दोस्तों जब कभी भी हम अपने smartphone में internet इस्तमाल करते है तो हमारा data काफी लम्बे समय तक चलता है लेकिन problem तब आती है जब हम computer या laptop में internet इस्तमाल करते है pc में हमारा data बहुत जल्दी ख़त्म हो जाता है और ऐसा इसलिए किओकी smartphone के मुकाबले computer में ज्यादा function और application होते है जो continously background में रन करते रहते है.
जिससे की हमारा internet जल्दी ख़त हो जाता है. कुछ समय पहले तक मेरे साथ भी ऐसा ही होता है था अगर मेरे पास 2gb data भी होता था फिर भी मैं आपने laptop में उसे 7-8min से ज्यादा इस्तमाल नही कर पाता था फिर मैंने अपने computer में कुछ settings की और अब मैं पुरे दिन laptop पर काम करता हु फिर भी मेरा कुछ data बच जाता है तो अगर आपके साथ भी कुछ इस तरह की परेसानी है तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहीये.
तो चलिए जानते है कुछ ऐसी settings या ट्रिक्स जिसकी मदद से हम laptop में data सेव कर सकते है.
How To Save Internet In Laptop
1. Disable Microsoft Onedrive Backups.
दोस्तों जो भी activities हम अपने laptop में perform करते है उसका पूरा backup microsoft onedrive में store होता रहता है और जो data upload होता उसी में हमरा internet भी खर्च होता है लेकिन 95% लोग इसका इस्तमाल नही करते क्योकि सभी का data उतना important नही होता जो लोग professional है जैसे कोई bussinessman जिनका data important होता वही जादातर इसका use करते है. तो अगर आप इसे disable करते है तो आपका काफी internet सेव हो जायेगा.
How to disable microsoft onedrive backup
Step 1- अपने keyboard में ctrl+alt+del press करे.
step 2- task manager पर जाये जब नया window खुल जाये तो उपर आपको startup का option मिलेगा वह click करे.
step 3- microsoft onedrive पर left click कर उसे disable कर दे.
2. Disable window Updates
जब हम laptop में internet access करते है तो कभी कभी हमरा window automatically update होने जगता है और हमारा पूरा data ख़त्म हो जाता है तो बेहतर है आप इसे off कर दे और जब आपके पास wifi हो तब उसे manually update किया करे.
How to disable window update
Step 1- This pc पर left click करे और manage पर जाये.
step 2- left side में दिए system and application वाले option पर click करे और system पर जाये.
step 3 - निचे scroll करे और window update पर दो bar click करके उसे disable कर दे
3. Enable Metered Connection
दोस्तों computer में एक feature होता है जिसे आप ये बता सकते है की आप अपना internet कहा इस्तमाल करना चाहते है.
अगर आप metered कनेक्शन को disable करते है इसका मतलब laptop ये समझता है की आपके पास unlimited internet है और वो background में सभी application को रन करता रहता है लेकिन जब आप इसे enable करते है इसका मतलब आप laptop को ये बता रहे है की आपके पास लिमिटेड data है. तो computer का प्रोसस्स्सर हर वो चीज़ off कर देता है जो extra internet consume करता है और आपका data सेव हो जाता है.
How to enable metered connection
Step 1- अपने pc में wifi connect करे और network सेटिंग पर जाये.
step 2- अब advance सेटिंग पर click करे और metered connection को enable कर ले.
तो आज हमने जाना laptop में internet कैसे सेव करे (how to save internet in laptop 2022) उम्मीद है ये आर्टिकल आपके लिए जानकारीभरा रहा होगा और आपको पसंद भी आया होगा अगर आपको इसमें कोई problem निचे comment करके पूछ सकते है.