Instagram से पैसे कैसे कमाए

नमस्कार दोस्तों, आज हम जानेंगे की instagram se paise kaise kamaye (how to earn from instagram) जाते है. पूरी दुनिया instagram का इस्तमाल करती है लेकिन 95% लोगो को ये पता ही नहीं होता की इससे पैसे भी कमाए जा सकते है अगर आप जानना चाहते है की इन्स्ताग्राम से पैसे कैसे कमाए जाते है तो इस article को अंत तक जरुर पढ़े.

Instagram se paise kaise kamaye

वैसे तो internet पर बहुत से social मीडिया platforms है लेकिन instagram इन दिनों काफी चर्चे में है. अगर आप instagram पर reels, story, regular पोस्ट डालते रहते है तो उन्ही की मदद से कुछ तरीको का इस्तमाल करके आप अच्छे खासे पैसे बना सकते है.


instagarm se paise  kaise kamaye


Instagram se paise kaise kamaye jaate hai

Create Bussiness Account

अगर आपने अभी तक instagram account नहीं बनाया है तो जल्दी से एक bussiness account बना लीजिये. और पहले से account हो तो उसे bussiness account में switch कर ले. ध्यान रहे पैसे कमाने के लिए bussiness पेज होना जरूरी है.

Choose a Niche

Personal account पर आप कुछ भी पोस्ट कर दिया करते थे लेकिन अगर आप पैस कमाना चाहते है और पूरी तरह से serious है तो आपको किसी एक niche यानि टॉपिक के ऊपर काम करना पड़ेगा. ये कुछ भी हो सकता है जिसमे आपको knowledge या intrest होना चाहिए. जैसे- cooking, animals, photography, technology, teaching, ...etc

Post Regularly

जो भी niche आपने select किया है उससे related content अपने account पर regularly पोस्ट करते रहिये. सुरुआत में आपके पास बहुत ही कम followers होंगे जिसे बढाने के लिए आप 2 से 3 पोस्ट रोजाना कर सकते है. और जब आपके followers थोरे बहुत हो जाये तब 1 पोस्ट रोजना करने से भी कम चल जायेगा.

आपके पोस्ट में consistency होनी चाहिए अगर आप 1 पोस्ट डाल रहे तो रोजाना 1 पोस्ट upload करना जरुरी है. ऐसा नहीं करने से आपकी reach कम हो सकती है.

आप चाहे तो पोस्ट shedule भी कर सकते है इससे आपकी consistency और reach maintain रहती है. internet पर बहुत सारी application है जो इस काम में मदद करते है.

Stories

Instagram पर followers increase करने का सबसे बढ़िया तरीका है regular stories डालना. सुरुवाती दौर में आपको कम से 5 से 6 stories रोज upload करनी चाहिए. आगे चलकर जब आपके पास followers हो जाये तब आप इसे कम भी कर सकते है .ये पूरी तरह आप पर निर्भर करता है.

आप इसमें #tag का प्रियोग भी कर सकते है ये आपकी रीच बढाने में मदद करता है और आपका content ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पंहुचा देता है.

Cross Promotion

मेरे हिसाब से क्रॉस प्रमोशन followers बढाने का सबसे अच्छा तरीका होता है किओकी इसमें एक साथ दो लोगो का फायेदा होता है. इसे कुछ इस तरह से समझने की कोसिस करते है मान लीजिये आपने cooking का पेज बनाया और आपके followers भी कम है तो आपने किसी ऐसे दुसरे cooking पेज के owner से contact किया और ये प्रस्ताव रखा की में आपके पेज पर पोस्ट करना चाहता है और उसके बदले आप भी मेरे पेज पर पोस्ट कर सकते है. ऐसा करने से दोनों account एक साथ grow हो जाते है कैओकी दोनों एक दुसरे को tag कर लेते है. और traffic एक पेज  से दुसरे पेज पर redirect हो जाता है.

Engagement

इंगेजमेंट का मतलब होता है audians से intrect करना. इसके लिए आप हफ्ते में कम से कम एक बार live streaming जरुर करे और लोगो के सवालों का जवाब भी दे या फिर comments के reply देने की कोसिस करे और comments को लिखे भी करे. ऐसा करने से लोगो को ये नहीं लगेगा की आप उन्हें ignore करते है और वो आपको support भी करेंगे. जो की आगे पैसे कमाने में हमें मददगार साबित होगा.

Instagram se paise kamane ke tarike

1. Account promotion

जब आपके पास अधिक followers हो जायेंगे तब वो एकाउंट्स के owner जिनके followers बहुत कम है आपसे contact करेंगे और आपको account promote करने का ऑफर देंगे. अगर आप उनके account को promote कर देते है. तो उसके बदले वो आपको पैसे देंगे. आपके followers जितने ज्यादा होंगे आपको उतने ज्यादा पैसे मिलेंगे.

2. Brand Promotion

जो company market में नई होती है वे अपने ब्रांड को लोगो तक पहुचने के लिए ज्यादा followers वाले pages को अपने products promote करवाने का ऑफर देती है. जिनसे आप पैसे कमा सकते है.

3. Product selling

अगर आपके पास भी खुद से products है जैसे e- books आदि है तो आप उन्हें instagram की मदद से promote कर सकते है जिससे की लोगो को उनके बाड़े में पता चलेगा और लोग उसे खरीदते है तो आप उनसे भी बढ़िया पैसे कमा सकते है. आजकल लोग इसका खूब उपयोग करते है.


instagram se paise kaise kamaye jate hai

4. Account Selling

जब आपके followers हो जायेंगे तब लोग आपका instagram account भी खरीदना चाहेंगे कैओकी उन्हें बना बनाया followers मिलेगा. अगर आप account बेचते है तो एक झटके में ही बहुत अधिक पैसे कमा सकते है.

5. Affiliate Marketing

आप किसी दुसरे company या organisation के products को भी बेच सकते है. बस इसके लिए आपको उन company का affiliate program join कर affiliate बन जाना है. काफी सारी company जैसे- amazon, flipkart, hostinger... etc अपना affiliate program रन करती है. जिन्हें आप free में join कर सकते है.

जरुर पढ़े - Affiliate marketing क्या है इससे पैसे कैसे कमाए 

6. Photos Selling

अगर आप एक photographer है और photos click करते रहते है. तो आप उन्हें इन्स्तागम जैसे biggest social मीडिया platform पर sell भी कर सकते है. काफी ऐसी company है जो photographs का bussiness करती है.

7. Painting Selling

अगर आप painting बना लेते है तो उसे घर से सजाने से कुछ नहीं होगा. लेकिन अगर आप उन्हें बेचते है तो इससे अच्छे पैसे कमाए जा सकते है कैओकी काफी ऐसे भी लोग होते है जिनके पेंटिंग्स खरीदने का शौक होता है. आपको बता दे की पेंटिंग्स की कीमत कभी कभी करोरो में पहुच जाती है. आप उनकी photos को instagram पर upload कर सकते है और अगर किसी को पसंद आती है तो वो आपसे contact करके paintings buy कर सकता है.


instagram se paise kamane ke tarike


8. Account Manager

जब आप instagram पेज पर काम करेंगे तो जाहिर है की आप उससे बहुत कुछ सीखेंगे भी और इसी का फायेदा उठाकर आप पैसे earn कर सकते है. जब आपको पेज अच्छे से manage करना आ जायेगा तब आप किसी company में पेज मेनेजर का job पकड़ सकते है. इसके लिए आपको उस पेज के owner से contact करना होगा.

9. Youtube Channel Promotion

Instagram की मदद से आप अपने और दुसरो के youtube channels को भी promote कर सकते है अगर आप कोई पोस्ट डालते है और उसमे आपने या किसी और के channel का लिंक देते है तो वो traffic वह से उस channel पर पहुच जाता है जिससे की आपका youtube channel grow हो जायेगा.

10. Blog Promotion

अगर आप भी एक blogger है लेकिन आपके blog पर traffic नहीं आता तो इससे instagram आपकी काफी हद तक मदद कर सकता है किओकी आप अपने blog या blog पोस्ट से related पोस्ट instagram पर कर सकते है और उसमे आपने website का लिंक भी ऐड कर दे जिससे की traffic आपके blog पर पहुच जाये और आपकी website grow हो जाये. या फिर आप किसी दुसरे के blogs को भी promote करके कमा सकते है.

Frequently Asked Questions

Q- क्या instagram से पैसे कमाने के लिए laptop चाहिए

A- नहीं, इसके लिए laptop जरुरी बिलकुल नहीं है आप सारा कम अपने phone से ही कर सकते है.


how to earn from instagram


Q- instagram से कितने पैसे कमाए जा सकते है.

A- ये पूरी तरह आपके followers और आपकी मेहनत पर depend करता है आपके followers जितने ज्यादा होंगे आप उतने ही ज्यादा पैसे कमा सकते है. ज्यादा followers वालो को sponsership बहुत अधिक मिलती है. कुछ लोग तो इससे लाखो रुपये रोजाना कमाते है.

Q- कितने followers पर कितने पैसे मिलते है.

A- आपको कितने पैसे मिलेंगे ये इसपर depend करता है की आप किस method का इस्तमाल करते है चलिए में आपको एक उदहारण से समझाता हु- मान लीजिये आपके 20 हजार followers है. और sponsership से आप पैसे कमाते है तो आपको थोरे कम पैसे मिलेंगे वही आप खुद के products बेचते है तो आपको थोरे ज्यादा पैसे मिलेंगे और अगर आप अपना account ही बेच देते है तो आपको उससे भी ज्यादा पैसे मिल सकते है. इसका मतलब same followers में हम अलग अलग तरीको से कम- ज्यादा पैसे कमाते है. फिर भी अगर आपके 10K से 15K followers हो जाते है तो आप आसानी से $70 से $120 कमा सकते है.

अब हमने ये देखा की किसी भी तरीके से कमाने के अच्छे followers होने चाहिए तो अब सवाल ये उठता है की followers कैसे बढाए.

Instagram followers kaise badhaye

  • इसके लिए consistency बनाए रखे और regular content पोस्ट करे.
  • patience बनाए रखे और मेहनत करते रहे.
  • अच्छे और attractive photos और videos शेयर करे.
  • अगर reels बना रहे है तो उसे अच्छे से edit करे. जिससे की वो देखने में अच्छा लगे.
  • दुसरे pages के साथ collaborate करे. मिल जुल कर काम करे.
  • #tag का प्रियोग करे. और एक ही चीज़ को बार बार repeat न करे. रोजाना fresh content पोस्ट करे.
  • लोगो के comments का reply करे और live streaming भी करे.
  • कभी भी स्पैम followers न बनाए. followers बढाने के लिए किसी third party application ये website का प्रियोग न करे.

Conculsion

आज हमने जान instagram se paise kaise kamaye in hindi उम्मीद करता हु ये article आपके लिए जानकारी भरा रहा होगा और आपको पसंद भी आया होगा अगर आपके मन में कोई सवाल है तो निचे कमेंट कर के पूछ सकते है. इस पोस्ट को पढने के लिए धन्यवाद.

 

Rishi Chaudhary

मेरा नाम Rishi chaudhary है. मैं एक part time blogger. मैं bihar के शहर muzaffarpur में रहता है. मुझे computer और technology से जुडी चीजो के बाड़े में जानना और दुसरो को भी सिकना पसंद है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने