Seo क्या है और कैसे करते है ?

ब्लॉग्गिंग करते है और Seo क्या है  ये नही पता तो सायद आपका ब्लॉग से पैसे कमाने और अपनी खुद की एक पहचान बनाने का सपना अधुरा रह जाए.

क्योकि आपके ब्लॉग के रैंकिंग में seo का बहुत बड़ा हाथ होता है. seo ब्लॉग की आत्मा है और इसके बिना कोई ब्लॉग या आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पंहुचा पाना कठिन है.

अगर आप ब्लॉगर है या ब्लॉग्गिंग सुरु करने की सोच रहे है तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योकि अक्आसर लोग हमसे पूछते है की Seo क्या है इसके प्रकार बताइए 


Seo क्या है और कैसे करते है


अगर आप इस आर्टिकल को अंत तक पढेंगे और बताई गई जरुरी बातो को ध्यान में रखते हुए seo करेंगे तो में ये दावे के साथ कह सकता हु की कुछ समय में ही आपका ब्लॉग रैंक करने लगेगा और आपके ब्लॉग पर अच्छा-खास्सा ट्रैफिक भी देखने को मिलेगा. चलिए बिना ज्यादा वक्त गवाए हम इस पोस्ट में आगे बढ़ते है.

तो नमस्कार दोस्तों मेरा नाम ऋषि चौधरी मैं एक ब्लॉगर हु और इस फील्ड में पिछले चार वर्षों से काम कर रहा हु और gyanreach.com के माध्यम से technology, blogging, make money online जैसी जानकारिया शेयर करता रहता हु. 

SEO क्या है (What is Seo in Hindi)

SEO एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट को किसी भी सर्च इंजन जैसे Google, Yahoo, Bing ,DuckDuckGo..आदि में सबसे पहली postion पर रैंक करवा सकते है.

इस प्रक्रिया के अंतर्गत हम अपने आर्टिकल को इस तरह ऑप्टिमाइज़ करते है जिससे सर्च इंजन के क्रॉलर उसे आसानी से समझ सके और SERP (Search Engine Result Page) में सबसे ऊपर दिखाए जिससे उस ब्लॉग पर विजिटर आने की संभावना बढ़ जाती है.

आप सभी को सर्च इंजन के बाड़े में जरुर पता होगा. इन्टरनेट पर बहुत से सर्च इंजन है लेकिन उनमे सबसे पोपुलर गूगल है और ज्यादातर लोग इसका ही इस्तमाल करते है इसीलिए अब हम गूगल को लेकर ही बाते करेंगे लेकिन जो जानकारी मैं आपको बताने जा रहा हु वो हर सर्च इंजन पर लागु होता है.

Seo Full Form 

Seo का Full Form - SEO (Search Engine Optimization) होता है यानि किसी page को Search Engine के लिए ऑप्टिमाइज़ करना.

SEO का महत्व क्या है (Importance of Seo in hindi)

दोस्तों जब आप गूगल पर कुछ सर्च करते है जैसे “गूगल क्या है इसका मालिक कौन है” ऐसे में ये एक keyword कहलाता है ठीक उसी प्रकार जो भी sentence आप गूगल में सर्च करते है वो एक keyword की तरह काम करता है.

अब मान लीजिये आपने कुछ सर्च किया तो आपके सामने एक page खुला होगा जिसे SERP यानी Serach Engine Result Page कहते है. जिनमे कई वेबसाइट में मौजूद आर्टिकल के लिंक आपको दिखाई दे रहे होंगे जिनमे आपके सर्च किए टॉपिक से रिलेटेड कंटेंट मिलेंगे.

वैसे तो उसमे काफी वेबसाइट शो हो रहे होंगे लेकिन ज्यादतर लोग पहले, दुसरे, तीसरे या चौथे वेबसाइट पर ट्रस्ट करते है और उनपर क्लिक भी ज्यादा होंगे.

ऐसे मैं अगर आपकी वेबसाइट टॉप पर शो होगी तो ज्यादा से ज्यादा लोग उसपर क्लिक करके आपके आर्टिकल को पढेंगे जिससे आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक के साथ साथ ट्रस्ट भी बढेगा. और जितना ज्यादा लोग आपके वेबसाइट पर समय बिताएंगे उतनी ही आपकी earnning भी बढेगी. seo की मदद से आप अपनी जानकारी पूरी दुनिया तक पंहुचा सकते है इसीलिए seo एक ब्लॉग/ वेबसाइट के लिए बेहद जरुरी है.

आज के इस digital युग में अपनी बाते ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाने का इन्टरनेट एक मात्र रास्ता है इसी कारन seo और भी जरुरी हो जाता है.

कुछ Basic Seo terms (Basic Seo Terms in hindi)

अगर आपका कोई ब्लॉग या वेबसाइट है तो आपको कुछ बार बार इस्तमाल होने वाले कुछ basic seo terms के बाड़े में पता होना चाहिए जिससे seo को समझना और आसान हो जाए.

Simple Link

Simple link या Backlink एक तरह का hyperlink होता है जिसे किसी दुसरे वेबसाइट या ब्लॉग में पोस्ट के माध्यम से ऐड करके ट्रैफिक को अपने वेबसाइट पर redirect किया जा सकता है.

Page Rank

ये गूगल के द्वारा इस्तमाल किया जाने वाला algorthium है जो ये पता लगता है की Web में कौन कौन से relavent pages मौजूद है.

Anchor Text

किसी backlink का ऐसा text जो clickable हो.

Tittle Tag

ये किसी भी web page का tittle होता है जिसे पढ़कर ये पता चलता है की वो आर्टिकल किस टॉपिक पर लिखा गया है. Google Search Algorithum के दृष्टीकोण से ये एक महत्वपूर्ण कड़ी है.

Meta Tag

ये कुछ कुछ tittle tag जैसा ही है जिससे सर्च इंजन को पता चलता है की pages में कैसा कंटेंट मौझुद है.

Robort.txt

ये domain के रूट में मौझुद एक file है जिसकी मदद से सर्च बोअट्स को वेबसाइट के structure की जानकारी दी जाती है.

Search Algorithum

Google searches एक algorithum पर काम करती है जिससे हम ये पता कर सकते है की web में कौन से page relevent है.

Keyword Density & Keyword Stuffing

keyword density से ये पता चलता है कोई keyword किसी आर्टिकल या पोस्ट में कितनी बार इस्तमाल किया गया है. ये seo के लिए अच्छा है.

किसी चीज़ का जरुरत से ज्यादा प्रयोग करने से वो नुक्सान का कारन बन जाता है ठीक उशी प्रकार अगर आप ज्यादा keyword इस्तमाल करेंगे तो इसे keyword stuffing कहते है इससे ब्लॉग पर negative impact पड़ता है.

SEO के प्रकार (Types of Seo in hindi)

Seo मुखतः दो प्रकार के होते है:-

1. On Page Seo

2. Off Page Seo

 तो चलिए इन  मेथड को अच्छे से समझने की कोसिस करते है और जानते है की सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कैसे करें

On Page Seo क्या होता है.

इस मेथड में हम अपने ब्लॉग और आर्टिकल को कुछ इस तरह ऑप्टिमाइज़ करते है जिसे गूगल आसानी से समझ सके और हमरे ब्लॉग को टॉप पर रैंक करवाए.

जैसे अपने ब्लॉग में seo friendly template का इस्तमाल करना, high searchable keywords का उपयोग करना, meta description...आदि को लिखना. चलिए अब एक एक करके सभी on page seo points को समझते है.

On Page Seo कैसे करे.

इन तरीको से ओन पेज एसइओ किया जाता है :-

Use Seo Friendly Templates

आपके ब्लॉग का template यानि theme seo friendly और simple होना चाहिए. ये on page ऑप्टिमाइजेशन की दृष्टी से बेहद जरुरी है.

Blogger के लिए Seo Friendly Template.

1. Sora Seo

2. Smart Seo

3. CB Theme

Wordpress के लिए Seo Friendly Template.

1. Astra

2. Genesis

3. SEO Crawler

Use Mobile Friendly and Responsive Template.

Seo फ्रेंडली होने के साथ साथ आपका template मोबाइल फ्रेंडली और responsive भी होना चाहिए क्योकि ज्यादातर लोग गूगल का इस्तमाल अपने smartphone में करते है और इस तरह के टेम्प्लेट्स use करने से आपकी वेबसाइट मोबाइल में भी अच्छे से खुलेगी जिससे विजिटर के ऊपर एक पॉजिटिव इम्पैक्ट पड़ेगा जिससे आपकी ब्लॉग का ट्रस्ट और ट्रैफिक दोनों बढेगा.

कुछ मोबाइल फ्रेंडली और रेस्पोंसिव templates.

1. Divi

2. Jevelin

3. Uptime

Website Speed.

Seo के दृष्टीकोण से वेबसाइट की स्पीड बहुत माएने रखती है अगर आपकी वेबसाइट जल्दी लोड नही हुई तो ऐसे में ज्यादातर लोग उसे छोरकर दुसरे वेबसाइट पर माइग्रेट कर जाते है. ब्लॉग पर ट्रैफिक तो आया लेकिन बिना पढ़े ही वापस चला गया ऐसे में वेबसाइट पर नेगेटिव इम्पैक्ट पड़ेगा और गूगल को लगेगा की ये अच्छी वेबसाइट नही है जिससे लोगो के प्रति आपका ट्रस्ट ख़राब हो जायेगा. अब सवाल उठता है की वेबसाइट fast कैसे करे

इन तरीको से वेबसाइट की स्पीड बढाई जा सकती है.

  • Light Theme का प्रयोग करे.
  • CDN का use जरुर करे.
  • Unwanted Data, Script, plugin को रेमोवे करे.
  • Cache Plugin का इस्तमाल कर सकते है.

Tittle Tag

आर्टिकल में अच्छा और आकर्षक tittle tag का उपयोग करे जो विजिटर की जिज्ञासा को बढाए और जानने के लिए आपकी पोस्ट लिंक पर क्लिक करके आपकी वेबसाइट पर पहुच जाए ऐसा करने से आपका ट्रैफिक और CTR दोनों increase होगा.

Post URL.

अपनी पोस्ट के url को जिनता हो सके simple और छोटा रखे. Url में हाई searchable का प्रयोग करे. Url के अन्दर special Character का इस्तमाल नही करना चाहिए.

Navigation.

Navigation ये सुनिषित करता है की आपके ब्लॉग या वेबसाइट में एक से दुसरे page में माइग्रेट करना कितना आसान है. अगर आपका नेविगेशन simple और fast होगा तो कोई भी विजिटर या गूगल अच्छे से इधर उधर जा पायेगा.


Seo क्या है


Internal Linking.

ये एक अच्छा तरीका है एक आर्टिकल से दुसरे आर्टिकल या page पर ट्रैफिक लेने का जैसे मान लीजिये मैंने कोई पोस्ट लिखा जिसमे मैंने google की चर्चा की और मेरे ब्लॉग पर गूगल से रिलेटेड एक आर्टिकल पहले से मौझुद है तो मैं उस आर्टिकल का लिंक इस वाले पोस्ट में लगा दूंगा जिससे ट्रैफिक उस आर्टिकल पर redirect होगा. आप किसी भी आर्टिकल को interlink कर सकते है लेकिन अगर वो आपके पोस्ट से रिलेटेड होगा तो ऐसे में ट्रैफिक आने की संभावना बढ़ जाती है.

Alt Tag

आर्टिकल में इस्तमाल किए images और videos में alt tag लगाए इससे गूगल को पता चलता है की वो images किस टॉपिक से रिलेटेड है और जब कोई वो keyword गूगल पर सर्च करेगा तो images उसे देखाए जायेंगे जहा से वो आपके ब्लॉग पर redirect होगा.

Content

आपने जरुर सुना होगा “Content is the king” आप जितना अच्छा आर्टिकल लिखेंगे लोग आपके ब्लॉग पर उतना ज्यादा विजिट करेंगे. हमेसा यूनिक कंटेंट लिखे और दुसरे से आर्टिकल्स को copy paste बिलकुल न करे ऐसे आपके ब्लॉग की वैल्यू ख़राब हो जाएगी.

H1, H2, H3 का प्रयोग करे.

पोस्ट लिखने के बाद जो आपका हैडिंग है उसे H1 उसके अन्दर से टॉपिक्स को H2 और subheadings को H3 करे जिससे रीडर्स को पोस्ट पढने में सुविधा हो.

Bold, Italic, Underline करे.

आर्टिकल में मौझुद इम्पोर्टेन्ट और फोकस keywords को bold, italic और underline जरुर करे.

तो ये रहे कुछ जरुरी बाते on page optimization के दृष्टीकोण से आइए आब ऑफ page ऑप्टिमाइजेशन की बाते की जाए.

Off Page Seo क्या होता है.

इस मेथड में हम अपने ब्लॉग को प्रमोट करके ट्रैफिक gain करते है जैसे- पोपुलर वेबसाइट पर जाकर guest post लिखना, कमेंट करना, social मीडिया एकाउंट्स के जरिया अपना ब्लॉग प्रमोट करना आदि.

Off Page Seo कैसे करे.

Indexing

अपनी वेबसाइट और आर्टिकल को सर्च इंजन में submit करना यानि इंजन को अपने ब्लॉग के बाड़े में बताना. जब तक सर्च इंजन को आपके ब्लॉग के बाड़े में पता ही नही चलेगा वो उसे कैसे रैंक करगे. अगर आप गूगल में करना चाहते है तो गूगल सर्च कंसोल में जाकर आपना आर्टिकल इंडेक्स कर सकते है.

Commenting

अपने वेबसाइट से रिलेटेड वेबसाइट के पोस्ट में आप कमेंट करके आपने ब्लॉग का लिंक लगाए. (जो वेबसाइट ऐसा करने की इजाज़त देती है उशी में करे और स्पामिंग बिलकुल न करे)

Question - Answer

आप किसी Q&A वेबसाइट पर जाकर question के answer कर सकते है और अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का लिंक लगा दे जिससे उस वेबसाइट का ट्रैफिक आपके ब्लॉग पर redirect हो सके. जैसे Quara

Guest Post Writing

इन्टरनेट पर कुछ ऐसी वेबसाइट है जो users को guest पोस्ट लिखने की परमिशन देती है वह आप पोस्ट लिख सकते है. सबसे पहले एक पोस्ट लिखे जिसमे अपने किसी आर्टिकल का थोरा कंटेंट लिखे और ज्यादा जानने के लिए अपने वेबसाइट का लिंक निचे ऐड करे. इस हम backlink बोलते है. जब कोई विजिटर आपके कंटेंट को पढ़ेगा और अगर उसे पसंद आया तो वो ज्यादा जानने के लिए आपकी वेबसाइट पर जरुर विजिट करेगा. इससे आपका tarffic बहुत increase होगा.

Social Media

पोस्ट को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रमोट करना मेरे हिसाब से सबसे बेहतर विकल्प है. आप अलग अलग प्लेटफार्म जैसे facebook, instagarm, twitter, linkedin..आदि पर अकाउंट बनाकर अपना पोस्ट और ब्लॉग को प्रमोट कर सकते है. ये सबसे असरदार तरीका है जिसमे कम समय में अच्छा result देखने को मिलता है.

Submission

1. Classified Submission

वेबसाइट ट्रैफिक increase करने के लिए advertisement एक अच्छा तरीका है लेकिन इसमें तो पैसे लगते है पर इन्टरनेट पर कुछ free classified websites भी उपलब्द जहा पर आप फ्री में अपने ब्लॉग को advertise कर सकते है.

2. Directory Submission

अपनी वेबसाइट को high PR वाली directory में submit करना भी seo की दृष्टीकोण से एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

Bookmarking

अपने ब्लॉग के pages को bookmaring वाली sites में submit करना भी seo के लिए अच्छा है.

कुछ इस तरह से आप ऑफ page seo कर सकते है अब ये और seo का प्रकार होता है लेकिन इसका बहुत कम इस्तमाल किया जाता है आएई इस भी एक नज़र देख ले.

Local Seo

वैसे तो मुखतः दो तरह के ही seo होते है जो मैंने आपको ऊपर बता दिया लेकिन seo का एक और प्रकार होता है तो चलिए जानते है local Seo kya hai 

ये दो सब्दो से मिलकर बना है local+seo यानि किसी local audiance को टारगेट करके किया जाने वाला seo. इसमें हम किसी locality के local visitors को ध्यान में रखते हुए pages को ऑप्टिमाइज़ करते है.

जैसे मान लीजिये आपका कोई ऑफलाइन बिज़नस या कोई startup है और आप ऑनलाइन भी लोगो को जोड़ना चाहते है ऐसे आप ये चाहते है की मेरी audiance मुझसे offline भी intract करे मेरी दुकान से शौपिंग करे..आदि.

यानि आप वेबसाइट के माध्यम से किसी local audiance जो आपके दुकान पर आ सके उसे ध्यान में रख कर seo करते है तो ऐसे मैं आप local seo कर रहे है.

जैसे – City और place की जानकारी, address मेंशन करना..आदि


seo kya hota in hindi


SEO करने के फायेदे 

1. Seo की मदद से बिना एक रूपया खर्च किए आप अपने कंटेंट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पंहुचा सकते है.

2. इससे आप ब्लॉग को रैंक करवा सकते है जिससे उसपर ज्यादा tarffic आए और आपकी earnning बढेगी.

3. इन्टरनेट पर ऐसे कई लोग है जो आपने ब्लॉग की seo करवाने के लिए seo experts की तलास करते है. अगर आप seo को अच्छे ढंग से समझ जाते है तो दुसरे के वेबसाइट पर seo करके पैसा कमा सकते है. एक seo expert freelencing में भी आपना करियर बना सकता है.

4. Seo practice करने से आप user exprience को और बेहतर कर सकते है जिससे आपकी वेबसाइट की usability भी बढती है.

5. Seo वेबसाइट ट्रस्ट को बदने में काफी मददगार साबित हो सकता है.

6. आजकल हर फील्ड में competition है आप जो कंटेंट बना रहे उसे पहले की कई लोग ने बना दिया है. अब आपको उसे पीछे छोरकर आगे निकलना है. ऐसे में seo आपकी काफी मदद करेगा.

Last Words

तो आज हमने सिखा Seo क्या है और कैसे करते है . मुझे पूरी उम्मीद है की Seo से संभंधित ये आर्टिकल आपके लिए जरुर जानकारीभरा रहा होगा और इन तरीको को इस्तमाल करेक आप भी अपने वेबसाइट ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाने में जरुर सफल होंगे.

अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लोगो तो इसे जरुर share करे और हमें फॉलो करना न भूल क्योकि gyanreach.com हमेसा आपके लिए इसी तरह का बेहतरीन कंटेंट बनता रहता है. 

Rishi Chaudhary

मेरा नाम Rishi chaudhary है. मैं एक part time blogger. मैं bihar के शहर muzaffarpur में रहता है. मुझे computer और technology से जुडी चीजो के बाड़े में जानना और दुसरो को भी सिकना पसंद है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने