नमस्कार दोस्तों, क्या आप भी अपनी आवाज से background noise को फ्री में remove करना चाहते है अगर हां तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है. आज हम जानेंगे की audio से background noise कैसे हटाए (How to remove background noise in hindi)
Background Noise क्या है (What is background noise in hindi)
जब कभी हम अपनी आवाज
रिकॉर्ड करते है तो हमारी voice के साथ साथ कुछ unnecessary पार्ट रिकॉर्ड हो जाता
है जिससे हमारी आवाज दब जाती है या उतनी उभर के नहीं आती उसे ही background noise
कहते है.
कई लोगो को लगता है
की अगर हम महंगे माइक्रोफोन इस्तमाल करेगे तो आवाज अच्छे से रिकॉर्ड होगी और ये
सही भी है परन्तु अगर आप अपनी voice एडिट नही करते है तो कितना महंगा माइक्रोफोन
इस्तमाल कीजिये आवाज उतनी उभर के नही आएगी. तो चलिए जानते है :-
Audio से background noise कैसे हटाए (How to remove background noise in hindi)
इसके लिए आपको
audacity जो की एक फ्री audio एडिटिंग software है उसे अपने computer/laptop में
डाउनलोड करना होगा.
Step 1- सबसे पहले
pc के ब्राउज़र में जाये.
Step 2 - सर्च बार
में audacity टाइप करके सर्च करे और फर्स्ट वाली वेबसाइट पर जाये.
Step 3 - यहाँ से आप
audacity जो की एक audio editing software है उसे डाउनलोड करे. ये तीनो ऑपरेटिंग
system windows, mac और linux के लिए उपलब्द है.
Step 4 - डाउनलोड होने के बाद इसे इंस्टाल करे और open करे.
अब आपको audacity का
इंटरफ़ेस दिखाई दे रहा होगा.आर्टिकल में आगे बढ़ने से पहले इसके इंटरफ़ेस की थोरी
जानकारी ले लेते है जिससे हमें आगे मदद मिलेगी
लाल वाले button से रेओर्डिंग स्टार्ट होती है डबल लाइन वाले बटन से इसे pause और resum किया जाता है और रिकॉर्डिंग समाप्त करने के लिए kayboard से spacebar दबाना पड़ेगा.
अगर आप अपनी आवाज
audacity में रिकॉर्ड करना चाहते है तो रेड बटन प्रेस करे अन्यथा file पर जाकर
open पर क्लिक करे और वो audio file सेलेक्ट करे जिसका background noise निकलना
है.
इससे आप केवल audio
एडिट कर सकते है अगर आप अपनी video और audio साथ साथ रिकॉर्ड करते है तो उसमे से
audio पहले अलग कर ले.
नोट- रिकॉर्डिंग
सुरु करने के 2-3 सेकंड तक आपको कुछ नहीं बोलना है.
यहाँ हमने आपना
ऑडियो क्लिप ऐड कर लिया है अगर आप इसे गौर से देखेंगे तो सुरुआत में आपको कम साउंड
वेव्स नज़र आ रहे है और थोरे देर बाद जब आपने बोलना सुरु किया तो उच्चे साउंड वेव्स
बने.
जो छोटे वेव्स है वो
बैकग्राउंड नॉइज़ है और जो उचे साउंड वेव्स हो वो आपकी आवाज तो अगर हम इस पुरे
ऑडियो क्लिप से छोटे वेव्स यानि बैकग्राउंड नॉइज़ डिलीट कर दे तो केवल आपकी आवाज ही
बच जाएगी. तो चलिए इसे इम्प्लीमेंट करके देखते है.
Step 1 –सबसे पहले लो वेव्स को कुछ हिस्सा सेलेक्ट करे.
Step 2- उपर effects
पर जाये ,noise reduction पर क्लिक करे और get noise profile को सेलेक्ट करे.
Step 3- अब control+ A press करके पुरे ऑडियो को सेलेक्ट कर ले वापस effects में जाकर noise reduction पर जाये और ok पर क्लिक करे.
3- 4 सेकंड वेट करे और ऑडियो प्ले करके देखे अब आपको फर्क नज़र आ गया होगा. जो वेव्स छोटे थे अब वो बिलकुल कम हो गए होंगे. अच्छे रिजल्ट के लिए इस प्रक्रिया को दो बार करे जिससे बैकग्राउंड नॉइज़ अच्छे से निकल जाये.
तो आज हमने जाना की background noise removal in hindi. उम्मीद है ये आर्टिकल आपको जरुर पसंद आया होगा अगर आपके मन में कोई सवाल या विचार हो तो कमेंट करके जरुर साझा करे. पोस्ट को पढने के लिए धनयेवाद.
Video की मदद से समझे