आज की तारिक में google दुनिया का सबसे बड़ा search engine है रोजाना लाखो लोग अपने छोटे- बड़े douts google मैं search करते रहते है और अपने कभी न कभी इसका इस्तमाल जरुर किया होगा आज हम अपनी जानकारी दुनिया के साथ शेयर कर पा रहे है तो ये google और internet की मदद से ही संभव हो सका है
ऐसे मैं आज मैं आपको कुछ ऐसे google के ट्रिक्स बताने वाला हु जिसकी मदद से google को use करना और आसान और मजेदार हो जायेगा इनमे मैं आपको 30 से भी ज्यादा टिप्स दूंगा हो सकता है इनमे से कियो के बाड़े मैं पहले से पता हो लेकिन अगर आप ये article patience के साथ अंत तक पढ़ते है तो मैं ये दावे के साथ कह सकता हु की आप जरुर कुछ न कुछ नया सिख के जायेगे.
Some Useful Google Tricks
1.Prevent From Spam Links
जब भी हम कोई नई movie download करने के लिए अलग अलग website पर जाते है तो
हमें जादातर websites पर spam links मिलते जिनपर click करने से movie तो download
नही होती बास हम उसी website पर घूमते रहते है इससे बचने के लिए आप google पर जाये
वह किसी भी नई- पुरानी movie का नाम लिखे और google ड्राइव type कर search कर ले
अब जो websites आपके सामने आई है उनसे आप easily movie download कर सकते है.
Search- Spiderman Google drive, Veronica Google drive..etc
2. Count Numbers Easily
कभी कभी हमरे सामने कुछ बड़े बड़े numbers जैसे (98664684668, 555546868761587465) आ जाते है जिन्हें काउंट
करने में problem होती है इससे बचने के लिए आप google पर जाये और numbers type
करके =english लिखे अब google आपके लिए इस नंबर को काउंट कर देगा और रिजल्ट आपके
सामने आ जयेगा.
Search- 46889946=English, 258842875658745=English..etc
3. Exprenice Old computer versions
आज का computer पहले के मुकाबले काफी बदल गया है और अब सायद आपको पुराने
windows जैसे windows 93 जिअसे operating system नही देखने को मिलेंगे
लेकिन google.com की मदद से ये पॉसिबल है आप google पर type करे windows 93 और
first लिंक पर click करे अब आप windows 93 का exprence आसानी से कर सकते है.
Search- Windows 93…etc
4. Use Auto Suggestion
ये ट्रिक उन लोगो के लिए है जो seo करते है अगर आप ये जानना चाहते है की लोग
क्या search करते है तो आप google की मदद से ये काम बड़ी आसानी से कर सकते है इसके
लिए google पर जाये और topic search करे अब auto suggest में आ रहे keywords से आप
पता लगा सकते है की लोग आखिर क्या search करते है.
5.Download Copyright Free Images/Videos
दोस्तों, अगर आप भी blogger या youtuber हो तो आपको copyright free images की
जरुरत होती होगी और आप बहुत सारी website पर अलग अलग same टॉपिक search करते होंगे
images के लिए जिसमे काफी समय बर्बाद होता है ऐसी इस्तिथि में google से आप मदद ले
सकते है google पर किसी भी टॉपिक को search करे और images के option पर जाये फिर
tools पर click कर usges right पर click करे और creative common licence select
करे. अब आपके सामने जो images/videos है ये copyright free है जिनका इस्तमाल आप
आसानी से कर सकते है
6. Check Flight Status
अगर आप flight में सफर करते है तो flight की वर्तमान इस्थिति जानने के लिए
google में flight और flight का नाम search करे अब उस flight की पूरी details और
status आपके सामने आ जायेगा.
Search- Flight KU303
7. Use As a Calculator
google को आप calculator की तरह भी उसे कर सकते इसके लिए search बॉक्स में
numbers और operation(+,-,*,/) लगाकर enter press करे रिजल्ट आपके सामने होगा.
Search- 658+957, 8526-45, 526*56….etc
8. Translate Into Different Languages
जब भी आपको कोई भासा समझ में नही आये तो आप google पर search करे google
transaltor और आपना output language select करे की आप उस भासा को किस नए भासा में
translate करना चाहते है. इससे आप दुनिया के किसी भी language को अपने मनपसंद
language मैं translate कर सकते है चाहे वो आपका regional language ही क्यों न हो.
9. Check Time of Different Countries
दोस्तों आप google की मदद से दुनिया के हर देस का समय जान सकते है बस आपको
google time और country का नाम search करना है और रिजल्ट आपके समाने होगा.
Search- Google time India, Google time Dubai..etc
10. Check Wether
आप चाहे जहा रहते है google की help से छोटी से छोटी जगह का wether और
temperture easily पता कर सकते है इसके लिए आपको जगह का नाम और wether type करके search
करना है.
Search- Delhi Wether, Mumbai Wether…etc
11. Find My Device
हमारे साथ अक्सर ऐसा होता की हम अपना phone कही रखकर भूल जाते है या phone कही खो जाता है ऐसे में आप google की help से अपना phone दुंद सकते हो या phone चोरी हो जाये तो उसका सारा information और data delete भी कर सकते है इसके लिए google पर जाये और find my device type करे और उस email से sign in कर ले जो account आपने अपने phone में open कर रखा है अब आप easily अपने phone को control कर सकते है यहाँ तक की आप अपने phone के location भी ट्रैक कर सकते है.
12. Till Right
दोस्तों अगर आप google पर जगाकर askew search करते है तो google का पेज राईट
की तरह थोरा सा झुक जाता है.
13. Search For Ocassion
एक समय था जब हम तेव्हारो के दिन calender में देखेत थे और हर calender केवल
एक साल का ही होता था यानि इस साल होली कब होगी हम पता लगा लेंगे लेकिन अगले साल
का जानने के लिए तो नए calender का इंतज़ार करना होगा परन्तु अब ऐसा करने की जरुरत
नही google की मदद से आप किसी भी साल का कोई भी फेस्टिवल कब होगा सब कुछ पता कर
सकते है बस आपको search बॉक्स में फेस्टिवल और इयर लिखकर search करना है.
Search- Diwali 2022, Eid 2023…..etc
14. Do A Barrel roll
जैसे पृत्वी घुमती रहती है ठीक उशी तरह आप google को भी घुमा सकते है वो भी
जितना चाहे उतना बस आप do a barrel roll search करना है और कमल देखिये अगर आप इसके बाद नंबर
लगा देते है जैसे 2,5,10..etc तो ये उतनी bar चक्कर कटेगा.
Search- Do a barrel roll, Do a barrel roll 7,…etc
15. Search For Formate
दोस्तों कभी कभी हमें कोई डॉक्यूमेंट किसी specific formate में चाहिए होता है
जैसे jpg,png आदि लेकिन इसके लिए हमें अलग अलग website पर जाकर या तो वो formate
का डॉक्यूमेंट धुन्दना पड़ता है या उसे उस formate मैं कन्वर्ट करना होता है जिसमे
काफी वक्त बर्बाद हो जाता है ऐसे में आप google पर जाये और document name और
formate लिख कर search करे. लीजिये हो गया काम अब आपको वही website मिलेंगे जिसने
same formate में upload किया हो.
Search- Car Image Png, Bike Image jpg, English notes pdf..etc
16. Google Under water
इस ट्रिक्स से google पानी में swimming करने लगेगा इसके लिए आपको google पर search
करना है google under water और first लिंक पर click करे और फिर देखए क्या कमाल
होता है.
17. Zerg Rush
google पर zerg rush search करते ही कुछ रिंग्स आ जायेंगे और हर चीज़ को निगलना
सुरु कर देंगे ये ट्रिक बचो के मनोरंगन के लिए बढ़िया है.
18. Google Gravity
google पर google gravity search करते ही कुछ रिजल्ट आयेंगे आपको सबसे पहली
लिंक पर जाना है अब आपको एक नया google दिखाई देगा जैसे ही आप इसे टच करेंगे सब
कुछ निचे गिर जायेगा जो की काफी मजेदार है timepass के लिए.
19. Google Old version
google हमेसा ही अपने आप को update करता रहता है लेकिन google सुरु में इनता
advance और बढ़िया नही था अगर आप google का पुराना version देखना चाहते है तो आपको
google पर search करना है google 1998 और first website पर जाते ही आपको google का
1998 वाला version दिखने लगेगा.
20. Thanos Hand
अगर आपने avenger देखा है तो आप thanos को जरुर जानते होंगे हां वही जो चुटकी
बजता है क्या आपको उसका हाथ चाहिय अगर हां तो google पर search करे thanos और
first लिंक पर click करते है सब कुछ गायब होने लगेगा और आपको कुछ sound effects भी
सुनाई देंगे.
21. One Link In New Tab
जब हम google पर कुछ search करते है तो उसके रिजल्ट अलग अलग website से compare
करते है जिसके लिए हमें हर एक website को new tab में open करते है जिससे काफी
time loss होता है इससे बचने के लिए आप google.com पर जाये निचे settings पर जाकर
search settings पर click करे अब थोरा निचे scroll करेंगे तो आपको एक option
देखेगा where results open उसके ठीक निचे वाले option”open each selected
result in new tab” पर check कर सेव पर click करे अब आप जिस भी website के लिब्क पर click करेंगे
वो automatically new tab में open होगा.
22. Adjust Number of Website
जब हम google पर कोई dout search करते है तो हमें रिजल्ट में केवल 10 website
ही दिए जाते है. लेकिन आप अगर चाहे तो इस नंबर को बढ़ा सकते है इसके लिए google.com
पर जाये निचे settings पर click करे search सेटिंग पर जाकर result पर पेज से उसे
customize कर ले.
23. Safe Google For Kids
दोस्तों अगर आपके बचे google पढाई के लिए इस्तमाल करते है तो आपको google को
उनके लिए safe करना होगा किओकी google पर कुछ 18+ content भी होते है है इसके लिए
आप google.com पर जाये सेटिंग से search सेटिंग पर जाकर safe serch filters को
check करके सेव पर click कर देना है इससे क्या होगा की google सभी explicit content
को remove कर देगा.
24. Find Details From Photos
अगर आपके पास कोई इमेज है लेकिन आपको पता नही की वो किसका है तो ये पता लगाने
में google आपकी मदद कर सकता है. आपको simply google images सर्च करके camera वाले
button पर click कर इमेज upload कर देना है अब उस इमेज से related जो भी
इनफार्मेशन google पर होगा वो आपके सामने आ जायेगा.
25. Play Games
दोस्तों अगर आपको गेम्स खेलना पसंद है लेकिन आपके computer/ smartphone में कोई
गेम नही है और आप download भी नही करना चाहते तो आप google की मदद से free में
गेम्स खेल सकते है इसके लिए आपको search बॉक्स में pacman doodle game search करना
है यहाँ आपको निचे कुछ और गेम्स मिलेगे आप इन्हें भी try कर सकते है.
तो दोस्तों ये थे कुछ amazing google tricks जिन्हें आपको जरुर try
करना चाहिए मुझे उम्मीद है ये article आपके लिए जरुर जन्करिभारा रहा
होगा और आपको पसंद भी आया होगा अगर आया है तो इसे शेयर करे
और ऐसे ही technology से related content के लिए ग्यन्रेअच के साथ
बने रहे.