Useful Shortcut keys for beginners - हिंदी में

अगर आप भी हर छोटे- बड़े काम करने के लिए कंप्यूटर का इस्तमाल करते है तो ऐसे में आपको कुछ उपयोगी कंप्यूटर shortcut keys के बाड़े में जरुर पता होना चाहिए क्योकि इनकी मदद से आप अपना काम आसानी और तेज़ी से कर सकेंगे.

आज हम जिन shortcut keys के बाड़े में आपको बताएँगे उनके use से आप किसी 3 से 4 step में होना वाली प्रक्रिया को केवल एक 1- 2 button press करके आसानी से कर सकेंगे.


Useful Shortcut keys for beginners in hindi


यहाँ हम बहुत सारे shortcuts की चर्चा करेंगे जिनमे से कुछ आपको पता भी जरुर होंगे लेकिन अगर आप इस पोस्ट को patience के साथ पूरा पढेंगे तो में ये दावे के साथ कह सकता हु की आपको बहुत कुछ नया सिखने को मिलेगा तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े.

तो नमस्कार दोस्तों जैसा की आपको पता ही है मेरा नाम ऋषि चौधरी है में ब्लॉग्गिंग के फील्ड में पिछले चार वर्षों से काम करा रहा हु और gyanraech.com के माध्यम से technology और computer से जुडी जानकारी आप सभी तक पहुचाता रहता हु.

Best Shortcut Keys for Computer.

Ctrl+Y – अगर काम करते वक्त कुछ गलती से डिलीट हो जाता है तो आप इस shortcut से उसे redo कर सकते है.

Window+D – अगर अपने कंप्यूटर में कोई software या application किया है और उसे मिनीमाइज करना चाहते है तो इस shortcut key से चुटकियो में कर सकते है.

Window+L – काम करते दौरान अगर आपको कही जाना है और आपकी गैरहाजरी में कोई आपका कंप्यूटर ऑपरेट ना कर सके इसे लिए window button के साथ D को press करे और PC को लॉक कर दे.

Ctrl+F – जब हम कोई web page पर होते है और उसमे किसी specific word ढूँढना होता है तो इस shortcut को press करके उस word को टाइप करे और वो शब्द highlite हो जाएगा.

Esc key – किसी भी open file को close करने के लिए इसका प्रोयोग कर सकते है.

Ctrl+End – जब हम कुछ टाइप कर रहे होते या किसी वेब पेज पर होते है तो page के अंत में जाने के लिए स्क्रॉल करते है और अगर page लम्बा हो तो इस प्रक्रिया में काफी वक्त लगत है लेकिन इस shortcut की मदद से 1 सेकंड में page के लास्ट में जा सकते है.

Alt+F4 – कंप्यूटर में ओपन program को बंद करने के लिए इसका प्रोयोग किया जाता है.

Window+Print Screen – लैपटॉप में screenshot लेने के लिए इस shortcut key का इस्तमाल करे.

Shift+Del –जब कंप्यूटर में हम कोई फाइल या फोल्डर डिलीट करते है तो वो recycle bin में चला जाता है लेकिन अगर आप उसे permanent डिलीट करना चाहते तो इस shortcut का use करे.

Alt+Tab – अगर आपने कई program को ओपन किया है तो इसकी मदद से हर program में बाड़ी बाड़ी switch कर सकते है.

Ctrl+Shift+Space – इससे taskbar को direct open किया  


useful keyboard shortcut in hindi


Ctrl के साथ उपयोग होने वाले shortcut keys.

1. Ctrl+C – text, image, video..आदि को copy करने के लिए.

2. Ctrl+V – सिलेक्टेड file को पेस्ट करने के लिए.

3. Ctrl+S – file को कंप्यूटर में सेव करने के लिए.

4. Ctrl+X – सलेक्टेड file को कट करने के लिए यानि file को एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए इसका use किया जाता है.

5. Ctrl+A – सभी फाइल्स या फ़ोल्डर्स को एक साथ सेलेक्ट करने के लिए.

6. Ctrl+Z – गलती से कुछ डिलीट हो जाए या पिछली एक्टिविटी को वापस लाने के लिए.

7. Ctrl+P – किसी page को प्रिंट करने के लिए.

8. Ctrl+N – New  Document या window open करने के लिए.

9. Ctrl+Mouse Scroll – size बढ़ाने या घटाने के लिए.

Alt के साथ प्रोयोग होने वाले shortcut keys.

1. Alt+E – Program के edit वाले option को खोलने के लिए.

2. Alt+Enter – Program की Properties देखने के लिए.

3. Alt+F4 – Current Window को बंद करने के लिए.

4. Alt+F – program में file menu को open करने हेतु.

Window के साथ इस्तमाल होने वाले shortcut keys.

1. Window+E – File Explorer को open करने के लिए.

2. Window+D – Dekstop पर जाने के लिए.

3. Window+F – files और folders सर्च करने के लिए.

4. Window+M – सभी open windows को minimize करने के लिए.

5. Window+R – Run Command open करने के लिए.

6. Window+Break – system Properties open करने के लिए.

7. Window+F1 – window help & support में जाने के लिए.

8. Window+tab – task view open करने हेतु.

9. Window+Up Arrow – window size maximize करने के लिए.

10. Window+Down Arrow – window size minimize करने के लिए.         

Shift के साथ उपयोग होने वाले shortcut key.

1. Shift+1 – Excalamtion mark {“!”}

2. Shift+2 – At the rate {“@”}

3. Shift+3 – Hashtag {“#”}

4. Shift+4 – Doller Sign {“$”}

5. Shift+5 – Percentage Symbol {“%”}

6. Shift+6 – Caret Sign {“^”}

7. Shift+7 – Ampersand {“&”}

8. Shift+8 – Asterisk mark {“*”}

9. Shift+9 – Left Parenthesis {“(“}

10. Shift+0 – Right Parenthesis {“)”}

Web Browser में इस्तमाल होने वाले shortcut keys.

1. Ctrl+T – नया tab open करने के लिए.

2. Ctrl+N – नया window open करने के लिए.

3. Ctrl+I – favorites sites को देखने के लिए.

4. Ctrl+D – Current website favorite में add करने के लिए.

5. Ctrl+P – Open किए page को प्रिंट करने के लिए.

6. Ctrl+J – Downloades open करने के लिए.

7. Ctrl+H – web ब्राउज़र history देखने के लिए.

8. Ctrl+F4 – Background tab close करने के लिए.

9. F5  – Page Reload करने के लिए.

10. Ctrl+tab – tabs को एक दुसरे से switch करने के लिए.

11. Ctrl+Shift+T – Previous close tab को open करने के लिए.

12. Ctrl+Shift+Del – ब्राउज़िंग history डिलीट करने के लिए.

13. Ctrl+(+) – Page size बढ़ाने के लिए.

14. Ctrl+(-) – Page Size कम करने के लिए.

Function Shortcut keys का इस्तमाल.

1. F1 – किसी Program के help and support में जाने के लिए.

2. F2 – selected file या folder को rename करने के लिए.

3. F3 – इन्टरनेट ब्राउज़र का सर्च बार open करने के लिए.

4. F4 – Program या computer को बंद करने के लिए इसका प्रयोग alt key के साथ करे.

5. F5 – Deskstop – Refresh करने के लिए.

6. F6 – ब्राउज़र में open website के address यानि url में जाने के लिए.

7. F7 – MS Word में Spelling & grammer check करने के लिए.

8. F8 – Window Installation प्रक्रिया के दौरान इस्तमाल होता है.

Microsoft Word में उपयोग होने वाले shortcut key.

1. Ctrl+B – text bold और unbold करने के लिए.

2. Ctrl+I – Font को italic करने के लिए.

3. Ctrl+U – text को Underline करने के लिए.

4. Ctrl+L – paragraph को left align करने के लिए.

5. Ctrl+E – paragraph को centre में align करने के लिए.

6. Ctrl+R – paragraph को right align करने के लिए.

7. Ctrl+K – hyperlink बनाने के लिए.

8. Ctrl+J – paragraph को justify करने के लिए.

9. Ctrl+F - word find करने के लिए.

10. Ctrl+H – word replace कर सकते है.

11. Ctrl+D – font change करने के लिए.

12. F12 – document save करने के लिए.

13. Ctrl+O – save file open करने के लिए.

14. Ctrl+N – new page open करने के लिए.

15. Ctrl+M – move करने के लिए.

16. Ctrl+Q – Close करने के लिए.

Run Command में इस्तमाल होने वाले Shortcuts.

1. sysdm.cpl – System properties open होता है.

2. temp – temporary files open होता है.

3. calc – calculator open होता है.

4. mspaint – Microsoft paint open करने के लिए.


shortcut keys in hindi


Video के मध्यम से समझे.

Last Words

तो आज हमने सिखा useful shortcut keys in hindi मुझे पूरी उम्मीद है की ये आर्टिकल आपके लिए जरुर जानकारीभरा रहा होगा और आपको बहुत पसंद भी आया होगा.

अगर पोस्ट अच्छा लगा तो इसे शेयर करे और ऐसे ही technology से जुडी महतवपूर्ण जानकारिया के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे. इस पोस्ट को अंत तक पढने के लिए आपका धन्यवाद. 

Rishi Chaudhary

मेरा नाम Rishi chaudhary है. मैं एक part time blogger. मैं bihar के शहर muzaffarpur में रहता है. मुझे computer और technology से जुडी चीजो के बाड़े में जानना और दुसरो को भी सिकना पसंद है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने