Youtube का मालिक कौन है ?
Youtube का मालिक और कोई नहीं बल्कि google है.
Youtube को किसने बनाया ?
अगर बात करे की Youtube को किसने बनाय है तो तीन नाम सामने आते है - स्टीव चेन (Steve chen),चाड हार्ली (chad hurley)और जावेद करीम (jawed karim) इन तीनो ही मिलकर Youtube को बनाया और यही लोग youtube के co-founders है.
आखिर Youtube को बनाया गया
हर चीज को बनाने के पीछे बनाने वाले का कुछ मकसद छुपा होता है| आखिर इन तीनो का Youtube को बनाने के पीछे क्या मकसद था | एक दिन स्टीव चेन ,चाड हार्ली और जावेद करीम बर्थडे पार्टी का एक video share करना चाहते थे| और काफी कोसिस करने के बाद भी वे video शेयर नहीं कर पा रहे थे कयोकि उस समय वीडियो शेयर करने का कोई सोर्स नहीं था.
जरुर पढ़े - Youtube से पैसे कैसे कमाए जाते है
एक बार जावेद करीम जस्टिन टिम्बरलेक और जेनेट जैक्सन का एक वीडियो ढूंढ रहे थे | और काफी ढूंढ़ने के बाद भी उन्हें वह वीडियो नहीं मिला क्योकि उस समय वीडियो वाचिंग या शेयरिंग प्लेटफार्म नहीं था| फिर उन्होंने सोचा की ऐसे बहुत सरे लोग होते होंगे जो कोई वीडियो देखना चाहते होंगे या अपना वीडियो शेयर करना चाहते होंगे तो वे लोग कैसे करे| तब उन तीनो ने मिलकर एक tune in hook up नाम का एक डेटिंग साइट बनाया जहा लोग अपना वीडियो शेयर करके डेट प्लैन किया करते थे.
14 फ़रवरी 2005 को उन्होंने tune in hook up का नाम बदलकर यूट्यूब रख दिया| उस समय यूट्यूब का पहला ऑफिस कैलिफ़ोर्निया में एक पिज़्ज़ा रेस्टोरेंट के ऊपर बनाया गया उस समय वहा 64-65 एम्प्लॉय काम करते थे लेकिन उनके पास कंपनी चालने के लिए बिलकुल fund नहीं था.
अक्टूबर 2006 को गूगल को 1.65 B $ में यूट्यूब खरीद लिया.
जरुर पढ़े- Google कितना पैसा कमाता है.
गूगल के सीईओ Sundar Pichai का कहना है की आने वाले समय में यूट्यूब टीवी से काफी बड़ा होगा और लोग अपना समय T.V से ज्यादा यूट्यूब पर बिताना पसंद करंगे| आज पिर्थ्वी की कुल आबादी 7.5 B है जिसमें से 2 B से ज्यादा लोग यूट्यूब इस्तमाल करते है.
क्या आप जानते है की Youtube पर पहला वीडियो किसे अपलोड किया था| यूट्यूब पर पहला वीडियो यूट्यूब की ही को-फाउंडर Jawed Karim ने अपलोड किया था इस वीडियो का tittle है "me at the zoo" ये वीडियो आज भी यूट्यूब पर मौजूद है आप चाहे तो देख सकते है.
Last Words
आज हमने जाना youtube ka malik kaun hai post को पढ़ने के लिए धन्यवाद मुझे उम्मीद है की ये post आपके लिए जरूर जानकारीभरा रहा होगा और आपको बहुत पसंद भी आया होगा अगर आपको इसमें कोई problem हो या कोई dout हो तो आप निचे comment कर के पूछ सकते है.