Chat GPT के आने के
बाद हर जगह बस Artificial Intelligence की बाते हो रही है और AI है भी इतना
Powerful की ये आपके मुस्किल से कामो को भी बड़ी आसनी से और कम समय में पूरा कर
देता है.
आपको बताना चाहूँगा
की इन्टरनेट पर ऐसे कई वेबसाइट मूजूद है जो AI पर आधारित है. वैसे कई Task जिसे
पूरा करने में आपको घंटो लग जाते है ये उन्हें कुछ Seconds में पूरा कर सकते है.
सबसे अच्छी बात ये
है की ये Websites फ्री और इनके सिंपल यूजर इंटरफ़ेस के कारण कोई भी इन्हें इस्तमाल
कर सकता है. तो चलिए आपको कुछ ऐसे ही बेहतरीन AI वेबसाइट के बारे में बताते है.
Durable
इन्टरनेट के इस युग
में बिज़नस को Online ले जाना बहुत जरुरी है. ऐसे में आपके पास एक वेबसाइट होनी
चाहिए. जहा से कस्टमर्स आपसे संपर्क कर सके और आपके बिज़नस की इन्टरनेट पर भी एक
पहचान हो. इसके लिए लोग हजारो रुपए खर्च करके वेबसाइट बनवाते है.
लेकिन durable की
मदद से ये काम केवल 30 सेकंड में खुद से किया जा सकता है. आईए जानते है कैसे:-
1. durable.co पर
जाए और Get Started पर क्लिक करे.
2. अपना बिज़नस टाइप
और नाम इंटर करके आगे बढे.
थोरी देर इंतजार
करने के बाद आपका बनकर तैयार हो जायेगा. यहाँ आपको हर जगह Regenerate का आप्शन
मिलेगा जिसपर क्लिक करने से उस एलिमेंट को दुबारा बना दिया जायेगा. यहाँ आप लगबग
सब कुछ कस्टमाइज कर सकते है.
3. Publish पर
क्ल्सिक करके अपना Subdomain Create करे. ठीक उशी प्रकार जैसे आप सोशल मीडिया पर
Username बनाते है.
4. आपका वेबसाइट
बनकर तैयार है. जी हां मात्र 30 सेकंड में हमने एक वेबसाइट बिलकुल मुफ्त में बना
लिया है.
Movio
Artificial
Intelligience पर आधारित इस वेबसाइट की मदद से आप Professional Video चुटकियो में
बना सकते है. न ही आपको अपना चेहरा दिखाना है और ना ही अपनी आवाज शेयर करने की
जरुरत है. बस कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप पूरा विडियो तैयार कर सकते है. आईए
जानते है कैसे:-
1. सबसे पहले
movio.la पर जाए और Try Movio पर क्लिक करे.
2. Portrait या
Landscape को सेलेक्ट करके आगे बढे.
यहाँ आप हर तरह से
विडियो बना सकते है. इसके लिए कई Pre- Design Templates भी मोजूद है जिनका प्रयोग
आप कर सकते है.
3. अब आपके सामने
Movio का Editor खुल गया होगा. बाई ओर कई विकल्प दिए गए है. जैसे- Avatar (ये वही
Character है जो आपके विडियो में दिखेगा) Text, Element और कई High Quality Assets
भी दिए गए है.
4. राईट साइड में
आपको Voice का विकल्प मिलेगा. सबसे पहले भासा को चुने और अपनी मन पसंद आवाज को
चुने जिसमे आप विडियो बनाना चाहते है.
5. अब आपको अपना
पूरा Script यहाँ लिखना होगा. उसके बाद ऊपर Submit पर क्लिक करे.
6. अब आपका विडियो
बनकर तैयार है. आप इसे Play करके देख सकते है.
Super meme
अभी तो meme का
ट्रेंड चल रहा है. चाहे YouTube विडियो हो या Instagram Reel हर जगह हमें meme
दिखाय जाते है और लोग भी इन्हें काफी पसंद करते है. बहुत से लोग meme बनने की भी
सोचते है लेकिन ज्यादातर को Editing नही आती या उतना समय नही है की बैठ कर meme
बनाया जाए.
इसके लिए अपनी
Creativity को मरने की जरुरत नही है. बस आपको इस वेबसाइट का प्रयोग करना है. यहाँ
केवल 5 से 7 सेकंड में आप बढ़िया meme बनकर तैयार कर सकते है. आईए जानते है कैसे:-
1. supermeme.ai पर
जाए और Start पर क्लिक करे.
2. Sign Up करने के
बाद अपना टॉपिक इंटर करे. जिसपर meme बनाना चाहते है. जैसे- Friends, Student,
Boss..इत्यादि.
3. Generate पर
क्लिक करने के बाद आपके सामने कई meme आ जाएंगे. आप उनमे से किसी पर क्लिक करे.
4. आप केवल एक सिंगल
क्लिक में उसके text को एडिट करके उसका meme बना सकते है और डाउनलोड भी आसानी से
कर सकते है.
Magic Studio
अगर आप एक Creator
है तो कंटेंट बनाते समय आपको कुछ Image की जरुरत पड़ती होगी जिसे आप Video या
Article में इस्तमाल कर सके. वैसे Images डाउनलोड करने के लिए कई वेबसाइट है
किन्तु कुछ ऐसे Images भी होते है जो हमें नही मिल रहे होते है.
ऐसे में आप इसका उपयोग कर सकते है. क्योकि यहाँ आपके हर टॉपिक से संभंधित Photos मिल जाएंगे. ये AI की मदद से उशी वक्त Image Generate कर देता है उसके अलवा ये best ai website for photo editing की लिस्ट में भी सामिल है.
1. इसके लिए
magicstudio.com पर जाए और Imagin पर क्लिक करे.
2. Sign Up करने के
बाद अपना टॉपिक दर्ज करे जिससे सम्भंदित इमेजे की आपको जरुरत है.
3. Style और Orientation सेलेक्ट करके Create पर क्लिक करे.
4. अब आपका इमेज बनकर तैयार है. आप निचे उससे जुड़े कुछ और Photos भी
देख सकते है. अन्यथा Create Another Variant पर क्लिक करके नया Image Generate भी
किया जा सकता है.
Tome
अगर आपने कभी Presentation बनाया होगा तो आपको पता होगा ये कितना समय
लगने वाला काम है. एक Presentation तैयार करने में हमें घंटो का वक्त लग जाता है.
लेकिन अगर आप इस वेबसाइट का इस्तमाल करते है तो मिनटों में ये आपको एक
बेहतरीन Presentation बनाकर देगा आईए जानते है कैसे:-
1. सबसे पहले tome.app पर जाए और get tome पर क्लिक करे.
2. Sign Up करने के बाद अपना Name, Role, Workspace. etc इंटर करके
Profile बना लीजिए.
3. यहाँ आपको जरुरत के हिस्साब से कई Templates मिल जाते है जिनकी मदद
से ये काम बड़ी आसानी से किया जा सकता है.
4. आप चाहे तो Blank Page या Template के साथ आगे बढ़ सकते है. अपना
Script Add करके कुछ Minor Changes करके अपना Presntation तैयार कर सकते है.
इसका यूजर इंटरफ़ेस इतना सिंपल है की कोई भी आसानी से समझ कर इस्तमाल कर सकता है.
Last Words
तो आज हमने जान 5 Best AI Websites in Hindi मुझे पूरी उम्मीद है की ये आर्टिकल आपको जरुर पसंद आया होगा. अपना कीमती वक्त निकल कर इस आर्टिकल को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद.