Blogging किस टॉपिक पर करे.

जब भी कोई वेक्ति ब्लॉग्गिंग करने की सोचता है तो उसके मन में सबसे बड़ा सवाल ये उठता है की ब्लूगिंग किस टॉपिक पर करे.

ज्यादातर लोग ब्लॉग्गिंग ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए करते है तो आखिर किस ब्लॉग्गिंग niche पर ज्यादा पैसे मिलेंगे, आखिर कौन सा ब्लोग्गिग niche बेस्ट है ऐसे कई सारे सवाल आपके दिमाग में चल रहे होंगे.

जिन ब्लोग्गेर्स ने पहले से कोई टॉपिक सेलेक्ट करके काम सुरु कर दिया है लेकिन उनके ब्लोग्स पैर ट्रैफिक नही आता तो क्या उन्हें अपना niche बदलना चाहिए या नही.


Best blogging niches in hindi

अगर आप भी कुछ ऐसे सवाल सोच सोच कर परेसान हो चुके है और समझ में नही आ रहा की क्या करे तो इसका सबसे बढ़िया उपाए होगा इस आर्टिकल को अंत तक पढने का क्योकि आज हम आपको best blogging niches 2022 के ऊपर हर संभव जानकारी देंगे और आपके मन में चल रहे हर तरह के सवालो के ऊपर भी विस्तार से चर्चा करेंगे.

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम ऋषि चौधरी है. मैं ब्लॉग्गिंग के इस फील्ड में पिछले 3 वर्षों से लगातार काम कर रहा हु और gyanraech.com के माध्यम से technology से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारिया आसान भाषा में आप सभी तक पहुचता हु.

Best Blogging Niches In Hindi 2022

(A) Finance Blogging

आज हर कोई करियर सेट करके अच्छे पैसे कमाना चाहता है. इसके लिए उन्हें financial knowledge होना बेहद जरुरी है आप अगर चाहे तो लोगो को पैसे कमाने, बेहतर इन्वेस्टमेंट ideas के बाड़े में ब्लॉग लिखकर सिखा सकते है.

1. Share Market.

2. Make Money Online.

3. Business Ideas.

4. Investment plans.

(B) Food Blogging

आजकल ये काफी चर्चे आपने youtube और कुछ अन्य सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोस जरुर ही देखे होंगे जिसमे आपको किसी फ़ूड की रेसिपी बताई जाती या उसे तैयार करके उसके photos और videos को highlites के रूप में पेस किये जाते है. आप इनपर भी आर्टिकल लिखकर ब्लॉग बना सकते है.

1. Recipy Tutorials.

2. Restorient & Cafe Reviews.

3. Healthy Food.

4. Cheapest & Expensive Foods.


Blogging kis topic par kare

(C) Lifestyle Blogging

इस ब्लॉग्गिंग niche में हम अपने दिनचर्य के बाड़े में लोगो को बताते है. जैसे हमरा खान- पान, रहन- सहन, हम दिन में जो कुछ भी करते है उन सभी बातो को एक आर्टिकल के रूप में लिखकर लोगो के सामने पेस किया जा सकता है. अब आप ये सोच रहे होंगे की हम क्या कर रहे है ये दुसरे लोग क्यों जानना चाहेंगे उन्हें हमसे क्या मतलब है.

अगर आप अपने lifestyle को अच्छे से लोगो के सामने प्रस्तुत करेंगे  आपके लाइफ में कुछ ऐसे किरदार होने चाहिए जिन्हें लोग पसंद करे साथ ही साथ आपने दिनभर में क्या सही और गलत किया इसपर एक मोरल लोगो को देंगे तो लोग आपको देखना जरुर पसंद करेंगे.

1. Blog With Family & Relatives.

2. Blog With Friends.

3. Relationship Advice.

4. Childrens Caring.

(D) Travel Blogging.

आजकल लोग आपने काम में इतना busy हो चुके है की उन्हें कही घुमने के लिए समय ही नहीं है. अगर आप किसी जगह पर जाकर उसके बाड़े में बताएँगे वह घुमने के लिए अच्छे जगह कौन कौन से है, वह आपको क्या अच्छा लगा और क्या नही इन सब भी ब्लॉग बनाया जाता है और इसे लोग बहुत ज्यादा पसंद करते है क्योकि उन्हें घर बढे बढे आपने ट्रेवल करवा दिया. इसे और आकर्षक बनाने के लिए photos और videos का इस्तमाल भी किया जा सकता है.

1. Historical Monoments.

2. Regional Places.

3. Village Lifestyle.

4. Travel Guide.

(E) Hobby Blogging.

अगर आपको किसी काम को करना अच्छा लगता है उससे कोई फयेदा हो या नही फिरभी आप उसे रोजाना करते है तो उसे ही हॉबी कहते है. जैसे कुछ लोगो को गाना गाना, डांस करना, बुक्स पढना.. आदि पसंद हो तो आप अपना अनुभव लोगो के साथ साझा कर सकते है.


blogging niches list in hindi

1. Music Lyrics & Tutorials.

2. Dance Steps & Chorography.

3. Best Books & Their Morals.

4. Best Movies & Seriels.

(F) Technology

आज का दौर technology का है हम बिना कंप्यूटर और इन्टरनेट के अधूरे से है. आज technology ने इतनी तरक्की कर ली है की रोज़ कुछ न कुछ इसमें ऐड होता रहता है चाहे वो नए उपकरण हो या कई नई ट्रिक या फिर कंप्यूटर एजुकेशन की क्यों न हो.

1. New Smartphones, Laptops & Elactronic Devices.

2. Tech News & Updates.

3. Unboxing.

4. Reviews.

5. Tech Tips & Tricks.

6. How To Technology.

7. Best Computer, Laptops, Smartphones and More.

(G) Health & Fitness Blogs.

बढ़ते समय के साथ लोगो का खान- पान बदल रहा है और कई नई बिमारिय भी ऐसे में लोगो को अपने सेहत को लेकर अवेयर करना बेहद जरुरी है. जिसेक लिए जरुरी बाते आर्टिकल और ब्लॉग क जरिये लोगो तक पहुचा सकते है.

1. Healthy Diet Plans (Food & Drinks).

2. Yoga and Exercise Tutorials.

3. Weight Loss and Gain Tips.

4. Precuatios and more.

(H) Fashion Blogging.

आजकल ये बहुत डिमांड में है और हो भी क्यों न सायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जिसे अच्छा दिखना पसंद न हो. टाइम के साथ fashion में भी बदलाव आ रहा है और अगर आपके पास कोई fashion idea या konwledge हो तो आप लोगो को उसके ऊपर पोस्ट लिखकर बता सकते है.

1. Wedding Dresses.

2. Mens, Womens and Kids Fashion.

3. Party and Casual Dressing.

4. Comfortable and Modern Clothing.

(I) Education Blogging.

अगर आप पढ़े लिखे है और किसी को पढने की छमता रखते है तो आपको ऑनलाइन पढ़ना चाहिए. ये ऑफलाइन से कही गुना आसान और सिंपल है. आपको जिस भी सब्जेक्ट में knowledge या इंटरेस्ट हो आप अपनी मर्जी से उस वीसए की जानकारी स्टूडेंट्स तक पंहुचा कर पैसे कमा सकते है.


best blogging niches with low competition in hindi

1. Provide Notes.

2. Problem and douts Solution.

3. Quiz and QNA Contents.

4. Exam Strategy.

(J) Digital Marketing.

जैसे जैसे दुनिया online शिफ्ट हो रही है मार्केटिंग का तरीका भी बदल गया है आज हम traditional marketing को चोरकर digital marketing को तेज़ी से अपना रहे है और ये जरुरी भी है वरना हम कही पीछे रह जायेंगे.

1. Affiliaate Marketing.

2. Social Media Marketing.

3. E-Mail Marketing.

4. Search Engine Optimization (SEO)

(K) Sports Blogging.

वैसे तो खेल कई तरह के होते है लेकिन क्रिकेट को लेकर लोगो में एक अलग craze देखने को मिलता है. कुछ को तो ये इतना पसंद होता है की मैच के वक्त वो टीवी से हिलते नही है लेकिन और भी कई गेम्स है और उनमे में हमलोग काफी दिल्चस्बी दिखाते है. जब ये इतना पोपुलर है तो हम इसपर ब्लॉग्गिंग क्यों नही कर सकते ? बिलकुल कर सकते है.

1. Players Biography & lifestyle.

2. Games Related Updates.

3. Score, Best Boller, Batsman.. etc.

4. Online Magzines.

(L) Personality Development Ideas.

खुबसूरत पर्सनालिटी सबका सपना होता है. हर कोई दुसरो को आपनी पर्सनालिटी से अकर्सित करना चाहता है. इसमेक बात करने के तरीके, एक अच्छा lifestyle जीना.. आदि सामिल है. अगर आपके पास ऐसी कोई जानकारी है तो लोगो के साथ साझा करने से पीछे मत हटिए.

1. Conversation Tips.

2. Dressing Sense.

3. Self Awernace.

4. Self- Esteem, Life Hike and More.

(M) Entertainement

मनोरंजन वाले कंटेंट सबसे ज्यादा चलते है क्योकि इन्हें हर age group के लोग देखना पसंद करते है. अगर आपमें कोई कलाकार छुपा है तो उसे बहार निकालिए और लोगो के चहरे पर मुस्कान लाकर नाम और पैसे दोनों कमाने के लिए तैयार हो जाईए.

1. Jokes and shayeri.

2. Funny Stories.

3. Movie Reviews.

4. Celebrity lifestyle, Birthday and More.

(N) Career Blogging.

जिस की मने आपको स्टार्टिंग में बताया की लोग अपना करियर सेट करके पैसे कमाना चाहते है. उनमे कुछ को आप जॉब ideas दे सकते है, उनके qualificatication के आधार पर best जॉब्स कौन से हो सकते है.. आदि की सलाह दे सकते है.

1. Jobs Vaccines.

2. Government Jobs & Private Jobs.

3. Part Time & Full Time Jobs.

4. Offline and Online Jobs.

(O) Online Shopping.

हम कोई भी सामान खरीदने से पहले ऑनलाइन किसी न किसी e कॉमर्स वेबसाइट पर जरुर सर्च करते है आज ज्यादातर लोग ऑनलाइन शौपिंग करते है क्योकि ऑफलाइन की तुलना में इसमें ज्यादा variety और बेहतर ऑफर्स को एक्स्प्लोर किया जा सकता है.

1. Best Offers and Discount.

2. Gold, Silver, Diamond jewelary.

3. Compare Price from Different Stores.

4. Clothing, Gadgets, Grosery and more.

(P) Experiment Blogs.

अगर आप चाहे तो अलग अलग science experiment करके उनके process, result, reason..आदि के बाड़े में आपने ब्लॉग पर लिख सकते है ये एक ऐसा टॉपिक है जिसे हर age, gender, class के लोग देखना पसंद करते है.

1. Science Experiment.

2. Chemical Reactions.

3. Crazy Ideas.

4. Testing and More.

(Q) Repairing and Solution Blogs.

हम किसी एप्लायंस या device को इस्तमाल करते है तो कभी न कभी उसमे किसी प्रकार की समस्या आ जाती है जिसका सलूशन हम गूगल पर सर्च करते है अगर आपको रेपरिंग का काम आता है तो आप उससे रिलेटेड ब्लॉग बना सकते है.

1. Mobile, Laptop, Camera Reparing.

2. Bikes and Automobile Repairings.

3. Solving Technical Problems.

4. Fans, Bulbs, Heaters and electric Appliances Solution.

(R) Home Decoration.

हर किसी को अपना घर से या वो जगह जहा वो अपना ज्यादा समय बिताता है उससे काफी लगाव होता है और कोई अपने घर को सुन्दर देखना चाहता है. अगर आपके दिमाग में ऐसा कोई क्रिएटिव idea है तो आप लोगो के साथ ब्लॉग की मदद से साझा कर सकते है.


blogging niche idea in hindi

1. Home Decoration.

2. Wedding Hall & Party Room Designs.

3. Furniture and More.

(S) News Blogs.

पहले लोग अपने आस पास में हो रही घटनाओ के बाड़े में अख़बार और टीवी की मदद से जानकारी लेते थे लेकिन आज हम youtube और गूगल पर न्यूज़ देखते या पढ़ लेते है और देस वीदेस में हो रही हर जरुरी बातो की जानकारी हो जाती है. आप चाहे तो इसपर भी ब्लॉग बना सकते है.

1. News of Country, State and local Areas.

2. Tech News.

3. News (Finance, Accident, New Rules).

4. News (Parliament, Government, Constitution etc)

(T) Horror Blogs

आज इन्टरनेट पर इससे जुड़े कई कंटेंट हो और सभी पर अच्छा ट्रैफिक भी आता है यानि ये एक बढ़िया niche हो सकता है ब्लॉग्गिंग के लिए.

1. Horror Stories.

2. Horror Movies & Serial Reviews.

3. Horror Places.

4. Horror Gadgets and More.

(U) Motivation Blog.

हर इंसान के जीवन में एक ऐसा वक्त आता है जब वो निरास होता है चाहे उसके पीछे का कारन कुछ भी हो study, job या कुछ भी ऐसे वक्त में उससे जरुरत होती है motivation की जो आप पाने ब्लॉग की मदद से उस तक पहुचाएंगे.

1. Motivational Speech.

2. Motivational Stories.

3. Motivational Songs and More.

(V) Beauty & Makeup Blogs.

अगर आपको मेकअप करने या करवाने में इंटरेस्ट या knowledge है तो आप इससे जुड़े प्रोडक्ट्स और टिप्स को ब्लॉग में लिख सकते है.

1. Best Beauty Products.

2. Makeup Tutorial.

3. Products Review.

4. Beauty Tips and More.


blogging niche 2022

(W) Animal Blogs.

जिन्हें पशु पक्षिओ के बाड़े में थोरी जानकारी या कम से कम दिल्जस्बी हो वे इनसे सम्बंधित आर्टिकल्स अपने ब्लॉग पर लिखकर शेयर कर सकते है.

1. Animal Caring.

2. Animal Foods.

3. Animal Disease & Medicians.

4. Animal Braed, Type and More.

(X) Photography and Videography Blogs.

ये वैसे लोगो के लिए है जिन्हें फोटोग्राफी और कैमरा की थोरी बहुत जानकारी है वे अपना knowledge और अनुभव लोगो के साथ साझा कर सकते है.

1. Photos and Videos Shotting.

2. Poses Ideas.

(Y) Religious Blog

India में कई तरह के धर्म है और उनको मानाने वाले भी बहुत लोग आप अपने ब्लॉग के माध्यम से धर्म के वीसए पर कुछ लिख सकते है आप अलग अलग धर्मो के मान्यता, फेस्टिवल, महत्व.. आदि के बाड़े में बहुत कुछ अच्छा लिख सकते है.

1. Festival

2. Importance, Rules Of Worship..etc

(Z) Mixed Blogging

इसका मतलब है आप अपने ब्लॉग में अलग अलग लेबल पर आर्टिकल लिख सकते है. हर टॉपिक को कवर कर सकते है लेकिन हम आपको किसी एक niche पर काम करने की सलाह देते है. फिरभी अगर आप different टॉपिक्स पर लिखना चाहते है तो मिक्स्ड ब्लूगिंग कर सकते है.


Blogging kis niche ke upar kare

ब्लॉग्गिंग किस विषय पर करे.

इतना सब कुव्ह पढने के बाद निष्कर्ष ये है की हम ब्लॉग्गिंग किसी भी टॉपिक पैर कर सकते है बस आपको उसके बाड़े में थोरी जानकारी होनी चाहिए लेकिन ऐसा जरुरी नही है.

उससे ज्यादा ये मैटर करता है की आपको उसमे इंटरेस्ट है या नहीं कुछ लोग दुसरे ब्लॉग को देखकर उसी के niche पर काम करने लगते है चाहे उन्हें इंटरेस्ट हो या नही और बाद में बोर होकर उसे छोर देते है.

क्या niche बदलने से ट्रैफिक बढेगा.

इसके ऊपर कुछ भी नही कहा जा सकता असल बात ये है की आपकी ब्लॉग की सफलता इसपर निर्भर नही करती की आप किस चीज़ पर लिख रहे है बल्कि इसपर निर्भर करती है की आप क्या लिख रहे है. आपको अपने आर्टिकल को यूनिक और बेहतर बनाना होगा, उससे पढने के बाद लोगो को कुछ सिखने को मिलना चाहिए तो ही आपका ब्लॉग सफल होगा.

Last Words

तो आज हमने जाना best blogging niches in hindi 2022 उम्मीद है आप जल्दी अपना ब्लॉग सुरु करेंगे और लोगो तक सही जानकारी पहुचाएंगे आप किसी niche पैर ब्लॉग सुरु कर रहे है निचे कमेंट करके जरुर बताये.

मुझे पूरी उम्मीद है की ये आर्टिकल आपके लिए जरुर जानकारी भरा रहा होगा उअर आपको पसंद भी आया होगा अगर आपको कोई परेशानी हो तो पुच सकते है. इस पोस्ट को पढने के लिए धनयेवाद.

Rishi Chaudhary

मेरा नाम Rishi chaudhary है. मैं एक part time blogger. मैं bihar के शहर muzaffarpur में रहता है. मुझे computer और technology से जुडी चीजो के बाड़े में जानना और दुसरो को भी सिकना पसंद है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने