अगर आपका भी फ़ोन slow हो गया है, सही से काम नही करता, बार बार लैग हो जाता है जिसकी वजह से आप परेशान हो चुके है तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए है. क्योकि आज जानने phone fast kaise kare?
दोस्तों जब हम फ़ोन खरीदते है हमरा फ़ोन नया होता है तब उसकी performance और speed बहुत अच्छी होती है लेकिन जैसे जैसे फ़ोन पुराना होने लगता है उसमे कई problems आ जाती है जिसमे सबसे कॉमन प्रॉब्लम है फ़ोन का slow पड़ जाना हमेसा लैग करना.
इसके लिए आपको कोई नए फ़ोन की जरुरत नही अगर आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते है और बताए गए चीजों को पालन करते है तो आपका कितना भी पुराना फ़ोन हो fast हो जायेगा और कोई नया फ़ोन ख़रीदा है और in बातो को ध्यान रखते है तो कभी ऐसी परेसानी नही आयगी तो चलिए जानते है phone ki speed kaise badhaye
1. Storage
ये बहुत बड़ा फैक्टर है लेकिन इसपर कोई ध्यान नही देता है. अगर आपके फ़ोन की मेमोरी फुल हो गई है या होने ही वाली है तो ऐसी इस्तिथि में फ़ोन slow काम करेगा इसके लिए कुछ तरीके है जिससे इसे खली या कम किया जा सकता है.
Delete Unwanted Application
फ़ोन में कई ऐसे apps
होते है जिनका हम इस्तमाल नही करते है या कुछ ऐसे apps भी मौजूद होते है जिनका हम
कभी कभार ही उपयोग करते है आपको ऐसे सभी apps को delete कर देना है.
Delete Unwanted Photos & Videos
अगर आप Whatsapp
चलाते होंगे तो आप कई सारे groups में भी जुड़े होंगे. यहाँ ऐसे कई groups होते है
जो केवल मनोरंजन के लिए कुछ कुछ शेयर करते है. जिनमे बहुत photos या videos होते
है. आपको ऐसे groups से लेफ्ट हो जाना चाहिए जिससे फ़ोन में कोई भी बेफालतू चीज़ ना
आ सके.
Clear Your File Manager
आपके files में ऐसे कई folders होंगे जिनमे कोई data नही है. परन्तु उसमे कुछ catches, infected और duplicate files है आपको इन्हें delete करना पड़ेगा जिससे Memory खाली हो सके.
Backup Documnets
अब जो waste चीज़े थी
उसे तो हमने delete कर दिया लेकिन अब बात आती है useful documnets की उनका क्या
करे तो दोस्तों इसके लिए आप google की मदद ले सकते है. आपको पता होगा की ये कितना
सुरक्षित है. आप अपने photos को google photos पर बैकअप कर लीजिए और अगर कोई video
या documnets है तो उसके लिए google drive का भी प्रयोग कर सकते है. एक gmail
अकाउंट पर आपको 15GB storage मिल जाती है ज्यादा आप खरीद सकते है अगर पैसे खर्च
नही करना चाहते तो Multiple Gmail Account का इस्माल कर लीजिए.
2. Animations
फ़ोन में कई
animation होते है जो User Interface को बेहतर बनाते है. जिससे फ़ोन इस्तमाल करने
में हमें अच्छा लगता है. लेकिन इन्हें इस्तमाल करना फ़ोन की speed पर प्रभाव डाल
सकता है.
अगर आप इन्हें बंद
करते है तो इससे आपके फ़ोन की speed पहले से दो गुना तेज़ हो जाएगी तो चलिए इसे बंद
करते है.
1. सबसे पहले फ़ोन की
सेटिंग्स में जाए.
2. स्क्रॉल करके
सबसे निचे about device पर क्लिक करे.
3. अब आपको software
information पर क्लिक करना पड़ेगा.
4. यहाँ build
number के विकल्प पर 7 से 8 बार क्लिक करना है.
5. इससे developer
option इनेबल हो जायेगा. वापस पीछे आने पर about device के ठीक ऊपर developer
option पर क्लिक करे.
6. स्क्रॉल डाउन
करके animation वाले विकल्प पर जाए और इसे off कर दे. यहाँ आपको तीन animation
मिलेंगे सभी को बंद करे.
अब आपकी फ़ोन की performance पहले से बेहतर हो जाएगी.
3. Turn off Notifications
हमारे फ़ोन में ना
जाने हर वक्त कितने सारे notifications आते रहते है यकीन मानिए ये भी फ़ोन की speed
कर प्रभाव डालता है. इसके लिए कुछ जरुरी apps को छोरकर बाकि apps notification
आपको बंद कर देने चाहिए.
सबसे पहले
notification सेटिंग्स कर जाए और वहा से उन सभी apps की notification off कर दीजिए
जिसकी आपको कोई जरुरत नही ख़ास तौर पर जो social apps जैसे facebook, instagarm,
whatsapp..आदि के तो off कर ही देने चाहिए क्योकि सबसे ज्यादा यही apps के
notifications आते रहते है.
.4. Clean Device Regularly
अगर आप मोबाइल में
इन्टरनेट का उपयोग करते है तो जाने- अनजाने फ़ोन में कई सारे virus और infected
files भी आजाते है. ये भी फ़ोन की performance को इम्पैक्ट कर देते है.
इसके लिए आपको device को क्लीन करना चाहिए. उसके लिए मार्किट में कई सारे cleaner app आते है लेकिन आपको in apps का इस्तमाल बिलकुल नही करना. ये थर्ड पार्टी apps फ़ोन को fast करने की बजाये उसे और slow कर देते है.
आपके फ़ोन में पहले
से अगर कोई क्लीनर app या antivirus दिया है तो उसका उपयोग करे. या फिर कोई
trusted app है जिसके reviews अच्छे है तो उसका इस्तमाल कर सकते है.
5. Turn off BT, WiFi...etc.
अक्सर फ़ोन में Wifi, Bluetooth, location....आदि खुला रहता है चाहे हम उसका इस्तमाल कर रहे हो या नही. इससे होता ये है की आपका device हर वक्त wifi connections, Bluetooth devices की तलास करता रहता है जिसमे फ़ोन के रिसोर्सेज का इस्तमाल होता है और mobile ki speed कम हो जाती है. तो अभी के अभी इन्हें बंद कर दीजिए और जब जरुरत हो तभी on करे.
6. Clear App Catches
जो भी app आपके फ़ोन
में है उन्हें इस्तमाल करने से वो कुछ catches बनाते है. ये धीरे धीरे जमा होते है
और device को slow करने का कारण बन जाते है. आपको सप्तह में कम से कम एक बार इन्हे
delete जरुर करने चाहिए. चलिए जानते है कैसे:-
1. सबसे पहले
सेटिंग्स में जाए.
2. Apps पर क्लिक
करके Application Manager पर जाए.
3. यहाँ आपक सभी apps दिख जाएंगे. इनपर क्लिक करे फिर storage पर जाए और clear catches पर क्लिक करे.
7. Clear Recent Apps
जब हम एक app को
इस्तमाल करने के बाद दूसरा इस्तमाल करते है तो हम direct होम बटन press कर देते
है. आपको बता दू की इससे app बंद नही होता बल्कि minimize हो जाता है जो लगातार
background में रन करता है और फ़ोन के रिसोर्सेज का उपयोग करता रहता है. तो जब भी
आप किसी app का प्रयोग करे recent apps को clear जरुर करे. इससे आपको एक अलग अनुभव
मिलेगा.
8. Avoid Live Wallpapers
अगर आपके फ़ोन में
लाइव wallpaper लगा है तो ये भी फ़ोन को slow कर देता है. आपको ऐसे wallpaper का
उपयोग नही करना चाहिए.
जितना हो सके simple walllpaper का इस्तमाल करे. अगर wallpaper थोरा dark है तो फ़ोन के battery के साथ साथ आपकी आखो को भी कम से कम नुक्सान पहुचायेगा.
9. Use Light Apps
ज्यादा heavy apps
का इस्तमाल करना भी फ़ोन को slow बना सकता है. जितन हो सके उतने light apps का
उपयोग करे. वैसे app जिनका size थोरा कम हो.
फ़ोन में आप Fcebook,
Instagarm..आदि चलाते होंगे जो थोरे ज्यादा size के है लेकिन उनके light versions
जैसे Facebook Lite, Instagarm Lite..आदि बहुत कम size के है तो उनकी जगह इनका
प्रयोग करे. भले ही इनमे कुछ features नही होंगे के लिए फ़ोन की speed जरुर बढेगी.
10. Remove Widgets
आपके होम screen पर बहुत सारे widgets add होंगे जैसे time, location, google search box, app shortcuts.इत्यादि. ये अपने आप को हमेसा अपडेट करते है. अगर time का विजेट लगाया है तो समय हमेसा बदलता रहगा. location और temperature विजेट भी अपडेट होंगे.
जब ये अपडेट होते है तो फ़ोन के रिसोर्सेज का प्रयोग करते है. और जितना ज्यादा रिसोर्सेस इस्तमाल होगा फ़ोन उतना ही slow होता जायेगा तो ऐसे widgets को अभी रेमोवे करके आपने screen को खली कर लेना चाहिए.
Last Words
तो आज हमने जाना phone ki speed fast kaise kare उम्मीद करता हु की आपको पसंद आया होगा. ये post से मिली जानकारी आपको अच्छी लगी तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और ऐसे ही और कंटेंट्स के लिए ज्ञान रीच से साथ जुड़े रहे.
अपना कीमती वक्त निकाल कर इस post को अंत तक पढने के लिए आपका धन्यवाद.