Amazon इसका नाम आपने जरुर ही सुना होगा और कुछ लोगो ने तो इसका इस्तमाल भी किया होगा. आपको बता दे की amazon दुनिया की सबसे बड़ी e-commerce company है जिसका वार्षिक turnover लगभग 469.822 billion doller है आप इसी से अंदाजा लगा सकते है की ये कितनी बड़ी company है और अगर आपको इसमें job मिल जाये तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है परन्तु job के लिए आपके पास बढ़िया qualification होना जरुरी है लेकिन आज हम आपको amazon जैसे company का partner बनाने जा रहे है वो भी बिना किसी investment और qualification के आप चाहे पढ़े लिखे हो या फिर नहीं आप सारा काम घर पर बैठ कर अपने mobile या laptop से कर सकते है.
इसके लिए आपको amazon के affilite program को join करना होगा. ये program कोई
भी join कर सकता है जिसमे आपको कुछ basic details के साथ 4 pages का एक छोटा सा
फॉर्म fill करना होगा. उसके बाद आप affiliate बनकर amazon के products को promote
यानि share करके आसानी से महीने के 50,000- 70,000 रुपए कम सकते है और इस पूरी
प्रक्रिया को affiliate marketing कहा जाता है. तो चलिए इनके बाड़े में थोरा बहुत
जान लेते है फिर फॉर्म कैसे fill करके काम start करना है उसके बाड़े में भी चर्चा
करेंगे.
affiliate marketing kya hota hai
affiliate marketing का मतलब होता है किसी भी company या organisation के
products को promote करके sale करवाना जिसके बदले हमें उस product के profit का
कुछ हिस्सा comission के रूप में दिया जाता है.
amazon affiliate program kya hai
ये program amazon ने launch किया है जिसके अंतर्गत कोई भी वेक्ति इसे join
करके amazon के products को sale करके अच्छा खासा comission earn कर सकता है. Amazon affiliate
account kaise banaye
step 1.सबसे पहले amazon.in पर जाये. आप laptop और mobile किसी का भी इस्तमाल
कर सकते है अगर mobile का कर रहे है तो dekstop mode enable कर ले crome browser
के three डॉट्स पर click कर के.
step 2. website open होने के बाद पूरा scroll कर के एकदम निचे चले जाये और
become an affiliate वाले option पर click करे.
step 3. अगर आपके पास पहले से amazon का account है तो sign in करे और अगर
नहीं है तो sign up पर click कर के mobile no और otp डाल के नया account बना सकते
है.
अब आपके सामने ये 4 pages का फॉर्म खुल कर आ गया होगा जिसे fill करना account
बनाने के लिए जरुरी है इसमें आपको कुछ basic details जैसे name, email, phone no
डालना होगा तो चलिए फॉर्म भरना सुरु करते है.
Account Information
Payee name- अपना नाम डाले. ध्यान रहे ये वही नाम
होना चाहिए जिससे आपका बैंक account है.
address- address के लिए आपको तीन lines दिए गए है वहा आपना current address
fill कर ले.
city- अपना शहर select करे.
state, province or region- आपना राज्य या वह एरिया जहा का आपने address दिया
है.
postal code- आपना एरिया का postal code enter करे.
country- आप जिस भी देश में रहते है उसे select कर सकते है.
phone no- अपने दस अंको का mobile नंबर enter करे.
अब आपको निचे दो question मिलेंगे जिसके दो option दिए गए है किसी एक को
select करना है पहले में आपको [the payee listed above] वाला option select करना
है और दुसरे में [No] करके simply next पर click कर लेना है. यहाँ आपको [sugessted
address select] करना है. अब आपके सामने दूसरा पेज open होगा.
websites and mobile apps
अब आपको यहाँ आपने website या mobile apps का यूआरएल enter करने को कहा
जायेगा. और मुझे ये लगता है की आप में से जादातर लोगो के पास website नहीं ही होगा
लेकिन अगर आपके पास facebook, instagram या किसी अन्य social मीडिया का account है
तो आप उसका भी url enter कर सकते है.
इसके लिए url को copy कर निचे वाले बॉक्स में paste करे और उपर add का बटन
press करे. आप चाहे तो दो तीन account का यूआरएल भी दे सकते है.
Profile
step1- यहाँ आपको अपना amazon affiliate store id create करना होगा जैसे आप
g-mail account बनाते है ठिक उसी प्रकार. कुछ unique सा नाम डाले ताकि नाम select
हो जाये. आपने जो भी नाम डाला है अगर पहले उस नाम से कोई account होगा तो ये आपको
“account already exist” का error देगा.
step2- यहाँ अपने जो url enter किया था वो show हो रहा होगा उसके निचे एक
बॉक्स होगा जहा आपको ये enter करना होगा की आपका यूआरएल किससे related है तो आपने
वहा जिसका भी यूआरएल डाला है वोह enter कर
ले.
जैसे facebook profile link
instagram profile url
website link ...etc
step3. यहाँ आपको primary और secondary टॉपिक दोनों में ही social networking
site को select कर लेना है.
step4- यहाँ आपसे पूछा जायेगा की आप किस तरह के products बेचना चाहते है. आप
चाहे तो सभी को select कर सकते है.
step5- primary और secondary दोनों में ही other select कर ले.
step6- आपके दिए social मीडिया account पर traffic कहा से आता है उसे select
करना होगा आप चाहे तो social network select कर ले.
step7- यहाँ भी आपको primary और secondary topic में other affiliate program
select करना है.
step8- अब आपसे पूछा जा रहा है की आप links कैसे बनाते है यहाँ आपको [maually
via text editor] select कर लेना है.
step9- अब आप अपने website से महीने के कितने पैसे कमा लेते है वो पूछा जा रहा है. अगर आप नहीं कमाते
तो सबसे कम वाला select करे. और अगर ज्यादा कमाते है तो और भी option है उनमे से
कोई select कर ले.
step10- यहाँ आप other select कर के captcha fill करना होगा फिर आप next पर
click कर सकते है.
अब आपका amazon affiliate account sucesssfully create हो चूका है आप चाहे तो
enter your payment and tex information now पर click करके आपना बैंक account
enter कर सकते है.
अगर नहीं करना चाहते तो later पर click करे. जब आप कुछ पैसे कमा ले फिर बैंक
details add करके पैसे transfer कर सकते है.
amazon affiliate कैसे काम करता है.
जब आप account बना लेंगे तब आपको एक नया पैनल show हो जायेगा जो की normal
account में नहीं होता है. आप जिस भी product का लिंक शेयर करना चाहते है उसे open
करे और text वाले button पर click करके text copy कर ले. फिर आप इसे शेयर कर सकते
है और जब कोई उस लिंक पर click करेगा तो वो product पर पहुच जायेगा अगर उसने वो
product ख़रीदा तो आपको पैसे मिलेंगे. जो की आपके amazon affiliate account में
store होते रहेंगे. जिसे आप जब चाहे निकाल सकते है.
इसका भी ख्याल रखे.
- amazon affiliate account से आपको 90 दिनों के अन्दर कम से कम तीन sale करना जरुरी है. नहीं तो आपका account terminate हो सकता है.
- आपको कभी भी किसी third party website पर जाकर affiliate लिंक short नहीं करना है. ऐसा करने से भी account suspend हो सकता है.
- आपने फॉर्म भरते समय जिस website या social मीडिया का यूआरएल दिया था आप उशी पर लिंक शेयर करे.
- किसी को भी direct लिंक massage या chat के through शेयर ना करे. हर product को post के रूप में ही शेयर करने की कोसिस करे.
- कभी amazon के logo का गलत प्रयोग न करे.
- product के price के साथ छेर- छार करके लोगो को गुमराह करने की कोसिस न करे. वरना account terminate भी हो सकता है.