अगर आप भी एक blogger है और आप भी हमेशा अपने blog पर post लिखते रहते है तो आपको भी एक परेशानी जरुर आती होगी जो मुझे भी पहले बहुत आती थी की हम अपने article के topic के हिसाब से similar images कहा से लाये यानि की अगर हम किसी topic पर article लिख रहे है तो यह बहुत जादा जरुरी हो जाता है की उससे related कुछ images को हम अपने article के बीच बीच में लगाए जिससे की हमारा article सुन्दर लगे और visitors अपना जादा से जादा समए हमारे blog/article पर बिताना पसंद करे.
ऐसे मे कुछ लोग गलती क्या करते है की वे directly google से images को download कर अपने blog या youtube videos में इस्तमाल कर लेते है और कैयोकि google पर सभी images free नहीं होती है जिसकी वजह से उनके post/videos पर copyright और उससे सम्बंधित कुछ परेसनिया आ जाती है
अब सवाल यह उठता है की हम इससे कैसे बचे. copyright से बचने का एक simple सा solution यह है की आप जब कभी भी अपने blog/videos में इस्तमाल करने के लिए images download करे तो copyright free websites का इस्तमाल करे दोस्तों internet पर ऐसी काफी सारी websites है जो commercial purpose के लिए copyright free images provide कराती है
क्या आपको पता है की ऐसी कौन कौन सी websites है जो copyright free images provide कराती है. अगर नहीं तो आप इस post को अंत तक जरुर पढ़े कैओकी आज के इस post में मैं आपको 15 से भी जादा ऐसी websites के बाड़े में बताऊंगा जहा से आप copyright free images download कर अपने blog/youtube video या किसी अन्य commercial purpose के लिए इस्तमाल कर सकते तो चलिए उन websites के बाड़े में जान लेते है
1. stocksnap.io

इस website पर आपको अपने commercial purpose के लिए काफी सारी copyright free images मिल जाते है. ये सभी images आपको hd और high resolution में मिलेंगे यहाँ आपको बहुत सारी categories जैसे travel, beach, wallpaper, nature, people, love, food, etc. भी मिल जाती है और अगर आपको अपने topic के हिसाब से categorie ना मिले तो आप यहाँ search कर के भी अपने मनचाहे images को दुंद सकते है. इस website के सबसे अच्छी बात यह है की यहाँ 100 से भी जादा images हर हफ्ते add होते रहते है.
2. burst.shopify.com
इस website पर भी आपको अपने commercial purpose के लिए high resolution images मिल जाते है वो भी बिना copyright restiction के. यहाँ पर भी आपको कुछ categories मिल जाती है जैसे pride, work from home, female photographer, food, coffee, fashion, women, love, fitness, mental health, business, आदि.
3. picjumbo.com
यहाँ आपको business, abstract, spring, background, iphone wallpaper, people, travelling, summer, food, nature, animal आदि से related सभी तरह के pictures मिल जाते है.
4. foodiesfeed.com
foodiesfeed जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है की ये website food के ऊपर बनाया गया है. अगर आपका food का कोई blog है या फिर आप food से related videos बनाते है तो यह website आपके बहुत काम आने वाला है कैओकी इस website पर आपको 1700 से भी जादा food से related photos मिल जाते है.
5. pixabay.com

अगर आप अपने article के एक एक बढ़िया look देना चाहते है तो ये website इसमें आपकी काफी मदद कर सकता है. यहाँ आपको 2 million से भी जादा copyright free images मिल जाते है. यहाँ आपको nature, wallpaper, background, summer, coronavirus, fathers day, sky, flower, dog, money और beach से related सभी तरह के images आपको इस website पर मिल जाते है जिन्हें आप बड़ी आसानी से download कर अपने blog/videos में इस्तमाल कर सकते है.
6. unsplash.com

यह एक बहुत popular website है जिसके बाड़े में आप सभी जरुर जानते होंगे. ये website भी free में आपको copyright free images provide करवाती है इस website पर आपको technology, architecture, current events, business work, experimental, आदि से जुड़े बहुत प्रकार के images मिल जायेंगे.
7. pxhere.com

ये website इन सभी website से थोरा अलग है कैओकी येह आपको generally shore, mountain, habitat, dawn, design, road, fauna, black and white से related images मिलेंगे . यहाँ आपको अपनी language choose करने का भी option मिलेगा.
8. freerangestock.com

इस website पर आपको अपने commercial और personal use के लिए totally free images मिलेंगे. इस website में आपको एक serach box मिलेगा जहा आप अपने topic वाले images को search कर के दुंद सकते है.
9. ynotpics.com

इस website पर आपको generally indian culture से related images मिलेंगे जैसे indian god, indian dance, indian dresses, आदि. अगर आप indian culture से related blogs लिखते है तो आप इस website का इस्तमाल कर सकते है. ये बिलकुल free है और यहाँ आपको credit देने की भी कोई जरुरत नहीं है.
10. shutteroo.com
इस website पर आपको ऊपर बताए सभी websites से बिलकुल अलग तरह की images देखने को मिलेगी. इस website पर बाकी website के comprission थोरे कम images है लेकिन सभी के सभी images peofessional और unique है यहाँ आपको yellowstone, creative agency, nature textures, take me home जैसे images मिलेंगे.
11. kaboompics.com

इस website की मदद से आप अपने लिए perfect फोटो download कर सकते है. यहाँ आपको हजारो ऐसे photos मिलेंगे जिन्हें आप बिना कोई payment किये इस्तमाल कर सकते है.
12. gratisography.com

gratisography पर आपको whimsical, animal, people, urban, nature, business के images मिल जाते है.
13. picdrome.com

यह website आपको allow करती है की आप इनके बनाये images को download कर सकते है और अपने personal या commercial purpose के लिए इस्तमाल भी कर सकते है . चाहे आप designer हो , एक photo editor हो, student हो या फिर एक blogger हो आप इनके बनाये images को free में इस्तमाल कर सकते है. यहाँ आपको abstract, architecture and cityscapes, food and drinks, industrial and machinery, miscellaneous, sports and recreations, textures and backgrounds जैसे images मिल जाते है.
14. freestock.com
इस website पर आपको expensive photos बिलकुल free में provide कराई जा रही है. यहाँ पर भी आपको बहुत सारी categories मिल जाती है जैसे landscape, business, animal, travel, etc.
15. flickr.com
ये भी एक copyright free images providing website है जिसे आप copyright free images download करने के लिए इस्तमाल कर सकते है.
16. freepik.com
इस website पर आपको yoga, abstract background, logo mockup वाले photos मिल जायेंगे.
17. stockified.com
ynotpics की तरह ये भी एक indian website है जहा आपको indian pics मिल जाते है. इस website पर आप अपने मनपसंद images को search कर के भी find कर सकते है.
Tags:
Internet