपना picture profile में कुछ privacy issues के कारण नही लगाना चाहते है. ऐसे में आप अपना खुद का अवतार क्रिएट करके एक यूनिक profile picture बना सकते है.

WhatsApp में Avatar कैसे बनाए

1. सबसे पहले W.A को open करे.

2. ऊपर 3 डॉट पर क्लिक करे.

3. यहाँ आपको Avatar का एक आप्शन मिलेगा. वहा क्लिक करे.

4. अब create your Avatar पर क्लिक करे Get Started को चुने.

5. अब आपको skin tone को select करना होगा.

6. Next करते ही आपको Avatar को Customize करने के लिए options मिलेंगे. आप अपनी मन मर्जी से इसे डिजाईन कर सकते है.

7. ऊपर Done पर क्लिक करने के बाद. अब इसे save करने के साथ साथ profile के रूप में भी सेट कर सकते है.

6. Hide Last Seen

कुछ लोगो के लिए Privacy एक बड़ा Cocern होता है. वोह आपना profile picture नही दिखाना चाहते. ऐसे में W.A आपको इसे hide करने का विकल्प देता है. आप अपना Profile जब hide करते है तो वोह सभी से hide हो जाता है. ये हम सभी जानते है.

लेकिन इसके नए अपडेट के बाद आप अपना profile किसी Specific Person से भी hide कर सकते है. जो पहले कर पाना असंभव था.

WhatsApp last seen hide kaise kare

1. सबसे पहले W.A को open करे.

2. ऊपर 3 डॉट पर क्लिक करके privacy को चुने.

3. यहाँ आपको Last Seen & Online पर click करना है.

4. यहाँ आपको My Contact Except पर क्लिक करके उन contacts को select कर लेना है जिनसे आप अपना Online Status छुपाना चाहते है.

7. Hide Profile Picture

मैंने आपको ऊपर बताया ही की कुछ लोग आपने privacy के लिए profile picture नही लगाते. लेकिन अब आपको ऐसा करने की कोई जरुरत नही. W.A के नए अपडेट के बाद आप अपना profile picture उन लोगो से hide कर सकते है. जिनपर आप उतना trust नही करते इससे आपकी privacy को कोई खतरा नही रहेगा.

WhatsApp hide Profile Picture from some Contacts

1. सबसे पहले W.A को open करे.

2. ऊपर 3 डॉट पर क्लिक करके privacy को चुने.

3. यहाँ आपको Profile Picture पर click करना है.

4. यहाँ आपको My Contact Except पर क्लिक करके उन contacts को select कर लेना है जिनसे आप अपना profile छुपाना चाहते है.

8. Disapperaing Messages

कभी कभी हम किसी से chat कर रहे होते है. कोई private या कोई ऐसी बात जो हम छुपाना चाहते है तो हम chat करने के बाद सभी messages को delete कर देते है. लेकिन सोचिए ऐसा बार बार करने में हमारा कितने समय बर्बाद होगा. उसके अलावा अगर हम कभी करना भूल जाए तो भी परेसानी हो सकती है.

इससे बचने के लिए आपको एक feature मिल जाता है जिसे apply करने से आप जो भी chat करेंगे वह automatically delete हो जायेगा. तो चलिए जानते है कैसे:-

Whatsapp Disaaperaing messages का प्रयोग कैसे करे:-

1. whatsapp में किसी भी contact को open करे.

2. ऊपर 3 डॉट के option पर क्लिक करे.

3. अब disapperaing messages पर क्लिक करके आगे बढे.

4. यहाँ आप time set कर सकते है की उस contact को किए गए messages कितने समय बात delete हो जाए.

5. जैसे आप 24 hours select करते है तो आपके message करने के ठीक 24 घंटे बाद सभी delete हो जाएगे.

9. Ristrict Unwanted Groups

आजकल बहुत ज्यादा Scam हो रहे है. और ये scams को बढावा देते है कुछ Whatsapp Groups. आपको कभी न कभी कोई message जरुर मिल होगा जिसमे Prize जीते होने की बात या किसी तरह का लालच देकर आपको जाल में फसाया जाता है.

Groups में तो ये चीज़े और ज्यादा फैलती है. हम अक्सर ये नोटिस करते है. की हमारे नंबर को किसी ग्रुप में add किया गया हम ना ही उस contact को जानते है और न ही उसके अन्य members को और सारा दिन उसपर unwanted messages आते रहते है. ऐसे में आपको ऐसे groups से सावधान रहना चाहिए. इसके लिए आप ये सेटिंग करे:-

WhatsApp में Group Restrict कैसे करे:-

1. सबसे पहले W.A में ऊपर 3 dot पर click करे.

2. Settings पर क्लिक करके privacy को चुने.

3. यहाँ आपको groups पर क्लिक करना होगा.

4. यहाँ आपको My Contact का विकल्प चुनना है.

इससे क्या होगा की केवल आपके Contacts ही आपको किसी ग्रुप में जोड़ पाएंगे कोई और नही. इससे आप Scam से भी बचोगे और Unwanted messages से भी बचोगे. तो इसे तो आपको कर ही लेना है.

10. Storage

ये कोई setting तो नही है. पर एक ट्रिक है जिससे आप किसी के भी फ़ोन में ये पता कर सकते है की वोह whatsapp पर सबसे ज्यादा बाते किससे करता है.

1. WhatsApp को open करे.

2. ऊपर 3 डॉट पर क्लिक करे.

3. Storage and Data पर क्लिक करे.

4. यहाँ आपको लिस्ट मिल जाएगी.

Last Words 

तो आज हमने कुछ WhatsApp new tricks 2023 के बाड़े में बात की उम्मीद करता हु की ये आर्टिकल आपके लिए जरुर जन्करिभारा रहा होगा और आपको पसंद भी आया होगा. अगर ऐसा है तो कमेंट करके जरुर बताए. इससे हमें बहुत मदद मिलेगी.

अपना कीमती वक्त निकाल कर इस आर्टिकल को अंत तक पढने के लिए आपका बहुत धन्यवाद.

Rishi Chaudhary

मेरा नाम Rishi chaudhary है. मैं एक part time blogger. मैं bihar के शहर muzaffarpur में रहता है. मुझे computer और technology से जुडी चीजो के बाड़े में जानना और दुसरो को भी सिकना पसंद है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने