Google Web Stories क्या है पूरी जानकारी

गूगल अक्सर अपने users के लिए नए- नए updates लाता रहता है. जिनमे google web stories एक है. हलाकि इसे 2018 में ही launch किया गया लेकिन popular 2021 के बाद लगातार होता ही जा रहा है. जिसका फायेदा users के साथ साथ कंटेंट क्रिएटर्स भी उठा रहे है क्योकि ये वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के best तरीको में सामिल है.

आज हम इस आर्टिकल की मदद से google के web story अपडेट को बहुत बारीकी से समझेंगे हम जानेंगे की google web stories क्या है, कैसे काम करता है, इसे ब्लॉगर और वर्डप्रेस के लिए कैसे बनाए और इससें पैसे कैसे कमाए जाते है और तो और इसके फायेदे और guideline के बाड़े में भी विसेस रूप से चर्चा करेंगे तो किर्पया इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े. तो चलिए आपका ज्यादा वक्त न लेते हुए हम इस पोस्ट में आगे बढ़ते है.


google we stories kya hai in hindi

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम ऋषि चौधरी और जैसा की आप जानते है मैं पिछले चार वर्षों से ब्लॉग्गिंग के फील्ड में काम कर रहा हु और gyanraech.com के माध्यम से blogging, make money online और technology से जुडी तमाम तरह की जानकारिया आप सभी तक पहुचाने का काम करता हु.  तो चलिए जानते है:-

Google Web Stories क्या है.

Google web stories गूगल द्वारा प्रकाशित किया गया एक नया फीचर है जिसे यूजर कंटेंट को visual formate में देख, पढ़, सुन और समझ सकता है. ये आपको google discover feed, google search, google images और apps में दिखाई जाती है.

AMP पर बेस्ड इस web stories को images, videos, animations, text और audio की मदद से बनाया जाता है.

जिस प्रकार आप instagarm, facebook आदि पर stories देखते है ये बिलकुल वैसा ही है लेकिन ये उसकी तुलना में थोरा एडवांस जरुर है क्योकि इसमें आप लिंक, एड्स..आदि लगाया जा सकते है.

Google Web Stories कैसे काम करता है.

गूगल एक यूजर फ्रेंडली सर्च इंजन है और ये हमेसा users के expreince के आधार पर नए बदलाव करता रहता है. आप गूगल पर जो सर्च करते है या जिस प्रकार का कंटेंट देखना आपको पसंद है गूगल आपको उससे रिलेटेड stories दिखायेगा.

इससे users और creators दोनों का फायेदा होगा users को अपना मनपसन्द कंटेंट देखने को मिलेगा और creators अपना कंटेंट टार्गेटेड audiance तक आसानी से पंहुचा पाएंगे.

Google Stories History

वैसे इसका इतिहास ज्यादा पुराना नही है. गूगल ने साल 2018 में story of the web नाम का फीचर लाया था जिसका नाम आगे चलकर google web stories रख दिया गया.

हलाकि इसकी सुरुआत 2018 में हुई थी लेकिन उस समय ये इतना पोपुलर नही हुआ करता है लेकिन साल 2021 ख़त्म होते होते इसे काफी सफलता मिली गूगल इसे लगातार प्रमोट कर रहा है जिसकी वजह से जो भी ब्लोग्गेर्स web stories बना रहे उनके ब्लॉग पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक मिल रहा है.

अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपको इसे जरुर इस्तमाल करना चाहिए और कुछ समय में ही आपके ब्लॉग या वेबसाइट का tarffic में पहले के मुकाबले भाडी बढ़ोतरी होगी. अब सवाल ये उठता है की google web stories kaise banaye तो आएई इसे भी समझते है.

Google Web Stories कैसे बनाए

वैसे इन्टरनेट पर ऐसे कई टूल्स है जिनकी मदद से लोग ब्लॉग्गिंग करते है लेकिन उनमे ब्लॉगर और वर्डप्रेस सबसे ज्यादा इस्तमाल किए जाने वाले CMS (Content Management System) है. और हम आपको इन दोनों प्लेटफॉर्म्स पर web stories कैसी बनाई जाती है इसका पूरा tutorial देंगे. तो चलिए जानते है:-

Blogger पर Web Stories कैसे बनाए.

ब्लॉगर पर web stories बनाने के लिए हम make stories का इस्तमाल करेंगे. ये एक बढ़िया टूल है और गूगल इसे खुद recommand करता है.

Step 1- makestories की वेबसाइट पर जाए और गूगल अकाउंट की मदद से sign up कर ले.

Step 2- अब create new story पर क्लिक करे.

Step 3- आपके सामने एक dashboard open हुआ होगा जहा आपको कई ऐसे टूल्स मिलेंगे जिसकी मदद से एक बढ़िया web stories बनाकर अच्छा खासा ट्रैफिक ब्लॉग वेबसाइट पर लाया जा सकता है.

Step 4- stories बनाने के बाद Publish पर क्लिक करके web stories का seo करे ताकि ये discover फीचर में आसानी से आ जाए. उसके बाद इस पब्लिश करे.

Step 5- अब short url और फिर copy embed वाले विकल्प पर क्लिक करके story का कोड copy करे.

Step 6- अब ब्लॉगर dashboard पर जाए और एक नया page बना ले. इसके बाद उसके html view में जाकर पूरा कोड पेस्ट कर दे.

अगर आप और stories बनाना चाहते है तो फिर से create new story पर क्लिक करके बना सकते है. हर story के लिए अलग अलग page बनाए की कोई जरूरत नही है. आप उसी page में नई story का कोड पेस्ट करके और stories बना सकते है.

Wordpress पर web story कैसे बनाए.

ब्लॉगर की तुलना में वर्डप्रेस पर web story बनाना ज्यादा आसान होता है. यहाँ हम गूगल द्वारा बनाए गए टूल web stories का इस्तमाल करेंगे.

Step 1- सबसे पहले वर्डप्रेस में web stories नाम का plugin इंस्टाल और activate करे.

Step 2- यहाँ left side में आपको stories का एक सेक्शन दिखेगा जहा से आप आकर्षक web story बना सकते है.

Step 3- इसके लिए create new story पर क्लिक करे और dashboard ओपन होने के बाद story बनाकर उसे publish कर दे.

Google Web Stories की Guidelines

Web story में किसी तरह का copyrighted material का इस्तमाल बिलकुल न करे. story बनाते समय ये सुनिश्चित जरुर करे की story में इस्तमाल किया गया photos, videos, audio..आदि copyright फ्री है या नही अगर है तो ही इसका इस्तमाल करे.

इसे sequence यानि एक क्रम में बनाए. अगर आप कोई tutorial बना रहे है तो उसे Step by Step बनाए. अगर आप कोई एक step बता रहे है और बाकि step जानने के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करे ऐसा कहते है तो आपको ऐसा बिलकुल नही करना है.

Web stories के अन्दर high resolution images और videos का प्रयोग करे. अगर आप ऐसा नही करेंगे तो हो सकता है की गूगल आपकी web stories को discover फीचर में न दिखाए.

इसे आप 30 स्लाइड्स (pages) तक बना सकते है लेकिन आपको कम से कम 5 स्लाइड्स बनाना जरुरी है. अगर कोई आपकी story देखे तो उसे कम्पलीट जानकारी मिलनी चाहिए.

स्लाइड्स के अन्दर heavy text का इस्तमाल बिलकुल ना करे. अपनी story को बिलकुल लाइट रखते हुए कम शब्दों में ज्यादा बाते बताने की कोशिस करे. गूगल की guidline के मुताबिक इसमें आप 180 करैक्टर से अधिक का प्रयोग नहीं कर सकते है.
अगर web story में आप विडियो लगा रहे हो तो उसकी length 15 सेकंड से अधिक नही होनी चाहिए.

web story में एक ही लिकं का प्रोयोग करे. आप जिस टॉपिक पर story बना रहे है उससे रिलेटेड आर्टिकल का लिंक दे सकते है या तो अपने ब्लॉग का ही लिंक दे दीजिये.

web story में tittle, discription, poster logo के साथ साथ publisher image का इस्तमाल अवश्य करे.

Google Web Stories से पैसा कैसे कमाए.

1. Google Adds

आप अपने web stories पर गूगल के विज्ञापन लगाकर google adsense की मदद से पैसा कमा सकते है.

2. Affiliate Marketing

आप अपने web stories पर प्रोडक्ट्स के एफिलिएट लिंक लगाकर भी पैसा कमा सकते है. ऐसा देखा गया है की क्रिएटर्स गूगल अद्ड्स की तुलना में एफिलिएट मार्केटिंग से ज्यादा पैसा कमा रहे है.

3. Promotion

आप अपने प्रोडक्ट्स के लिए web story बनाकर और उसका लिंक लगाकर अपने प्रोडक्ट्स ऑनलाइन बेच सकते है जिससे आपको प्रॉफिट मिलेगा.`

Google Web Stories के फायेदे

इसकी मदद से आप अपने ब्लॉग पर लाखो का ट्रैफिक ला सकते है.

इससे आपकी वेबसाइट की रीच बढेगी और ज्यादा से ज्यादा लोगो तक आपका कंटेंट पहुच पाएगा.

गूगल वेब स्टोरीज पर विज्ञापन, एफिलिएट लिंक लगाकर पैसे भी कमा सकते है.

इसकी मदद से आप अपने youtube चैनल, वेबसाइट, दुसरे सोशल मीडिया एकाउंट्स को भी प्रमोट कर सकते है.

Web Stories में अपने प्रोडक्ट्स के लिंक जोड़कर आप ऑनलाइन bussiness आसानी से कर सकते है.

Last Words

तो आज हमने समझा google web stories kya hai in hindi मुझे पूरी उम्मीद है की ये आर्टिकल आपके लिए जरुर जानकारीभरा रहा होगा और आपको बहुत पसंद भी आया होगा.

अगर आपको हमरे कंटेंट्स अच्छे लगते है और आप और पढना चाहते है तो हमरे वेबसाइट को फॉलो करे और अन्य सोशल मीडिया pages को भी देखे और इस पोस्ट को share करना न भूले तो मिलते है किसी दुसरे आर्टिकल में किसी नई जानकारी के साथ इस पोस्ट को पढने के लिए धन्यवाद. 

Rishi Chaudhary

मेरा नाम Rishi chaudhary है. मैं एक part time blogger. मैं bihar के शहर muzaffarpur में रहता है. मुझे computer और technology से जुडी चीजो के बाड़े में जानना और दुसरो को भी सिकना पसंद है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने