नमस्कार ..........दोस्तों जैसा की आप जानते ही होंगे की भारत में भी अब 18 वर्स से अधिक agegroup वाले लोगो को भी vaccine सभी सरकारी यवं कुछ निजी होस्पितालो में लगाई जा रही है और भारत सरकार के नए नियम के अनुसार जो भी वेक्ति vaccine लगवाना चाहते है उन्हें सबसे पहले अपनी appointment book करनी होगी उसके बाद ही वे vaccine ले सकेंगे ऐसे में काफी सारे लोगो को रगिस्त्रतिओन करने ,अपॉइंटमेंट shedule करने में काफी परेशानीयो का सामना करना पद रहा था जिसके लिए मैंने कुछ समय पहले हो एक पोस्ट लिखा था जिसमे मैंने आपको step by step सारा process समझाया था तो अगर आपको इनसे संभंधित कोई भी परेशानी हो तो आप उस पोस्ट को पढ़ सकते है मुझे उम्मीद है की उससे आपको बहुत मदद मिलेगी |
अब बात करते है उन लोगो की जिन्होंने ragistration का सारा process complete कर लिया है फिर भी उनकी booking नहीं हो प् रही है कैओकी जब कभी भी वे अपॉइंटमेंट book करने की कोसिस करते है उन्हें सारे के सारे slots हमेशा ही बूकेद नजर आते है कुछ लोग तो पुरे पुरे दिन भी प्रयास करने के बाद भी booking नहीं कर प् रहे है |तो अब सवाल यह उठता है की इतनी कोसिस करने के बाद भी हम booking कियो नहीं कर प् रहे है , सारे के सारे slots हमेशा booked कियो नजर आते है और तो अब हम booking कैसे करेंगे तो अगर आपके भी मन में ये सारे सवाल उठ रहे है तो किर्पया आप इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े कैओकी आज की इस पोस्ट में मैं ये सारे सवालो के जवाब देने वाला हु और साथ मे एक ऐसी trick भी बताने वाला हु जिसकी मदद से आप चुटकियो में अपनी अपॉइंटमेंट book कर सकेंगे
तो चलिए बिना जादा वक्त गवाते हुए इस पोस्ट में आगे बढ़ते है तो चलिए सबसे पहले जानते है की
इतनी कोसिस करने के बाद भी हम booking क्यों नहीं कर पा रहे है
तो दोस्तों आपके booking न कर पाने के काफी सारे कारन हो सकते है जिसमे सबसे बड़ा कारन यह हो सकता है की आपको slots खुलने के timings का अंदाजा न हो मतलब की अगर आप यह सोचते है की हम vaccine के लिए किसी भी दिन की अपॉइंटमेंट ले सकते है और दिन भर में कभी भी booking कर सकते है तो आप बिलकुल गलत सोचते है तो आपको बता दे की सभी होसपिताल्स हर अगले दिन के वक्किनतिओन के लिए उससे एक दिन पहले ही booking करती है और सारे हॉस्पिटल्स booking के लिए अपने slots एक निश्चित समय पर ही खोलते है
slots हमसे booked कियो नज़र आते है
दोस्तों जैसा की आप जानते ही होंगे की भारत में एक बहुत बड़ी आबादी यवा है यानि ऐसे लोग जिनकी उम्र 18 वर्से से अधिक और 45 वर्से से कम हो और कैओकी भारत में 18+ agegroup वाले लोगो को vaccine लगाने की प्रकिर्या कुछ समाई पहले ही सुरु हुई है जिसके कारन अभी जादातर युवाओ को vaccine नहीं लगे गई है इस्सिलिये अभी सारे लोग booking के लिए कोसिस में जुटे हुए है और एक दिन में हर हॉस्पिटल केवल 200 slots की booking ही करती है जिसकी वजह से slots बहुत जल्दी ही booked हो जाते है जादा आबादी वाले शहरो में तो slots 15 से 20 second के अन्दर ही book हो जाते है इसीलिए slots आपको पुरे दिन booked नज़र आते है
तो अब हम booking कैसे करेंगे
तो दोस्तों इतना सब कुछ पड़ने के बाद हमें यह समझ में आता है की हमारा booking न कर पाने का सबसे बड़ा कारन है slots खुलने के timings का सही अंदाजा न होना तो अगर हमें किसी तरह यह पता चल जाए की slots booking के लिए कब खुलते है तो हम आसानी से booking कर सकेंगे तो अब में आपको एक ऐसी trick बताऊंगा जिसकी मदद से हम बड़े आसानी slots खुलने के timings का बता लगा पायेंगे इसके काफी सारे फ्हैदे है सबसे पहला फिदा तो यह की आपको पूरा पूरा दिन booking के लिए slots धुन्दना नहीं पड़ेगा दूसरा यह की timings की मदद से आप बहुत जल्दी booking कर सकेंगे और आपका जादा समय नस्त नही होगा तीसरा और सबसे बड़ा फिदा यह की आप खुद तो booking करेंगे ही साथ ही साथ दुसरो की भी मदद कर सकेंगे |
1. getjab.in
दोस्तों getjab.in एक ऐसी website है जो slots की timings का पता लगाने में आपकी काफी मदद कर सकती है यह website specialliy slots find करने के लिए ही बनाया गया है इसके लिए सबसे पहले आपको getjab.in पर जाना होगा उसके बाद आपको अपना नाम, जिला, फ़ोन नंबर, और अपना email एड्रेस इंटर कर गेट noticify पर क्लिक करना होगा अब जब कभी भी आपके सेलेक्ट किये गई डिस्ट्रिक्ट के हॉस्पिटल्स के slots booking के लिए खुलेंगे तो तुरंत आपके इंटर किये गई मोबाइल नंबर और email पर अलर्ट आ जायेगा |
2. under45.in
इस website का इस्तमाल करने के लिए आपके पास एक telegram account होना बहुत जरुरी है अगर आप पहले से telegram use करते है तो आपके पास telegram account जरुर होगा और अगर आपने अभी तक telegram का account नहीं बनाया है तो जल्दी बना ले ये बहुत आसन है इसके लिए सबसे पहले आपको playstore से telegram को install कर लेना है उसके बाद अप्प
ओपन कर sign up वाले आप्शन पर क्लिक कर लेना है अब आपको अपने मोबाइल नंबर इंटर कर otp वाले आप्शन पर क्लिक कर लेना है अब आपके इंटर किये गई मोबाइल नंबर पर एक otp आया होगा उस इंटर कर वेरिफिकेशन का process complete कर ले अब आप इस website का इस्तमाल कर सकते है इसके लिए सबसे पहले आपको under45. in पर जाना होगा वह आपको अपना state और district सेलेक्ट कर लेना है फिर आपके सामने एक telegram चैनल का link कुल कर सामने आ जायेगा आपको उस पर क्लिक कर लेना है और फिर telegram के through आपको उस चैनल को ज्वाइन भी कर लेना है अब जब कभी भी आपके select किये गई district में हॉस्पिटल के slots कुलेंगे तो तुरंत उस telegram चैनल पर आपको नोतिफ़िकतिओन मिल जायेगा
3. findslots.in
अगर आप booking न कर पाने की वजह से परेसान है तो यह website आपकी परेशानी दूर कर सकता है इसके लिए आपको findslots.in पर जाकर अपना pincode और अपना मोबाइल नंबर सेलेक्ट कर लेना है अब जब भी आपके सेलेक्ट district में हॉस्पिटल्स के के लिए खुलेंगे आपको तुरंत अलर्ट मिल जायेगा
तो कुछ इस तरह आप बड़े आसानी से तिमिंग्स का पता लगा सकते है दोस्तों मैं आपको बता दो की अभी काफी सारे लोग बुकिंग के प्रयास में लगे हुए है और बहुत लोगो को इस ट्रिक के बड़े में भी पता चल चूका है इसीलिए सायद आप एक बर्र में बुकिंग न कर पाय तो अगर एक दिन में बुकिंग न हो फिर उसके अगले दिन प्रयास करे अगर लगातार एक दो दिन तक प्रयास करेंगे तो बहुत जल्द आपकी बुकिंग हो जाएगी
Last Words
इस post को पढ़ने के लिए धन्यवाद मुझे उम्मीद है की ये post आपके लिए जरूर जानकारीभरा रहा होगा और आपको बहुत पसंद भी आया होगा अगर आपको इसमें कोई problem हो या कोई dout हो तो आप निचे comment कर के पूछ सकते है |