Youtube से पैसे कैसे कमाए जाते है

क्या आप online पैसे कमाने की सोच रहे है तो इसमें youtube आपकी काफी मदद कर सकता है आपको जानकर हैरानी होगी की youtubers इससे करोरो रुपये कमाते है लेकिन सवाल ये उठता है की youtube से पैसे कैसे कमाए (how to earn money from youtube)


youtube se paise kaise kamaye


दोस्तों youtube दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा search engine है और इसमें रोजना लोग अपने douts search करते है जिनके solution उनको video formate में youtube platform देता है और जो लोग videos create करते है उन्हें ही पैसे मिलते है अर्थात वही youtube से पैसे कमाते है तो अगर आप पैसे कमाना चाहते है तो आपको video बनाना होगा फिर आप कुछ तरीको की मदद से पैसे कमा सकते है लेकिन आपको अगर इसके बाड़े में कोई idea नही तो किर्प्या इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहे और मैं आपसे दावे के साथ कह सकता हु की ये article पढने के बाद आप भी youtube से लाखो रुपये कमा सकेंगे.

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम rishi chaudhary है मैं पिछले 3 सालो से blogging कर रहा हु और मैं gyanreach.com के माध्यम से technology से related content आप तक पहुचाता हु.

Youtube से पैसे कैसे कमाए जाते है.

Create Google Account                                                           

दोस्तों youtube गूगल का ही product है और इस्पे sign in करने के लिए आपके पास एक gmail account होना चाहिए अगर है तो youtube पैर sign in करे और अगर अभी तक नहीं बनाया है तो जल्दी से बना ले इसके बिना आप youtube इस्तमाल नही कर सकते है.

Create Youtube Channel

youtube पर जाए और अपने चैनल का नाम चुने ये नाम unique होना चाहिए और आपके niche से मिलता जुलता भी ताकि लोगो को आसानी से पता चले की ये चैनल किस तरह का है. लेकिन ये जरुरी नही है इसका पैसे कमाने से कोई लेना देना नही क्योकि लोग आपको आपके नाम से नही काम से जानेंगे.

Add a logo

किसी अच्छे फोटो एडिटर की मदद से एक अच्छा और attractive लोगो बनाकर चैनल पैर लगाए.


youtube se paise kamane ke tarike

Upload Videos

अब आपको रेगुलर आपने चैनल पैर videos अपलोड करना है ध्यान रहे की आप केवल एक ही niche के उपर काम करे.

Custom Thumbnail & SEO

वीडियोस को attractive बनाने के लिए कस्टम thumbnail का प्रयोग करे और विडियो ज्यादा से ज्यादा वायरल करने के लिए seo करे जैसे discription लिखना, tittle लिखना, tags लगाना ...आदि.

Grow Channel

जब आप चैनल पर मेहनत और patience के साथ रेगुलर काम करेंगे तो आपका चैनल जल्दी grow हो जायेगा जब आपके चैनल पैर एक अच्छा subscriber base तैयार हो जाए और views भी अच्छे खासे आने लगे तो आप निचे दिए तरीको की मदद से बढ़िया पैसे कमा सकते है.

Youtube से पैसे कमाने के tarike.

Google adsence

जब आपके चैनल पैर 1000 subscribers और 4000 घंटे का watchtime complete हो जाए तब आपको monetization इनेबल कर के उसे google adsence account के साथ जोड़ ले. अब गूगल आपके videos पैर advertisement यानि वीज्ञापन दिखना प्रारंभ करेगा और उससे जो भी पैसा generate होगा वो आपके गूगल adsence account में स्टोर होता रहेगा जिसे आप आपना बैंक account details add करके निकाल सकते है. हलाकि youtube से पैसे कमाने के और भी तरीके है लेकिन गूगल adsence को सबसे अच्छा माना जाता है और जादातर youtubers इसका ही इस्तमाल करते है.

Affiliate Marketing

अगर आप अपने चैनल पैर किसी दूसरी company या organistion के products को promote करते है तो उससे भी बढ़िया पैसा कमाया जा सकता है सबसे पहले किसी भी company जैसे amazon, flipkart, hostinger, go daddy के affiliate प्रोग्राम को join करे और products के लिंक को आपने विडियो के discription में add करे. जब कोई viewer आपके लिंक से shopping करगा तो उसका कुछ हिस्सा आपको comission के रूप में मिलेगा जो की आपके affiliate account में कलेक्ट होगा जिसे आप बैंक में digitally transfer कर सकते है.


youtube se paise kaise kamaye 2022

Sponsership

जब कोई brand या product बाज़ार में नए आते है तो वे आपने प्रोडक्ट्स को जल्दी से जल्दी और ज्यादा फैलाने के लिए youtubers को कांटेक्ट करके sponsership ऑफर करते है इसके अंतर्गत आपको उस company के product को आपने विडियो के माध्यम से लोगो तक पहुचना होगा जिसक मु माँगा पैसा स्पोंसेर्स आपको देंगे. जब आपका चैनल छोटा होगा तब तक आपको खुद स्पोंसेर्स को दुन्दना पड़ेगा और पैसा भी कम मिलेगा लेकिन जब आपके चैनल पर एक अच्छा subscriber base बन जायेगा तब स्पोनेर्स आपको खुद approach करेंगे और पैसा भी कही ज्यादा मिलेगा.

Channel Promotion

जब भी कोई beginner youtube पर काम करने आता है तो वो इसी इंतज़ार में रहता है की कब उसके चैनल पर 1000 subscribers होंगे और उसका channel monetize हो जायेगा. ऐसे में वे उन लोगो की तलास करते है जो पहले से ही youtube पैर successful है और उनसे contact करके अपना चैनल उनके विडियो के माध्यम से promote करवाते है. अगर आप अपना चैनल grow कर लेते है तो आप किसी दुसरे के चैनल को suggest करके भी पैसे कमा सकते है.

Blog Promotion

दोस्तों अगर आप इन्टरनेट पर सर्च करेनेग ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके तो आपको मुखतः दो रस्ते बताये जायेंगे blogging &youtube आज बहुत सारे लोग youtube के साथ साथ ब्लॉग्गिंग भी कर रहे है और अगर आप अपने ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक लाना चाहते है तो आप अपना ब्लॉग/वेबसाइट अपने youtube videos से promote कर सकते है.

Youtube Membership

आज हर कोई youtube इस्तमाल करता है और दिन प्रतिदिन ये और भी ज्यादा पोपुलर होता जा रहा है इसीलिए youtube भी अपने क्रिएटर्स को पैसे कमाने के नए नए तरीके बताता रहता है. अगर आप youtube इस्तमाल करते होंगे तो आपने ये जरुर देखा होगा की कई चैनल्स में join का option होता है. जिसके अंतर्गत अगर कोई वेक्ति उसके चैनल को join करता है तो उस क्रिएटर को कुछ videos सिर्फ उसके members के लिए बनाना होता है. जो लोग चैनल join करते है उन्हें कुछ पैसे देकर मेम्बर बनना होता है इससे भी क्रिएटर्स काफी पैसा बना लेते है.


youtube se paise kaise kamate hai

Youtube के फायेदे

1. youtube बहुत तेज़ी से grow कर रहा है अगर आप इसमें करियर बनाते है तो इसके डूबने के चांसेस न के बराबर है.

2. अगर आप youtube पर काम करते है तो आप इतना पैसा कमा सकते है की अलग से आपको कोई और जॉब करने की कोई जरुरत नही.

3. youtube पर आप अपने मर्ज़ी से कभी भी विडियो अपलोड कर सकते है जब आपका मन हो आप काम करे या ना करे आपको कोई बोलने वाला नही होगा.

4. जब आप youtube पर काम करते है तो मार्किट में आपकी एक face- value बन जाती है लोग आपको पहचानने लगते है आप पोपुलर हो जायेंगे.

5. youtube पैर सबसे बड़ा फयेदा ये है की इसमें आप कई अन्य तरीको से पैसा कमा सकते है ये सभी तरीको का एक साथ भी इस्तमाल करके ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते है.

तो आज हमने जाना youtube से पैसा कैसे कमाए 2022 उम्मीद है आप youtube पर आप पूरी मेहनत और लगन से काम करंगे और यकीं मानिए अगर आप इसमें अच्छे से काम करंगे तो youtube से अच्छा और कोई करियर ओपुर्तुनिटी नही है. अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो हमें follow जरुर करे.


Rishi Chaudhary

मेरा नाम Rishi chaudhary है. मैं एक part time blogger. मैं bihar के शहर muzaffarpur में रहता है. मुझे computer और technology से जुडी चीजो के बाड़े में जानना और दुसरो को भी सिकना पसंद है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने