YouTube के नए अपडेट
के मुताबिक अब आप Shorts Videos को भी Monitize करके उससे अच्छे पैसे कमा सकते है.
Shorts बनाना long videos की तुलना में बहुत सरल है. ये कम समय और मेहनत में तैयार
हो जाते है और Viral होने की भी संभावना अधिक होती है.
लेकिन कई लोगो के पास Camera, Microphone, Lighting Setup, Laptop, Tripod. इत्यादि ना होने के कारन वो सोचते है की हम Shorts नही बना सकते है. वही कुछ लोग अपना चेहरा नही दिखना चाहते तो कुछ लोग अपनी आवाज शेयर नही करना चाहते है.
आज हम इसी परेसानी का समाधान लेकर आए है. आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहा हु. जिससे आप Shorts बनाकर पैसे कमा सकते है बिना किसी Equipements के इसके लिए आपके पास बस एक मोबाइल और इन्टरनेट होना चाहिए. तो चलिए अब जानते है.
यूट्यूब पर शार्ट वीडियो कैसे बनाए
अगर आप YouTube पर video बना रहे है तो इसके लिए एक चैनल होना जरुरी है जिसे बिलकुल मुफ्त में बनाया जा सकता है. वैसे ये सभी को पता होगा फिरभी में जल्दी से बता देता हु.
यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाए
1. मोबाइल या
कंप्यूटर में YouTube को open करे.
2. Profile वाले
विकल्प पर जाकर create a Channel को चुने.
3. यहाँ आपने चैनल
का नाम, हैंडल और लोगो अपलोड करे.
4. निचे create
channel पर क्लिक करके चैनल बना लीजिए.
Create Shorts
Videos
YouTube पर शोर्ट
बनाने के लिए मुक्तः 4 चरणों का पालन करे:-
1. Scripting
आप अपने विडियो में क्या बाते बताने वाले है. उसे किसी जगह पर लिखे अर्थात स्क्रिप्टिंग करे. जैसे मैं एक fact video बनूँगा ताज महल के ऊपर तो मुझे उसके लिए उन facts को ढूंड कर उसे आपने script में लिखना पड़ेगा.
इसके लिए आप google
का इस्तमाल कर सकते है. वह जाकर सर्च करना होगा. “5 facts about taj mahal” तो वह
आपको सभी data मिल जायेगा जिससे आपना script तैयार कर सकते है.
अगर आप इतना नही
करना चाहते तो Chat GPT का भी उपयोग कर सकते है इसपर जाकर Same चीज़ सर्च करे तो
आपको answer मिल जायेगा. अगर Hindi में कंटेंट चाहते है तो “5 facts about taj
mahal in Hindi” सर्च करे.
तो इन दोनों तरीको से आप रिसर्च कर सकते है. लेकिन एक बात का ध्यान रहे की आपको कोई भी कंटेंट को copy paste नही करना है आपको चीजों को समझना है उसमे अपना प्रस्पेक्टिवे और अनुभाव जोड़ने के बाद अपने सब्दो में ही लोगो को बताना है.
2. Video & Images
अगर आप अपना Face या
Video शेयर नही करना चाहते है. privacy या Proper Setup ना होने की वजह से तो ऐसे
में आप अपने कंटेंट से रिलेटेड कुछ images या videos को मिलकर Short Video बना
सकते है. इसके लिए आपको Copyright Free Assets की जरुरत होगी.
इन्टरनेट पर Pixels, Pixabay, Ynotpics, Foodiesfeed जैसे कई website है जहा से आप Videos या Images को डाउनलोड कर सकते है. इसके लिए सबसे पहले अपने Script पर जाए और उन टॉपिक्स को लिखे जिनपर आप Assets चाहिए.
उदहारण के तौर पर
मैं taj mahal के उपर विडियो बना रहा हु. जिसमे India , elephant, wood जैसी चीजों
के बारे में बात कर रहा हु. तो मैं एक एक करके in सभी टॉपिक्स को सर्च करके कुछ
अच्छे images या video clips को बिलकुल फ्री में डाउनलोड कर लूँगा.
3. Audio & Music
एक video का सबसे
महत्वपूर्ण कॉम्पोनेन्ट होता है audio. आपकी बाते जो आपको लोगो को बता रहे है.
इसके लिए आप Voice Over करने के साथ साथ Voice Generate भी करके इस्तमाल कर सकते
है
Voice Generate
इन्टरनेट पर कई ऐसे
website है जहा आप Text को Audio में Covert कर सकते है. यहाँ आपको अपना Text यानि
Script टाइप करना होगा और ये websites चुटकियो में उसे audio में बदल देंगे जिसे
आप डाउनलोड करके video में इस्तमाल कर सकते है.
लेकिन ये जो voices इस्तमाल करते है वो Artificial Intelligence की हेल्प से बनाए जाते है. जिन्हें YouTube डिटेक्ट कर लेता है. ऐसे कई चैनल्स है जो AI Voice इस्तमाल करते है और उनके चैनल्स भी Monetize है लेकिन कुछ ऐसे भी है जिनको Monetization में परेसानी हो रही है. तो इसमें आपको कुछ बातो को ध्यान रखना होता है.
Voice Over
लेकिन मैं आपको ये
सलाह दूंगा की आप Voice Over करे. जिसमे आपको आवाज में script को पड़कर voice
रिकॉर्ड करना पड़ेगा. ये ज्यादा बेहतर है. शोर्ट्स विडियो कुछ सेकंड्स के ही होते
है तो आपको ज्यादा मेहनत भी नही करनी पड़ेगी.
इसके लिए आप
Microphone या Earphone का इस्तमाल कर सकते है. अगर ये ना हो तो किसी सांत जगह पर
जाकर मोबाइल के voice रिकॉर्डर का उपयोग करके voice रिकॉर्ड करे.
4. Video Editing
ये सबसे जरुरी step है. मेरे अनुसार यही वो चीज़ है जो आपके video को interesting बनती है. आप video को जिनता अच्छा edit करेंगे उसके वायरल होने के उतने ही चांसेस बढ़ जाते है.
इसके लिए मोबाइल या
कंप्यूटर किसी का प्रयोग कर सकते है. मोबाइल मैं Kine Master, Power Director जैसे
कई Powerful Tools का प्रयोग कर सकते है. अगर कंप्यूटर में कर रहे है तो Filmoraजैसे Professional Softwares का इस्तमाल भी कर सकते है.
अगर editing नही आती
है तो इस video को देख कर सिख सकते है.
पूरा video edit
करने के बाद हम इसे YouTube पर अपलोड कर देंगे.
यूट्यूब पर शार्ट वीडियो कैसे अपलोड करे.
1. YouTube पर जाकर
ऊपर create वाले विकल्प को चुने.
2. Upload Video पर
क्लिक करके Video Select करे.
यहाँ आपको Video से
सम्बंधित कुछ जानकारी भरनी होगी.
3. Video का Tittle
लिखे जैसे- “5 Interesting Facts About Taj Mahal”
4. निचे Description
में video के बारे में, अपना social media profile link, hashtag.आदि लिख सकते
है.
5. आगे बढे और video को पब्लिक पर select करके publish करे.
अब आपका विडियो
दुनिया के सबसे बड़े Video Watching & Sharing Platform YouTube पर अपलोड हो
चूका है. इसे कोई भी कभी भी आपके चैनल पर जाकर देख सकता है या जब shorts को लोग
स्क्रॉल करते रहते है तो वहा भी आपका video दिखाया जायेगा.
तो चलिए बढ़ते है अपने मुख्य टॉपिक की ओर की आखिर YouTube से पैसे कैसे कमाते है.
दोस्तों इसके लिए सबसे पहले आपके चैनल पर 1000 Subscribers और 10 million Views होने चाहिए. वैसे ये सुनने में बहुत ज्यादा लगता है. लेकिन shorts पर बहुत ज्यादा views आ जाते है. कई ऐसे चैनल्स है जिनके shorts पर 70M, 80M, 100M और उससे भी ज्यादा views है तो आपको तो केवल 10M करने है पुरे 1 साल के अन्दर में जो की बहुत आसान है
यूट्यूब पर शार्ट वीडियो वायरल कैसे करे.
Last Words
तो आज हमने जान YouTube par shorts banakar paise kaise kamaye in hindi उम्मीद करता हु की ये आर्टिकल आपके लिए जरुर जानकरीभरा रहा होगा और आपको बहुत पसंद भी आया होगा. अगर ऐसा है तो कमेंट करके जरुर बताए और इस post को शेयर करना ना भूले.