जब भी हमारे मन में कोई सवाल या confusion होता है तो हम बिना कुछ सोचे समझे गूगल पर सर्च कर लेते है. एक रिपोर्ट के मुताबिल लगबग 4.3 Billion लोग गूगल का use करते है. गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है और youtube जो की दुनिया का दूसरा सर्च इंजन है गूगल का ही एक प्रोडक्ट है और भी इसके काफी प्रोडक्ट्स है जिपर बहुत बड़ी तादात में ट्रैफिक आता है.
तो क्या आपके मन में
कभी ये सवाल आया है की गूगल का मालिक कौन है और गूगल कितना पैसा कमाता है. अगर हां
तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहिए और आज हम गूगल से जुडी कुछ अनोखी जानकारी हासिल
करेंगे.
![]() |
Google ka malik kaun hai |
नमस्कार दोस्तों
मेरा नाम ऋषि चौधरी है मैं एक ब्लॉगर हु और gyanraech.com के माध्यम से
technology, blogging, make money online और how to tech जैसे तमाम जानकारिया आपके
साथ साझा करता हु.
Google क्या है.
गूगल दुनिया का सबसे बड़ा और पोपुलर सर्च इंजन कंपनी है. ये एक अमेरिकन कंपनी है जिसका headquarter माउंटेन न्यू कैलिफ़ोर्निया में इस्तित है. जिसके वर्तमान CEO(Chief Executing Officer) भारत की सुन्दर पिचई और CFO (Chief Financial Officer) Ruth Porat है
ये सिर्फ एक सर्च इंजन नही बल्कि मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है जो ऑनलाइन विज्ञापन, क्लाउड कंप्यूटरइंग जैसी सुभिदाए भी प्रदान है.
Google का मालिक कौन
है.
वैसे देखा जाये तो
इसके कई सारे शेयरहोल्डर है. लेकिन गूगल के सबसे ज्यादा शेयर lary page और sergey
brin के पास है ये वही लोग है जिन्होंने गूगल जैसे सर्च इंजन का आविस्कर किया.
lary page का जन्म
26 मार्च 1973 को अमेरिका में हुआ और sergey brin का जन्म 21 अगस्त 1973 को रूस
में हुआ था. इन दोनों की मुलाकात स्तान्द्फ्रोड़ यूनिवर्सिटी में 1995 में हुई
दोनों को कंप्यूटर और कोडिंग में काफी इंटरेस्ट था जिसके कारन ये बहुत जल्दी अच्छे
दोस्त बन गए.
अपने पढाई के दौरान इन्होने
साथ मिलकर 4 सितम्बर 1998 में गूगल की सुरुआत एक प्राइवेट कंपनी के तौर पर की पहले
इसका नाम BackRub रखा गया था जिसे बाद में गूगल के साथ बदल दिया गया. साल 2004 में
इसे पब्लिक कर दिया गया.
Lary page और sergey brin ही इसके आविष्कारक और मालिक है.
Net Worth-
Lary Page- 9,410 Crores USD
Sergey Brin-
Google कितना पैसे
कमाता है.
साल 2021 में गूगल ने 61.9 B $ की कमाई की है जिसमे से 35.8 Billion $ गूगल सर्च से और 18.5 B $ गूगल के ही प्रोडक्ट youtube से generate किया गया इसके अलावा भी गूगल के कुछ और प्रोडक्ट्स है जिनसे बाकि पैसे कमाया गए है. इस हिसाब से गूगल हर मिनट 2 करोर से ज्यादा की earnning करता जा रहा है.
![]() |
Google kitna paisa kamata hai |
Google की Full
Forms
दोस्तों गूगल के कई
फुल फॉर्म्स होते है जिनमे से कुछ निचे लिखे गए है.
1.Global
Organisation of Oriented Group Language of Earth.
2. Go Online or Go Look Everywhere.
3. Giving Opinions and options Generously Linked
Everywhere.
4. Gracious
Opinions of God’s Living Entities.
5. God’s Own
Official Guide to Locating Everywhere.
6. Global Online Options and Greaatly Linked Education.
Google के अन्य प्रोडक्ट्स और सर्विसेज।
- Google Maps
- Google Translator
- Google Play Store
- YouTube
- Google Adwords
- Google Analytics
- Google Docs
- Google Drive
- Google Slides
- Google Adsense
- Google Keep
- Google Photos
- Google Duo
- Google Crome
- ................Etc.