अगर कोई product या brand मार्केट में नई आती है तो उसका पहला और सबसे जरुरी काम होता है advertisement यानि अपने product का प्रचार करना ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को उसके बाड़े में पता चले और वे प्रोडक्ट्स को ख़रीदे.
पहले के समय में जब technology ने उतनी तरक्की नही की थी तब लोग अपने products को सबसे ज्यादा भीर भार (जैसे bus stand, railway station, Park.. आदि) जैसे जगहों पर होल्डिंग्स, बैनर्स, पोस्टर और पम्प्लेट्स के माध्यम से लोगो तक पहुचाते थे.
![]() |
digital marketing kya hai |
लेकिन समय के साथ
साथ हर चीज़ में आधुनिककरण हुआ और आज हम जिस दौर में है वो पूरी तरह कंप्यूटर और
इन्टरनेट पर निर्भर है. आज की इस आधुनिक दुनिया में सबसे ज्यादा भीर इन्टरनेट और
सोशल मीडिया पर होती है इसकी को ध्यान में रखते हुए bussiness डिजिटल मार्केटिंग
के तरफ तेज़ी से बढ़ता जा रहा है और ये जरुरी भी है क्योकि समय के साथ हमें भी बदलना
चाहिए नहीं तो हम कही न कही पीछे रह जायेंगे.
digital marketing
का मतलब है marketing का digital रूप या तरीका जब हम इन्टरनेट और सोशल मीडिया की
मदद से advertisement करते है अर्थात marketing करते है तो उसे ही digital
marketing का नाम दिया जाता है.
आज हर छोटी-बड़ी
company इसी तरीके का इस्तमाल करती है क्योकि आज हर कोई इन्टरनेट से जुड़ा है और ये
traditional तरीके से आसान और सस्ता भी है. एक स्टेट्स के मुताबिक 80% लोग कोई
product या service लेने से पहले ऑनलाइन रिसर्च करते है और सायद आप भी ऐसा की करते
होंगे. तो चलिए इस पोस्ट में आगे बढ़ते है और digital क्या है और कैसे काम करता है
इसपर रुख करते है.
Digital Merketing क्या है
अपने products और
services को digital sources जिसे इन्टरनेट, सोशल मीडिया के मदद से लोगो तक पहुचने
के प्रक्रिया को digital marketing कहते है.
digital marketing
इन्टरनेट, कंप्यूटर, सोशल मीडिया के बिना कर पाना नामुमकिन है.
Digital Marketing के प्रकार
1. Search Engine Optimization
इस प्रक्रिया में
हमें कुछ keywords और seo guidlines का पालन करके अपने वेबसाइट को सर्च इंजन के
लिए ऑप्टिमाइज़ करना होता. ऐसा करने से आपकी वेबसाइट रैंक करेगी और ज्यादातर लोग
गूगल पर कुछ सर्च करने के बाद पहली, दूसरी या तीसरी नंबर के वेबसाइट पर ही जाते है
तो अगर आपने seo अच्छे से कर लिया तो आपका वेबसाइट सर्च रिजल्ट में सबसे उपर show
होगा जिससे की वेबसाइट की ट्रैफिक बढेगी.
2. Social Media Platforms
आज के युग में ये
सबसे असरदार जरिया है marketing के इस तरीके में brands को अपने content को सोशल
मीडिया के माध्यम से promote करना होता है जब हम facebbok, twitter, instagram..
आदि का प्रयोग करते है तो हमें बिच बिच में कुछ वीज्ञापन देखाए जाते है. जहा क्लिक
करने से आप उसके वेबसाइट पैर redirect हो जायेंगे.
![]() |
digital marketing ke prakar |
3. Email Marketing
ईमेल marketing हर
company के लिए अपने प्रोडक्ट्स को लोगो तक पहुचने का एक सुनहरा रास्ता है. इससे
प्रोडक्ट्स के discounts, offers.. आदि की जानकारी समय-समय पर लाखो लोगो के साथ
शेयर कर सकते है.
4. Affiliate Marketing
जब आप अपने product
का लिंक बनाकर उसे ब्लॉग, वेबसाइट या सोशल मीडिया की मदद से शेयर करते है और जब
कोई विजिटर दिए गए लिंक पर क्लिक करके product खरीदता है तो आपको मेहनताना मिलता
है.
5. Youtube Channel
आज हर कोई youtube
का इस्तमाल करता है. यहाँ आप अपने प्रोडक्ट्स को विडियो के माध्यम से पूरी दुनिया
के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है.
6. Apps Marketing
जब हम aaps बनाकर
उसपर अपने product या services के वीज्ञापन दिखाते है अर्थात marketing करते है तो
उसी प्रक्रिया को apps marketing कहा जाता है. आजकल सभी लोग smartphone रखते है
जिसके कारन के तरीका काफी कारगर साबित हो रहा है.
7. PPC Marketing
PPC यानि पे पर
क्लिक marketing जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है की इस तरह के वीज्ञापन देखने
के लिए पैसे काटे जाते है. ये advertisement बीज बीज में आते रहते है और अगर कोई
इन्हें देखता है तो पैसे काटे जाते है. ये भी digital marketing का एक प्रकार है.
डिजिटल मार्केटिंग के फायेदे (Benifits of digital marketing)
1. इसे बुहत कम पैसे
में और आसानी से किया जा सकता है.
2. यहाँ आप अपना
प्रोडक्ट्स अपने टार्गेटेड कस्टमर्स तक आसानी से पंहुचा सकते है.
3.वक्त वक्त पर
जरुरी बदलावों कर पाना संभव है लेकिन ट्रेडिशनल मार्केटिंग में ऐसा नही किया जा
सकता.
![]() |
digital marketing ke phayede |
4. आप अपने कस्टमर्स
पर निगरनी रख सकते है की वे क्या पसंद करते है और उनकी जरूरते क्या है इससे अप
बिलकुल सटीक product उनतक पहुचा सकते है इससे सेल होने के चांसेस काफी हद तक बढ़
जाते है.
5. जिसे वेबसाइट पर
ज्यादा ट्रैफिक आता है वह अपने प्रोडक्ट्स को promote करे ताकि ज्यादा से ज्यादा
लोगो को उसे बाड़े अं पता चले और कितने लोगो ने प्रोडक्ट्स में रुची ली उसे भी
अनालियेज़ किया जा सकता है.
डिजिटल मार्केटिंग क्यों जरुरी है (Importance of digital marketing)
1. आज ज्यादातर लोग
इन्टरनेट से जुड़े है और किसी भी product को खरीदने से पहले ऑनलाइन रिसर्च करते है
ऐसे में आपके bussiness के लिए digital marketing जरुरी है.
2. इससे समय और
मेहनत दोनों की बचत होती है क्योकि आप घर बठे product या service ले सकते है.
3. इसकी मदद से
उत्पादक अपने प्रोडक्ट्स सीधा अपने कस्टमर्स तक पहुचा सकते है जिससे की बिच का
comission बाख जाता है.
![]() |
digital marketing kyo jaruri hai |
4. इसमें आप same
प्रोडक्ट्स को अलग अलग जगह पर compare कर सकते है और अपने मनपसंद product या
services का आनंद उठाया जा सकता है.
5. यहाँ कम समय में
वेपारी ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ जुड़ सकते है.
6. इस तरीके से आपकी
brand value तो बढती ही है साथ ही साथ आप अपने प्रोडक्ट्स को globally promote भी
कर सकते है जो ट्रेडिशनल मेथड में बहुत मुस्किल है.
तो आज हमने जाना digital marketing kya hai in hindi 2022 उम्मीद है अब आप digital marketing को अच्छे से समझ गए होंगे अगर आपकी हमारा के आर्टिकल पसंद आया तो इसे जरुर शेयर करे और ऐसे ही नए नए content के लिए हमें follow भी करे.