Most Useful Websites on the Internet- हिंदी में

आज मैं आपको 10 best useful websites के बाड़े में बताऊंगा. अगर आप एक स्टूडेंट है, जॉब करते है या फिर एक साधारण कंप्यूटर यूजर है आप सभी के लिए ये websites बहुत काम की है. सबसे अच्छी बात ये है ये सभी फ्री है. जिसे इस्तमाल करने के लिए कोई पैसे खर्च नही करने पड़ेंगे. तो चलिए जानते है.

10 best useful websites

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम ऋषि चौधरी है. मैं पिछले चार वर्षो से ब्लॉग्गिंग कर रहा हु और gyanreach.com की मदद से टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर और ऑनलाइन पैसा कामने से सम्बंधित जानकारिय आप सभी के साथ शेयर करता हु.

1. 10 Minute Mail

हम आपनी जरुरत के हिस्साब से अक्सर अलग अलग वेबसाइट पर जाकर कुछ छोटे-मोटे करते है. अभी ज्यादातर websites सबसे पहले हमें sign up करने को कहती है उसके बाद ही हम उसका प्रयोग कर सकते है लेकिन अगर आप किसी ऐसी वेबसाइट पर विजिट कर रहे जिसके बाड़े में आपको कोई idea नही है. और आपना email शेयर नही करना चाहते हो सकता है की वो कोई spam वेबसाइट हो और आपकी जानकारी का गलत इस्तमाल करे.

तो ऐसी इस्थ्थी में आप 10minute mail पर जाकर 10 मिनट के लिए फ्री में एक mail id ले सकते है. यहाँ आपको 10 मिनट वैलिडिटी वाला एक mail मिलता है जिसका इस्तमाल आप sign उप करने के लिए कर सकते है. इससे आप बिना आपना original email शेयर किए किसी भी वेबसाइट का इस्तमाल कर सकते है.

10 Minute Mail

यहाँ inbox पर जाकर इस email पर आने वाले हर email को check किया जा सकता है. अगर कोई वेबसाइट email confirm करने को कहे तो यही inbox में जाकर आसानी से और फ्री में कर सकते है.

2. Alternative To

जैस की इसके नाम से ही पता चल रहा है ये हमें किसी भी चीज़ का alternative के बाड़े में बताती है. अगर मैंने कोई किताब पढ़ी और मुझे वो अच्छा लगा तो मैं उससे मिलते –जुलते कुछ और बुक्स को पढना चाहते है. तो ये websites मुझे चुटकियो में उसके alternatives ढूंढ कर दे सकती है. जो इन्टरनेट पर सर्च करके खोजना मुस्किल है.

Alternative To

सबसे पहले इस वेबसाइट पर आएई. यहाँ सर्च बॉक्स मैं उसे लिखे जिसका alternetive आप तलास कर रहे है. जिसे tik tok अभी इंडिया में ban है लेकिन मैं उसके जैसे कुछ apps की तलास में हु. तो यहाँ सर्च करते ही इसने मुझे कई सारे similar apps बता दिए जैसे- Pixelfed, Instagarm, Clash, Vk, Snapchat..आदि.

3. Pdf Drive

अगर आप के स्टूडेंट है या किताबे पढने में रूचि रखते है तो यहाँ आपको 8 करोड़ से भी ज्यादा किताबे मिल जाती है जिन्हें आप फ्री में पढ़ और download कर सकते है. इस वेबसाइट पर कोई downloading limit भी नही है. सभी बुक्स आपको pdf formate और high पिक्चर quality में मिल जाते है.


Pdf Drive

इसके लिए pdf drive पर जाए. यहाँ कई साड़ी catogeroy जैसे- Editios Pick, Lifestyle, Politics, Law, Biography..आदि से सम्भादित कई सारी किताबे मिल जाती है. यहाँ आप सर्च करके भी बुक्स को find out कर सकते है.

देखने के लिए किसी भी बुक पर क्लिक करे. priview पर क्लिक करके उसे पढ़ सकते है और अगर पसंद आता है तो download पर क्लिक करके आपने device में download भी कर सकते बिलकुल फ्री में. आप चाहे तो इसे प्रिंट करके या नोरमल ebook के formate में आपने कंप्यूटर, smartphone..आदि की मदद से पढ़ सकते है.

4. Geek Prank

ये वेबसाइट मनोरंजन करने के काम आती है. जैसा की इसके नाम से पता लग रहा है इससे हम किसी के साथ prank या मजाक कर सकते है. अगर आप इसे किसी दुसरे के कंप्यूटर में खोलते है तो उसे लगेगा की उसका कंप्यूटर hack हो गया है. असल में नही हुआ है लेकिन उसे लगेगा Besically एक तरह का video चलाने लगेगा और किसी को इस वेबसाइट के बाड़े में पता नही है तो यही सोचेगा की उसका कंप्यूटर को किसी हैकर नें hack कर रखा है.

Geek Prank

सबसे पहले इस website पर जाए. यहाँ hacker, virus, screenshot..आदि जैसे कुछ विकल्प मिलेंगे आप सभी को try कर सकते है. अगर अप हैकर पर क्लिक करते है तो और कुछ आप्शन मिलेंगे जैसे- Bitcoin Mining, Password Cracking, Headquator Survellance..etc. अगर आप इनपर क्लिक करते है तो लगेगा की आपका पासवर्ड क्रैक किया जा रहा. Survellance पर क्लिक करने से ऐसा प्रतीत होगा की आपने कोई Cctv को hack किया है.

5. Dictation

जब हमें कुछ type करना होता है तो हम simply कीबोर्ड की मदद लेते है. लेकिन अगर आप आर्टिकल, blog post, या अक्सर कुछ बाड़े बड़े पैसेज टाइप करते रहते है तो उसमे आपको काफी वक्त लग जाता होगा. और जिनको typing नही आती उनके लिए तो और मुस्किल है. परन्तु ये वेबसाइट वक्त बचाने में आपकी बहुत मदद कर सकती है

Dictation

सबसे पहले इस वेबसाइट पर जाए. यहाँ आपको voice कमांड वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा. अब आपके सामने एक पेज खुला होगा. निचे start के button पर क्लिक करके बोलना सुरु करे और हुबहू वो टाइप हो जाएगा बिलकुल मुफ्त में. यही से आप उच्च बदलाव भी कर सकते है. फिर इसे कॉपी करके इसका इस्तमाल किया जा सकता है.

6. i2 OCR

अक्सर स्टूडेंट्स किसी भी Data को नोटबुक में लिखने की बजाए photos क्लिक कर लेते है. अगर आपने कोई photos क्लिक करी है जिसमे कोई text है जैसे किसी book, notebook की पिक्चर तो ऐसे में आपको उसे अलग से लिखने की कोई जरुरत नही. इस वेबसाइट की मदद से आप photos में से text को extract करके इस्तमाल कर सकते है बिलकुल फ्री में. यहाँ आपको hindi जैसे language का सपोर्ट भी मिलता है जो की बहुत रेयर है.

सबसे पहले इस वेबसाइट पर आए. यहाँ आप तीन स्टेप में काम करेंगे:-

Step 1- आपना Language चुने. यहाँ कई अलग अलग भाषाए है.

Step 2- text वाली पिक्चर को device में से सेल्क्ट करके अपलोड करे.

Step 3- “i am not a robot” पर tick करके निचे extract पर क्लिक करे और कुछ सेकंड में ही रिजल्ट आपको मिल जायेगा.

i2 Ocr

यहाँ इमेज का पूरा data हमें text के formate में मिल गया है. यहाँ ऊपर translate पर क्लिक करने से ये हमें google ट्रांसलेटर पर redirect करेगा. जहा से इसे किसी दुसरे भासा में convert कर सकते है या इस copy- paste करे. यहाँ तक की इसे pdf..आदि जैसे formate में download भी कर सकते है.

7. Open AI Playground

जिन कामो को करने में हमें घंटे लगते है उनको ये वेबसाइट चुटकियो में कर सकती है. ये artificial Intelligence पर आधारित है. जिन चीजों को आप इन्टरनेट पर ढूंढते ढूंढते परेसान हो जाते है उन्हें ये आसानी से कर सकती है वो भी फ्री में. आएई जानते है कैसे

सबसे पहले इस वेबसाइट पर जाए. gmail अकाउंट से एक छोटा सा sign उप करना पड़ेगा. उसके बाद अपना नाम, और वेबसाइट पर आने का reason सेल्क्ट करे. अपना मोबाइल number दर्ज करके otp से verify करे. अब आपको पूरा वेबसाइट का interface देखने को मिलेगा. ऊपर playground का feature मिलेगा आपको उसपर क्लिक करना पड़ेगा. अब यहाँ आप जो भी इंटर करेंगे AI आपको उसका जवाब देगा.

Open Ai Playground

जैसे मैंने यहाँ लिखा “Write A Leave Application for 2 days’’ और इसने मुझे कुछ सेकंड्स में ही पूरा application लिखकर दे दिया. चलिए कुछ और try करते है अब मैंने लिखा “How To Prepare Rice” और पल भर में ही मुझे पूरी recipy playground ने दे दिया.

8. Virus Total

आजकल इन्टरनेट पर ऐसे कई सारे files और software होते है जिन्हें केवल इंस्टाल करने से ही आपके system को खतरा है ये आपके पुरे device को hack कर सकते है. इससे बचने के लिए आपके पास एक antivirus होना जरूरी है. लेकिन अगर आपने कोई antivirus purchase नही किया है तो आप virus total का उपयोग कर सकते है.

Virus Total

यहाँ किसी भी url या file को अपलोड करे. uploading complete होने के बाद ये वेबसाइट अलग अलग parspective से आपके file को scan करेगी और कुछ देर बाद आपको पता लग जायेगा. की वो फाइल virus infected है या नही. तो किसी भी फाइल को यहाँ से फ्री में scan किया जा सकता है.

9. My Heritage

दोस्तों, पहले के समय में जो cameras आते है उनकी quality आजकल के कैमरा के सामने कुछ भी नही है. ऐसे में अगर आपके कोई पुराणी फोटो पड़ी है. जो दिखने में बिलकुल पुराणी है तो आप इस वेबसाइट की मदद से उसे बिलकुल नया बना सकते है या फिर यु कही की उसे inhance किया जा सकता है.

My Heritage

अपने पुराने फोटो को मोबाइल phone या किसी कैमरा से उसकी पिक्चर क्लिक कर लीजिये. फिर उसे इस वेबसाइट पर अपलोड करे. ऐसा करते ही फोटो liberary में ऐड होगी. उसे वह से select करे और enhance और colourise पर क्लिक करे. अब रिजल्ट आपके सामने है आप before और after का difference देख सकते है.

10. Study.com

ये वेबसाइट स्टूडेंट्स के लिए बहुत काम की है. क्योकि यहाँ आपको कई सारे cousers मिल जाते है. जिन्हें आप फ्री में enroll कर सकते है. यहाँ हर category पर आपको कोर्सेज मिलेंगे.

Study

वेबसाइट पर आने के बाड़े कोर्स पर क्लिक करके आपना सब्जेक्ट चुने. थान उसके अन्दर आन वाले कुछ और सब्जेक्ट्स को सेल्क्ट करके उसपर क्लिक करे. और आपको सीरीज में सभी कोउसेस स्टेप बी स्टेप मिल जायेंगे. जिसकी मदद से आप अपनी study को और अच्छे ढंग से कर पाएंगे.

Last Words

तो आज मैंने आपको बताया 10 Best websites on internet in hindi. उम्मीद करता हु की ये websites आपके लिए जरुँर फायदेमंद रहे होंगे. अगर ये आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे जरुर शेयर करे. 

ऐसे ही और कंटेंट्स के लिए हमें फॉलो करे और हमारे साथ जुड़े रहे. अपना कीमती वक्त निकाल कर इस आर्टिकल को पढने के लिए धन्यवाद. 

Rishi Chaudhary

मेरा नाम Rishi chaudhary है. मैं एक part time blogger. मैं bihar के शहर muzaffarpur में रहता है. मुझे computer और technology से जुडी चीजो के बाड़े में जानना और दुसरो को भी सिकना पसंद है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने