नमस्कार, दोस्तों आज हम जानेंगे की freelencing क्या है और freelencing से पैसा कैसे कमाए.
अगर आप भी किसी अच्छी salary वाले job की तलास में है. या फिर अपने 9 से 5 की
job करके थक चुके है और आसान से काम करके बढ़िया पैसे कमाना चाहते है तो ये article
आपके लिए ही है. हजारो ऐसे लोग है जो अपनी job को छोरकर freelencing में अपना
career बना रहे है और as a freelancer महीने के लाखो रुपये भी कमा रहे है. वैसे तो
internet से पैसे कमाने के काफी सारे तरीके है लेकिन freelencing सबसे fastest
तरीका माना जाता है. तो चलिए इसको अच्छे से समझते है.
Freelencing kya hai
Freelencing वह प्रकिया जिसके अंतर्गत कोई वेक्ति किसी भी company, individual
या organisation के छोटे- मोटे काम यानि online project work को complete करता है
जिसके बदले वह company उसे पैसे देती है
अगर आपको कुछ समझ नहीं आया तो कोई बात नहीं हम एक example से समझाने की कोसिस
करते है.
मान लीजिये आपने कोई youtube channel सुरु किया है और आपको उस channel के लिए
एक अच्छा logo चाहिए लेकिन समस्या ये है की आपको लोगो बनाना नहीं आता तो आप क्या
करेंगे. ऐसे में आप किसी दुसरे वेक्ति से logo बनवा सकते है
अगर कोई आपको logo बनाकर देता है तो आपको उसके बदले पैसे भी देने पड़ेगे कैओकी
उसने आपका काम किया है. यानि अपना काम किसी दुसरे से करवाना और पैसे देना या फिर
किसी का काम करके पैसे कमाना दोनों ही freelencing में आते है.
अब आप अच्छे से समझ गए होंगे तो चलिए आगे की बात करते है.
Freelencers kaun hote hai
Freelencer वो वेक्ति होता है जो अपने skills, talent और knowledge की मदद से
किसी दुसरे के काम को complete करके पैसे कमाता है.
Freelencing suru kaise kare
Freelenecing
सुरु करने के लिए निचे दिए गए steps को अच्छे से follow करे:-
Select Field
दोस्तों
freelencing की मदद से आप हर तरह के काम कर सकते है लेकिन सबसे पहले आपको यह
decide करना होगा की आप कौन सा काम करना चाहते है. यानी आपको अपना niche या field
select करना होगा.
ध्यान रहे वही
field select करे जिसमे आपको अच्छा knowledge हो. अगर आपको किसी भी चीज़ में
knowledge नहीं है तो किसी भी field को select करे जिसमे आपको intrest हो और उसे
सीखना सुरु करे. internet की मदद से यह काम आसानी से और free में किया जा सकता है.
जैसे जैसे आप काम करोगे आपकी knowledge भी बढेगी और expreince भी होगा.
Demand Price
Freelencing में
आपको आपको अपने काम के लिए कितने पैसे चाहिए ये select करने का भी benifit मिल
जाता है. आप जिस भी field में काम करने जा रहे है उसमे किये जाने वाले projects की
price select कर लीजिये. ये जानने के लिए आप अपने competitor को भी देख सकते है की
वो कितने पैसे ले रहा है.
अगर आप उससे कम
price रखोगे तो ज्यादा से ज्यादा लोग आपको काम देंगे. सुरुआत में तो आपको बहुत कम
price रखनी चाहिए ताकि आपको ज्यादा projects मिल जाये. फिर आप prices अपने मन
मुताबिक बढ़ा भी सकते है.
Ragister On Freelencing sites
अब आपको किसी
बढ़िया freelencing sites पर रगिस्ट्र करके account बनान होगा वही से आपको काम
मिलेगा. तो चलिए जानते है की ये sites क्या होते है और अच्छे freelencing sites
कौन कौन से है.
Freelencing Sites Kya Hai
Internet पर कुछ
ऐसी websites होते है जो freelencers और company को मिलवाने का काम करते है. इन
sites पर freelencers और company दोनों account बनाकर ragister करते है. ये
websites freelencing को बहुत आसान बना देते है किओकी companyies directly
freelencers को contact करके काम देते है और काम हो जाने पर पैसे भी बड़ी आसानी से
भेज दिए जाते है. हर वो websites जिसपर freelencing का काम होता है freelencing
sites कहलाते है चलिए अब कुछ बढ़िया sites के बाड़े में चर्चा करते है.
Top Freelencing Sites
Fiverr
Fiverr एक popular
freelencing site है जहा रोजाना हजारो की तादात में नए-नए project डाले जाते है.
यहाँ company और freelencer easily contact करके project पर काम कर सकते है.
इसके लिए सबसे
पहले आपको fiverr.com पर जाकर free में एक account बना लेना है. कुछ basic details
fill करके आप account create कर सकते है. आप चाहे तो आपने work के कुछ samples भी
upload कर सकते है ताकि लोग आपकी तरफ attract हो और आपको जल्द से जल्द project मिल
जाये.
Freelencer
Freelencing के
तौर पर काम करने के लिए freelencer भी एक बढ़िया website है. यहाँ भी बहुत सारे
project work upload किये जाते है. जिन्हें आप पुरे करके आसानी से पैसे कमा सकते
है.
इसके लिए आपको
freelencer पर आपको एक account create करना होगा जो की बिलकुल free में किया जा
सकता है. आप यहाँ freelencer और company दोनों के रूप में ragister कर सकते है.
Up Work
अगर आप भी
freelencer के तौर काम करना चाहते है तो इसमें upwork आपकी काफी मदद कर सकता है.
ये freelencing के लिए best site है. यहाँ आपको हर तरह के projects मिलेंगे आपको
जिस काम में भी intrest या knowledge आप वो कर सकते है.
People Per Hour
ऐसा कहा जाता है
की freelencing का ही दूसरा नाम ही people per hour है. यहाँ भी आप freelencing कर
सकते है.
कुछ और अच्छे
freelencing sites
- Toptal
- 99design
- guru
- Hubstaff Talent
- Trulencer
तो ये थे कुछ
best freelencing sites लेकिन कुछ और भी बढ़िया websites internet पर है जिनके बाड़े
में हम आगे बात करेंगे तो चलिए कुछ और जरुरी बाते जानते है.
Types Of Freelencing Jobs
Content Writting
आज internet पर बहुत सारे ऐसे blog और websites है जो आपने article खुद न लिख कर बल्कि किसी content writter से लिखवा कर पोस्ट करते है. अगर आपको भी किसी field में बढ़िया knowledge और आपको थोरा बहुत लिखना आता है तो ये job आपके लिए है. आजकल content writter की demand बहुत है. अगर आप एक अच्छा content लिख सकते है तो आपके लिए इससे अच्छा job और कोई भी नहीं.
Video Editing
अगर आपको video
edit करना अच्छे से आता है तो आप as a video editor freelencing कर सकते है. हर
freelencing sites पर video editing के ढेरो projects आते है जिन्हें आप complete
करके बढ़िया income generate कर सकते है.
Accounting
अगर आपको account के बाड़े में जानकारी है जैसे- Gst, Tally इत्यादि. तो आप किसी भी comany, shop या bussiness के लिए part time accounting services provide कर सकते है. अगर आपने commerce की पढाई की है तो ये आपके लिए ज्यादा आसान होगा. इसके अंतर्गत आप gst filling, collecting और financial statement जैसे काम कर सकते है.
SEO (Search Engine optimization)
दोस्तों seo
करके भी बढ़िया पैसे कमाए जा सकते है कैओकी हर एक blogger को seo बढ़िया से नहीं आता
है और वो अपने seo के लिए freelencer की तलास में रहते है.
Programming
ये भी एक बढ़िया method है freelencing है यु तो ये उतना आसान काम नहीं है लेकिन जिसे html, Css और php जैसे programming lanuguages का ज्ञान है वो ये काम आसानी से कर सकता है. अगर आप चाहे तो ये internet की मदद से free में और घर बैठे सिख सकते है.
कुछ अन्य तरीके
- web designing
- Photo Editing
- Content optimization
- Data Entry
- Typography
- ...........etc
Benifits Of Freelancing
- Freelencing में आप आजाद होते है आप अपनी मन मर्जी से जब चाहे जहा चाहे जैसे चाहे वैसे काम कर सकते है. यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है.
- Freelencing में आप अपनी सैलरी खुद तै कर सकते है. यहाँ किसी हेड या boss का tension नहीं है.
- Freelencing हो या कोई और field जब आप उस पर काम करेंगे तो आपकी knowledge भी बढ़ेगी और आपको expreince भी होगा. जो आपके लिए आगे चलकर बहुत मददगार शाबित होगा.
- यहाँ आपको नहीं office जाने की जरुरत है और नहीं किसी क्लाइंट से मीटिंग करने की सारा का सारा काम आप घर बठे अपने computer और smartphone की help से कर सकेंगे.
- आप अपनी मर्जी के company या क्लाइंट के साथ काम कर सकते है यहाँ किसी भी चीज़ की लिमिट नहीं होती.
- आपको कितना काम करना है या नही ये भी आप decide कर सकते है. लेकिन आप जितना ज्यादा काम करेंगे उतने ज्यादा पैसे earn कर सकते है.
Conculsion
आज हमने जाना की
freelencing क्या है in hindi और freelencing से पैसे कैसे कमाए. उम्मीद करता हु
की आप इस काम को बढ़िया से करेंगे और अच्छे पैसे भी earn करेंगे.
अगर आपको ये article अच्छा लगा तो इससे शेयर करे और अगर कोई problem या dout हो तो निचे कमेंट करके जरुरु पूछे. इस पोस्ट को पढने के लिए धन्यवाद.