आजकल हर कोई online
विडियो देखना पसंद है. इसी कारन ज्यादातर क्रिएटर्स Facebook, Instagarm,
Youtube..इत्यादि पर पर खूब मेहनत करके अच्छे से अच्छे विडियो बनाने की कोसिस कर
रहे है.
लेकिन आपको बता दे
की विडियो चाहे जितना अच्छा हो एडिटिंग के बिना अधुरा है क्योकि Editing Video में
जान डाल देती है.
ऐसे में अगर आप बढ़िया best video editing software की तलास में है तो आज आपकी तलास यहाँ ख़त्म होती है. क्योकि आज मैं आपको 10 best video editing websites के बाड़े में बताऊंगा. सबसे अच्छी बात ये है की यहाँ हमें कोई software install करने की जरुरत नही पड़ती और simple से कंप्यूटर या लैपटॉप में भी बढ़िया work करता है.
Best Video Editing Software
1. Wave.Video
wave.video की मदद से आप किसी
भी प्लेटफार्म के लिए बढ़िया विडियो एडिट कर सकते है. यहाँ आपको लाइव स्ट्रीमिंग
विडियो को भी एडिट करने का फीचर मिल जाता है.
Editing को आसान बनाने के लिए कई Templates के साथ साथ High Quality Assets भी दिया गया है.
2. Flixier
Beginners के लिए flixier बहुत अच्छा रहेगा. इसका इंटरफ़ेस बहुत सिंपल है जिसे हर कोई आसानी से समझ सकता है. कई अलग प्लेटफॉर्म्स से विडियो को इम्पोर्ट कर सकते है.
यहाँ भी आपको Quality Assets मिल जाते है जिनका आप Editing के दौरान इस्तमाल कर सकते है. एक प्रोफेशनल सॉफ्टवेर में जो भी features होने चाहिए यहाँ आपको वो सभी मिल जाएंगे.
3. Clipchamp
यहाँ आप Intro,
Promo, Gaming और Events..इत्यादि के लिए quality Videos बना सकते है. इसके लिए
आपको कई Pre- Design Templates मिल मिल जाएंगे.
clipchamp पर Music & FX, Stock Videos &Images, Transition, Graphic Filtre, Record और Customize के सभी Advance Feature मिल जाते है.
4. FlexClip
यहाँ हजारो
Templates के साथ साथ 40 लाख से भी ज्यादा Assets दिए गए है. यानि Editing में
इस्तमाल होने वाले लगभग Elements आपको यही मिल जाएंगे.
flexclip एक Professional Tool है जहा Video Editing के साथ साथ Movie और Slideshow भी आसानी से बना सकते
है.
5. Clideo
अगर आपने आजतक Video
Editing नही की है तो मैं आपको इस Software से सुरुआत करने की सलाह दूंगा. क्योकि clideo का User Interface सभी Editors से सिंपल है. जिसे कोई भी आसानी से इस्तमाल में
ले सकता है.
6. Animoto
animoto पर Sign Up
करने के बाद आपको इसका Interface देखेगा. Animoto के बहुत trusted Software है जिसका
लाखो लोग इस्तमाल करते है. इसके User Friendly Interface को समझना भी बहुत आसान
है. ये Website भी Beginners के लिए अच्छी रहेगी.
7. Veed.io
यहाँ आप Intro,
Education & Training Video के साथ साथ Coporate, Pitch, Product, Slideshow, Resume.इत्यादि अच्छे से बना सकते है.
veed.io GIFs, Lyric, Movie और Events जैसे की Birthday, Function, Anniversary इत्यादि के लिए इनविटेशन विडियो भी बना सकते है जिसके लिए काफी Pre-Design Templates दिए गए है.
8. Kapwing
kapwing आपको लगभग हर
वो tool मिल जाते है जो की एक Professional Software में होना चाहिए. यहाँ आपको
विडियो में subtitle लगाने का भी विकल्प मिल जाता है.
9. Vrew
यहाँ Slience
Trimmer, Manuscript Import, Face Enlargement, Scene Change Detection जैसे कई
एडवांस आप्शन है. साथ ही एक्सपोर्ट करते दौरान भी आपको ढेरो formate मिलेंगे.
अगर आपको विडियो एडिटिंग करना है तो आप vrew की website पर जाकर बड़े आराम से कर सकते है. इसके अलावा आप इसके app को भी कंप्यूटर या लैपटॉप में install करके उपयोग कर सकते है. ये Window, Mac और Linux तीनो ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए आता है.
10. Canva
ये बहुत ही पोपुलर सॉफ्टवेर है. जिसकी मदद से आप किसी भी तरह के designs बना सकते है. canva पर विडियो edit करने का भी विकल्प मिल जाता है. इसके लिए कोई सॉफ्टवेर भी डाउनलोड करने की जरुरत नही बस कैनवा.कॉम पर जाकर काम सुरु कर सकते है.
Last Words
तो इस post में हमने जाना Top 10 Best Video Editing Websites in hindi. मुझे पूरी उम्मीद है की अब आपको एक बेहतरीन सॉफ्टवेर मिल गया होगा. तो आपने कौन सा सॉफ्टवेर चुना है निचे कमेंट करके जरुर बताए. अपना कीमती समय निकाल कर इस post को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद.