5g क्या है और कैसे काम करता है

जैसा की आपको पता ही होगा इंडिया में 5g आ रहा है ऐसे में 5g को लेकर आपके मन में काफी सवाल होंगे जैसे 5g क्या है, 5g कैसे काम करता है, 5g इंडिया में कब आएगा, इसके लाभ ,फायेदे, नुकसान वाग्येरा वाग्येरा.

दोस्तों एक समय था जब लोग 1g इन्टरनेट इस्तमाल करते है जिससे केवल audio कॉल कर पाना ही संभव था. लेकिन जैसे जैसे technology ने तरक्की की नए नए आविष्कार हुए दुनिया ने 4g को अपनाया और आज हम इन्टरनेट की मदद से हर एक काम अस्सानी और तेज़ी से कर सकते है. जब 4g इतना तेज़ है तो इसका नेक्स्ट जनरेशन 5g कैसा होगा ये आप अंदाजा लगा सकते है.


5g kya hai kaise kaam karta hai
5g kya hai kaise kaam karta hai

तो आज हम इन्टरनेट के इसी नए जनरेशन 5g को विस्तार से सम्झंगे इसीलिए आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े.

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम ऋषि चौधरी है मैं पिछले तीन सालो से ब्लॉग्गिंग के फील्ड में काम कर रहा हु और gyanreach.com के माध्यम से technology से जुडी महत्वपूर्ण जानकारिया आप सबो तक पहुचाता हु.

5g क्या है (What is 5g in hindi)

इन्टरनेट की पाचवी पीढ़ी (5th generation) यानि 5g एक network है. जिससे मोबाइल संचार करना संभव है ये कई सारे electronic devices को एक साथ जोरता है जो 4g से कई गुना सुरक्षित, तेज़, और असरदार है.

5g Technology में कम लेटेंसी (इनफार्मेशन भेजने या प्राप्त करने में लगने वाला समय) और ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी होगी जो क्लाउड को क्लाइंट से डायरेक्ट जोड़ने की छमता रखता है.

ये पूरी तरह OFDM पर बेस्ड है ये एक process है जो डिजिटल सिग्नल्स को different चैनल्स पर रेगुलते करता है इस प्रक्रिया से ये पता लगाया जाता है की नेटवर्क में कितने कम इन्तेर्फ्रांस है.

5g कैसे काम करता है (How 5g works in hindi)

5g network 4g LTE (long term evolution) की तरह wireless technology पर वर्क करेगा. लेकिन इनमे बड़े टावर्स की जगह बहुत सारे small cell station का इस्तमाल किया जायेगा सिग्नल्स को radiate करने के लिए.

wireless technology रेडियो waves की मदद से डाटा का अर्दान प्रदान करती है. इसकी फ्रीक्वेंसी जितनी कम होगा बैंडविड्थ उतना अधिक होगा. 5g को तेज़ बनाने के लिए कम फ्रीक्वेंसी (30Gz- 300Gz) का इस्तमाल किया जायेगा.

5g का spactrum 30 से 300Gh के अन्दर होगा जिसे millimeter band या millimeter wave कहा जाता है. frequency कम होने की वजह से ये small distance में ही सिग्नल ट्रांसमिट कर पायेगा जिसके लिए हमें हर थोरी थोरी दूर पर millimeter band antenna लगाने होंगे.



भारत में 5g कब आएगा (When 5g will launch in india)

वैसे तो ये technology 2020 में ही अमेरिका, चीन, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया, ताइवान, यूनाइटेड किंगडम, स्विट्ज़रलैंड.. आदि समेत कुछ देशो में सुरु हो चुकी है. और अब भारत भी इसकी सुरुआत करने जा रहा है.

इसके लिए नीलामी की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. आएई जानते है किसने कितनी बोली लगे और वे अपने 5g सर्विसेज की सुरुआत कब करेंगे.

Jio 5g भारत में कब आएगा.(Jio 5g launch date in india)

जिओ अपने 5g सर्विसेज की सुरुआत 75वे स्वतंत्रा दिवस यानि 15 अगस्त 2022 को करने वाला था. लेकिन किसी करनवास उसके date को पोस्टपोंड करके 29 अगस्त 2022 किया गया है. जिओ ने 88,078 करोड़ की बोली लगाकर 24,740 मेगा Hz स्पेक्ट्रम  हासिल किया.

Airtel 5g भारत में कब आएगा. (Airtel 5g launch date in india)

5g स्पेक्ट्रम की ऑक्शन में एयरटेल ने 43,084 करोर की बोली लगाकर 19,800 मेगा Hz स्पेक्ट्रम हस्सिल किया और इसपर अपडेट देते हुआ कहा की 2022 के अंत में वह अपने 5g सर्विसेज की सुरुआत करेगा.

Vi 5g भारत में कब आएगा (VI 5g launch date in india)

Vi ने 18,799 करोड़ की बोली लगाकर 33,000 मेगा Hz का स्पेक्ट्रम हस्सिल किया. फिलहार ने 5g सर्विसेज की सुरुआत को लेकर कोई तारिक अस्पस्ट नही किया है.

5g के फायेदे (Advantages of 5g technology in hindi)

  • इसमें आप तेज़ इन्टरनेट स्पीड का आनंद ले सकते है. जिससे विडियो या गेमिंग करते समय buffering जैसी परेशानी नही होगी.
  • किसी भी फाइल या डाटा को डाउनलोड या अपलोड करने में 4g की तुलना में काफी कम समय लगेगा.
  • इसमें कई नए और अधिक devices को एक साथ जोड़ा जा सकता है. ये 100 से भी ज्यादा उपकरणों को जोड़ने में शक्षम है.


5g के नुकसान (Disadvantage of 5g in hindi)

  • 5g technology को सेटअप करने में कई महंगे उपकरण की जरूरत होगी जिससे लगात भी अधिक होगी.
  • 5g technology अभी कुछ चुनिन्दा जगहों पैर ही सेटअप किया जा रहा है. इसे हर कोई इस्तमाल नही कर पायेगा.
  • 5g हाई इन्टरनेट need को फुलफिल करने में अभी उतना सक्षम नही है.

Frequenently Asked Questions (FAQs)

क्या 5g प्लान्स 4g से महंगे होंगे.

4g की तुलना में 5g को सेटअप करने में ज्यादा पैसे लगते है इसलिए ऐसा मान जा रहा है की इसके प्लान्स 4g प्लान्स से थोरे महंगे जरुर होंगे लेकिन ये पूरी तरह टेलिकॉम कंपनी पर निर्भर करता है.

क्या हमें नए phones लेने पड़ेंगे.

5g के इस्तमाल के लिए 5g phones होना जरुरी है. अगर आप नए फ़ोन लेने की सोच रहे है तो आपको 5g फ़ोन ही लेना चाहिए. कई जानकारों का मानना है की हम 4g phones में भी 5g technology का इस्तमाल कर सकेंगे. कुछ कंपनी अपने smartphone को अपग्रेड कर सकती है लेकिन इस बात की पुष्टि अभी नही हुई है.

क्या हम हर जगह 5g का इस्तमाल कर सकेंगे.

फिलहार इस technology की टेस्टिंग हो रही है इसीलिए इसे कुछ बड़े शहरो में ही लगाया जायेगा. लेकिन हो सकता है की कुछ समय बाद आप हर जगह इसका इस्तमाल कर सकेंगे.

5g की स्पीड क्या होगी. (Speed of 5g in hindi)

4g नेटवर्क 45mbps से 50mbps तक वर्क करता है और 5g की स्पीड इससे 15 से 20 गुना ज्यादा होगा लेकिन जानकारों का कहना है की तत्काल ये अपनी असली स्पीड पर काम नही करेगा.

क्या 5g technology स्वस्त के लिए हानिकारक है.

कुछ लोगो का कहना है की 5g technology का स्वस्त पर बहुत पूरा प्रभाव पड़ेगा लेकिन वेज्ञानिको को कहना है की अभी तक ऐसा कोई थात्ये सामने नही आया है जिससे इस बात की पुष्टि की जा सके. विज्ञान के अनुसार ionise nature वाली frequency हमरे शरीर को नुक्सान पहुचती है लेकिन इससे निकले वाली frequency non- ionise nature की होती है.

Last Words

तो आज हमने समझा 5g क्या है और कैसे काम करेगा 2022 उम्मीद करता हु ये आर्टिकल आपके लिए जानकारीभरा रहा होगा और आपको पसंद भी आया होगा. आप आपने विचार निचे कमेंट करके हमारे साथ साझा कर सकते है. 

Rishi Chaudhary

मेरा नाम Rishi chaudhary है. मैं एक part time blogger. मैं bihar के शहर muzaffarpur में रहता है. मुझे computer और technology से जुडी चीजो के बाड़े में जानना और दुसरो को भी सिकना पसंद है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने