आज हर कोई smartphone का इस्तमाल करता है और इसकी popularity दिन- प्रतिदिन और तेज़ी से बढती ही जा रही है. ऐसे में हर company अपने नए-नए smartphones launch करती रहती है.
लेकिन एक ऐसा brand जिसने market में कदम रखते है लोगो के दिलो में अपनी जगह बना ली है जी हां हम बात कर रहे है nothing की जिसने अभी market में पहला कदम ही रखा है और तो और उसने अपना पहले smartphone जो की nothing phone 1 है उसे भी launch कर दिया है इस smartphone की खासियत ये है की ये बाकी phones के काफी unique है जिसके कारन ये आजकाल काफी चर्चे में है और इसमें दिए features और specifications इसको और बेहतर बनता है. तो आज हम इस article में इसे nothing phone 1 के बाड़े में बात करेंगे और इसके सभी features और specs की भी चर्चा करेंगे.
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम rishi chaudhary है में एक blogger हु और मैं पिछले 3 सालो से इस field में काम कर रहा है और gyanreach.com के माध्यम से मैं technology से related content आप सबो से साथ शेयर करता रहता हु.
Nothing Phone 1 Specifications
Finally oneplus के co-founder कार्ल पी (carl pei) की नई smartphone company nothing ने अपना पहला phone जो की nothing phone 1 है उसे launch कर दिया है ये phone 21 जुलाई से flipkart और nothing के स्टोर्स पर available हो जायेगा इस phone के popularity का सबसे बड़ा कारन है इसका unique design और glymp lighting तो चलिए एक एक करके इसके सारे features को जानते है.
Nothing Phone 1 Display
इस phone में आपको 6.55” का फ्लेक्सिबल oled display दिया गया है जो की 60Hz से 120Hz तक के fast रिफ्रेश रेट के साथ आता है nothing ने इस phone में HDR10+ और गोरिल्ला glass 5 का इस्तमाल किया है जो की इस phone की durability को और बेहतर बनता है.ये 1200 निट्स की maximum brightness को support करता है.
Nothing Phone 1 Camera
Nothing phone 1 में हमें ड्यूल camera सेटअप देखने को मिलता है जो की OIS और EIS image stablelization के साथ आता है phone में f/1.88 अपर्चेर के साथ sony IMX766 sensor वाला 50mp का कैमरा और f/2.2 अपर्चेर के साथ samsung Jn1 sensor वाला 50mp का एक और camera दिया जाता है जो की ultra wide camera है. उसके अलावा phone में 16mp का f/2.45 अपर्चेर के साथ sony IMX471 sensor वाला पंच होल सेल्फी camera भी देखने को मिलता है
Nothing Phone 1 Battery
इस phone में आपको 4500 mah की battery दी गई है जो की 33w की वायर charging 15w वायरलेस charging और 5w की रिवर्स charging को support करता है.
Nothing Phone 1 Design
इस phone को recycleable मेटल फ्रेम से बनाया गया है phone के राईट side में power button और left side में volume रॉकर दिया गया है. phone में निचे के side सिम कार्ड ट्रे और स्तरो speakers मौजूद है phone के back side में gymph lighting के साथ buttom left कार्नर में ब्रांडिंग है साथ ही साथ front side में indisplay fingure print sensor दिया जाता है.
Nothing Phone 1 Processor
phone की बढ़िया performance के लिए company ने इसमें qualcomm snapdragon 778G+ चीपेस्ट के साथ 12gb LPDD5 Ram, 256gb UFS 3.1 दिया है. जो की Adreno 642L GPU के साथ आता है.
Nothing Phone 1 price
company ने इसे 3 अलग अलग varients में launch किया है. और ये 2 colours option के साथ आता है black and white.
8gb ram 128 gb rom – 32,999
8 gb ram 256 gb rom -35,999
तो आज हमने जान nothing phone 1 2022 full details उम्मीद करता हु ये article
आपके लिए जन्करिभारा रहा होगा उअर आपको पसंद भी आया होगा.
अगर आप चाहे तो हमें अन्य social
मीडिया प्लातोर्म पर follow भी कर सकते है.