नमस्कार दोस्तों, आज हम जानेंगे की एयरटेल का मालिक कौन है और एयरटेल किस देस की company है.
आज हर कोई internet
का इस्तमाल करता है और ये सब संभव हो सका है तो केवल टेलिकॉम कम्पनीज की वजह से
हलाकि पहले भी भारत में टेलिकॉम कम्पनीज थी लेकिन उनके plans इतने महंगे थे की हर
कोई उनका इस्तमाल नही कर सकता था फिर market में जिओ आया जिसके कारन पुरे भारत में
internet की क्रांति सी फैल गई और हर जगह मुफ्त में internet लोगो को मिलने लगा
जिसके कारन कोई टेलिकॉम कम्पनीज ने अपने घुटने टेक दिए लेकिन एक एयरटेल ही था
जिसने हार नही मानी और आज भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम company जिओ के सामने डटकर खरा
है.
हलाकि jio की तुलना
में एयरटेल के plans थोरे महंगे है फिर भी लोग एयरटेल को पसंद करते है इसका कारन
है एयरटेल की स्पीड और सर्विस जो की बाकि कम्पनीज से काफी बढ़िया है. आज भारत के
टेलिकॉम बाजार में जिओ और एयरटेल का ही नाम सबसे ज्यादा है जिओ के मालिक के बाड़े
मैं सबको पता होगा लेकिन एयरटेल के बाड़े में बहुत काम लोग जानते होगे अगर आप नही
जानते तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहिये और आज हम बात करेंगे भारत की दूसरी सबसे
बड़ी टेलिकॉम company एयरटेल की.
जैसा की आपको पता ही
होगा मेरा नाम rishi chaudhary है में पिछले 3 सालो से blogging के field में काम
कर रहा हु और gyanreach के मदद से technology, blogging, smartphone जैसे content
आप सभी के साथ शेयर करता रहत हु. तो चलिए जानते है :-
एयरटेल का मालिक कौन
है (Airtel ka malik kaun
hai )
Airtel का मालिक और
कोई नही बल्कि सुनील भारती मित्तल है इनका जन्म 23 अक्टूबर 1957 को एक पंजाबी अगग्रवल परिवार में हुआ था आपकी
जानकारी के लिए बता दे की ये कोई माध्यम वर्गीय परिवार से नही आते इनके पिता शत
पाल मित्तल राज्य पाल के जाने मान संसद रह चुके है. और इनकी पत्नी का नाम नयना
मित्तल है.
एयरटेल की सुरुआत
कैसे हुई (Airtel ki
suruaat kaise hui)
Airtel की सुरुआत 7 जुलाई 1995 में सुनील भारती मित्तल
द्वारा हुई थी यही एयरटेल के founder है इन्होने आपनी company की सुरुआत delhi से
की थी और देखते ही देखते भारत की पहली ऐसे company बन गई जिसके customers की
संख्या 20 लाख के ऊपर है.
मित्तल जी के पिता
राजनेता थे उसके बावजूद मित्तल ने राजनीती को छोरकर दूरसंचार की दुनिया में नाम
बनाया. जब उनकी उम्र कम थी तभी उन्होंने अपने पिता से 20 हज़ार रुपये कर्ज लेकर
अपनी journey सुरु की और आज उनका नाम दुनिया में मशहूर billioners में सामिल है.
ऐसा नही है की सुनील
जी को पहली बार में ही सफलता मिल गई उन्होंने देस विदेस जाकर अपना bussiness किया
लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा सफलता दूरसंचार में मिली.
एयरटेल किस देस की
कम्पनी है (Airtel kis des ki company hai)
Airtel भारत की
कम्पनी है जिसका मुख्यालय नई delhi, india में है. हलाकि company अपनी मुख्य सेवाए
भारत में प्रदान करती है लेकिन इसका कारोबार कोई अफ्रीकी देस समस्त 18 देसों में
फैला है. company वहा mobile services के अलावा फिक्स्डलाइन, बैंडबोर्ड, शेतेलाइट
टीवी, डिजिटल टीवी, आईपि टीवी आदि जैसे services प्रदान कर रही है.
तो आज हमने जाना एयरटेल सिम का मालिक कौन है (Airtel sim ka malik kaun hai) और एयरटेल किस देस की company है 2022 उम्मीद करता हु आपको ये article पसंद आया होगा अगर अच्छा लगा तो हमें अन्य social मीडिया जैसे instagarm, facebook, youtube..आदि पर जरुर follow करे.