इस इन्टरनेट पर लाखो वेबसाइट जो अपने काम के लिए जाने जाते है. आप भी अक्सर अलग अलग वेबसाइट पर विजिट करते ही होंगे. हर तरह के टास्क के लिए कोई न कोई वेबसाइट मदद करती है. ऐसे ही आज आपको 8 बेहद महत्वपूर्ण वेबसाइट के बाड़े में बताने जा रहा हु ये आपके रोज़ मढ़ा के कामो में काफी सहयोग करेंगे.
1. Duck Duck Go
Google अभी दुनिया
का सबसे बड़ा Search Engine है. जिसका इस्तमाल आप सभी करते होंगे. आपको बता दे की
जो कुछ भी आप इन्टरनेट पर सर्च करते है. उसका सारा रिकॉर्ड गूगल के पास होता है.
ऐसे में आपकी Privacy सुरक्षित नही रहती है.
लेकिन अगर आप duckduckgo पर जाकर कुछ भी सर्च करते है तो आपको ट्रैक नही किया जायेगा. ये भी एक Search Engine ही है लेकिन ये आपकी किसी भी Acticity का Record नही रखता और आप Safely इन्टरनेट ब्राउज़िंग कर सकते है.
2. Archieve
ये एक
Non-Profitable Organisation है. जहा आपको Book, Music ,Audio Books, Music, Art,
Application... इत्यादि बिलकुल मुफ्त में दिया जाता है. इस वेबसाइट का मकसद ही है
फ्री में लोगो को शिक्षा देना या कुछ सीखना.
जिन Audio Books को
सुनने के लिए हमें Subscrption लेना पड़ता है उन्हें ये फ्री में हमें सुनने के लिए
दे रहा है. यहाँ कई Inspirational फिल्मे है, अच्छे अच्छे म्यूजिक, और दुनिया के
अलग अलग देशो के बेहतरीन किताबो को मिलकर आपके लिए Liberary बनाया गया है.
Archeive.org आप पोएम, पोएट्री, आर्ट, इलेक्ट्रिक शीप, कोर्स.. आदि से सम्भंदित खूब सारा मटेरियल उपलब्द है. जिन्हें आप फ्री में देखने के साथ साथ डाउनलोड भी आसानी से कर सकते है.
3. Camel Camel Camel
आजकल ज्यादातर लोग
Online Shopping करना पसंद करते है. जिसमे Amazon काफी पोपुलर है. आपने ध्यान दिया
होगा की यहाँ प्रोडक्ट की कीमतों में लगातार बदलाव होता है. क्योकि यहाँ अक्सर नए
ऑफर्स आते रहते है.
ऐसे में अगर हमें
पता चल जाए की कब Prices कम हुई है तो कम पैसे में उस समान को ख़रीदा जा सकता है और
हमें एक अच्छी Deal मिल जाएगी. इसके लिए आप इस वेबसाइट का उपयोग कर सकते है.
सबसे पहले camelcamelcamel.com पर जाए और मुफ्त में एक अकाउंट बनाए. अब आपको यहाँ वो सभी Products की लिस्ट में जाएगी जिसपर अभी भरी डिस्काउंट है. अगर आप चाहे तो अपना Wishlist को भी यहाँ इम्पोर्ट कर सकते है जिससे की आपके मनपसन्द प्रोडक्ट की कीमत जैसे ही कम हो आपको सुचना मिल जाए.
4. Rata Type
अगर आप फ्री में
Typing सीखना चाहते है. तो इस वेबसाइट का प्रयोग कर सकते है. वैसे इन्टरनेट पर ऐसे
कई वेबसाइट है लेकिन इसका यूजर इंटरफ़ेस इतना सिंपल है की कोई भी इस आसनी से सिख
सकता है. यहाँ आप गेम खेलते खेलते टाइपिंग सिख सकते है.
यहाँ आपको हर छोटी
से छोटी चीज़ के बारे में बताया जायेगा. सबसे पहले ratatype.com जाकर अपना अकाउंट
बनान होगा. फिर आपको कुछ ऐसा इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा.
अपनी Fingure की पोजीशन लेकर आप टाइपिंग सुरु कर सकते है. यहाँ कई सारे गेम्स खेलने के भी विकल्प उपलब्द जिनसे आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी होगी.
5. Dinasouraces Pictures
अगर आप एक स्टूडेंट
है तो आपके जियोग्राफी में पृथ्वी के बारे में जरुर ही पढ़ा होगा. आपने जाना होगा
की आखिर अर्थ बना कैसे? लेकिन क्या इस देखना पसंद करेंगे. सुनने के अजीब लग रहा
होगा परन्तु ये संभव है.
इस वेबसाइट पर जाकर
पृथ्वी कब कैसी दिखती थी ये पता लगाया जा सकता है यानि आजतक आपने जो पढ़ा उसे आप
Visualise कर सकते है. इससे आप चीजों को और अच्छे से समझ पाएंगे.
सबसे पहले dinasourcespictues पर जाए और ऊपर समय का चुनाव करे. यहाँ आप 750 मिलियन साल पहले की पृथ्वी को भी देख सकते है
6. Photo Pea
जब बात फोटो एडिटिंग
की आती है तो ज्यादातर लोग Photoshop इस्तमाल करने की सलाह देते है. क्योकि ये एक
प्रोफेशनल सॉफ्टवेर है और यहाँ कई एडवांस Features मोजूद है.
लेकिन कई लोगो को
इसे उपयोग करने में परेसानी आती है. क्योकि इसका इंटरफ़ेस थोरा काम्प्लेक्स है और
इसे समझने में वक्त और अनुभव दोनों लगता है.
ऐसे में आप इस
वेबसाइट पर काम कर सकते है. Photopea बिलकुल फोटोशोप की तरह है यहाँ उसके लगबग सभी
Features और Tools मोजूद है जो Photoshop जैसे Software में होते है. लेकिन इसका
यूजर इंटरफ़ेस आसान होने के कारन कोई भी इसे इस्तमाल में ले सकता है.
7. Sejda
इस वेबसाइट की मदद
से आप किसी भी Pdf को Edit कर सकते है. अक्सर जब हम कोई Pdf तैयार करते है या
पुराने Pdf में कुछ बदलाव करने होते है तो सारा कुछ वापस से टाइप करना पड़ता है.
वैसे इन्टरनेट पर ऐसे कई सोफ्त्वारेस है जिनसे इस काम को किया जा सकता है लेकिन
आमतौर पर सभी Paid है.
लेकिन sejda.com एक फ्री वेबसाइट है जिसकी मदद से आप pdf को बड़ी आसानी से एडिट कर सकते है.
8. The Noun Project
ये वेबसाइट कुछ लोगो
के लिए बड़े काम का साबित हो सकता है. अगर आप क्रिएटर है तो आपको अक्सर कुछ logo की
जरुरत होती होगी. इन्टरनेट पर Images जितनी आसानी से मिल जाते है लोगो तलासने में
उतनी ही पेसानी होती है. लेकिन अब ये परेसानी ख़त्म होती है.
आपको सबसे पहले तो thenounproject.con पर जाकर उसे सर्च कीजिये और अपने मन पसंद लोगो को बिलकुल मुफ्त में डाउनलोड कर लीजिए.
Last Words
तो ये रहे इन्टरनेट पर मौजूद 8 बेहद उपयोगी वेबसाइट जिनकी मदद आप अपने जरुरातानुसान ले सकते है. उम्मीद करता हु की आर्टिकल से मिली जानकारी आपको पसंद आई होगी. ऐसे ही और नए कंटेंट्स के लिए आप हमें यहाँ और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फॉलो कर सकते है. इस आर्टिकल को अंत तक पढने के लिए धनयवाद.