अभी के समय में smarthphone हमारे जीवन का एक एहम हिस्सा बन गया है हमें हर छोटे से छोटे काम के लिए mobile और internet की आवश्कता पढ़ती है ऐसे में अगर आप एक smartphone खरीदने की सोच रहे है लेकिन आपका budget थोरा कम है तो आप बिलकुल सही article पर पहुचे है कैओकी आज हम बात कर रहे एक बेहद किफायेती और सस्ते smartphone की जिसके features और price जानकर आप भी चौक जायेंगे.
जी हा हम बात कर रहे the best budget smartphone realme c30 की ये phone आपको बहुत जल्द
market और online स्टोर्स में देखने को मिलेगा. तो चलिए जानते है इसके features और
specifications क्या है.
![]() |
Images Are Download And Used From realme.com |
Realme C30 Processor
realme c30 में आपको Unisoc T612 Processor देखने को मिलता है. ये
octa- core processor AnTuTu Benchmark के साथ आता है जिसका स्कोर
176,932 है जिसके कारन आप इस smartphone को अपने daily task के लिए उपयोग कर सकते
है.
Realme C30 Battery
इस phone में हमें 5000mAh की powerful battery मिलती है जो की काफी लम्बे समय
तक चल सकती है. यहाँ आपको ultra power saving mode भी देखाई देता है जिसको enable
करने से आप केवल 5% battery में 1.5 घंटे whatsaap chating या 4 घंटे spotify या
2.3 तक calling कर सकते है साथ ही साथ अगर आप इसे केवल on रखते है तो इसकी battery
45.3 hours तक चल सकती है.
Realme C30 Look
बात करे इसके look की तो ये smartphone देखने में काफी premium लगता है. इसका
कारन है इसमें दिया verticle strip design जो की इसे और बेहतर बनता है. 182g का
realme c30 8.5mm thickness के साथ आता है और इसकी in hand feel भी काफी तगरी है.
![]() |
Images Are Download And Used From realme.com |
Realme C30 Display
Realme C30 16.5cm full hd+ display दिया गया है. इस phone में 16.7M
screen colours और 88.7% screen to body ratio दिया गया है जिससे की इस phone में
आप high quality videos का आनंद ले सकते है.
Realme C30 CAMERA
C30 के back side में 8Mp का rear camera और 5Mp का front camera नज़र आता है.
इस phone से click किये photos में आपको अलग ही clearity देखने को मिलेगी जो की इस
prices
ranges के phone में मिलना बहुत मुस्किल है.
Realme C30 Design
इस phone के राईट side में volume और power on off button दिया गया है जिसमे
कोई fingerprint sensor नही दिया गया है निचे आपको 3.5mm audio jack, single
speaker और माइक्रो usb charging देखने को मिलता है.
Realme C30 RAM and ROM
ये smartphone दो veriants में available है जहा आपको 2gb ram और 32gb rom
मिलता है और इसके दुसरे veriant में 3 gb ram 32 gb internal storage capacity का
साथ मिलता है.
![]() | |
|
Realme C30 Colours
c30 के दो colour वेरिएंट available है lake blue और bamboo green. दोनों
colours काफी बेहतर देखाई देते है
Realme C30 Price
Realme C30 Price In India की बात की जाये तो इसके
2gb, 32gb वेरिएंट की price 7,499 रुपये है और 3gb, 32gb वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये
बताया जा रहा है. इसके prices offers के साथ बदल सकते है.
अगर आपको ये article पसंद आये तो हमें follow करे और आपको ये phone इस price में कैसा लगा हमें कमेंट करके जरुर बताए और ऐसे ही technology से related content के लिए ग्यन्रेअच के साथ बने रहे. इस पोस्ट को पढने के लिए धनबाद.