Blog post kaise likhe- हिंदी में

जितने भी bloggers blogging के field में नए होते है उनके मन में कभी कभी ये सवाल उठता है की blog पोस्ट कैसे लिखे जो google में rank करे. थोरे समय के लिए हम ranking को side में रखकर ये समझने की कोसिस करते है की एक अछा blog पोस्ट कैसे लिखा जाता है

ज्यादातर नए bloggers अपने blog पर जल्दी- जल्दी बहुत सारे articles लिख देते है फिर भी उनका article google में rank नहीं करता है. ऐसे में वे निरास होकर blogging छोर देते है जो की बिलकुल गलत है. किओकी केवल पोस्ट लिखनें से आपका blog rank नहीं करेगा इसके लिए आपको और भी छोटी- छोटी चीजो पर ध्यान देना होगा जिसके बाड़े में हम आगे चर्चा करेंगे. अगर आप भी ऐसी गलती नहीं करना चाहते है तो किर्प्या इस पोस्ट को अंत तक पढ़े कैओकी आज हम न केवल article कैसे लिखे जानेगे बल्कि वे कौन कौन से steps जिसकी मदद से हम एक normal article को master article बना सकते है उन सभी के बाड़े में बात करेंगे.


blog kaise likhe


Blog post kaise likhe

Blogging किस भाषा में करे

post लिखने से पहले आपको ये decide करना होगा की आप किस language में blog बनाना चाहते है. पहले google केवल english वाले blogs के लिए ही adsense का approval देता था लेकिन अब आपको हिंदी और कुछ अन्य language के लिए भी आसानी से approval मिल जाता है. भासा चुनते समय इन बातो का जरुर ध्यान दे:-

Article में आपको दुसरो को समझना होता है इसीलिए उशी भासा को चुने जिसे आप आसानी से बोल, लिख और समझ सके. उस language को बिलकुल न चुने जिसे आपको बोलने में कठनाई होती हो कैओकी आपको एक पोस्ट तो लिखना नहीं है जो आप जैसे- तैसे लिख लेंगे.

उशी भाषा का चयन करे जो ज्यादा लोग पढना पसंद करते है तभी आपको ज्यादा traffic मिलेगा. अगर मैंने कोई ऐसी भाषा select कर लिया जिसे एक सिमित state या region के लोग बोलते है तो केवल वही लोग मेरे blog को पढेंगे.

उदहारण के तौर पर bangali, tamil. gujrati जैसी भाषाए केवल एक particular region में बोली जाती है. लिकिन हिंदी पूरी हिंदुस्तान में बोली जाती है वही english तो पुरे world में बोला और पढ़ा जाता है.

Blogging किस topic पर करे 

अब आपको अपना niche यानि आप किस subject पर blogging करना चाहते है व decide करना होगा. लोग अपने हर तरह के douts google पर search करते है इसीलिए आप किसी भी niche के ऊपर blogging कर सकते है लेकिन आपको उसमे आछा knowledge होना चाहिए नहीं तो कम से कम intreste तो होना ही चाहिए नहीं तो आप थोरे समय में blogging से bour हो जायेंगे.

कुछ popular blogging niche

  • Technology
  • Cooking
  • Education
  • Affiliate marketing
  • E- commerce
  • Story writting
  • etc

Blog लिखने से पहले क्या करे

READ BLOGS

आप जिस भी टॉपिक पर article लिखने जा रहे पहले उसे google में search करके 1st, 2nd और 3rd postion पर rank करने वाले websites को पढ़े. चाहे फिर आपको उस टॉपिक पर knowledge हो या नहीं. इससे आपको ये पता चलेगा की आपके hostile(विरोधी) ने क्या लिखा है .

आप जिस टॉपिक पर अब blog लिख रहे है उसपर पहले ही न जाने कितने लोग bloggers लिख चुके है. और इन्हें पीछे छोरकर आपको आगे निकलना है इसीलिए आपको उनके blogs में कमिया या folt ढूँढना है और उसे थिक करके आप उनसे आगे निकल सकते है.

उन blogs ने जो जो टॉपिक cover किया है उन्हें एक पेपर पर note करे. तब आपको कुछ ऐसे टॉपिक्स मिलेंगे जो पहले ने लिखा है और दुसरे ने नहीं और कुछ ऐसे भी टॉपिक्स मिलेंगे जो तीसरे blogger ने लिखा है लेकिन पहले और दुसरे ने नहीं. अब आपको अपने पोस्ट सभी टॉपिक्स को cover करना जिससे की आपका article उन सभी से अछा बनेगा और साथ ही साथ लम्बा भी होगा. इसके दो फायेदे है.

  • प्राय देखा गया है की लम्बे articles जल्दी rank करते है. और एक master article वही होता है जिसमे कम से कम 1000 words हो.
  • अगर आप सभी टॉपिक्स को एक article में लिखेंगे तो vistors को उस टॉपिक की पूरी जानकारी मिल जाएगी जिससे की वे blog पर दोबारा आना पसंद करेंगे.

Keyword Research


blog kaise likhe jo google mein rank kare


Keyword Research कैसे करे 

इसका मतलब होता है वैसे छोटे छोटे Sentences को ढूँढना जो google मं ज्यादा search होता है. जैसे आप google में search करते हो – blogging क्या है , affiliate marketing क्या है, वजन कैसे घटाए .आदि ये सारे keywords होते है ये दो तरीके के हो सकते है

  • longtail keyword
  • जो थोरे से लम्बे होते है जैसे – blogging क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए
  • shorttail keyword
  • जो थोरे छोटे होते है जैसे – blogging क्या है.

आप जब भी article लिखे उससे पहले keyword रिसर्च जरुर करे. और उन keywords को आपने article के permalink और articles के बीच बीच में पर्योग करे. जिससे की google को पता चले की आपने blog किस वीशय पर लिखा है.

Free tools for keyword research

  • Rank tracker
  • Google search console
  • google ads keyword planner

Paid tools फॉर keyword research

  • Semrush
  • Jaaxy
  • Soovle

अब आपको उपर बताई गई बातो को ध्यान में रखे हुए, सभी टॉपिक्स को cover करते हुए अपने सब्दो में एक articles लिख लेना है.

Blog लिखने के बाद क्या करे

H1, H2 और H3 Tags का प्रयोग करे.

आप जिस भी टॉपिक पर article लिख रहे है उसे major heading बना दे, उसके उंदर जो topics आपने cover की है उसे heading बना दे और उसमे जो subtopics आपने लिखा है उसमे subheading का प्रियोग करे. और details के paragraph tag का इस्तमाल करना अनिवार्य है.

permalink

permalink का मतलब blog पोस्ट का होता है जैसे          इससे भी आपको लिखना पड़ेगा. अपने पोस्ट का main keyword को ही permalink में इस्तमाल करे.

permalink कैसे लिखे

सबसे पहले पोस्ट को draft में reverse करे और automatic permalink को disable करके custom permalink को इनेबल कर ले फिर आप इसका इस्तमाल आसानी से कर सकते है.

Meta discription

discription का मतलब  होता है introduction और meta discription का अर्थ होता है पोस्ट का introduction ये एक बहुत important फैक्टर है ranking के लिए किओकी जयादातर लोग discription पढ़ के ही पोस्ट view करते है. अगर आपने अछा discription लिख दिया तो आपके पोस्ट पर ज्यादा visitors आएंगे और आपकी ranking बढ़ेगी.

ध्यान रखिये अपने permalink वाले keyword को discription में जरुर ऐड करे.

Bold and italic

कुछ important keyword को Blod कर दे जिससे की पढने वाले का ध्यान उस पर पड़े और उसे समझ आ जाए की वह step important है. आप चाहे तो कुछ focus keyword को italic भी कर सकते है लेकिन ध्यान रहे की foucs keyword 1 या 2 होने चाहिए. ज्यादा करने से आपके blog पर बुरा असर पढ़ सकता है.

Images का प्रियोग करे

दोस्तों अपनी बात दुसरो तक पहुचने का इमेज भी एक अछा जरिया है आप अपने पोस्ट में इमेज का प्रियोग जरुर करे. और आजकल तो images की ranking भी बढ़ गई है.

Imges alt tag का प्रियोग करे

images ऐड करने के बाद आपको सेटिंग में जाना है और वह इमेज से related keyword को उसके tittle tag और alt tag में डाल देना है जिससे की google को पता चले की वह इमेज किस topic से related है और जब कोई google images में आपकी image को देखेगा तो सीधा आपके पोस्ट पर पहुच जायेगा.

Backlinks 

Backlinks कैसे बनाए 

बहुत सी ऐसी websites होती है जिनका CPC, Ranking , Page ranking और domain authority high होती है जिसे –wikipedia, medium.com आप ऐसे ही websites पर गेस्ट पोस्ट लिख सकते है उन पोस्ट में अपने article के कुछ line लिख दे और निचे अपने पोस्ट का लिंक भी ऐड कर दे अब अगर कोई आपकी पोस्ट पढता है और ज्यादा जाननें के लिए निचे click करेगा तो वह directly आपकी पोस्ट पर redirect हो जायेगा.

Internal links लगाए

जब भी कोई article लिखे तो ये जरुर check करे की क्या आपने उस टॉपिक से मिलता जुलता कोई article पहले कभी लिखा तो उसे भी उस article के बीच बीच में ऐड करे. उदहारण के तौर पर मैंने article लिखा “वजन कम कैसे करे”और निचे लिखा “वजन कम करने के घरेलु उपाए “ और मैंने इसका लिंक भी दे दिया जिससे की visiors उस पोस्ट से इस पोस्ट पर पहुच सके.

Social Media

Blogs पर traffic लेन के लिए social मीडिया का सहारा ले. अपने लिखे गए पोस्ट को facebook ,instagram, linkedin, pintrest, whatsaap जैसे अन्य social media platform पर जरुर शेयर करे.


article kaise likhe


Blog लिखते समय किन बातो का ध्यान रखे

  • कभी भी दुसरो के blogs के content को copy- paste न करे इससे कोई फायेदा नहीं होगा. कुछ समय तक आपका कम अछा चलेगा लेकिन जैसे ही google को ये बात पता चलेगी तो copyright से सम्बंदित problems होने लगेगी. और आपका blog terminate भी किया जा सकता है जिससे की आपका पूरा म्हणत बर्बाद हो जायेगा.
  • हमेशा blog कम से कम 1000 words में लिखे ताकि आप ज्यादा keywords use कर सके और पढने वालो को भी पूरी जानकरी और satisfaction मिले.
  • आप अपने हिसाब से ये तय कर सकते है की आपको कब कब पोस्ट लिखना है. हर रोज, दो दिनों पर या तीन दिनों पर एक bar लेकिन consestiency होना जरुरी है. आपको हफ्ते में कम से कम दो पोस्ट लिखना ही चाहिए.
  • पोस्ट लम्बा करने के उद्देश में इधर उधर की बाते न करे जो टॉपिक से related हो उन्ही चीजो को लिखे. visitors का time waste करने से वे आपके blog पर दोबारा नहीं आना चाहेंगे.
  • blog को आसान और बोल चाल की भाषा में लिखे जिससे की सामने वाले को लगे की आप उससे बाते कर रहे है और सारे चीजे बढ़िया से समझ आ जाये.
  • अपने पुराने articles को update जरुर करे नए जानकारियों को ऐड करे और जो कम की नही है उसे रेमोवे भी किया जा सकता है.
  • अपने blog का निचोर यानि conclusion पोस्ट के end में जरुर लिखे जिससे की reader को सारी बताई बाते recall हो जाये.

Conclusion

तो आज हमने जाना की एक master article लिखने के लिए क्या क्या जरुरी है. दोस्तों कोई भी काम एक दिन में सफल नहीं होता लेकिन लगातार मेहनत करते रहने से एक दिन जरुर सफल हो जाता है. सुरु के कुछ समय में आपके blog पर बहुत कम traffic आएगा या फिर न भी आये लेकिन अगर आप लगातार पोस्ट लिखते रहेंगे तो कुछ महीनो के अन्दर ही आपका article google में rank करने लगेगा

special tip- दोस्तों आपको article की quantity पर नहीं बल्कि quality पर ध्यान देना चाहिए आप रोग एक पोस्ट के बजाए हफ्ते में दो पोस्ट ही लिखे लेकिन ऐसा लिखे की एक बार कोई पढ़ ले तो दोबारा आना चाहे और एक बात हमेसा याद रखे की "content is the king"

Rishi Chaudhary

मेरा नाम Rishi chaudhary है. मैं एक part time blogger. मैं bihar के शहर muzaffarpur में रहता है. मुझे computer और technology से जुडी चीजो के बाड़े में जानना और दुसरो को भी सिकना पसंद है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने