क्या आपका लैपटॉप/ कंप्यूटर बहुत स्लो काम करता है जिसकी वजह से आप परेशान हो चुके और इन्टरनेट पर laptop fast kaise kare सर्च करके इस आर्टिकल तक पहुचे है तो आज आपकी ये समस्या दूर हो जाएगी.
जब हमारा लैपटॉप या कंप्यूटर नया होता है तब तक उसकी स्पीड अच्छी रहती है लेकिन जैसे जैसे laptop पुराना होता है वो हैंग और स्लो होने लगता है. अब आखिर ऐसा क्यों होता और इसे तेज़ करने के क्या उपाए हो सकते है इन सभी चीजों पर आज इस लेख में चर्चा करेंगे. तो आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े.
नमस्कार दोस्तों,
जैस की आप जानते है मेरा नाम ऋषि चौधरी है मैं ब्लॉग्गिंग के इस फील्ड में पीछे
चार वर्षों से लगातार काम कर रहा हु और gyanraech.com के माध्यम से technology से
जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारिया आप सभी तक पहुचाने का प्रयास करता रहता हु.
Laptop Slow Kyo Chalta Hai.
वैसे लैपटॉप या
कंप्यूटर के स्लो होने के कई कारन है जिसे virus या malware का होना, कम ram की
वजह से, हार्ड डिस्क में जगह न होने के कारन....आदि. किन्तु एक सबसे बड़ा कारन हो
सकता है टाइम पर इसे मेंटने न करना.
जब कोई चीज़ हमारे
पास होती है तब हमें उसकी अहमियत का अहसास नही होता लेकिन जब वही चीज़ हमसे दूर चली
जाती है तक जाकर हमें उसकी impotance का पता लगता है.
ठीक ऐसा ही हम आपने
कंप्यूटर के साथ भी करते है. एक कंप्यूटर यूजर होने के नाते आपको हमेसा आपने
कंप्यूटर का ध्यान रखना चाहिए ना सिर्फ बहार से बल्कि अन्दर से भी जो अपने
कंप्यूटर को मेन्टेन से रखते है उने ये समस्या जल्दी नही आती लेकिन जो roughly
इस्तमाल करते है वे हमसे इससे परेशान होते है.
लेकिन अब सवाल ये उठता है की अब इसका उपाए क्या है तो चलिए जानते है की laptop speed kaise badhaye
Laptop Ki Speed Kaise Fast Kare
निचे लिखे इन तरीको की मदद से आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर की स्पीड को काफी हद तक increase कर सकते है.
Free Up Space
1. Delete Unwanted Photos & Videos.
अगर आपके कंप्यूटर
में बहुत सारे photos, videos, documents..etc है जिनकी जरुरत आपको नही है. तो आप
उन्हें delete कर सकते है.
जब कंप्यूटर का
हार्ड डिस्क में पर्याप्त जगह नही होती है ऐसे इस्तिथि में कंप्यूटर स्लो हो जाता
है. अगर जरुरी डाटा ज्यादा है जिसे आप डिलीट नही करना चाहते तो उसे किसी external
hard disk या pendrive में स्टोर कर ले.
2. Delete Unwanted Application.
हम आपने कार्य
अनुसार हमेशा ही नए एप्लीकेशन और सॉफ्टवेर को इनस्टॉल करते है. लेकिन कार्य ख़त्म
होने के बाद उसे uninstall नही करते ऐसे में वो आपके कंप्यूटर का बहुत सारा space
occupy करता है जिससे आपका system स्लो हो सकता है तो उसे डिलीट करे.
Apps डिलीट करने के
लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे-
Step 1- निचे सर्च
बार में control panel लिखकर सर्च करे.
Step 2- control
panel open करके program वाले आप्शन पर जाए.
Step 3- अब program
and features पर क्लिक करे.
Step 4- जिस application को आप डिलीट करना चाहते है उसपर left क्लिक करके uninstall पर क्लिक करे.
इस तरह उन सभी
application और सॉफ्टवेर को डिलीट कर लीजिए जिसकी आपको कोई जरुरत नही है.
3. Clear Recycle Bin
PC में हम जब भी कोई
photos, videos ..आदि डिलीट करते है तो वो डायरेक्ट डिलीट न होक recycle bin में
चला जाता है जहा से आप उसे restore कर सकते है.
तो जो डाटा आपके काम
का नहीं है उसे recycle bin से भी डिलीट कर लीजिये या file से डिलीट करते समय
shift+del का प्रोयग करे जिससे डाटा pearmanently delete हो जाए.
4. Delete Temporary Files
जब हम अपने कंप्यूटर
या लैपटॉप में कोई program run करते है तो उसके द्वारा कई temporary फाइल्स क्रिएट
किए जाते है और इन्हें डिलीट न करने से ये जमा होते जायेंगे और आपके कंप्यूटर को
स्लो कर देंगे इसीलिए इन्हें हर 2- 3 हफ्ते में डिलीट करते रहना चाहिए.
Temporary Files को
डिलीट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे-
Step 1- keyboad में
window + R press करे.
Step 2- Run command
में “temp” लिखकर enter करे.
Step 3- अब आपके
सामने कुछ फाइल्स खुल गए होंगे जिन्हें ctrl+A press करके पूरा सेलेक्ट करे और
डिलीट कर दे.
Upgrade Your Computer
1. Upgrade RAM
अगर आपके लैपटॉप का RAM
थोरा कम है तो इसके कारन भी लैपटॉप स्लो और हैंग करने लगता है. आप मार्किट से
एक्स्ट्रा RAM buy करके लैपटॉप / कंप्यूटर में लगवा सकते है जिससे laptop fast वर्क करे.
2. Upgrade ROM
जिस प्रकार RAM को
अपग्रेड किया गया ठीक वैसे है ही आप hard disk space को भी अपग्रेड कर सकते है
लेकिन ये उन लोगो के लिए है जो अपने PC में बहुत सार डाटा स्टोर करते है. अगर आपके
laptop में ज्यादा photos, videos..आदि नही है तो आपको इसकी कोई जरुरत नही पड़ेगी.
आप बस उसे थोरा कम कर सकते है.
3. Upgrade Computer
अपने कंप्यूटर को भी
लगातार अपग्रेड करे क्योकि नए versions पुराने के मुकाबले modified होते है जिनमे
कोई bugs को fix किया जाता है और performance भी पुराने version के मुकाबले अच्छी
होती है.
Reset And Restart
1. Restart Your Computer
हम अक्सर आपना काम
करने के बाद laptop को sleep में डाल कर छोर देते है और कई दिनों तक हमारा सिस्टम
को रेस्ट नही मिलता ऐसा करना बिलकुल गलत है.
आपको अपने कंप्यूटर
लैपटॉप को 8 से 10 घंटे पर 10 मिनट के लिए shutdown करना चाहिए. अगर आप लगातार काम
करते रहते है तो बिच बिच में उसे restart जरुर करे.
2. Reset Your Computer
ये एक अच्छा तरीका
है कंप्यूटर को फ़ास्ट करने का कभी कभी आप अपने कंप्यूटर को reset कर सकते है इससे
आपका कंप्यूटर बिलकुल नए जैसा हो जायेगा. फिजिकली नही लेकिन सोफ्त्वारेस क्लीन
जरुर हो जायेंगे.
Some More Ways
1. Manage Startup Programs
जब आप window button
पर क्लिक करते है तो आपके सामने कुछ program दिखाए जाते है इन्हें ही startup
programs कहा जाता है. आपके कंप्यूटर में जितने भी ऐसे programs है जिन्हें आप
ज्यादा इस्तमाल करते है उन्हें ही stratup में रखे और बाकि सभी को रेमोवे कर दे.
इससे भी स्पीड थोरी बढ़ जाएगी.
2. Clean Desktop
कुछ लोग डेस्कटॉप पर
सारे application, program, file, folder को ऐड कर लेते है. आपकी जानकारी के लिए
बता दे की इससे भी आपका कंप्यूटर स्लो हो सकता है इसीलिए डेस्कटॉप पर केवल जरुरी
और ज्यादा इस्तमाल होने वाले files को ही ऐड करे.
3. Use Antivirus
वायरस और मैलवेयर से
कंप्यूटर को बचने के लिए एंटीवायरस का उपयोग करे कंप्यूटर में वायरस आने कारन भी
सिस्टम हैंग करने लगत है. लेकिन हम ऐसा नही कह रहे है की आपको कोई पेड एंटीवायरस
ही उसे करना होगा. इन्टरनेट पर बहुत सारे फ्री एंटीवायरस भी अवेलेबल है जिनका आप
इस्तमाल कर सकते है.
4. Use Disk CleanUp
कंप्यूटर के डिस्क
में कुछ ऐसे फाइल्स भी होते है जिनका कोई इस्तमाल नही होता है. ऐसे फाइल्स को
डिस्क क्लीन उप की मदद से रिमूव किया जा सकता है. इससे system की परफॉरमेंस काफी
बढेगी.
Disk CleanUp करने
के लिए इन steps को फॉलो करे:-
Step 1- Search Bar
में disk cleanup लिखकर सर्च करे.
Step 2- जिस ड्राइव
को क्लीन करना है उसे सेलेक्ट करे. आप बारी बारी सभी को क्लीन कर सकते है.
Step 3- Scan होने के बाद, सभी फाइल्स को सेलेक्ट करे और ok पर क्लिक करके डिलीट कर ले.
5. Use Tree Command
इस command को रन
करने के लिए निचे लिखे steps को फॉलो करे-
Step 1- Window+R
button press करे.
Step 2- Run command
ओपन होगा वहा आपको “tree” लिखकर enter press करना होगा.
Step 3- एक window
होगा और कुछ प्रोसेसिंग होने के बाद automatically बंद हो जायेगा इसमें आपको कुछ
नही करना है.
ऐसा करते ही आप अपने
कंप्यूटर की performance में कुछ बदलाव महसूस करेनेग.
6. Decrease Animation
कंप्यूटर पुराना
होने के कारन हाई एनीमेशन को झेल नही पता जिसके कारन हैंग और स्लो होने जैसी
प्रोब्लेम्स होने लगते है. इसके लिए आप एनीमेशन को अपने मन मुताबिक कम कर सकते है.
Animations को
एडजस्ट करने के लिए in steps को फॉलो करे-
Step 1- Window+R
press करके run command ओपन करे.
Step 2- सर्च बॉक्स
में sysdm.cpl लिखकर enter दबाए.
Step 3- ऊपर Advance
tab पर क्लिक करे.\
Step 4- performance
के निचे सेटिंग्स वाले आप्शन पर क्लिक करे और “Adjust for best performance” पर
क्लिक करे और apply कर ले.
7. Use System Maintanance
जैसा की इसके नाम से
ही पता चल रहा है की ये system के maintanance का ध्यान रखता है. ये कई सारे task
करता है जैसे virus &malware को स्कैन कारन, updates को चेक करना..आदि.
System maintanance
को activate करने के लिए इन steps को फॉलो करे-
Step 1. Search box में
control panel लिखकर सर्च करे.
Step 2. अब system
and security पर जाए.
Step 3. अब security
and maintanance पर क्लिक करे.
Step 4. निचे
maintanance पर जाकर उसे activate यानि on कर सकते है.
ये कुछ तरीके है
जिनकी मदद से आप अपने laptop की स्पीड को बहुत हद तक increase कर सकते है.
चलिए Video की मदद से समझे
तो आज हमने जाना की
laptop ki speed fast kaise kare in hindi उम्मीद करता हु की एक आर्टिकल आपके लिए जरुरी
जानकारीभरा रहा होगा और आपको बहुत पसंद भी आया होगा.
आप इस आर्टिकल को
अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरुर करे ताकि उनको भी अगर ऐसी कोई समयस्य हो तो इस आर्टिकल
के माध्यम से दूर हो जाए.
इस पोस्ट को पढने के लिए धन्यवाद.