Microsoft account कैसे बनाए

आज हम जानेंगे की microsoft account कैसे बनाते है जैसे आप गूगल अकाउंट बनाकर गूगल की कई सर्विसेज जैसे crom, gamil, google meet, youtube..आदि का इस्तमाल करते है ठीक उशी प्रकार अगर आप एक microsoft अकाउंट क्रिएट करते है तो microsoft की कई सेवावो का आनंद बिकुल मुफ्त में ले सकते है

.

Microsoft Account बनाना बिलकुल आसन और फ्री है इसके लिए आपको कोई पैसे नही लगते है लेकिन इसे बनाने से आप microsoft कई बेहतरीन सर्विसेज को इस्तमाल कर सकेंगे. तो चलिए जानते है की microsoft अकाउंट कैसे बनाए.


microsoft account kaise banaye



नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम ऋषि चौधरी है में पिछले चार सालो से ब्लॉग्गिंग के फील्ड में काम कर रहा हु और gyanreah.com के माध्यम से टेक्नोलॉजी, मेक मनी ऑनलाइन, ब्लॉग्गिंग से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारिया आप सभी तक पहुचता रहता हु.

इससे पहले की हम अकाउंट कैसे बनाते है जाने हमें ये समझना होगा की microsoft अकाउंट क्या होता है और इससे हम क्या क्या कर सकते है. आईए जानते है.

Microsoft Account क्या होता है.

Microsoft के पास कई तरीके की सर्विसेज है जो की वो मुफ्त में users को देता है लेकिन इन सेवावो का इस्तमाल करने के लिए users को अपनी पहचान कुछ basic Information जैसे- Name, Mobile No, Dob..आदि के जरिये एक अकाउंट बनाकर microsoft तक पहचानी पढ़ती है. उसके बाद आप Outlook, Onedrive, Skype जैसी सर्विसेज का इस्तमाल आसानी से कर सकते है.

Microsoft Account बनाने के फायेद.

1. इसके जरिये आप microsoft की email सर्विस Outlook का इस्तमाल कर सकते है. इसमें emails भेजना व प्राप्त करना बेहद आसन और सुरक्षित है.

2. अगर आप high quality video calling का आनंद लेना चाहता है Skype का प्रयोग कर सकते है.


microsoft account kya hota hai

3. Microsoft Id की मदद से आप अपना importanat data ऑनलाइन Microsoft onedrive पर स्टोर कर सकते है और जरुरत पड़ने पर उसे कभी भी, कही भी, किसी भी device में अपनी अकाउंट और पासवर्ड से access कर सकते है.

4. कंप्यूटर स्क्रीन रिकॉर्ड करना, लाइव गेम खेलना, लाइव विडियो देखना..आदि जिसे कई काम इस अकाउंट से किया जा सकता है.

5. अगर आप ऑनलाइन microsoft का कोई प्रोडक्ट खरीदना चाहते है तो इसके लिए भी आपको एक अकाउंट की जरूरत पढ़ती है.

Microsoft Account कैसे बनाए 

माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट बनाने के लिए इन स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करे:

Step 1- अपने Smartphone या Computer में कोई भी ब्राउज़र open करे और उसमे microsoft लिखकर सर्च करे.


how to create microsoft account in hindi

Step 2- Microsoft की Official वेबसाइट पर जाए और राईट हैण्ड साइड में ऊपर sign in into your account पर क्लिक करे.

Step 3- यहाँ आपको Sign In का आप्शन मिलेगा ये उनके लिए है जिन्होंने ने पहले से अकाउंट बनाया है. नया अकाउंट बनाने के लिए निचे No Account Create One पर क्लिक करे.

Step 4- अपना email address इंटर करे. अगर आप मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाना चाहते है तो निचे use a phone number instead पर क्लिक कर मोबाइल number दर्ज करे और next.

Step 5- अब एक पासवर्ड बनाकर इंटर करे. पास्वोर्ड मजबूत बनाने के लिए इसके अन्दर Words, Numbers और Special Character(@,#) का प्रयोग करे और next पर क्लिक करे.

Step 6- अपना फर्स्ट और सेकंड नाम इंटर करे और next पर क्लिक करे.

Step 7- अपनी countary को सेलेक्ट करे और अपना जन्म तिथि दर्ज कर next पर क्लिक करे.

Step 8- आपने जो email या phone number इंटर किया था उसपर एक verification code आया होगा. उस code को इंटर कर next पर क्लिक करे.

Step 9- आप रोबोर्ट नही है ये सुनिशित करने के लिए एक captcha pizzle slove करे और next पर क्लिक करे.


microsoft account create

अब आपका एक microsoft अकाउंट बनकर तयार है अब आपको stay sign in का आप्शन मिलेगा अगर आप yes पर क्लिक करते है तो आपका अकाउंट उस device में login हो जायेगा.

दोस्तों अपने अकाउंट बनते वक्त email या phone number का इस्तमाल किया होगा और एक पासवर्ड बनाया होगा इसी की मदद से आप microsoft अकाउंट को किसी device में login करके सेविसस का उपयोग करेंगे.

आएई Videos की मदद से समझे  

Last Words

आज हमने सिखा की Microsoft account kaise banaye hindi उम्मीद करता हु की ये आर्टिकल आपके लिए जरुर जन्करिभारा रहा होगा और आपको बहुत पसंद भी आया होगा. अगर आर्टिकल अच्छा लगा तो हमें फॉलो करे और इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे. इस पोस्ट को पढने के लिए धन्यवाद. 

Rishi Chaudhary

मेरा नाम Rishi chaudhary है. मैं एक part time blogger. मैं bihar के शहर muzaffarpur में रहता है. मुझे computer और technology से जुडी चीजो के बाड़े में जानना और दुसरो को भी सिकना पसंद है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने