जैसे जैसे दुनिया में computer और smartphone का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे नए नए शब्द सुनने में आ रहे है जैसे -hacking, hackers, cybercrime इत्यादि |आज के समय में चाहे आप एक बड़े bussinesman हो या एक छोटी से कंपनी में काम करने वाले एक employe हो आपको हर छोटे से छोटे और बड़े से बड़े काम करने के लिए कंप्यूटर की जरुरत पड़ती है |
1. hacking क्या है
2. hackers कौन होते है
3. hackers कितने प्रकार के होते है
4. cybercrime क्या होता है
5. दुनिया के 10 बड़े ethical hackers कौन है
#1 - hacking क्या है
आम भासा में कहे तो hacking वह प्रक्रिया है जिसमे कोई hacker किसी भी computer ,smartphone इत्यादि को hack कर लेता है और उसमे से जरुरी data या information को आसानी से हासिल कर लेता है
#2- hackers कौन होते है
hackers वो लोग होते जिन्हे computer technology के बाड़े में काफी knowledge होता है और इसी का फ़ायदा उठाते हुए वे किसी भी computer या smartphone को आसानी से हैक कर लेता है
#3- hackers कितने प्रकार के होते है
वैसे तो दुनिया में बहुत से तरह के hackers होते है लेकिन हम यहाँ 3 मुख्य तरह के hackers के बाड़े में बात करेंगे
* black hat hackers
ये hackers बुरे होते है ये किसी भी computer में बिना उसके मालिक के permission के उस computer में access कर लेते है और उसमे से जरुरी data या information को चुरा कर उसके मालिक को blackmail करता है और उससे पैसो की मांग करता है
*white hat hackers
ये hackers अच्छे होते है इनका इरादा किसी को भी नुकसान पहुंचना या उसके computer से data चुराना नहीं होता है ये लोग computer में उसके मालिक के permission से ही access करते है इनका काम होता है ये check करना की data कितना secure है और कोई hacker उसे आसानी से hack कर सकता है या नहीं इन्हे ethical hackers भी कहा जाता है
*grey hat hackers
ये hackers भी अच्छे होते है इनका भी इरादा किसी को नुकसान पहचान नहीं होता है लेकिन ये बिना computer के मालिक के pearmission के ही उसके computer में access कर लेते है ये वैसे लोग होते है जो अभी हैकिंग सीख रहे होते है ये hacker अच्छे तो है मगर ये बिना computer के मालिक के permission के ही computer में access कर लेते है इसीलिए इन्हे नाही white hat hackers कहा जाता है और नाही black hat hackers कहा जाता है
#4 cybercrime क्या होता है `
cybercrime एक तरह का crime होता है जिसमे कोई hacker किसी भी इंसान के computer को बिना उसके मालिक के permission के है acess कर लेता है और उसके computer से जरुरी data को चुरा कर उस इंसान को पैसो के लिए blackmail करता है
ये है भारत के कुछ बड़े white hat hackers
1. Rahul Tyagi
2. Rishi Raj Sharma
3. Mrityunjay Singh
4. Ankit Fadia
5. Sunny Veghala
6.Parnav Mistry
7. Sangeet Chopra
8. Ravindra Singh Rathore
9. Sai Satish
10. Vivek Ramchandran
इस post को पढ़ने के लिए धन्यवाद मुझे उम्मीद है की ये post आपके लिए जरूर जानकारीभरा रहा होगा और आपको बहुत पसंद भी आया होगा अगर आपको इसमें कोई problem हो या कोई dout हो तो आप निचे comment कर के पूछ सकते है |