Market में धूम
मचाने आ गया xiomi का एक और ब्रांड new मिड रेंज smartphone जी हां हम बात कर रहे
है redmi k50i की xiomi ने साल 2020 में अपने k20 smartphone को launch किया था और
company एक बार फिर अपने k series को market में उतार रही है. बताया जा रहा है की company
ने इसमें 64mp rear camera के साथ साथ 67w का powerful charger भी दिया है. तो
चलिए हम इस article में आगे बड़ते है और इस phone के specifications को अच्छे से
समझते है.
नमस्कार दोस्तों
मेरा नाम rishi chaudhary है में पिछले 3 सालो से blogging के field में हु और
gyanreach के माध्यम से technology, blogging, smartphone और make money online
जैसे content शेयर करता रहता हु.
Redmi K50i Smartphone Details
Redmi K 50i Camera
ये phone ट्रिपल
camera सेटअप से लैस है जिसमे 64mp का
main camera (samsung g1 sensor) 8mp का ultra wide camera और 2mp का मैक्रो
sensor और led फ़्लैश सामिल है. company ने सेल्फी और
video call आनंद उठाने के लिए 16mp वाला front camera भी इस phone में सामिल किया
है.
Redmi K50i Processor
phone के बढ़िया
performance के लिए xiomi ने इसमें Mediatek Dimensity 8100 Soc processor दिया है
जो की दो अलग अलग varient (6gb LPDDR5 ram 128gb UFS 3.1 rom) और (8gb LPDDR5 ram 256gb UFS 3.1
rom) के साथ आता है.
Redmi K50i Display
display की बात करे
तो redmi ने इसमें 6.6” आईपीएस एलसीडी दिया है जो की full hd+ resolution (1080x2460) और
20.5:9 के आस्पेक्ट ratio के साथ आता है ये premium smartphone डॉल्बी विज़न, hdr
10 support और 144hz के रिफ्रेश रेट, 270hz टच स्पेल्लिंग रेट और 650 निट्स की
अधिकतम ब्राइटनेस पर काम करता है. साथ ही साथ screen
पर गोरिल्ला glass 5 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है.
Redmi K50i Battery
redmi k50i में 5080Mah की battery है जो की type-C, 67w के fast
charging को support करता है. इस phone में liquid cooling technology 2.0 के साथ
थर्मल management के लिए 7 लेयर ग्रेफाइट और वेपर चैम्बर दिया गया है.
Redmi K50i look and connectivity
इस phone के left
hand side में power on/off और volume button दिया गया साथ ही साथ निचे के side
में ड्यूल स्तरो speakers और charging पोर्ट, side माउंटेड fingure print sensor,
3.5 mm audio jack,
Redmi K50i Updates
ये smartphone redmi note 11 pro का update version है जो android 12 पर बेस्ड MIUI पर रन करता है. company in इसमें 2 साल का system update और 3 सालो का security update देने की बात कही है.
Redmi K50i colours
ये phone 3 colours
में available है- stealth
black, phantom blue और Quick Silver
Redmi K50i Price
6GB RAM,
128GB ROM- 25,999
8GB RAM,
256GB ROM- 28,999