Cryptocurrency क्या है और कैसे काम करता है

आज technology ने इतनी तरक्की कर ली है की हर कुछ digitalise होता जा रहा है. इस digital दुनिया में आप हर कुछ internet और technology की मदद से कर सकते है. आप घर बैठे पैसे कमा सकते है, internet की मदद से study भी कर सकते है और तो और अपने मन चाहे products घर बैठे purchase कर सकते है. 





एक वक्त था जब लोग एक product के बदले दुसरे product को exchange किया करते थे फिर जैसे जैसे विज्ञान ने तरक्की की सिक्के और नोट से लोग goods और services को खरीदने लगे जो की अब तक चलता आ रहा है. जिसे हम currency कहते है. लेकिन अब एक नई currency सुनने में आ रहा जिसे आप touch तो नहीं कर सकते लेकिन इससे अपने मन चाहे वस्तुए जरुर खरीद सकते है. जिसे हम cryptocurrency का नाम देते है. तो चलिए इसे अच्छे से समझते है. उससे पहले ये जानेंगे की currency क्या होता है.

Currency क्या है.

एक ऐसी धन-प्रणाली जो किसी देस से मान्यता प्राप्त हो और वहा के लोगो के द्वारा goods और services को खरीदने में इस्तमाल भी किया जाता हो. या फिर यु कहे की उसकी कुछ value होनी चाहिए. जिससे किसी चीज़ को ख़रीदा जा सके currency कहलाती है.




Cryptocurrency क्या है

Cryptocurrency भी एक तरह की currency है लेकिन इसे ना छुआ जा सकता है और ना ही जेब में लेकिन घूम सकते है किओकी ये digital currency है और digital wallet में होती है. असल में crypto को decentralise system द्वारा manage किया जाता है दरअसल crypto एक virtual currency है जो की blockchain technology पर आधारित होती है.

Types Of Cryptocurrency

अगर आप ये सोचते है की cryptocurrency का  मतलब bitcoin होता है तो आप सही सोचते है लेकिन ये पूरी सचाई नहीं है दुनिया में 1800 से भी ज्यादा  cryptocurrency मौजूद है लेकिन bitcoin सबसे ज्यादा popular है. तो चलिए जानते है कुछ और cryptocurrency के बाड़े में और सुरुआअत करते है सबसे famous bitcoin के साथ.

Bitcoin (BTC)

ये peer to peer network पर काम करने वाली पहली currency है जो blockchain पर आधारित है इसे satoshi nakamoto ने 2009 में बनाया था. आज bitcoin को सबसे बेहतर cryptocurrency माना जाता है और इसके कीमत भी दिन दुगनी बढती जा रही है.

Ethereum (ETH)

Bitcoin के बाद सबसे popular cryptocurrency ethereum ही है इसे ether भी कहा जाता है. ether open source और blockchain पर based है. आने वाले समय में ether bitcoin को भी पछार सकता है कोइकी इसकी popularity दिन प्रतिदिन बढती जा रही है.

कुछ अन्य cryptocurrency

  • Ripple (XRP)
  • Tether (USDT)
  • Litecoin (LTC)
  • Monera (XMR)
  • Cosmos (ATOM)
  • Peercoin (PPC)
  • Bittorrent (BTT)
  • Namecoin (NMC)
  • Cardano
  • Solana
  • Binance coin
  • Tether
  • Terra
  • Avalanche
  • Lucky Block
  • Basic Attention Tocken (BAT)
  • Shiba Inu
  • Yearn.finance
  • Fantom
  • Polkadot
  • Chromia
  • Cartes
  • Enjin Coin
  • Bitcoin Cash



Cryptocurrency कैसे काम करता है.

crypto एक decentralise system पर आधारित virtual currency है जिसे blockchain की मदद से control किया जाता है. computer alogrithum पर बनी ये currency encrypted यानि coded होती है. जिसके transection को digital singnature से verify किया जाता है और उसका सारा data blockchain के एक block में रख दिया जाता है. दरअसल crypto की security का ध्यान powerful computers द्वारा cryptography की मदद से रखा जाता है जिसे cryptominning कहते है और जो लोग यह काम करते है उन्हें miners कहा जाता है.

Cryptocurrency Market

हम बात कर रहे है उस जगह की जहा इसे बेचा और ख़रीदा जाता है. चलिए कुछ famous crypto trading apps और website के बाड़े में जानते है.

  • Binance
  • Crypto.com
  • Coin Switch
  • WazirX
  • CoinDCX

Cryptocurrency के फायेदे

  1. ये currency digital wallet में होती जिसकी security का ध्यान powerful computer द्वारा रखा जाता है तो इसमें फ्रॉड यानि धोकाधारी होने का चांसेस न के बराबर है.
  2. cryptocurrency पर किसी भी authority का अधिकार नहीं होता इसीलिए इसमें कभी नोटबंदी की समस्या नहीं आएगी.
  3. crypto आपके लिए सबसे बेहतर investment हो सकता क्योकि इसकी कीमतों में काफी उछाल देखने को मिलता है.
  4. crypto से आप कुछ भी बड़ी आसानी से खरीद सकते है क्योकि ज्यादतर cryptocurrency के पास अपना खुद का wallet उपलब्द है.



Cryptocurrency के नुकसान

  1. crypto एक digital currency है और इसे hack भी किया जा सकता है.
  2. अगर आपने कभी गलती से कोई transection कर दिया तो ऐसे में आपका पैसा वापस नहीं मिलेगा.
  3. इसका इस्तमाल गैरकानूनी चीजो को खरीदने में भी किया जाता है क्योकि इसमें किसी authority का कंट्रोल नहीं होता.
  4. इसकी कीमतों में अचानक गिरावट भी देखने को मिलता है ये किसी को भी एक पल में अमीर तो किसी को एक छन में भिकारी बना सकता है.

 Conclusion

आज हमने जाना cryptocurrency kya hai in hindi. उम्मीद करता हु की आप crypto में invest करके अपनी किस्मत को जरुर बदलेंगे. crypto ने काफी लोगो को असमान तक पहुचाया है और कितनो को निचे भी गिराया तो आप इसमें जरुर invest करे मगर सबकुछ अच्छे से समझ कर. अगर कुछ ना समझ आये तो निचे कमेंट करके जरुर पूछे. इस पोस्ट को पढने के लिए धन्येवाद ऐसी ही technology से जुडी जानकारी के लिए ग्यन्रेअच को सब्सक्राइब जरुर करे.

Rishi Chaudhary

मेरा नाम Rishi chaudhary है. मैं एक part time blogger. मैं bihar के शहर muzaffarpur में रहता है. मुझे computer और technology से जुडी चीजो के बाड़े में जानना और दुसरो को भी सिकना पसंद है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने