Iphones इतने महंगे क्यों होते है

नमस्कार, दोस्तों स्वागत है आपका gyanreach.com और आज हम जानेंगे की iphones इतने महंगे क्यों आते है.

जैसा की आपको पता ही होगा की apple के products थोरे महंगे आते है चाहे वो iphone हो या macbook, ipods, smartwatches, apple computers या कोई अन्य product apple के prices बाकि company के product के comparison थोरे ज्यादा होते फिर भी ये लोगो की पहली चॉइस होती है और हर कोई इसे खरीदना चाहता है और सायद आप भी यही चाहते होंगे. लेकिन सवाल ये उठता है की आखिर company इन iphones में ऐसा क्या देती है जिसका हमसे इतना पैसा charge किया जाता कुछ लोगो को लगता की iphones बहुत strong और durable होते है इसीलिए इतने महंगे है लेकिन ये पूरी सचाई नही है अगर आप पूरी सचाई जानना चाहते है तो पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े.



Iphones इतने महंगे क्यों होते है

1. Ratina Display

apple अपने phones में ratina display का इस्तमाल करती है. इनमे बाकि display के मुकाबले ज्यादा पिक्सेल्स होते है जिसके कारन इनमे high resolution videos का आनंद लेना संभव है और ये हमरी आँखों को भी कम नुकसान पहुचाते है. इन displays को तैयार करने में ज्यादा लागत लगती है जिसके कारन phones महंगे हो जाते है इसीलिए कुछ चुनिन्दा company ही इनका प्रयोग करती है जिनमे apple एक है.

2. Camera Quality

iphone अपने कैमरा की वजह से भी काफी पोपुलर है जिन लोगो ने iphone इस्तमाल किया है उनका यही मानना है की iphone के कैमरा dslr जैसी pictures क्लिक करते जिसके pixels zoom करने पर भी नहीं फटते क्योकि इसे कई महंगे और अलग अलग पार्ट्स को एक साथ जोर कर बनाया जाता है. apple दिन प्रतिदिन अपने कैमरा को इमप्रोवे करता जा है इसके लिए शैकरो की तादात में engineer और वर्कर्स लगे रहते है जिसे कई quality चेक के बाद इनस्टॉल किया जाता है. iphone के कैमरा को उसका सबसे कीमती पार्ट माना जाता है.



3. Processor

ज्यादातर कम्पनी अपने smartphon में किसी दूसरी कंपनी के प्रोसस्सोर्स इस्तमाल करती है लेकिन एप्पल अपने iphones में खुद के बनाये processors इनस्टॉल करता है जिसमे बढ़िया quality के पार्ट्स इस्तमाल में लिए जाते है जिसके कारन इसकी लागत अन्य processors से ज्यादा होती है. अगर आपने iphone इस्तमाल किया होगा तो आप ये अच्छी तरह जानते होंगे के iphones कभी भी हैंग नही होते

web Story के रूप में समझे 

4. Operating System

लगभग सभी मोबाइल कम्पनी गूगल द्वारा बनाये एंड्राइड का इस्तमाल करती है लेकिन apple एक ऐसा ब्रांड है जो खुद के operating system पर काम करता जिसे ios कहते है.

  Ios पर बेस्ड होने के कारन iphone को हैक करना एंड्राइड की तुलना में बहुत मुस्किल है ये operating system iphones ज्यादा सिक्योर बनता है और हमेसा वायरस फ्री भी रखता है. अगर आप अपना डाटा सुरक्षित रखना चाहते है तो आपको iphones इस्तमाल करना चाहिए.

5.Build Quality

Iphones अन्य smartphones के मुकाबले ज्यादा मजबूत होता है इसका कारन है इसका स्ट्रोंग बॉडी जिसे मेटल्स से बनाया जाता है. ये बार बार गिरने पर भी जल्दी नही टूटता यहाँ तक की iphone waterproff भी होते है.





6.Premium Look

आज हर कोई iphone खरीदना चाहता है चाहे security के लिए या उसके लुक्स की वजह से कोइकी कम्पनी इसे इस तरह से डिजाईन करती है की हर तरह के लोग इसे अच्छे से use कर सके. इसका in-hand-fell भी काफी बढ़िया है ये हाथो में फिट बैठता है जिसे एक हाथ से भी easily ऑपरेट किया जा सकता है.

7.Ecosystem

Apple की सबसे खास बात ये है की ये अपने बाकी प्रोडक्ट्स जिसे macbook, pc, ipad से अस्सानी से कनेक्ट हो जाता है मान लीजिये आप घर पर है आपका कंप्यूटर ऑफिस में है ipad किसी दुसरे घर में है फिर भी आप अपने iphone से बाकि सभी प्रोडक्ट्स को easily operate कर सकेंगे.

8. Tax

apple प्रोडक्ट्स के महंगे होने का एक ये कारन भी है की एप्पल बाकि ब्रांड्स की तुलना में अपने प्रोडक्ट्स पैर ज्यादा टैक्स लगता है.



तो आज हमने जाना iphone इतने महंगे क्यों होते है इन  हिंदी उम्मीद है ये आर्टिकल से आपको बहुत कुछ नया सिखने को मिला होगा अगर आप ऐसी ही नए नए technology से जुडी जानकारी चाहते है तो हमें follow जरुर करे.


Rishi Chaudhary

मेरा नाम Rishi chaudhary है. मैं एक part time blogger. मैं bihar के शहर muzaffarpur में रहता है. मुझे computer और technology से जुडी चीजो के बाड़े में जानना और दुसरो को भी सिकना पसंद है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने