T.V Channels पैसा कैसे कमाते है

आज के समय में कौन एसा वैक्ति है जो टीवी देखना पसंद नहीं करता है ये Entertainement का एक बहुत प्रसिद्व और अच्छा जरिया है सभी वेक्ति चाहे वे बूढ़े हो बच्चे हो या महिलाये हो सभी को टीवी से काफी लगाओ होता है अगर आप टीवी देखते है तो कोई न कोई सो आपका favourite show जरूर होगा कुछ लोग टीवी पर सीरीयल देखना पसंद करते है तो कुछ लोग Movies देखना पसंद करते है तो कुछ लोग सारा दिन टीवी पैर गाने सुनना भी पसंद करते है और बच्चे ज्यादातर cartoon देखना पसंद करते है |

tv channels kitna paisa kamate hai

                                   लेकिन आपने कभी सोचा है की टीवी पैर न्यूज़ ,सीरियल ,मूवी,गाने,कार्टून ,आदि जैसे सो बनाने में लाखो पैसे खर्च हो जाते है तो आखिर टीवी चैनल्स और सो वाले पैसा कहा से और कैसे कमाते होंगे अगर आप यह सोचते है की टीवी केबल ऑपरेटर जो पैसा आपसे लेते है वही पैसा टीवी चैनल्स और सो वालो को मिलता है तो आप एक हद तक सही सोच रहे है लेकिन ये पूरा सच नहीं है अगर आप इसके बड़े में ज्यादा जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े |

टीवी चैनल्स पैसा कैसे कमाते है |

ये भी पढ़े- Youtube का मालिक कौन है 

                 Aajtak का मालिक कौन है

टीवी चैनल्स वाले तीन तरीको से पैसा कमाते है :-

1. पहला तरीका है विज्ञापन का जब आप टीवी पर कोई भी सो ,सीरियल ,न्यूज़ ,कार्टून ,आदि देखते होंगे तो आपने ये जरूर देखा होगा की हर एक सो के बिच बिच में कई तरह के विज्ञापन चलाये जाते है ये विज्ञापन कई तरह के होते है जैसे cooking oil ,soap ,face cream ,hair oil.. आदि ये विज्ञापन जो भी कंपनी चलवाती है उसे इस विज्ञापन का पैसा चैनल और सो वालो को देना पड़ता है |

2. दूसरा तरीका है Subscription का टीवी पर कुछ चैनल्स तो बिलकुल मुफ्त होते है यानि उस चैनल्स को देखने के लिए आपको किसी भी तरह का पैसा नहीं देना पड़ता है लेकिन टीवी पे कुछ ऐसे भी चैनल्स होते है जो मुफ्त नहीं होते है यानि उस चैनल को देखने के लिए आपको पैसे देने पड़ते है ऐसे चैनल्स को पेड चैनल्स भी कहा जाता है जैसे Star Plus ,Zee Tv, Sony Sub... आदि ये वही पैसा होता है जो आप मैन्युअली टीवी केबल ऑपरेटर को देते है टीवी चैनल्स ऐसे भी पैसे कमाते है |

3. तीसरा तरीका है Sponsership का  इसका मतलब होता है की टीवी के किसी भी पर्टिकुलर सो को बनाने में जितना भी खर्चा होता है उसका सारा पैसा वह कंपनी देती है जो स्पोंसर करती है उसके बदले में सो वालो को उस पर्टिकुलर सो के थंबनेल में उसके विज्ञापन लगा दिया जाता है और सारा स्रिये उस कंपनी को दे देता है  |

अब आप ये सोच रहे होंगे की विज्ञापन वाले टीवी चैनल और सो को कितना पैसा देते होंगे |

टीवी चैनल्स विज्ञापन का पैसा उस चैनल्स के  TRP के हिसाब से देते है जिस चैनल्स का TRP ज्यादा अच्छा होगा उस चैनल पैर विज्ञापन चलाने के लिए कंपनी को ज्यादा पैसा देना है और जिस चैनल्स का TRP कम होगा उस चैनल्स पैर विज्ञापन चलाने का कम पैसा लगता है अब आप ये सोच रहे होंगे की TRP क्या होता है तो चलिए जान लेते है  |

tv channels paisa kaise kamate hai

TRP का मतलब होता है किसी भी टीवी चैनल्स या सो का डाटा कैलकुलेट करके ये पता लगाना की उस टीवी सो को लोग कितने देर तक उस सो को देखना पसंद करते है किस किस उम्र के लोग उसे देखना पसंद   करते है |

TRP कैसे कैलकुलेट किया जाता है |

TRP (Television Rating Point) इसे इस तरह समझते है की अगर आप एक youtuber है और आप Youtube पैर वीडियो अपलोड करते है तो हर पर्टिकुलर वीडियो पर कितने views आये  है उस वीडियो को कितने Likes मिले है , किस उम्र के लोग उस वीडियो को देखते है और कितने ऐसे  लोग है जिन्हे ये वीडियो पसंद नहीं आया है ये सारा डेटा हमें google कलेक्ट कर के देता है उसी तरह टीवी पर कौन सा प्रोग्राम कितने देर चला और कितना पसंद किया गया उसे किस किस उम्र के लोगो ने उन्हें देखा ये सारा डेटा कलेक्ट कर के जो रिजल्ट आता है उसे TRP कहते है   करने के लिए एक अलग डिपार्टमेंट होता है जिसे INDIAN TELEVISION AUDIANCE MEASUREMENT DEPARTMENT कहा जाता है |

TRP कैलकुलेट करने का एक दूसरा तरीका भी होता है जिसमे कुछ लोगो के घर को चुनकर उनके Set Up Box में एक मशीन  है जिसे PEOPLE METER कहा जाता है ये मशीन भी डेटा कलेक्ट कर के आगे शेयर  देता है और ये डाटा Recieve करके TRP कैलकुलेट कर लिया जाता है|   

अब आप ये  रहे होंगे की जिस चैनल की TRP ज्यादा है उस पे विज्ञापन चलाने से क्या फ़ायदा होगा |

देखिये जिस चैनल का TRP ज्यादा है इसका मतलब है की उस चैनल को ज्यादा लोग देखते है तो इससे फ़ायदा ये होगा की जिस भी कंपनी का विज्ञापन चलेगा उस कंपनी का प्रोडक्ट ज्यादा प्रसिद्द होगा और उस प्रोडक्ट के बाड़े में ज्यादा से ज्यादा लोगो को पता चलेगा जिससे उस प्रोडक्ट की सेल बढ़ जाएगी और कंपनी का फ़ायदा होगा.

Last Words

इस post को पढ़ने के लिए धन्यवाद मुझे उम्मीद है की ये post आपके लिए जरूर जानकारीभरा रहा होगा और आपको बहुत पसंद भी आया होगा अगर आपको इसमें कोई problem हो या कोई dout हो तो आप निचे comment कर के पूछ सकते  है | 

Rishi Chaudhary

मेरा नाम Rishi chaudhary है. मैं एक part time blogger. मैं bihar के शहर muzaffarpur में रहता है. मुझे computer और technology से जुडी चीजो के बाड़े में जानना और दुसरो को भी सिकना पसंद है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने